Your Banner Ad

10 Android Mobile की सुरक्षा के लिए जरूरी टिप्स

Android Mobile Safety Tips: आज के समय में मोबाइल फ़ोन हर एक व्यक्ति की जरूरत बन गया है और इसके बिना कोई भी अपनी दिनचर्या की कल्पना नहीं कर सकता। जैसा की हम जानते है की हर एक सिक्के के दो पहलु होते है ठीक उसी प्रकार टेक्नोलॉजी के आने से हमारा जीवन काफी हद तक सरल हुआ है लेकिन साथ ही इसके नुक्सान भी है। अगर हम दुनिया में सबसे लोकप्रिय Mobile Operating System की बात करें तो वो Android है। आज के समय में 70 प्रतिशत से अधिक लोग Android Operating System से चलने वाले मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे है।

Source: Statcounter

आप अपने मोबाइल फ़ोन से लगभग इंटरनेट से होने वाला काम कर पा रहे है जैसे की आप अपनी बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते है। ऐसे में आपके मोबाइल फ़ोन की सुरक्षा जरूरी हो जाती है क्यूंकि Android Hackers की पहली पसंद है। Hackers आसान से Tricks का इस्तेमाल करके आपके Android Mobile को हैक कर सकते है और आपके पर्सनल डाटा को चुरा सकते है। इस बात में कोई संदेह नहीं है की सब अपने मोबाइल में अपना Personal Data और जरूरी Information रखते है। इसलिए आज के लेख मैं आपको बताने वाला हु की कैसे आप अपने Android Mobile की सुरक्षा कर सकते है। अगर आप इस लेख में दिए गए Android Mobile Safety Tips को पढ़ते है तो संभवतः आप अपने डाटा को चोरी होने से बचा सकते है और किसी प्रकार के हानि या नुक्सान से बच सकते है।

10 Android Mobile Safety Tips

जैसा की आपने देखा की Android Mobile का इस्तेमाल दुनिया भर में सबसे ज्यादा किया जाता है यानी की Hackers के लिए Android Users को Target करना आसान है। इसलिए आये दिन Android Users पर साइबर Attacks होते रहते है। गूगल भी अपने Android Operating System को जयादा सुरक्षा प्रदान करने के लिए दिन-रात लगा हुआ है लेकिन फिर भी कुछ हैकर्स Android Mobile को हैक करने में कामयाब हो जाते है और डाटा को चोरी कर लेते है। अगर कोई आपके मोबाइल से आपका डाटा चोरी करता है या यूँ कह लीजिये की आपके मोबाइल फ़ोन को हैक करता है तो इसमें कहीं ना कहीं User की भी गलती होती हैं। अपने Android Mobile की सुरक्षा और अपने डाटा को चोरी होने से बचाने के लिए निचे दिये गए 10 Android Mobile Safety Tips को जरूर पढ़े।

1. Download Original Apps

अगर आप एक Android Mobile User है तो मैं आपको सलाह दूंगा की आआप हमेशा Google Play Store से ही Apps Install करें। Google Play Store में जितने भी एप्लीकेशन होते है वो Verified होते है यानी की उनमे Malware या VIRUS होने की संभावना ना के बराबर होती है। अगर आप किसी Third-party या फिर किसी अन्य लिंक से App को अपने मोबाइल में Install करते है तो यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है । लिंक सेंड करके उस लिंक से किसी App को Mobile में Install करवाना मोबाइल को हैक करने का सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका है। इस से क्या होता है ना की आपके Mobile का पूरा Control Hackers के हाथों में चला जाता है और उसकी मदद से वो आपकी निजी जानकारी के साथ साथ आपकी Bank Details को भी चोरी कर सकता है ।

इसलिए हमेशा ऑफिसियल वेबसाइट या फिर आपके मोबाइल में दिए गए App Store से ही अपने मोबाइल में Application Install करें । इंटरनेट पर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी जो आपको फ्री में Application को Download करने देती है। ऐसी वेबसाइट से App कभी भी Install ना करें। उदाहरण के लिए मैं आपको बता दू की 9Apps एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है जिस से आप कोई भी Application Download करके अपने मोबाइल में Install कर सकते है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की Agent Smith Virus पहली बार 9apps से ही डाउनलोड किया गया था। ऐसी वेबसाइट से मिलने वाली Apps Malware और Virus से Infected होती है।

2. Always Read App Permission

Application को मोबाइल में Install करने के बाद जब आप Application को इस्तेमाल करते है तो यह आपसे कुछ Permissions मांगता है जैसे की आपकी गैलरी का Access, Contacts Access, Location Access। जब भी आप किसी App को Permissions देते है तो यह ध्यान रखे की आपने उस App को किस लिए Install किया है। किसी Application को Permissions देते समय किस बात का ध्यान रखना चहिते इसको हम एक उदाहरण के माध्यम से समझते है। मान लो की आपने Photo Edit करने के लिए Snapseed App को अपने मोबाइल में Install किया। Install करने के बाद यह आपके Photo & Storage को Access करने के लिए Permissions मांगता है तो सही है क्यूंकि बिना फोटो को Access किये हम इस App को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यदि यह आपसे आपके Contacts और Location को Access करने की Permissions मांगता है तो यह आपका डाटा चोरी करना चाहता है । इसलिए आप इसको केवल अपने फोटो और स्टोरेज को एक्सेस करने की Permissions ही दे।

बहुत बार क्या होता है की हम जल्दबाज़ी में App को सारी Permissions दे देते है जो आपके मोबाइल की सुरक्षा के लिए खतरा है। इसलिए हमेशा Permissions देते समय उसको ध्यान से पढ़े और एप्लीकेशन के इस्तेमाल से जुड़ी Permissions ही उस App को दे ।

3. Check App Rating & Reviews

किसी भी Application को Install करने से पहले आपको कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सबसे पहले उस App की Ratings को देखे । अगर App की रेटिंग सही है तो आप उस आप को इस्तेमाल कर सकते है। उसके बाद Users के द्वारा दिए गए App के Reviews को जरूर पढ़े क्यूंकि Reviews के माध्यम से Users उस App को लेकर उसकी विषेशताओं और कमियों को लेकर टिपण्णी करते है। Reviews को पढ़ने के बाद आप इस बात का आसानी से अनुमान लगा पाएंगे की यह आपके फ़ोन की सुरक्षा के लिए सही है या नहीं।

अगर किसी App की रेटिंग 3 Star या इस से कम से कम है तो उसके Review भी आपको Negative / ख़राब देखने को मिल जाएंगे। जितनी कम स्टार रेटिंग उसका मतलब उतना ही बेकार App। इसलिए कम रेटिंग और Negative Reviews वाले App को अपने मोबाइल फ़ोन में Install ना करें।

4. Update Your Mobile And Apps

Android Mobile Safety Tips में सबसे अहम और महत्वपूर्ण Tip है अपने Mobile Phone और Apps को समय समय पर अपडेट करना। क्या आपको पता है की Mobile और Apps को कुछ समय के बाद क्यों अपडेट किया जाता है । जब भी कोई App अपने App का Update देता है तो वो उसमे Users के द्वारा बताई गई कमियों / Bugs को Fix करने के लिए दिया जाता है। इसके साथ साथ ही उस App में नए Features को भी शामिल किया जाता है । और इसके पीछे एक कारण यह भी है की जैसे Technology Grow हो रही है वैसे ही नई- नई तरह के Malware और Virus भी इंटरनेट पे पैदा होते रहते है। अपने Application को उनसे Protect करने के लिए यानी की सुरक्षा की नज़र से भी App और Mobile के लिए Update दिए जाते है।

जिस प्रकार से App की कमियों को दूर करने के लिए अपडेट दिए जाते है ठीक उसी प्रकार मोबाइल की खामियों को दूर करने के लिए ही मोबाइल में हर महीने या 2-3 महीने में अपडेट आते रहते है। इसलिए अपने मोबाइल फ़ोन में आने वाले Updates को जल्दी से जल्दी Update कर लेना चाहिए। Google हर महीने Android की सुरक्षा के लिए Security Patch जारी करता है ताकि वो अपने Operating System (एंड्राइड ) को Hackers के अटैक से सुरक्षित रख सके। Apps और Mobile को समय समय पर Update करना आपके Mobile Phone की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है।

5. Avoid Public Wifi

लोगों को फ्री की चीजे ज्यादा पसंद आती है, जब भी किसी को फ्री में Wifi मिलता है तो वो उसको Connect करके सर्फिंग शुरू कर देते है। दरअसल यह आपको नुकसान पहुंचने के लिए आमंत्रित करता है क्यूंकि Hackers Data को चोरी करने के लिए ताक में बैठे रहते है। Public Wifi से जुड़कर इंटरनेट का इस्तेमाल करना आपकी Privacy और मोबाइल की Security के लिए घातक है। अतः Public Wifi को कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। खासकर अपनी बैंक से जुडी जानकारी जैसे की डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर Transaction करने के लिए Public Wifi का इस्तेमाल ना करें।

6. Protect Your Files

सभी Smartphone को Lock रखने का फीचर तो होता ही है और सभी लोग अपने Phone पर Lock लगा के रखते है जैसे, Pin Password, Finger Print, Pattern Lock इत्यादि। अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करते तो आपको जरूर अपनी Files, Photos, Videos को Protect रखने के लिए अपने Phone पर Lock रखना चाहिए। अगर आपका Phone गुम हो जाए तो इस से आपकी फाइल सुरक्षित रहेगी। लेकिन आपकी कुछ गुप्त Files, Photos and Videos भी होते है जिनको आप चाहते है की Phone को Unlock करने के बाद भी कोई ना देख पाए तो इसके लिए भी Android Mobile में फीचर आपको मिल जाएगा। इसके लिए आप आपके फ़ोन में दिए गए App Lock Feature का इस्तेमाल करें। जब भी आप किसी App को Open करेंगे तो वो आपसे कोई पिन या पासवर्ड के लिए पूछेगा।

अगर आपके फ़ोन में App Lock फीचर नहीं दिया गया है तो आप Google Play Store से App Lock करने के लिए Application Download कर सकते हो। App Lock का इस्तेमाल करके आप जो भी Files Protect करोगे तो वो आपके फ़ोन में तो रहेगी लेकिन उनको कोई देख नहीं पायेगा। और किसी को पता भी नहीं चलता की आपके Phone में App है या नहीं और आपने Files को छुपा के रखा है।

7. Don’t Save Personal Data And Bank Details in Your Phone

कभी भी अपने Personal Data यानी की वो डाटा जो आपके लिए Sensitive है उसको कभी भी अपने फ़ोन में ना रखे। ना ही हमे अपने बैंक की जानकारी, Credit card या Debit card की जानकारी को फ़ोन में सेव करना चाहिए । कुछ लोग अपने बैंक की पासबुक, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की फोटो खीचंकर अपने मोबाइल फ़ोन में रख लेते है। जब हैकर्स के द्वारा उनका Phone हैक किया जाता है तो उनका ये डाटा भी साथ में चला जाता है। सोचिये अगर किसी के पास आपके बैंक के या कार्ड के सारे डिटेल्स है तो वो क्या नहीं कर सकता।

अब आप सोच रहे होंगे की Credit Card से या Debit card से तो हम जब भी Transaction करते है तो हमारे मोबाइल पर OTP आता है। लेकिन आप शायद ये भूल रहे है की जब आपका Phone Hack हो जाता है तो उस से OTP लेना भी कोई बड़ी बात नहीं है । इसलिए मेरी आपको यही सलाह है की अपनी सेंसिटिव जानकरी और बैंक से जुडी जानकारी को कभी भी अपने फ़ोन में ना रखे ।

8. Create Strong Password

Android Mobile Safety Tips में सबसे महत्वपूर्ण Tip है अपने Password को Strong रखना। Password बनाने के लिए हमेशा Capital और Small Alphabet, Numeric Digit और Special Characters का इस्तेमाल करे। Password ऐसा होना चाहिए जिसको आसानी से Guess ना किया जा सके। कभी पासवर्ड अपने Name या Date of Birth, इत्यादि का इस्तेमाल करके ना बनाये। अपने Social media के Profile को भी हमेशा Strong रखना चाहिए। Password सिक्योरिटी को और मजबूत करने के लिए Two Factor Authentication का इस्तेमाल करना चाहिए। Two Factor Authentication की मदद से जब भी आप अपने किसी सोशल मीडिया अकाउंट या Gmail में Login करते है तो आपके फ़ोन में Notification या OTP जाता है जिसके बिना Login नहीं कर सकते।

9. Use Original Antivirus

वैसे तो Android Mobile के लिए Antivirus की जरूरत नहीं होती लेकिन अगर आप अपने मोबाइल में Antivirus का इस्तेमाल करना चाहते है तो Original Antivirus का इस्तेमाल करें। Antivirus आपके मोबाइल में आने वाले Malware और Virus को Block करता है। अगर आप Antivirus के नाम पर कोई Third-party Application अपने मोबाइल में Install करते है तो यह आपके फ़ोन के लिए घातक हो सकता है। यह आपके फ़ोन को सुरक्षा प्रदान कराने की बजाए आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

10. Stay Away From Third Party Cloud Storage Apps

आजकल सभी लोग अपने डाटा को Cloud Storage में रखना पसंद करते है और क्यूंकि वो अपना डाटा कही से भी Access कर सकते है। आज के समय में आपको बहुत सारे Cloud Storage देखने को मिल जाएंगे। लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा की आप सिर्फ ऐसे Cloud Storage में अपना डाटा अपलोड करें जो आपको सुरक्षा की गारन्टी देते है। Google Drive एक भरोसेमंद Cloud Storage है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है। किसी Third-party Cloud Storage का इस्तेमाल आपके लिए घातक साबित हो सकता है।

Android Mobile की सुरक्षा क्यों जरुरी है?

एक समय था जब हम फ़ोन का इस्तेमाल केवल एक दूसरे से बात करने के लिए करते थे या Text Messages का इस्तेमाल करते थे। लेकिन धीरे धीरे यह हमारी ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा बनता गया। जैसे – जैसे मोबाइल के फीचर्स बढ़ते गए वैसे वैसे इसका इस्तेमाल भी बढ़ता गया। आज के समय में एक मोबाइल में सोशल नेटवर्किंग से लेकर खाना आर्डर करने के लिए भी हम फ़ोन का इस्तेमाल करते है। स्मार्ट फ़ोन हमारी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन गया है और इसलिए हम अपने फ़ोन में हमारी Personal Data से लेकर, Login Credentials को भी अपने फ़ोन में रखते है जो की एक चिंता का विषय है।

Smart Phone इंटरनेट से जुड़ा रहता है यानी की यह एक बहुत बड़े नेटवर्क में जुड़ा हुआ है जिस से आपके पर्सनल डाटा चोरी होने का खतरा बना रहता है। अगर आपको अपने Android Mobile Safety Tips और डाटा को सुरक्षित रखने के बारे में नहीं पता होगा तो आप बड़ी आसानी से किसी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते है।

Conclusion: Android Mobile Safety Tips

इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ये तो समझ आ गया होगा की अपने Personal Data को चोरी होने या किसी प्रकार के Cyber Crime से बचने के लिए मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल और Android Mobile Safety Tips के बारे में जानना क्यों जरूरी है। यह लेख इस बात का निचोड़ है की जब हम अपनी तरफ से कोई गलती करते है तो तभी हैकर हमारे फ़ोन को हैक कर पाता है यानी की हम उनको अपने फ़ोन को हैक करने के लिए आमंत्रित करते है । जैसे की अगर हम कोई Unverified या फ़र्ज़ी Application अपने मोबाइल में Install करते है तो वह App हमसे कुछ परमिशन Access कर लेता है और हमारा डाटा इस तरह से चोरी हो जाता है। इसलिए कभी भी फ़र्ज़ी एप्लीकेशन को Install ना करें, हमेशा App Store से ही Application को Install करना चाहिए।

मैं उम्मीद करता हु की इस लेख Android Mobile Safety Tips से आपको अपने मोबाइल को सही से इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी मिली होगी। अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों, परिवार और सेज संबंधियों के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद !

ये भी जरूर पढ़े:

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *