Truecaller Unlist: बहुत लोगो को ये लगता है की अगर वो Truecaller Application को अपने मोबाइल से Delete/Uninstall कर देंगे तो उनका Data भी Truecaller के Server से Delete हो जायेगा। लेकिन मैं आपको जानकारी के लिए बता दू की ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आपका डाटा Truecaller के Server पर सेव रहता है और वो तब तक रहेगा जब तक आप अपने Account को Deactivate और अपने डाटा को Delete नहीं कर देते। अब सवाल ये है की Truecaller के सर्वर से डाटा को कैसे डिलीट करे। क्या सच में Truecaller के सर्वर से डाटा को डिलीट किया जा सकता है। अगर आप भी यह जानना चाहते है की अपना नाम और नंबर Truecaller से कैसे Unlist यानी की हटाए तो उसके लिए आपको इस लेख को पढ़ना होगा।
Truecaller क्या है?
Truecaller एक Caller Identification और Spam Blocking Application है यानी की जब भी आपके पास किसी Unknown Number से फ़ोन आता है तो Truecaller आपको ये बताता है की ये नंबर किसका है। अगर आप किसी नंबर को Spam List में Add कर देते है तो यह App उस नंबर से आने वाली Calls को Block करता है। शुरुवात में इस एप्लीकेशन के बहुत ज्यादा यूजर थे लेकिन जैसे जैसे लोगो को Privacy Issue समझ में आने लगा तो लोगों ने इसका इस्तेमाल करना कम कर दिया है। इस App को True Software Scandinavia AB द्वारा बनाया गया है जो की एक स्वीडिश कंपनी है। यह Application आपको लगभग सभी प्लेटफार्म के लिए मिल जाता है यानी की आप इसको iOS, Android, Windows, Blackberry, Web सब में इनस्टॉल कर सकते है। आइये जानते है Truecaller काम कैसे करता है?
Truecaller कैसे काम करता है?
जैसे मैंने आपको बताया की की Truecaller एक Caller Identification Application है जिसका काम करने का तरीका बिलकुल आसान है। जब आप Truecaller को अपने Mobile Phone में Install करते है तो आपको अपने नंबर से इस Application पर रजिस्टर करना पड़ता है और उसके साथ ही ये आपसे आपके Contacts को Access करने की परमिशन मांगता है। जब इस App को आप परमिशन दे देते हो तो यह आपके सारे Contacts को अपने सर्वर पर अपलोड कर लेता है। जब आपके Contacts सर्वर पर अपलोड हो जाते है तो वो सारी दुनिया के आगे बंट जाते है । इसी वजह से Truecaller की मदद से Unknown Contacts के लिए कुछ न कुछ नाम आ जाता है क्यूंकि वो Truecaller के सर्वर पर किसी नाम से अपलोड है। अगर हम Permission को Allow नहीं करेंगे तो यह App ठीक से काम नहीं करेगा। इसलिए इस App को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Contacts के लिए इस App को परमिशन देना पड़ता है।
जब कोई भी एक व्यक्ति सिर्फ एक बार अपने मोबाइल फोन में Truecaller को Install कर लेता है तो उसके सारे Contacts Truecaller के सर्वर पर हमेशा के लिए रहते है। चाहे वो Truecaller का इस्तेमाल करे या इसको Uninstall कर दे, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको ये जानकार हैरानी होगी की आज तक जिस भी व्यक्ति ने Truecaller का इस्तेमाल किया है उसके सारे Contacts Truecaller के सर्वर पर अपलोड है। इतने सारे Contacts होने की वजह से ही तो Truecaller किसी Unknown नंबर की जानकारी दे पा रहा है। अगर आप चाहते है की Truecaller से नाम और नंबर कैसे हटाए तो इस लेख में आपको सम्भवतः जानकारी मिलने वाली है।
Truecaller Unlist क्या है?
अगर आप इस बात को समझ गए होंगे की Truecaller का इस्तेमाल करना Privacy को लेकर कितना घातक है तो आप इस App को जरूर Uninstall करना चाहोगे और इसका इस्तेमाल बंद कर देंगे। लेकिन इसको इस्तेमाल ना करने और Uninstall करने से कोई फायदा नहीं होने वाला क्यूंकि आपका डाटा इसके सर्वर पर अपलोड हो चूका है और इसको चाह कर भी डिलीट नहीं कर सकते। अगर आप अपना डाटा Truecaller के सर्वर से डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास बस एक ही रास्ता है और वो है Trucaller Unlist।
Truecaller Unlist Trucaller Application का ही एक फीचर है जिसके मदद से आप अपने डाटा को Truecaller के सर्वर से हटा सकते हो। अब आप ये सोच रहे होंगे की क्या यह सच में हो सकता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की यह उतना भी आसान नहीं है। Truecaller से अपने डाटा को डिलीट करना पूरी तरह से Truecaller पर ही निर्भर करता है। आप अपने डाटा को डिलीट करने के लिए सिर्फ Truecaller को Request कर सकते है। आप का डाटा डिलीट हो जायेगा ये पूर्ण रूप से Truecaller पर ही निर्भर करता है।
इसलिए इस बात की कोई गारंटी नहीं है की अगर आप एक बार Truecaller को अपना डाटा डिलीट करने के लिए Request करेंगे तो आपका डाटा हट जाएगा। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ की बहुत सारे ऐसे भी लोग है जिनका बार बार Request करने पर भी Truecaller से डाटा नहीं हटा है। इसलिए यह Truecaller की मर्ज़ी है की वो आपकी Request को Accept करें या ना करें। आप के पास Request करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
Truecaller Unlist कैसे करें?
अगर आप Truecaller Unlist फीचर को इस्तेमाल करना कहते है तो आपके पास 2 विक्लप है। पहला विक्लप है Truecaller से अपने Account को Deactivate करना और दूसरा है अपने नंबर को Truecaller App के सर्वर से Delete करना । अगर आप Truecaller का इस्तेमाल अब भी कर रहे है या यु कह लीजिये की आप Truecaller App User है तो आपको अपना अकाउंट Truecaller एप्लीकेशन से Deactivate करना पड़ेगा। अगर आपने Truecaller का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है तो फिर आप अपने नंबर को Truecaller के सर्वर से Unlist करने के लिए Request भेज सकते है। मैंने दोनों ही तरीको को इस लेख में अच्छे से Explain किया है।
Truecaller Account Deactivate कैसे करें?
अगर आप Truecaller एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे है और अपने Account को Deactivate करना चाहते है तो यह एकदम आसान है। आप अपने Truecaller Account को कुछ आसान Steps में Deactivate कर सकते है और ये सारे Steps मैं आपको Screenshot की मदद से बताने वाला हूँ। सबसे पहले अपने मोबाइल या Tablet में Truecaller एप्लीकेशन को ओपन कर ले। ओपन करने के बाद आपको Hamburger Menu यानी की जो 3 सामांतर रेखाएँ है उस पर टैप करना है जैसा की निचे Screenshot में दिखाया गया है।
Hamburger Menu पर क्लिक करने के बाद Menu आपके सामने खुल जायेगा। जैसे ही आप निचे की तरफ Scroll करेंगे तो आपको Setting का विक्लप दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
जब आप Setting विक्लप को चुनते है तो आपके सामने Setting Menu Open हो जाता है जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। Setting में दिए विक्लप में से आपको Privacy center वाले विक्लप को चुनना है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा आप निचे दिए गए Screenshots की मदद ले सकते है।
Privacy center में आपको Deactivate का विक्लप दिखाई देगा, उस पर टैप करे। जैसे ही आप Deactivate पर टैप करते है तो आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुल जाती है जिसमें लिखा होगा की अगर आप एक बार अपने अकाउंट को Deactivate कर देते है तो आपका डाटा डिलीट हो जायेगा। जारी रखने के लिए आपको Yes पर टैप करना है।
जैसे ही आप Yes पर टैप करेंगे तो आपको एक और पॉपअप-विंडो दिखाई देगी जिसमे ये बताया गया होगा की अगर आप अपने अकाउंट को Deactivate कर देते है तो फिर आपका Truecaller पर दिखाए जाने नाम पर आपका कोई Control नहीं रहेगा। जारी रखने के लिए Yes पर टैप करेंगे तो आपका Truecaller अकाउंट Deactivate हो जायेगा।
Truecaller: Contact Number Unlist कैसे करें?
अगर आप एक Truecaller यूजर नहीं है लेकिन फिर भी आपका नंबर Truecaller पर दिखा रहा है तो ये जरूर आपके किसी दोस्त या रिस्तेदार की मेहरबानी है। ऐसे मामले में आप अपने नंबर को Truecaller सेUnlist करने के लिए Request कर सकते है । अपने नंबर को Truecaller के सर्वर से कैसे Unlist करना है उसका तरीका मैं आपको निचे बता रहा हु।
सबसे पहले किसी ब्राउज़र में निचे दिए गए लिंक पर विजिट करें तो आपको अपनी स्क्रीन पर Truecaller Unlist पेज दिखाई देगा। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
Click Here For Truecaller Unlist: https://www.truecaller.com/unlisting
इस पेज पर सबसे पहले अपने Country Code जो की भारत के लिए +91 है, उसके साथ मोबाइल नंबर को दर्ज करें। मोबाइल नंबर को दर्ज करने के बाद I’m not a robot के सामने दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करें। उसके बाद Unlist Phone Number बटन पर क्लिक करें। बिना Country Code के आपका नंबर स्वीकार नहीं किया जाएगा इसलिए अपने नंबर को Country Code के साथ ही दर्ज करें।
जैसे ही आप Unlist Phone Number बटन पर क्लिक करते है तो आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप विंडो ओपन हो जाती है जिसमे लिखा होगा की क्या आप सच में अपने नंबर को Truecaller Unlist करना चाहते है, इसका मतलब ये होगा की आप कभी इस App का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके बाद आपको Unlist वाले विक्लप पर टैप करना है ।
Unlist बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमे ये होगा की आपके नाम और नंबर को Truecaller के सर्वर से Unlist होने में 24 घंटे तक का समय लगेगा। इसलिए 24 घंटे तक इंतज़ार करें।
जब आप Trucaller Unlist का इस्तेमाल करते है तो आपको एक पॉपअप मिलता है की पहले अपने Truecaller Account को Deactivate करें और यह पॉपअप सबको दिखाई देता है चाहे उसका Truecaller Account कभी बनाया गया हो या नहीं । या आपको कोई सलाह दे की पहले आपको Truecaller Account बनाना पड़ेगा और उसके बाद आप अपना Account Deactivate करेंगे तो आपका नाम और नंबर Truecaller के सर्वर से डिलीट हो जायेगा । लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, ये एकदम गलत है, क्यूंकि ऐसा करने से आप जो आपका डाटा Truecaller के सर्वर पर नहीं है उसको भी अपलोड कर देते है। अगर आप एक Truecaller User नहीं है तो आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और उसके माध्यम से अपना नंबर Unlist कर देना है। वो Truecaller की मर्ज़ी है की वो आपका Number डिलीट करे या ना करे।
F.A.Q. Truecaller Unlist
Truecaller से नाम और नंबर Unlist होने में कितना समय लगता है?
जब आप Truecaller से अपना नंबर Unlist करते है तो यह आपके नंबर को Unlist करने के लिए 24 घंटे का समय मांगता है। लेकिन ये जरूरी नहीं है की आपका नंबर 24 घंटे में Unlist हो जायेगा। यह पूर्ण रूप से Truecaller के हाथों में है की वो आपके नंबर को कब Unlist करता है और इस बात की गारंटी भी नहीं है आपका नंबर Truecaller से Unlist हो जायेगा।
अगर Truecaller से नाम और नंबर Unlist ना हो तो क्या करे?
अगर आपका नंबर Truecaller से 24 घंटे के बाद भी Unlist नहीं हुआ तो उसके लिए आप Truecaller को अपने नाम और नंबर को Unlist करने के लिए Request कर सकते है। यह Request Form आपको Truecaller की वेबसाइट पर मिल जायेगा। आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना है और उसको सबमिट करना है। यह सारी प्रिक्रिया ऑनलाइन होगी। अगर आपके Request करने पर भी आपका नंबर Truecaller से नहीं Unlist होता है तो आप एक बार फिर से उसके लिए Request कर सकते है।
Truecaller Unlist से क्या-क्या जानकारी डिलीट होगी?
जब आप Truecaller Application का इस्तेमाल करते है तो यह आपकी बहुत सारी जानकारी जैसे की Contacts Details, Geo Location, Ip Address, Apps Data, Call Logs, Messages इत्यादि को अपने सर्वर पर अपलोड कर लेता है। अगर आप ये सोच रहे है की Truecaller Unlist करने से आपका सारा डाटा Truecaller के सर्वर से डिलीट हो जायेगा तो आप एकदम गलत सोच रहे है। Truecaller Unlist का इस्तेमाल करके आप सिर्फ अपने नाम और नंबर को Truecaller के सर्वर से डिलीट कर सकते है।
Conclusion
सही मायने में देखा जाए तो Truecaller Unlist एकदम बेकार फीचर है क्यूंकि इसकी मदद से आप सिर्फ अपने नाम और नंबर को Truecaller से डिलीट कर सकते है और वो भी जरूरी नहीं है की आपका नंबर डिलीट हो या ना हो। यह पूरी तरह से Truecaller पर निर्भर करता है की वो आपका नाम और नंबर अपने सर्वर से रिमूव कर दे। चलो मान लेते है की Truecaller 24 घंटे में आपके नाम और नंबर को अपने सर्वर से डिलीट करने की गारंटी भी देता है तो भी कोई फायदा नहीं है क्यूंकि बाकी का डाटा तो वो अपने पास रख ही रहा है। डाटा की बहुत कीमत होती है और एक Unknown नंबर को जानने के लिए अपनी Privacy को दावें पे लगाना एकदम बेवकूफी से भरा कार्य है।
मैं उम्मीद करता हु की इस लेख के द्वारा आपको Truecaller Unlist और अपनी privacy को लेकर कुछ जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपके मन में Truecaller के बारे में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट के माधयम से हमसे पूछ सकते है। अगर आपको यह जानकारी जरूरी लगी तो इसको अपने दोस्तों और फॅमिली मेंबर्स के साथ सांझा करना ना भूले। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद और मैं आपके सुनहरे भविष्य की कामना करता हूँ।
ये भी जरूर पढ़े: