Your Banner Ad

Stationery Shop\Business कैसे शुरू करें?

Stationery Shop/Business: यह बात हम सब बहुत अच्छेचे से जानते है की Shop\Business शिक्षा से जुड़ा भी हुआ है। आज के समय में हर कोई शिक्षा के लिए जागरूक हो गया है। इसीलिए लोग अपने बच्चों के लिए Stationery का सामान खरीदने के लिए खुश हो जाते है क्योकि वो भी शिक्षा से ही जुड़ा हुआ होता है। इसीलिए स्टेशनरी का बिज़नेस साल भर चलने वाला बिज़नेस है। इसके सामान को हम आसानी से लम्बे समय तक स्टोर भी कर सकते है और इसका सामान खराब होने का भी डर नहीं होता। इसीलिए ये बिज़नेस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और नुक्सान होने का भी खतरा बहुत कम होता है।

Stationery के सामान की मांग जैसे लेखन-सामग्री की जरूरत सभी स्कूलो के साथ बङे-बङे सरकारी तथा प्राइवेट दफ्तरो तथा कार्यालयो में भी होती है। इनकी मांग कभी भी खत्म नही होती, बल्कि समय के साथ बढ़ती रहती है। इसलिए आप Stationery की दुकान या बिज़नेस शुरू करके पूरे साल बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। आप अपने Stationery के बिज़नेस को बड़े स्तर पे करके उसे एक ब्रांड भी बना सकते है। शहर में अपना Stationery Shop/Business शुरू करके Schools, Colleges, Offices, Universities आदि में भी अपना सामान Supply कर सकते है।

कहने का मतलब यह है की आज के समय में Stationery Shop किताबो और पेन तक सिमित नहीं रह गयी है। बल्कि इनकी लिस्ट में और भी बहुत सारे सामान जुड़ गए है जिनकी आवश्यकता हमे अपने दैनिक जीवन में पड़ती है। अगर आप भी Stationery Shop शुरू करने के बारे में सोच रहे है और आपको ये समझ नहीं आ रहा की कहा से और कैसे शुरू करु। आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे की कैसे आप Stationery Shop कैसे शुरू करें? और भी ऐसे सवालों के जवाब जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Table of Contents

Stationery Shop क्या होती है ?

Stationery Shop\Business Kaise Shuru Kare? यह जानने से पहले आपको यह पता होना बहुत जरूरी है की Stationery Shop क्या होती है तथा Stationery की दुकान में हम कौन कौन से सामान को बेच सकते है?

Stationery की दुकान एक ऐसी दुकान होती है, जिसमें लिखने की क्रिया के दौरान इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री मिलती है जैसे पेन, पेंसिल, कॉपी, रबर, रजिस्टर, नोटपैड, गोंद, लिफाफे, कार्ड, पेन ड्राइव, सीडी आदि सब मिलता है। इतना ही नहीं इसके साथ साथ Stationery Shop में कंप्यूटर स्टेशनरी तथा प्रिटिंग स्टेशनरी से जुङे Stationery आइटम भी मिलते है।

stationery shop business
Stationery Shop

Stationery के सामन की जरूरत स्कूल के साथ साथ घरो व कार्योलयो में भी किया जाता है। यही कारण है की Stationery Shop आपको हर मार्किट में आसानी से मिल जाएगी। आसान शब्दो में कह सकते है की एक ऐसी दुकान जहां पर पेन , पेंसिल से लेकर कंप्यूटर स्टेशनरी तथा प्रिटिंग स्टेशनरी के भी उपकरण भी मिलते है उसे Stationery Shop कहते है।

Stationery Shop Business Overview :

Important PointsInformation
Business IdeaStationery Shop Business
Cost50,000 TO 1 Lakh
Profit30%-40%
Type Of Stationery ShopThree
ExperienceExperience is required.

Stationery Shop की मार्किट में मांग

आज के समय में सभी शिक्षा के मामले में बहुत ज्यादा जागरूक हो गए है। आज का युवा शिक्षा को बहुत ज्यादा महत्व देता है क्योकि वह इस बात को बहुत अच्छे से जानता है की शिक्षा से ही हम अपने आज और अपने भविष्य को बेहतर बना सकते है। बिना शिक्षा के हम किसी भी काम को अच्छे से नहीं कर पाएंगे। इसीलिए आज के समय में शिक्षा पे बहुत ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है।

आज सभी माता पिता अच्छे से जानते है जब पढ़ेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया। इसलिए माँ बाप शिक्षा से जुडी हर सामग्री लाने के लिए हमेशा तत्पर रहते है। इसी कारण आज Stationeryकी दुकान बहुत ज्यादा हो गयी है। Stationery Shop का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी मांग कभी भी खत्म नही हो सकती, उल्टा इसकी मांग समय के साथ साथ बढ़ रही है।

अगर आप भी ये बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो हम आपको बता दे की ये बिज़नेस बहुत ज्यादा फायदेमंद है क्योकि इसकी बिक्री पुरे साल होती है। इस Shop की सबसे खास बात यह है की आपका कोई भी सामान खराब नहीं होता और इस सामान की जरूरत बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी को होती है। लोगो की शिक्षा के प्रति जागरूकता को देखकर कह सकते है की आपका बिज़नेस जरूर सफल रहेगा।

Stationery आइटम के प्रमुख प्रकार

Stationery Shop में मिलने वाले Items को उनके उपयोग के आधार पर बाटा गया है। Stationery Shop Item को प्रमुख तीन भागो में बांटा गया है जिनका संक्षिप्त विवरण कुछ इस प्रकार है :

1. सामान्य Stationery आइटम (General Stationery Items)

सामान्य Stationery Items से तातपर्य यह है की ऐसे आइटम्स जिनका उपयोग सभी लोगो द्वारा सामान्य रुप से किया जाता है। उदहारण के लिए पेन, पेन्सिल, इरेजर, लिफाफे, नोटपैड आदि। ऐसे Items का उपयोग बच्चे से लेकर बुजुर्ग अपने दैनिक जीवन में करता है।

2. प्रिंटिंग Stationary आइटमस (Printing Stationery Items)

जैसा की नाम देखे से ही साफ़ नजर आ रहा है, प्रिटिंग स्टेशनरी आइटम ऐसे स्टेशनरी आइटम होते है, जिनका उपयोग मुद्रण यानि प्रिटिंग के कार्यो को अंजाम देना होता है। इसमें A4 Size Paper, Bond Paper, Printer Cartridge, Printer Ink आदि जैसे आइटम्स शामिल होते है।

3. कंप्यूटर Stationery आइटमस (Computer Stationery Items)

कंप्यूटर स्टेशनरी Items से हमारा अभिप्राय यह है की ऐसे आइटम्स से है, जिनका उपयोग कंप्यूटर से जुङे कार्यो के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए पैन ड्राइव, सीडी, DVD, माउस पैड आदि।

Stationery Shop Business के लिए योग्यता और अनुभव

हालांकि यह बात हम सब अच्छे से जानते है की हमे Stationery Shop Business को शुरू करने के लिए आपको किसी प्रकार की डिग्री की जरूरत नहीं होती। अगर आप अनपढ है या कम पढ़े लिखे है तब भी आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। उसके लिए बस आपको अपने बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपके पास स्टेशनरी स्टोर का अनुभव होना चाहिए।

आपको इस बात की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए की Stationery Shop के किस Item का उपयोग किस किस काम के लिए किया जाता है। अगर आपके पास इसका कोई अनुभव नहीं है तो आप किसी ऐसे व्यक्ति से सिख सकते है जिसे इसकी अच्छी नॉलेज हो या फिर किसी Stationery Shop में काम करके ट्रेनिंग भी ले सकते है।

Bakery Shop/Business कैसे करे?

Stationery Shop Business कौन-कौन शुरू कर सकता है?

हमने ऊपर पढ़ा की Stationery Shop शुरू करने के लिए हमे किसी डिग्री की आवशकता नहीं होती। इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति चाहे वो पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ दोनों ही बङी आसानी से शुरू कर सकते है। परन्तु किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए हमारे पास उसका Experience होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इसीलिए Stationery Shop Business में भी आपको अनुभव के साथ साथ रुची का होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। तभी आप अपने बिज़नेस को सफल बना सकते है।

Stationery Shop Business शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण चीजें

स्टेशनरी स्टोर के बिजनेस शुरू करने के लिए हमे सबसे पहले इन चार महत्वपूर्ण चीजों की जरूरत पड़ती है जो निम्नलिखित है :

  • Investment
  • Shop
  • Worker
  • Document

Stationery Shop कैसे शुरू करे?

अब तक हमने जान लिया की Stationery Shop क्या होती है ? उसमे कौन कौन सा सामान मिलता है और Stationery आइटम के कितने प्रकार होते है ? लेकिन सबसे सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह है की Stationery Shop कैसे शुरू करें? हालांकि इस बिजनेस को शुरू करना काफी आसान है लेकिन फिर भी बिज़नेस शुरू करने के लिए हमे विभिन प्रिक्रयाओं से गुजरना पड़ता है जिसका वर्णन हम यह संशिप्त में करेंगे।

Stationery Shop Business Plan

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए हमारे पास एक बिज़नेस प्लान होना चाहिए। जिसे Follow करके हम अपने बिज़नेस को शुरू कर सके। ठीक उसी प्रकार Stationery का बिज़नेस शुरू करने से पहले भी हमारे पास बिजनेस प्लान होना चाहिए। बिज़नेस प्लान में वो सभी बाते शामिल होनी चाहिए जो एक Stationery Shop को शुरू करने के लिए जरूरी होती है।

आप बिज़नेस प्लान बनाकर उसकी सहायता से अपना लक्ष्य तय कर सकते है। आपके Stationery Shop बिजनेस प्लान में मार्केटिंग, आवश्यक उपकरण, लागत, अनुमानित आय, हानी, तथा लाभ आदि बाते शामिल होनी ही चाहिए। बिना एक बिज़नेस प्लान के आपका बिज़नेस सफल नहीं हो सकता। इसीलिए हमेशा सबसे पहले बिज़नेस प्लान बनाना चाहिए।

Stationery Shop शुरू करने के लिए सही Location का चयन करें

कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले हमे सही Location का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। एक सफल बिज़नेस बनाने के लिए सबसे पहले हमारे पास अच्छी Location होनी चाहिए। अच्छी Location से तातपर्य यह है की ऐसी Location जो बिज़नेस के लिए Best हो। अगर हम ऐसा नहीं करते है तो Location हमारे बिज़नेस को बना भी सकती है तथा बिगाङ भी सकती है।

आप अपनी Stationery Shop के लिए ऐसी जगह को प्राथमिकता दे, जो आसानी से लोगो की नजर मे आए। इससे आपको दुकान का प्रमोशन करनें के लिए भी अधिक पैसे खर्च नही करने पङेंगे। इस तरह के बिज़नेस के लिए स्कूल, कॉलेज, विश्व विद्यालय के आस पास का एरिया उपयुक्त होता है। ऐसा करने से आपके मुख्य ग्राहक बच्चे होंगे। अगर आप इसके अलावा ऐसी जगह पर भी दुकान शुरू कर सकते है जहा कंपनी के ऑफिस बहुत ज्यादा मात्रा में होते है। तब आपके मुख्य ग्राहक बच्चो के साथ उस एरिया के Corporate Client भी होते है। इसीलिए आपको अपने बिज़नेस के लिए Location बहुत सोच समझ कर करना चाहिए।

चयनित जगह पर Stationery Shop किराये पर लें

यदि आपने अपनी Shop के लोकेशन का चयन कर लिया है तो उसके बाद दूसरा काम आता है वहा दुकान ढूंढ़कर किराये पे लेना। कोई भी दूकान किराये पे लेने से पहले इस बात का अवशय ध्यान रखे की Stationery Shop शुरू करने के लिए हमे कम से कम 400 वर्ग मीटर की जगह की जरूरत पड़ती है। ताकि आप सारे सामान को अच्छे से मैनेज कर सके।

ध्यान रहे की दुकान फ्रंट में हो और ग्राउंड फ्लोर पर ही हो ताकि ग्राहक आपके पास आराम से आ सके। बहुत सारे लोग मकान मालिक से दुकान केवल मौखिक रुप से बात करके किराये पे ले लेते है। जिससे जब हम बाद में दुकान का पता प्रमाण पत्र बनवाते है तो बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसीलिए आप दुकान किराये पे लेते समय इस बात का ध्यान रखे की Rent Agreement जरुर बनवा ले।

Stationery Shop Business के लिए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन

अगर आप अपने Stationery Business को बड़े स्तर पर नहीं कर रहे है तो आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन इस मामले में स्थानीय नियम अलग भी हो सकते है। इसीलिए आप Stationery बिज़नेस शुरू करने से पहले अपने स्थानीय स्तर पर जांच कर ले तथा इस बारे में अपने स्थानीय निकाय जैसे नगर निगम, ग्राम पंचायत इत्यादि को सूचित करन उचित रहता है। इसके अलावा अगर आप Corporate Client से डील करना चाहते है तो आपके पास GST रजिस्ट्रेशन और दुकान के नाम से बैंक खाता होना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है।

Shopऔर Establishment Act क्या है?

  • Stationery Shop शुरू करने से पहले आपको ”Shop And Establishment Act” के तहत पंजीकरण करवाना पड़ता है और उस एक्ट में दिए गए सभी नियमो का पालन करना पड़ता है।
  • इस एक्ट में आपका व आपके कर्मचारियो के काम करने के दिन, छुट्टी तथा काम करने का समय भी निर्धारित किया जाता है। इसके अलावा आपको इस एक्ट के तहत धार्मिक एवं सरकारी छुट्टिया जैसे होली, दिवाली आदि सभी दिनों पर दुकान आपको अपनी दुकान बंद रखनी होगी।
  • इस एक्ट के तहत लिखा गया व्यापार का पूरा लेखा-जोखा अपने पास सुरक्षित रखना होगा, जिसकी आवशकता कभी भी पड़ सकती है।
  • इस एक्ट में कर्मचारियो को दिया जाने वाला वेतन और और उसमे की जाने वाली कटौती से संबधित सभी नियम भी बनाए जाते है।
  • इस एक्ट के तहत महिला और पुरुष कर्मचारियों दोनों के लिए ही नियम बनाए जाते है।
  • इस एक्ट में कर्मचारियो के वेतन से लेकर उन्हे काम से निकालने से संबधित भी सभी नियम निर्धारित किए जाते है

Shopऔर Establishment Act के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

जैसा की आपने ऊपर पढ़ा की Stationery Shop के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको “Shop And Establishment Act” के तहत पंजीकरण करवाना होगा। तभी हम अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। “Shop And Establishment Act” के तहत पंजीकरण करने के लिए आपको PAN Card तथा Aadhar Card की जरूरत होती है। इसके अलावा हमे बैंक की कुछ Formalities भी पूरी करनी पड़ती है। इसके आप घर बैठे आसानी से Online आवेदन भी कर सकते है। अपनी दुकान का “Shop And Establishment Act” के तहत पंजीकरण करने के लिए आपको कुछ Steps Follow करने होंगे जो निम्नलिखित है :

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां पर जाने के बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा। जिसमें आपको अपनी जानकारी जैसे- नाम, पता एवं दुकान का प्रकार आदि दर्ज करना होगा। और उसके बाद आपको अपना Form Submit करना होगा। परन्तु Form Submit करने से पहले अपनी जानकारी को एक बार ध्यान से पढ़ ले ताकि कोई गलती ना हो।
  • इनके अलावा भी आपको कुछ अलग जानकारी देनी होती है जैसे आपका मैनेजर कौन होगा और अपने किसी रिस्तेदार का नाम भी लिखना होता है।
  • आपको ऐसे ऐसे लगातार 10 फॉर्म भरने होते है जिसमे “Shop And Establishment Act” के नियमों से संबधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सारे फार्म भरे जाने के बाद में उनका Verification होता है और वेरिफिकेशन के 10 दिन बाद आपको अपना व्यापार सुचारू रूप से चलाने के लिए लाइसेंस दे दिया जाता है।
  • यदि आप किसी कारणवस लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन नही भर पा रहे है तो आप सीधे अपने नगर पालिका में जाकर शिकायत कर सकते है और वहा से आप Offline प्रक्रिया के द्वारा भी लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।

Stationery Shop Business के लाइसेंस में इस्तेमाल होने वाले जरुरी दस्तावेज :

Stationery Shop Business के लिए लइसेंस बनवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है :

  • ID Proof
  • Address Proof
  • Bank Account Pass Book
  • Photograph
  • Email ID
  • Phone Number
  • TIN No. & GST No.
  • Lease Agreement
  • NOC
  • Payment challan
  • Additional business licenses necessary to start a business.

Stationery Shop के लिए सामान की लिस्ट बनाए

यदि आप Stationery Shop शुरू कर रहे है और आपने अपनी दुकान की आवश्यवक लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है तो ऐसे में आपका अगला कदम Stationery Items की लिस्ट बनाने का होना चाहिए। यानि आप अपनी दूकान में कौन कौन सा सामान बेचना चाहते है उसकी सूची तैयार कर ले। वैसे देखा जाए तो बाजार में हजारो – सैकङो की संख्या में Items मौजूद होते है जिन्हे खरीदने के लिए आपके पास बहुत बड़ा बजट होना चाहिए। अगर हम इतना पैसा लगा कर सब खरीद भी लेते है तो इस बात की कोई गारेंटी नहीं होती की वो सामान उस Location पर बिकेगा या नहीं।

इसीलिए आप शुरुआत में अपनी स्टेशनरी के लिए कुछ जरूरी सामान ही चुने जो हर जगह पर दैनिक जीवन में इस्तेमाल किया जाता हो। उसके बाद जब आपकी दुकान अच्छे से चल जाए तो आप अपने ग्राहको की मांग के अनुसार और अधिक सामान खरीद सकते है और बेच सकते है।

Stationery Shop आइटम्स लिस्ट :

BookGeometary Box
NotebookPaper Scissor
PenHighlighter Pen
PencilWater Color
InkSketch Pen
SharpenerDrawing Items
EraserNotebook Covers
GumTape
PaperStapler And Pin
Paper Cutting Machinea4 Size Paper
FolderPractical Books
NewspaperCompass Box
StampRuler
Call BellMarker Pen

ये Stationery Shop में बिकने वाले कुछ स्टेशनरी Itemsहै। ऐसा बिलकुल नहीं है की इनके अलावा और कोई आइटम्स नहीं होते। इनके अलावा भी बहुत सारे ऐसे Items है जिन्हे हम अपनी दुकान में बेच सकते है।

Stationery Shop हेतु सप्लायर को ढूंढे

Stationery Shop के लिए Stationery Items List बना लेने के बाद दूसरा काम आता है अपने एरिया के में एक अच्छे Supplier को ढूंढना। जो आपको कम पैसो में Stationery आइटम्स उपलब्ध करवा सके। यदि आप किसी Supplier को नहीं जानते और आपके पास किसी Supplier का संपर्क नंबर नही है तो आप अपने एरिया में पहले से स्थित किसी अन्य Stationery Shop से सहायता लेकर Supplier का नंबर प्राप्त कर सकते है। आप बिना किसी Supplier के अपना बिज़नेस शुरू नहीं कर सकते।

Stationery आइटम को खरीदना

यदि आप अपनी Stationery के लिए एक Supplier को ढूंढ लेते है तो उसके बाद आप अपने द्वारा तैयार की गयी Stationery आइटम्स की लिस्ट के आधार पर सामान को खरीद ले। सामान खरीदते समय इस बात का ध्यान अवशय रखे की आप पहले कम सामान ही ख़रीदे। जैसे जैसे आपका बिज़नेस शुरू हो जाएगा वैसे वैसे आपको इस बात का भी अंदाजा हो जाएगा की उस एरिया में ग्राहक किस आइटम को ज्यादा खरीद रहा है। उसके बाद आप ग्राहको की मांग के अनुसार और अधिक सामान खरीद सकते है। साथ में आप इस बात का भी ध्यान रखे की वो Item कभी खत्म न हो जिसकी मांग ज्यादा हो। जिस चीज की मांग नही है उस आइटम को खरीदने से भी बचें। अगर आपको कोई अच्छा Supplier नहीं मिल रहा है तो आप ऑनलाइन सामान भी खरीद सकते है।

Stationery Shop Business की Marketing

किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए सबसे सबसे महत्वपूर्ण कदम होता है बिजनेस की मार्केटिंग करना। किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग ग्राहको को आपके ब्रांड की और आकर्षित करनें के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। आप जब कोई बिज़नेस शुरू कर रहे होते है तो उसके बारे में किसी को पता नहीं होता। सब मार्केटिंग की सहायता से अपने नये बिजनेस के बारें में लोगो को जागरूक करते है। Stationery Shop की मार्केटिंग करने के लिए आप बहुत सारे उपायों की सहायता ले सकते है जैसे –

  • आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook ,Instagram , YouTube की सहायता लेकर अपने Stationery Shop की मार्केटिंग कर सकते है।
  • आप अपनी Stationery Shop के पर्चे बनवा कर भी लोगो में बटवा सकते है।
  • आप चाहे तो अपनी स्टेशनरी का सामान आप Amazon.in जैसी वैबसाइट पर भी बेच सकते है।
  • आप अपनी वेबसाइट बनाकर वहा पर भी अपने स्टेशनरी आइटम्स बेच सकते है।
  • आप किसी लोकल चैनल, या अखबार में भी अपनी स्टेशनरी का विज्ञापन दे सकते है।
  • इसके अलावा आप एक आदमी को भी रख सकते है जो स्कूल या कॉलेज में जाकर अपने Stationery Shop के बारें में बताए।

Stationery Shop कैसे मैनेज करे

यदि आपने Stationery Shop के लिए सामान भी खरीद लिया है तो उसके बाद बात आती है की Stationery Shop कैसे मैनेज करे? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते तो निचे दी गयी टिप्स को फॉलो कर सकते है। ये टिप्स आपको अच्छे से समझा देंगी की कैसे आप अपनी Stationery Shop को मैनेज।

  • अपनी दुकान में आने वाले सभी सामान की सूची बना ले ताकि आपको समय समय पर पता चल जाए की कौन सा सामान खत्म होने वाला है।
  • सबसे पहले आप सामान खरीदने के बाद उनका मूल्य निर्धारित करे। हालांकि ब्रांडेड सामान की कीमत पहले से ही तय होती है परन्तु अनब्रांडेड सामान को आप अपने मूल्य पर बेच सकते है।
  • सबसे पहले आप अपना एक टाइम टेबल बना लीजिये जिसमे सब निर्धारित हो की कैसे और कितने घंटे आप काम करेंगे। एक दिन में कितना बिज़नेस हुआ, कौन सा सामान कितने पैसो में बेचा आदि, इन सब बातो का लेखा-जोखा होना चाहिए।
  • अब आपको आपके ग्राहक के लिए अलग-अलग भुगतान के साधनो की व्यवस्था करनी होगी। जैसे Cash , Net-Banking तथा UPI Payment आदि की सुविधा भी प्रदान करे।
  • अपनी स्टेशनरी के सामान को स्टोर करने के लिए अलग से एक स्टोर रूम का भी इंतजाम कर सकते है।
  • अपनी दुकान के कर्मचारियों पर और दुकान पे नजर रखने के लिए आप कैमरे की सहायता भी ले सकते है।
  • अगर आप अपनी दुकान के लिए समय नहीं दे पा रहे है और ब्यौरा करने का भी समय नही है तो आप किसी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की सहायता ले सकते है।

Stationery Shop Business की Investment

अगर आप भी Stationery Shop Business में लगने वाली लगत के बारे में सोच रहे है तो हम आपको बता दे की आप इस बिजनेस में होने वाले खर्चो को दो हिस्सो में बांट सकते है। पहले हिस्से में फर्नीचर आदि सामानो पर होने वाले खर्चे आता है और दूसरे हिस्से में Stationery का सामान खरीदने के लिए आने वाला खर्चा आता है। अगर आप भी अपनी स्टेशनरी के लिए अच्छा फर्नीचर और दुकान की फिटिंग के बारे में सोच रहे है तो आपका खर्चा और भी बढ़ जाएगा।

इसलिए अगर आप अपना बिज़नेस छोटे स्तर पर कर ररहे है तो आप फर्नीचर और दुकान की फिटिंग का खर्चा नजर अंदाज कर सकते है। आप कम से कम 50,000 में अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। लेकिन अगर वही आप अपनी Stationery Shop का कोई ब्रांड बनाना चाहते है और उसे बड़े स्तर पे ले जाना चाहते है तो इसके लिए आपको 10 लाख रुपये तक लागत की आवश्यकता पङ सकती है।

Stationery Shop Business का Profit

Stationery Shop Business का Profit, अगर बात की जाए Stationery Shop के Profit की तो इस बिज़नेस में होने वाला मुनाफा आपके द्वारा बेंचे जाने वाले Products/Items पर निर्भर करता है। Stationery Shop में ब्रांडेड सामान से ज्यादा अनब्रांडेड सामान पे ज्यादा मुनाफा होता है। क्योकि ब्रांडेड सामान पे रेट फिक्स होते है उन्हें ज्यादा बढ़ा नहीं सकते परन्तु अनब्रांडेड में हम सामान का मूल्य अपने आप निर्धारित कर सकते है।

आप अपनी दुकान में ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को बेंचकर 30% से 40% तक का मुनाफा कमा सकते है और वहीं आप अनब्रांडेड प्रोडक्ट्स को बेंचकर दुगुने से तीन गुना लाभ भी कमा सकते है। इसीलिए इस बिज़नेस के प्रॉफिट का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

Stationery Shop को सफल बनाने के लिए कुछ टिप्स:

आज के समय में शिक्षा के प्रति लोग बहुत ज्यादा जागरूक हो गए हैं। और हमारी शिक्षा प्रणाली भी ऐसी हो गयी है जिसमे विधार्थी को पेन , पेंसिल , कॉपी के अलावा भी स्टेशनरी का बहुत कुछ सामान साल भर में स्टेशनरी से खरीदने की जरूरत पड़ती है। इसीलिए Stationery Shop खोलकर उसमे ग्राहकों का इंतज़ार करना केवल ऐसा करने से आपका बिज़नेस सफल नहीं होगा बल्कि उसके लिए आपको मार्केटिंग रणनीति बनाने की जरूरत पड़ेगी। Stationery Shop को सफल बनाने के लिए कुछ टिप्स निम्नलिखित है :

  • स्टेशनरी की सफलता के लिए सबसे जरूरी है सही लोकेशन का चयन करना।
  • Corporate Clients को उचित दाम की Quotation देकर उन्हे आकर्षित करे और उन्हें अपना ग्राहक बना ले। ऐसा करने के आप कंपनी के कार्यालयो में जा सकते है।
  • शुरुआती दिनों में केवल जरूरी सामान ही मंगवाए और फिर धीरे धीरे ग्राहकों की मांग को देखकर सामान खरीद सकते है।
  • अपनी शॉप में उपलब्ध सभी सामानो को उचित तरीके से प्रबंध करे।
  • अपना स्टॉक मंगवाते समय हमेशा उस सामान को ज्यादा मंगवाए जिसे लोग पसंद कर रहे है और उनकी कमी न होने दे।
  • आप अपनी स्टेशनरी के लिए कोई ऐसा Supplier ढूंढिए जो आपके लिए 1 से 2 घंटे में ही सामान उपलब्ध करवा दे। ताकि सामान खत्म होते ही आप जल्द से जल्द मंगवा सके।

ये भी जरूर पढ़े:

Frequently Asked Questions (F.A.Q)

Q1. Stationery Shop क्या है?

Ans- स्टेशनरी की दुकान एक ऐसी दुकान होती है जहां पर पेन , पेंसिल से लेकर कंप्यूटर स्टेशनरी तथा प्रिटिंग स्टेशनरी के भी उपकरण भी मिलते है

Q2.स्टेशनरी की दुकान में क्या क्या उपलब्ध होता है ?

Ans- स्टेशनरी की दुकान में लेखन सामग्री से जुडी हुई सभी चीजे उपलब्ध होती है जैसे पेन , पेंसिल, रबर ,स्टेप्लर , कैलकुलेटर तथा वह सब सामान जो पढ़ाई पढ़ाई में उपयोगी होता है। लेकिन आज के समय में टशनरी की दुकान में इससे कही जाता मिल जाता है जैसे शादी के लिए कार्ड, पैन ड्राइव आदि भी बेचे जाते है।

Q3. स्टेशनरी की दुकान शुरू करने में कितने पैसो की जरूरत होती है ?

Ans- अगर आप Stationery Shop करना चाहते है तो आपको कम से कम 50,000 Rs. की जरूरत होती है । पड़ेगी । याद रखे की यह कम से कम लागत है जो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए लगेगी। अगर आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर लेकर जाना चाहते है तो आप इसमें ज्यादा पैसा भी निवेश कर सकते है।

Q4. Stationery Shop Business कौन शुरू कर सकता है?

Ans- Stationery Shop भी एक आम किरयाना दूकान की तरह होती है बस इसमें बिकने वाले सामान में अंतर आ जाता है। स्टेशनरी शॉप को कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है बस उसको स्टेशनरी सामान और उसके इस्तेमाल के बारे में पता होना चाहिए।

Q5. Stationery Shop\Business कैसे शुरू करें?

Ans- स्टेशनरी की दुकान शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको सही लोकेशन का चयन करना होगा, उसके बाद उस जगह या दुकान को किराये पे लेना पड़ेगा और बिज़नेस चलने के लिए आपको बिज़नेस प्लान बनाना होगा। फिर आवश्यक लाइसेंस बनाए, उसके बाद सामान खरीदने के लिए सप्लायर चुने तथा सामान को खरीदे। इस तरह आप अपनी स्टैटिनेरी की दुकान शुरू कर सकते है। लेकिन आप अगर इसे विस्तार से जानना चाहते है ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़े।

Conclusion :

हम आशा करते है की आपको ये लेख Stationery Business Kaise Kare पसंद आया होगा और इससे आपको आपके सभी सवालो के जवाब भी मिल गए होंगे। अगर आपको इस लेख से कुछ भी नया सिखने को मिला हो तो आप इसे अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। अगर आप भी Stationery Shop\Business कैसे शुरू करें? इस बारे में अपनी कोई राय देना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। धन्यवाद!

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *