Your Banner Ad

6 Best Video Editing Apps For YouTube

दोस्तों जब हम वीडियो को रिकॉर्ड करते है तो उसको और बेहतर बनाने के लिए हमे उसकी Editing करनी पड़ती है। अगर आप अपना Youtube Channel बनाना चाहते है तो आपको Editing जरूर सीखनी चाहिए क्यूंकि आज के समय में कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है और लोग अच्छी क्वालिटी की वीडियो को देखना पसंद करते है। अगर आपके पास Video Editing करने के लिए एक अच्छा Laptop/Computer नहीं है तो आप ये काम अपने मोबाइल फ़ोन से भी Video Editing कर सकते है। आपको Mobile Phone के लिए बहुत सारे बेहतरीन Apps मिल जाते है जिनकी मदद से आप Professional तरीके से अपनी वीडियो को Edit कर सकते है। अगर आप भी Best Video Editing Apps के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख में मेरे साथ जुड़े रहिये।

Best Video Editing Apps

अगर आप YouTube Channel बनाकर यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है तो आपको Video Editing जरूर सीखनी चाहिए। Video Editing की मदद से आप किसी भी Video को बेहतर बना सकते है। अगर आपकी वीडियो की क्वालिटी अच्छी होगी तो आपके चैनल के Grow करने के अवसर बढ़ जायेंगे क्यूंकि अच्छी क्वालिटी और क्वालिटी कंटेंट के साथ हमेशा Engagement बढ़ता है। Video Editing एक कला है जिसको हर एक Video Content Creator को सीखनी चाहिए। चाहे आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हो या इंस्टाग्राम पर रील्स तो Video Editing आपके लिए जरूरी हो जाती है। Video Editing के लिए आपको महंगे Software या लैपटॉप खरीदने की जरूरत नहीं है आप Smart Phone की मदद से भी वीडियो को एक बेहतरीन तरीके से Edit कर सकते है।

अगर आपके मन में दृढ़ इच्छाशक्ति है तो आप आसानी से Video Editing को सीख सकते है। अगर एक Beginner को अच्छे से अच्छा ये फिर महंगा सॉफ्टवेयर भी दे दे तो वो उतने अच्छे से वीडियो को एडिट नहीं कर पायेगा। Video Editing Skill आपके अभ्यास और समय के साथ बढ़ती जाती है।

Top 6 Video Editing Apps

बहुत सारे ऐसे Youtuber है जो सिर्फ अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करके और मोबाइल से ही Edit कर के कामयाब हुए है। अगर आपके पास एक Laptop और अच्छे camera को खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आप अपने स्मार्ट फ़ोन की मदद से भी वीडियो रिकॉर्ड और एडिट करके यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। शुरुवात में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन जैसे ही आपका अनुभव बढ़ता जायेगा आपकी वीडियो की क्वालिटी सही होती जाएगी। क्यूंकि समय के साथ आप वीडियो को अच्छे से रिकॉर्ड करना और एडिट करना सीख जाओगे।

अगर आप Best Video Editing Apps की तलाश कर रहे है तो आप एकदम सही वेबपेज पर आये है। यहाँ पर आपको 6 Best Video Editing Apps के बारे में जानकारी मिलने वाली है जो आपको Professional तरीके से वीडियो एडिट करने में आपकी मदद करेंगे और सबसे अच्छी बात तो ये है की इनको इस्तेमाल करना बेहद सरल है।

List of 6 Best Video Editing Apps

  1. Kinemaster
  2. PowerDirector
  3. ActionDirector
  4. FilmoraGo
  5. Splice
  6. Inshot

1. KineMaster Video Editing App

KineMaster सबसे पॉपुलर और जयादा इस्तेमाल किया जाने वाली Video Editing App है। आज के समय में अधिकतर Youtuber जो अपनी वीडियो मोबाइल फ़ोन से एडिट करते है तो वो Kinemaster App का इस्तेमाल करते है। ऐसा इसलिए है क्यूंकि इसमें बहुत सारे Advance features है जो वीडियो को प्रोफेशनल बनाने में मदद करते है। अगर आप एक अच्छे और आसान Video Editing App से अपनी वीडियो एडिट करना चाहते है तो यह Mobile Application आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते है। सबसे ख़ास बात तो यह है की आप इसको आसानी से सीख सकते है और इसको इस्तेमाल कैसे करते है ये जानने के लिए आपको यूट्यूब पर बहुत सारे Tutorial देखने को मिल जाएंगे।

KineMaster के मदद से आप अपनी वीडियो में Multiple Photos और Videos को एक साथ Add कर सकते है जिस से वीडियो को एडिट करना आसान हो जाता है । इस App में आपको Music/Sound को लेकर भी किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि इसमें रॉयलिटी फ्री म्यूजिक लाइब्रेरी दी गई है जहाँ से आप अपनी Videos के लिए कॉपीराइट फ्री म्यूजिक म्यूजिक डाउनलोड कर सकते है।

अगर हम KineMaster Video Editing App के फीचर की बात करें तो इसमें आपको ढेरों फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जैसे की टेक्स्ट, एनीमेशन, ओवरले, फिल्टर्स, एनिमेटेड टेक्स्ट्स, Stickers इत्यादि। इन फीचर्स की मदद से आप अपनी वीडियो को Professionally Edit कर सकते है। Stickers की मदद से आप अपनी वीडियो में किसी इमेज को ओवरले करके भी दिखा सकते है। इसमें आप किसी वीडियो की Audio को Extract कर सकते है और लाइव अपनी Audio को अपनी वीडियो में जोड़ सकते हो।

kinemaster video editor
KineMaster Video Editor App

Chroma Key इस App का सबसे बेहतरीन फीचर है जो इसको अन्य Apps से अलग बनाता है। Chroma key की मदद से आप अपनी वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हो। अगर आपकी वीडियो नार्मल स्पीड में रिकॉर्ड हुई है तो आप KineMaster की मदद से वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हो। इसमें एक और फीचर दिया गया है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और वो है Voice Changer। इसकी मदद से आप अपनी वीडियो की Voice Quality को सुधार सकते हो। अगर हम Output Quality की बात करें तो यह App आपको HD क्वालिटी से लेकर 4K फॉर्मेट में आपको वीडियो की आउटपुट देता है यानी की आप अपनी वीडियो को एडिट करने के बाद HD/4K क्वालिटी में अपने डिवाइस में सेव कर सकते हो।

Overview of KineMaster Video Editing App

  • Name of the App: KineMaster -Video Editing App
  • Developer: KineMaster Corporation
  • App Size: 71MB
  • Rating: 4.2+
  • Downloads: 100 Million +

2. PowerDirector – Video Editor

PowerDirector भी एक अच्छा और आसान Best Video Editing Apps में से एक है। इस App की मदद से आप आसानी से अपनी वीडियो को Crop, Rotate या फिर Trim कर सकते है। इस App में आपको बहुत सारे Effects & Filters देखने को मिल जाते है जिनको Apply करने के बाद अपनी Videos में सिनेमेटिक इफेक्ट्स भी ऐड कर सकते है । शुरुवात में यह एक Normal Video Editing App था लेकिन अभी धीरे धीरे इसमें एडवांस फीचर्स भी आ गए है जैसे की Chroma Key, जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी वीडियो के बैकग्राउंड को Change कर सकते हो।

Best Video Editing Apps
PowerDirector App

इस एप्लीकेशन की मदद से आप Multiple Photos और Videos के इस्तेमाल से अपनी एक अच्छी खासी वीडियो एडिट कर सकते हो । इसमें आपको वीडियो में इमेज, Video Clips और साउंड को Add करने का भी विक्लप मिलता है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी बहुत सरल है और इसके इस्तेमाल को सीखने के लिए आपको बहुत सारे Tutorial मिल जायेंगे। Video Edit करने के बाद आप अपनी Edited Video को HD क्वालिटी में अपने फ़ोन की मेमोरी में सेव कर सकते हो । इसमें आपको KineMaster की तरह अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने का भी विक्लप मिलता है।

Overview of Power Director Video Editing App

  • Name of the App: PowerDirector – Video Editor
  • Developer: Cyberlink Corporation
  • App Size: 99MB
  • Rating: 4.4+
  • Downloads: 100 Million +

3. ActionDirector – Video Editing

इस Application को खासकर लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग के लिए बनाया गया है । इस App की निर्माता कंपनी भी CyberLink Corporation है जिसने PowerDirector Video Editing App को बनाया है। इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे Effects देखने को मिलते है जिनको मदद से आप अपनी वीडियो को बेहतरीन बना सकते है । इसमें आपको अपनी वीडियो की स्पीड को कम या जयादा करने का भी विक्लप मिलता है।

Best Video Editing Apps
ActionDirector App

इसके अलावा इस App में आपको एक म्यूजिक लाइब्रेरी दी गई है जिसमे से आप आसानी से म्यूजिक डाउनलोड करके अपनी Videos में इस्तेमाल कर सकते हो। दूसरे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की तरह इस एप्लीकेशन में भी आपको इफेक्ट्स, लेयर्स, एनीमेशन, ट्रांसिशन्स इत्यादि जैसे फीचर्स देखने को मिलते है जो वीडियो को प्रोफेशनल बनाने में मदद करती है । वीडियो एडिट होने के बाद आसानी से आपकी वीडियो HD और 4K क्वालिटी में आपकी फ़ोन की गैलरी में Save हो जाती है।

Overview of ActionDirector Video Editing App:

  • Name of the App: ActionDirector – Video Editing
  • Developer: Cyberlink Corporation
  • App Size: 55MB
  • Rating: 4.4+
  • Downloads: 10 Million +

4. Filmora – Video Editor & Maker

Filmora एक बहुत ही Popular Video Editing Software जो कंप्यूटर पर काम करता है लेकिन FilmoraGo स्टूडियो ने मोबाइल के लिए भी इसका Version बनाया है जो आसानी से आपको Google Playstore पर मिल जायेगा। यह एक बेहद आसान Video Editing App है जिसमे आपको लगभग वीडियो एडिटिंग के सारे फीचर्स मिल जाते है। इस App की मदद से आप Photos और Videos को जोड़कर अच्छी वीडियो बना सकते है।

Filmora Video Editing App
Filmora Video Editing App

इस आप में आपको क्रॉप, ट्रिम, स्प्लिट, एक्सट्रेक्ट साउंड, रोटेट वीडियो जैसे सारे फीचर्स मिलते है। इसमें आपको इफेक्ट्स, Transitions Effects, एनिमेशन्स देखने को मिलते है जो आपको वीडियो को एक प्रोफेशनल लेवल तक एडिट कर सकते है। इसमें आपको वीडियो में टेक्स्ट, इमेज और वीडियो क्लिप्स को ऐड करने का भी विक्लप मिलता है। आप अपनी एडिट की गई वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ साथ उसको अपने मोबाइल की मेमोरी में भी Save कर सकते है।

Overview of Filmora – Video Editor & Maker App:

  • Name of the App: Filmora – Video Editor & Maker
  • Developer: FilmoraGo Studio
  • App Size: 83MB
  • Rating: 4.7+
  • Downloads: 50 Million +

5. Splice – Inshot- Video Editor & Maker

अगर आप एक आसान और Instant Video Editor की तलाश कर रहे है तो Splice आपके लिए सही विक्लप हो सकता है। इस App में आपको लगभग सारे फीचर्स मिल जाते है जो आपकी Meme, Reels, से लेकर यूट्यूब के लिए प्रोफेशनल Videos भी एडिट कर सकता है। Splice Best Video Editing Apps की मदद से आप वीडियो को ट्रिम, क्रॉप, रोटेट कर सकते है और मौजूदा वीडियो की डुप्लीकेट भी बना सकते है। वीडियो को प्रोफेशनल एडिट करने के लिए इस App में इफेक्ट्स, ट्रांसिशन्स, एनिमेशन्स, फिल्टर्स दिए गए है।

Splice Video Editing App
Splice Video Editing App

इसके अलावा आप इस App की मदद से वीडियो में टेक्स्ट, Photos, Stickers को भी Insert कर सकते है। वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा भी आसानी से किया जा सकता है। हम यह कह सकते है की Splice एक Powerful Video Editing Tool है । इस App के माध्यम से वीडियो एडिट करने के बाद आप उसको सीधे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। यह Edit की गई वीडियो की HD क्वालिटी आउटपुट देता है।

Overview of Inshot- Video Editor & Maker App:

  • Name of the App: Inshot- Video Editor & Maker
  • Developer: Bending Spoons
  • App Size: 88MB
  • Rating: 4.2+
  • Downloads: 1Million +

6. Inshot- Video Editor And Maker

Filmora के बाद मेरा सबसे पसंदीदा मोबाइल एप्लीकेशन है Inshot जिसको मैं अपनी Reels को Edit करने के लिए काफी इस्तेमाल करता हूँ। यह एक बेहत आसान एप्लीकेशन है जिसमे आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते है। यह App आपको Multiple फोटोज और वीडियो को Add करने की सुविधा देता है और जिनको आप अपनी मर्ज़ी से आसानी से Arrange भी कर सकते हो। इसमें आपको क्रॉप, ट्रिम, स्प्लिट, रोटेट, जैसे विकल्प मिलते है और आप अपनी वीडियो के Canvas को भी अपने अनुसार Set कर सकते है।

best video editing application
Inshot Video Editor

इसमें आपको Music Add करने के लिए लाइब्रेरी दी गई है जो की एकदम कॉपीराइट फ्री म्यूजिक आपको प्रदान करवाती है। आप अपने मोबाइल की मेमोरी से भी म्यूजिक को वीडियो में Add कर सकते हो। इसके साथ साथ आपको यह Live Sound को वीडियो में Add करने का भी विक्लप प्रदान करता है। इस App में आप वीडियो में Texts को Animation के साथ Add कर सकते है और वीडियो में अलग अलग प्रकार के Stickers का भी इस्तेमाल कर सकते है। अपनी वीडियो को Edit करने के बाद आप आसानी से Edited Video को HD और 4K क्वालिटी में सेव कर सकते है।

यह एक फ्री और Paid Tool है लेकिन आप आसानी से इसके Watermark को रिमूव कर सकते है। उसके लिए आपको बस एक छोटी सी Advertisement को कुछ देर यानी की 20-30 सेकण्ड्स के लिए देखना पड़ता है। उस Advertisement के बाद आप अपनी Edited Video को बिना किसी Watermark के अपनी गैलरी में Save कर सकते है।

Overview of Inshot- Video Editor & Maker:

  • Name of the App: Inshot- Video Editor & Maker
  • Developer: FilmoraGo Studio
  • App Size: 83MB
  • Rating: 4.6+
  • Downloads: 500 Million +

Conclusion: Best Video Editing Apps

वैसे तो आपको Google Playstore में और भी बहुत सारे Video Editing Apps मिल जायेंगे लेकिन मैंने जो लिस्ट दी है यह उन् बेहतरीन Apps की List जिनका इस्तेमाल बहुत लोग कर रहे है और जो अपने फीचर्स को लेकर पॉपुलर है। हर एक App की अपनी खासियत है और यह आप पर निर्भर करता है की आप किस कार्य हेतु वीडियो एडिटिंग करनी है। अभी आपके मैं में ये सवाल होगा की इन् 6 Apps में से सबसे बेस्ट App कौनसा है तो मेरा जवाब यही होगा की KineMaster इनमे से सबसे बेहतरीन App है। और यह इसलिए है क्यूंकि इसमें बहुत सारे एडवांस फीचर्स है ।

KineMaster और Inshot का इस्तेमाल मैं खुद अपनी Videos या Reels को एडिट करने के लिए करता हूँ । मैं उम्मीद करता हु की आपको अपनी Best Video Editing Apps के लिए एक कमाल का Application मिल चूका है और मैं आपके सुनहरे भविष्य की कामना करता हु। अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इसको जरूर शेयर करना धन्यवाद !

अवश्य पढ़े:

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *