Online Fraud Se Kaise Bache: आज के इस आधुनिक युग में सब कुछ Online होते जा रहा है। इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को पहले से काफी बेहतर और आसान बना दिया है। लेकिन इंटरनेट के आ जाने से हमे कई तरीको से नुक्सान भी झेलना पड़ता है। जिसमे Online Fraud और धोखाधड़ी भी शामिल है। Online Fraud आज बहुत ज्यादा आम बात हो गई है और ये समय के साथ बढ़ती ही जा रही है। क्योकि आज कल पैसे कमाने के लिए लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी करते है। Online Fraud कई तरीको से किया जाता जैसे Fraud Call करके, E-commerce से , Online Shopping से आदि।
जब आपके बैंक अकाउंट से गलत तरीके पैसे निकाले जाते है , उसे ही Online Fraud कहा जाता है। यदि आप भी Online Banking, UPI Payment इस्तेमाल करते है और खुद को Online Fraud से बचने के तरीके ढूंढ रहे है तो आप बिल्क़ुल सही जगह पर है। आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे की कैसे आप Online Fraud Se Bache। इसीलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
अक्सर Online Fraud में 10% गलती यूजर की ही पाई जाती है। क्योकि वो अपनी गोपनीय जानकारी को लेकर कम सतर्क होता है। इस बात का ध्यान हमेशा रखे की आप किसी Fraud में तभी फस सकते है, जब आप अपनी जानकारियों को लेकर जिम्मेवार नहीं होते। यदि आप सावधानी रखे तो आप Fraud से बच सकते है और अपने होने वाले नुक्सान को भी टाल सकते है।
Online Fraud से बचने के तरीके
आज हम आपको Online Fraud Se Kaise Bache, कुछ Tips के बारे में बताएंगे जो निम्नलिखित है :
1. वेबसाइट का URL जरूर चेक करे
आप जब भी किसी Online Service का इस्तेमाल करे जैसे Online Shopping, Bill Payment, Bank Services आदि। इन सब का इस्तेमाल करने से पहले आपको उस वेबसाइट का URL जरूर चेक कर लेना चाहिए। अगर URL में HTTPS का इस्तेमाल किया गया है तो वो वेबसाइट आपके लिए सुरक्षित है क्योकि HTTPS से शुरू होने वाली वेबसाइट Secure वेबसाइट है। लेकिन अगर URL में HTTPS का इस्तेमाल नहीं किया गया है तो वो वेबसाइट कोई Fraud भी हो सकती है।
जैसे आपको बहुत सी वेबसाइट में HTTPS की जगह HTTP का इस्तेमाल किया जाता है। क्योकि ये दिखने में लगभग एक जैसा ही दिखता है। इसीलिए URL को ध्यान से चेक करे और Fraud से बचे। ये जरूरी नहीं है की HTTPS वाली सभी Website Secure होती है लेकिन HTTP की तुलना में Secure होती है।
2. Public Wi-Fi के इस्तेमाल से बचे
Public Wi-Fi Scammer और Hackers के काम को और भी आसान बना देता है। क्योकि Public Wi-FI में खराब सुरक्षा होती है और उनके कमजोर नेटवर्क की वजह से Hackers उसे बहुत आसानी से हैक कर पाता है। इसीलिए आप भी Public Wi-Fi इस्तेमाल करने से बचे और अपने डाटा को सुरक्षित करे। इस तरह आप Hackers का शिकार बनने से बच सकते है।
3. अपनी Bank Details किसी के साथ Share ना करे
अगर आपके पास भी कभी बैंक का नाम लेकर कोई कॉल आए जैसे आपका Credit Card Block होने वाला या Expire होने वाला है। उसके लिए आप हमे अपनी Bank Details या OTP बता दीजिये तो ऐसी कॉल्स पर कभी भी विशवास ना करे। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी Bank Details शेयर ना करे क्योकि बैंक आपसे कभी भी आपके OTP के बारे में नहीं पूछेगा।
4. अपनी सभी Files का Backup ले
आप अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में जब भी अपनी कोई जरूरी फाइल Save करे तो उसका Backup हमेशा ले। ये करना आपके डाटा के लिए सुरक्षित है। क्योकि आप पर Ransomware Attack होने का खतरा होता है। अपनी Files का Backup लेकर आप Ransomware Attack से बच सकते है। इसीलिए आपको अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स का अलग से ड्राइव में Backup जरूर लेना चाहिए ताकि जरूरत पढ़ने पर आप उसका इस्तेमाल कर सके।
5. Cookies को Delete करना ना भूले
Cookies का मतलब होता है की जब आप लैपटॉप या मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो Browsing करते समय Searching Files Google या किसी दूसरे Search Engine में Cookies के रूप में इकट्ठी होती रहती है। उसी तरह जब आप अपने फ़ोन या लैपटॉप से ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो Cookies को डिलीट करना जरूरी हो जाता है। क्योकि कोई Scammer आपके मोबाइल को Hack करके आपकी Cookies को चुरा सकता है और आपके साथ Fraud कर सकता है। इसीलिए Fraud से बचने के लिए Cookies Delete करना कभी ना भूले।
6. Customer Care Fraud से बचे
आज के समय में हमारी आदत बन गई है जब भी हमे कुछ भी जानना होता है तो तुरंत गूगल पर सर्च करते है और गूगल में दी गई चीजों पर विश्वास कर लेते है। ठीक उसी तरह जब हमे कोई प्रोडक्ट या सर्विस पसंद नहीं आती तो उसकी शिकायत करने के लिए गूगल पर उनका Customer Care Number को सर्च करते है। जिसके बाद आपको बहुत सारे नंबर दीखते है और आप उन पर विशवास कर लेते है और Fraud में फस जाते है।
क्योकि किसी भी कंपनी का Customer Care Number केवल उनकी वेबसाइट पर होता है और उसी पर विशवास भी कर सकते है। एक रिपोर्ट के अनुसार ये पता चला है की सबसे ज्यादा Fraud गूगल पर Customer Care Number सर्च करने की वजह से ही हुए है। आप भी इससे सतर्क रहे और Fraud से बचे।
7. अनजान Link पर Click करने से बचे
Online Fraud करने वाले Scammer Users को लुभाने वाले Offers में फसा देते है जिनसे बचना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। जैसे Scammer यूजर्स को फ्री कैशबैक, फ्री गिफ्ट आदि देने के बारे में लिखता है और यूजर उस लिंक पर क्लिक करके Fraud में फस जाता है। यदि आपके पास भी कभी ऐसे Email आए जिसमे बहुत ज्यादा लुभाने वाले ऑफर्स हो तो उस पर विशवास कभी ना करे और उस लिंक पर क्लिक करने से बचे।
8. कोई भी App Download करने से पहले चेक करे
अगर आप भी स्मार्टफोन या लैपटॉप का इस्तेमाल करते है, तो आपने भी बहुत सारे ऐसे Apps के बारे में सुना होगा, जिनसे आप पैसे कमा सकते है। आप लालच में आकर उन Apps को डाउनलोड भी कर लेते है जो Fake होते है। जिसके बाद आपका डाटा चोरी हो जाता है और आप Fraud में फस जाते है। इसीलिए कोई भी Apps डाउनलोड करने से पहले आप उसके Review और Rating जरूर चेक कर ले।
अगर उस Apps को मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है और उसे इस्तेमाल कर रहे है तो आप उस Apps को डाउनलोड कर सकते है। एक बात का ध्यान रखे की आप सीधा Google से किसी भी Apps को डाउनलोड ना करे। क्योकि ऐसा करने से आपके साथ होने वाले फ्रॉड की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
9. Social Media पर Fake Friends से बचे
अगर आप भी सोशल मीडिया पर अनजान लोगो को दोस्त बनाते है तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योकि जब हम Online Friends बनाते है तो हम नहीं जानते की हमसे जो बात कर रहा है वो लड़का है या लड़की। क्योकि आज के समय में आप लड़के होते हुए भी किसी लड़की का इस्तेमाल करके ID बना सकते है। इसीलिए ध्यान रहे की जब भी कोई लड़का या लड़की आपको बहुत ज्यादा मैसेज भेज रहे है और आपके साथ Close होने की कोशिश कर रहे है तो आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। आज Online Friends बनाकर भी लोगो के साथ Fraud किए जाते है। इसीलिए माँ बाप को अपने बच्चो को इस बारे में समझना चाहिए ताकि वो किसी Fraud में न पड़ जाए।
10. Online Transection को सुरक्षित करे
- आप हमेशा ध्यान रखे की एक सुरक्षित नेटवर्क से ही अपने अकाउंट को Access करें।
- Online Transection करते समय कभी Public Wi-Fi का इस्तेमाल न करे।
- समय समय पर अपने कंप्यूटर की Cache Memory को क्लियर करे।
- वेबसाइट का Adress चेक करे।
11. Mobile Text Message (SMS) में आये Link पर क्लिक ना करे
अगर आपके मोबाइल फ़ोन पर Text Message or SMS में कोई अनजान Link आता है तो उस पर भूल कर भी क्लिक ना करें । यह Phishing लिंक हो सकता है जिस से आपके साथ Fraud हो सकता है। आजकल इतनी Advance Technology आ गई है की आप जैसे ही Phishing लिंक पे क्लिक करते है तो आपका मोबाइल Hack हो जाता है जिस से Hacker आपके Call Details, SMS, WhatsApp Messages, Files इत्यादि देख सकता है। इसलिए अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचे।
ये भी जरूर पढ़े:
Conclusion :
आज सबसे ज्यादा Online Fraud भारत में हो रहे है। ऐसा इसीलिए क्योकि लोगो को आज भी साइबर सुरक्षा की ज्यादा जानकारी नहीं है। आज हमने इस लेख में बताया की आप Online Fraud Se Kaise Bache। हम आशा करते है की आपको इस लेख में दी गई जानकारी समझ में आई होंगी। अगर आपने इस लेख से कुछ भी नया सीखा हो तो आप इसे अपने दोस्तों , रिस्तेदारो और पड़ोसियों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी हो रहे Online Fraud से बच सके। धन्यावाद!