Gift Basket Business: क्या आप भी किसी ऐसे Business के बारे में सोच रहे है जिसे आप अपनी नौकरी के साथ यानि Part Time में करना चाहते है या फिर आप कोई महिला है जो कोई Business शुरू करके अपने पैरो पर खड़ा होना चाहती है तो ये Business आपके लिए Best है। इस Business को आप बहुत कम निवेश में शुरू करके बंपर कमाई कर सकते है। यदि आपको साज सजावट और क्रिएटिव चीजे करने में माहिर है तो आप Gift Basket Business शुरू कर सकते है।
आज के समय में ज्यातर लोग स्पेशल दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए Gift Basket को खरीदना ज्यादा पसंद करते है और इसके लिए ग्राहक ज्यादा मोलभाव भी नहीं करता। इसीलिए इस Business की मांग समय के साथ साथ बढ़ती जा रही है। यदि आप भी इस Business को शुरू करने के बारे में सोच रहे है लेकिन आप नहीं जानते की इस Business को कैसे शुरू करे और Business को शुरू करने में किन किन चीजों की आवश्यकता होगी। तो हम आपको बता दे की इन सभी सवालो के जवाब आपको इस लेख से मिल जाएंगे। इसीलिए इस लेख को ध्यान से तथा अंत तक जरूर पढ़े।
Gift Basket Business क्या है?
आज के समय में लोग सब एक दूसरे को Gift देते है चाहे फिर वो कोई शादी, जन्मदिन, सालगिरह, आदि हो। आज Return Gift की भी प्रथा देखने को मिल रही है। इसीलिए जब लोगो को समझ नहीं आता की उन्हें क्या Gift देना चाहिए वो सब Gift Basket को खरीदना ज्यादा पसंद करते है। ऐसे में आपको ऐसी बहुत सी Companies दिख जाएंगी जो इस Business को कर रही है और पैसे कमा रही है। Gift Basket में लोगो को Gift देने के लिए Gifts को Basket में सजाया जाता है जो बहुत आकर्षित दिखता है। इसी वजह से लोग Gift Basket को खरीदना ज्यादा पसंद करते है।
Gift Basket Business की मांग
समय के साथ साथ सब चीजों में बदलाव देखने को मिल रहा है वैसे ही आज Gift देने के तरीको और Gifts की पैकिंग में भी बदलाव देखने को मिल जाता है। वर्तमान समय में Gift को एक बास्केट में रखकर और उसे Decorate करने का Trend आ गया है जो समय के साथ साथ बढ़ता ही जा रहा है। एक आकड़ो के अनुसार देखा गया है की आज के समय में ज्यादातर लोग Gift Basket को किसी शादी, पार्टी, जन्मदिन आदि पर देना पसंद करते है। क्योकि ऐसा करने से कम पैसो में ज्यादा आकर्षित करने वाला Gift तैयार हो जाता है। यही कारण है की आज बाज़ारो में Gift Basket की मांग बढ़ती जा रही है। शहर में ये प्रथा ज्यादा देखने को मिल जाएगी। इसीलिए अगर आप भी इस Business को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आप बिलकुल सही है क्योकि इस Business में आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।
Gift Basket Business Overview
Important Points | Information |
Business Name | Gift Basket Business |
Profit | 15,000 – 25,000 रुपये प्रतिमाह |
Cost | 10000 |
Type of Business | Low Investment Business |
Experience | Not Required |
Gift Basket Business शुरू करने के फायदे
Gift Basket Business शुरू करने के निम्नलिखित फायदे है जैसे-
- इस Business को शुरू करने के लिए आपको बहुत कम लागत की जरूरत होती है और यह तक की आप इस Business को कुछ हजारो रुपए में भी शुरू कर सकते है।
- इस Business को करने से आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।
- Gift Basket Business को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है और दुकान के किराये आदि के पैसे भी बेच जाते है।
- Gift Basket Business को आप Part Time Business की तरह भी शुरू कर सकते है।
- Gift Basket Business को शुरू करने के लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती। इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास केवल मार्केटिंग स्किल, सेल्स और फाइनेंस से संबंदित जानकारी चाहिए होती है।
- इस Business को आगे बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती। क्योकि कम दाम होने के कारण ये Business अपने आप बढ़ता जाता है। लेकिन अगर आप भी थोड़ी मेहनत करते है तो आपका Business बहुत जल्दी आगे जा सकता है।
- यह Business आपकी रुची और रचनातमक से जुड़ा हुआ होता है इसलिए इस Business को करने में आपको ज्यादा आनंद महसूस होता है।
- Gift Basket काफी सस्ते होते है इसीलिए आपको Gift Basket के ग्राहक बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती।
Gift Basket Business कैसे शुरू करे?
यदि आप क्रिएटिव और कुछ नया करते रहने वाले इंसान है तो इस Business को आपको जरूर शुरू करना चाहिए। इस Business को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना चाहिए।
1. अपनी Skills को पहचाने तथा अपनी Skills का विकास करे
अपनी Skills को पहचानने का काम Gift Basket Business शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योकि इस Business में आपको एक साधारण टोकरी को सजाना है और उसमे Gift को रखकर अपने ग्राहकों को बेचना है है। यदि आपने पहले कभी अपने दोस्तों परिवार वालो या रिस्तेदारो के लिए कभी भी Gift Basket तैयार की है तो आप इस Business को बड़ी आसानी से कर सकते है। यदि आपने ऐसा पहले कभी नहीं किया है तो अब आप Gift Basket तैयार करके देख सकते है। यदि आपको अच्छी Gift Basket तैयार करनी आती है तो ये Business आपके लिए फायदेमंद है और अगर नहीं आती है तो आप Gift Basket तैयार करने का काम ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से सिख सकते है।
आप चाहे तो Gift Basket को तैयार करना आप किसी ऐसे व्यापारी के सेमिनार में जाकर भी सिख सकते है जो इस बिज़नेस से जुड़ा हुआ हो। यदि आप अपने बिज़नेस को Success बनाना चाहते है तो आपको अपनी अपनी Skills को पहचानना होगा और उनका विकास करना होगा।
2. Business के लिए सही जगह का चुनाव करे
Business के लिए सही जगह का चुनाव Business के आकर पर निर्भर करता है। जैसा की हम आपको ऊपर भी बता चुके है की यदि आप इस Business को छोटे स्तर पर शुरू कर रहे है तो आप इसे अपने घर के किसी कमरे से भी शुरू कर सकते है। ऐसा करने से आपको कम निवेश की जरूरत होगी और आपको घर का आराम भी मिलता रहेगा। वही अगर आप इस Business को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको अलग से किसी दूकान आदि की जरूरत होगी। जिसमे आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता होगी।
3. Gift Basket बनाने के लिए जरूरी सामान
Gift Basket बनाने का Business एक रचनात्मक बिज़नेस है। इस Business में आपको अलग अलग डिज़ाइन के Gift Basket बनाने होते है जिनके लिए अलग अलग बहुत सारे सामान की आवश्यकता होती है। जिस वजह से हम आपको केवल जरूरी सामान के बारे में बता रहे है जिससे आपको बजट निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।
Gift Basket बनाने के लिए आवश्यक सामान की सूची –
Rapping Paper | Paper Shader |
Basket | Gifts |
Tape | Sticker |
Glue | Packaging designed Paper |
Scissors | Gift Cards |
Jewellery Peace | Local Art& Craft Things |
Wire Cutter | Shrink Wraps |
Wire | Fabric Peace |
Marker Pen | Colourful ribbon |
Colours | Cartoon Stapler |
4. Gift Basket Business के लिए सामान कहा से ख़रीदे
Gift Basket Business शुरू करने के लिए आप सामान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से खरीद सकते है यदि आप ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो आप amazon, flipkart आदि से खरीद सकते है। यदि आप सारा सामान ऑफलाइन खरीदना चाहते है तो ध्यान रहे की आप इस सामान को किसी थोक की दूकान से ही ख़रीदे। क्योकि आपको एक जगह से ही सारा सामान मिल जाएगा और दाम भी कम लगेगा।
5. निवेश की व्यवस्था करे
ये बात तो आप सब जानते ही होंगे की किसी भी Business को शुरू करने के लिए सबसे पहले हमे निवेश की आवश्यकता होती है और उसी निवेश को ध्यान में रखकर ही हम अपने Business के आकर को तय करते है। इसलिए इस Business को शुरू करने के लिए भी आपको पहले निवेश की व्यवस्था करनी होगी। हालांकि अगर आप Gift Basket Business के Business को छोटे स्तर पर करना चाहते है तो आप इस Business को घर से भी शुरू कर सकते है जिस वजह से आपको बहुत कम निवेश की आवश्यकता होती है। जिस निवेश की आप आसानी से व्यवस्था कर सकते है। लेकिन अगर आप Gift Basket Business के बिज़नेस को बड़े स्तर पर करना चाहते है तो आपको उसके लिए ज्यादा निवेश की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास इतना निवेश नहीं है तो आप बैंक से लोन भी ले सकते है और अपने Business को शुरू कर सकते है।
6. Business Plan बनाए
किसी भी Business को शुरू करने के लिए और उसे बुलंदियों तक पहुंचने के लिए आपके पास एक Business Plan होना चाहिए। जिसे आप फॉलो करके अपने Business को शुरू कर सके। Business Plan बनाने की ख़ास बात यह है की आपको पहले से ही पता होगा की आपको पहले कौन सा काम करना है और बाद में कौन सा। ऐसे करने से कोई भी काम नहीं छूटेगा और आप अपने बिज़नेस को अच्छे से चला पाएंगे।
7. Licence or Registration प्राप्त करे
Gift Basket Business एक ऐसा Business है जिसे करने से किसी प्रकार का प्रदूषण या पर्यावरण को हानि नहीं पहुँचती। जिस वजह से आपको इस Business को शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन या परमिशन की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन देखा गया है की सभी राज्यों, जिलों और नगर पालिका आदि के नियम सब में एक समान नहीं होते। जिस वजह से हो सकता है की आपको अपने Business शुरू करने के लिए अपनी नगरपालिका आदि की आज्ञा लेनी पड़े। इसीलिए आपको एक बार अपने नजदीकी विभाग में जाकर इस बात की पुष्टि जरूर करनी चाहिए।
8. Target Set करे
यदि आप भी चाहते है की आपका Business कम समय में ज्यादा सफल हो जाए तो आपको इस Business के टारगेट के बारे में जानना होगा। वैसे अगर देखा जाए तो ये Business बहुत बड़ा और विस्तृत है। पहले के समय में ज्यादातर महिलाओ द्वारा ही Gift Basket को ख़रीदा जाता था। लेकिन आज के समय में Gift Basket हर इंसान खरीदता है जिसे अपने दोस्तों, रिस्तेदारो को सस्ता और अच्छा गिफ्ट देना होता है। Co-operative सेक्टर में गिफ्ट देने की ज्यादा रिवाज होती है इसलिए Co-operative ग्राहक इसे खरीदना ज्यादा पसंद करते है। व्यक्तिगत ग्राहक और Co-operative ग्राहक दोनों की पसंद अलग अलग होती है। इसीलिए उन दोनों के लिए ही अलग तरह के डिज़ाइन की Gift Basket बनाई जाती है। इसीलिए आपको पहले ये टारगेट करना होगा की आप किस प्रकार के ग्राहक को सामान बेचना है।
9. Whole Sail Dealer से सम्पर्क करे
Whole Sail Dealer वो होता है जो एक साथ ज्यादा सामान को खरीदता है और Retail Dealer वो होते है जो कम सामान खरीदते है। अगर आप अपने Business को सफल बनाना चाहते है तो आपको Whole Sail Dealer को ढूंढ़ना होगा जो एक साथ में आपका ज्यादा सामान खरीद सके। Whole Sail Dealer को आपको अपने सामान को कम कीमत में बेचना होता है लेकिन ज्यादा सामान बिकने के कारण आपको ज्यादा मुनाफा होता है। जिसके लिए आप Gift basket के लिए ज्यादा सामान को स्टोर कर सकते है। आम भाषा में कहे तो Retail Dealer की तुलना में Whole Sail Dealer को सामान बेचना ज्यादा फायदेमंद होता है, इसलिए Whole Sail Dealer से सम्पर्क करने की कोशिश करे।
10. Marketing करे
किसी भी Business का अंतिम चरण मार्केटिंग करना होता है। मार्केटिंग का अर्थ है अपने Business के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को बताना। आप ये भी कह सकते है की आप जितनी अच्छी मार्केटिंग करते है उतनी ही अच्छी कमाई भी होती है। क्योकि जब आप मार्केटिंग करते है तभी लोगो को आपके Business के बारे में पता चलता है। आप अपने Business की मार्केटिंग निम्नलिखित तरीको से कर सकते है जैसे-
- आप अपने ब्रांड के नाम के पर्चे बनवा कर उन्हें लोगो में बटवा सकते है या उन्हें ऐसी जगह पर लगा सकते है जहाँ से बहुत से लोगो का आना जाना होता है।
- आप अपने Business की मार्केटिंग के लिए आदमियों को रख सकते है जो लोगो को आपके Business के बारे में बताएगा और उन्हें आपका ब्रांड खरीदने के लिए प्रेरित करेगा।
- आप अपने Business की किसी आम टीवी चैनल जैसे न्यूज़ चैनल आदि पर विज्ञापन दे सकते है।
- आप अपने Business की मार्केटिंग सोशल मीडिया की सहायता से कर सकते है जैसे Instagram, Facebook, Twitter आदि पर भी विज्ञापन दे सकते है।
- इसके साथ साथ अपने Business के लिए कोई वेबसाइट बना सकते है और वहा पर अपने सामन को बेच सकते है।
Gift Basket Business शुरू करने के लिए लागत
Gift Basket Business एक Low Investment Business है। अथार्त इस Business को शुरू करने के लिए आपको बहुत कम निवेश की आवश्यकता होती है। जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की आप इस Business को चाहे तो अपने घर से भी शुरू कर सकते है। जिस वजह से दूकान आदि का खर्चा भी बच जाता है। इस Business को शुरू करने के लिए आपको केवल Gift Basket बनाने के लिए सामान की आवश्यकता होगी। इसीलिए कह सकते है की आप इस Business को केवल 10 हजार रुपया से भी शुरू कर सकते है।
Gift Basket Business में मुनाफा
इस Business में मुनाफा आप पर निर्भर करता है की आप कितने क्रिएटिव है और आपके Idea कितने लोगो को पसंद आ रहे है। अगर आपके डिज़ाइन को ज्यादा लोग पसंद करते है तो आपकी बिक्री बढ़ेगी, जिस वजह से आपका मुनाफा भी बढ़ेगा। इस Business में आपको बहुत कम Competitor मिलेंगे और बहुत ज्यादा ग्राहक। जिस वजह से आप अपने Business को बुलंदियों तक लेके जा सकते है। एक आकड़ो के अनुसार आप Gift Basket Business से शुरुआती दिनों में 15 से 25 हजार रुपया कमा सकते है। आपकी कमाई आपके टैलेंट और समय के साथ बढ़ सकती है।
Gift Basket Business में नुक्सान
आज के समय में ऐसे बहुत कम Business पाए जाते है जिसे करने में बहुत कम जोखिम होता है और Gift Basket Business भी एक कम जोखिम वाला Business ही है। इस Business को शुरू करने में बहुत लागत लगती है जिस वजह से अगर आपको नुक्सान भी होता है तो वो भी बहुत कम होता है। यदि आपका Business बिल्कुल ही नहीं चलता है तो आप इसके सामान को कही और भी इस्तेमाल कर सकते है। इसीलिए इस Business को शुरू करने से आपको ज्यादा नुक्सान नहीं झेलना पड़ता।
ये भी जरूर पढ़े:
- Stationery Shop\Business कैसे शुरू करें?
- Bakery Shop/Business कैसे करे?
- Candle Making Business कैसे शुरू करे?
Frequently Asked Questions (F.A.Q)
Q1. Gift Basket Business को शुरू करने के लिए क्या किसी Licence की आवश्यकता होती है?
Ans- Gift Basket Business को शुरू करने के लिए किसी तरह के Licence की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन एक बार आपको अपने नजदीकी विभाग में जाकर इस बात की पुष्टि जरूर करनी चाहिए।
Q2. Gift Basket Business को Online कैसे शुरू करे?
Ans- Gift Basket Business को Online करने के लिए आप एक वेबसाइट बना सकते है और वहाँ पर अपने द्वारा बनाई गई Gift basket को बेच सकते है।
Q3. Gift Basket Business को शुरू करने के लिए आपको किस चीज की आवश्यकता होती है ?
Ans- Gift Basket Business को शुरू करने के लिए आपको साज सजावट और क्रिएटिव चीजे करने में माहिर होना चाहिए।
Conclusion
आज के इस लेख में हमने आपको बताया Gift Basket Business कैसे शुरू करे। हम आशा करते है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होंगे और हम उम्मीद करते है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Gift Basket Business को शुरू करने में सहायता मिलेगी। यदि आपको इस लेख से कुछ भी नया जानने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों, परिवार वालो, और पड़ोसियों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो सब भी इसकी सहायता से अपना Business शुरू कर सके। धन्यवाद!