यह लेख उन सब के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है जो Snapseed App को इस्तेमाल करना सिख रहे है। अगर आप भी Snapseed App में फोटो Edit करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की कैसे आप Snapseed App (Snapseed App Se Photo Kaise Edit Kare) का उपयोग करके अपनी किसी भी फोटो को Edit कर सकते है।
आज के समय में सब अपनी फोटो को Edit करके उसे ओर भी अच्छा बनाना चाहता है लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण फोटो को Edit नही कर पाते। आज का हमारा ये लेख आपको Snapseed App में फोटो एडिट कैसे करते है इस बारे में जानकारी देगा। Snapseed App से हम किसी भी फोटो को Edit करके उसे और भी बहतरीन बना सकते है। अगर आपको भी Photo Editing करने में टाइम लगता है और आसानी से Photo Edit कर पाए ऐसा अगर कुछ ढूंढ रहे हो तो Snapseed के QR Code स्कैन फीचर आपको बहुत पसंद आएगा सिर्फ QR स्कैन करने से आपका Photo Edit हो जायेगा, ऐसे QR Presets आपको Snpseed पर मिल जायेगे जो बेहतरीन फोटो Edit करने में मदद करेंगा।
आज के समय में सब अपनी फोटो को Edit करके उसे ओर भी अच्छा बनाना चाहता है लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण फोटो को Edit नही कर पाते। आज का हमारा ये लेख आपको Snapseed App में फोटो एडिट कैसे करते है इस बारे में जानकारी देगा। Snapseed App से हम किसी भी फोटो को Edit करके उसे और भी बहतरीन बना सकते है
Snapseed App आज के समय का एक जाना माना Photo Editing App है जिसका इस्तेमाल करके हम किसी भी फोटो को Edit कर सकते है जैसे बैकग्राउंड चेंज करना , ब्राइटनेस सेट करना , चीजे रिमूव करना और भी बहुत बहुत सारे Effects लगा सकते है। जिससे हमारी फोटो और भी अच्छी लगने लगती है और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने से सभी लोग लाइक्स / कॉमेंट करेंगे। अगर आप भी Snapseed App में फोटो Edit करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। हमे पूरा विश्वास है की ये लेख आपको Snapseed App के बारे में Details से समझा पाएगा , जिससे आप कोई भी फोटो आसानी से Edit कर पाएंगे।
जानिए Snapseed App क्या है?
Android और iOS के लिए Snapseed App एक Free Photo Editing App है। Snapseed का नाम iPhone और Android में सबसे अच्छे Photo Editing Apps में लिया जाता है। इस App को हम आसानी से Playstore से भी डाउनलोड कर सकते है। इस App का यूजर इंटरफ़ेस (UI) बहुत ही सरल और आसान है। जिस वजह से इस App को कोई भी आसानी से यूज कर सकता है। ऐसा हो सकता है की जब आप पहली बार कोई Photo Edit करे तो आपको इसका इंटरफेस समझ नही आए, लेकिन समय के साथ साथ आप इस App से Editing करना जल्दी ही सिख जाएंगे। इस App में Editing के लिए बहुत सारे Tools Available है जिनकी सहायता से आप आसानी से कोई भी फोटो Edit कर सकते है।
10 Mobile Photography Tips जो आपको Professional Photographer बना देगी
Snapseed App Se Photo Kaise Edit Kare
फोटो को एडिट करने के लिए सबसे पहले सबसे अपने मोबाइल में Snapseed App इनस्टॉल कर लेना है। उसके बाद Snapseed को Open करे, जैसे ही आप App को ओपन करते है तो आपको एक “+” का साइन दिखाई देगा।
इसके बाद + के आइकन पर क्लिक करे और अपनी उस फोटो को सीलेक्ट करे जिसे आप एडिट करना चाहते है।
Photo Select करने के बाद आपको 3 Options दीखेंगे जैसे 1. Styles, 2.Tools, 3. Export
Styles – इस App में आपको 20 से ज्यादा इफ़ेक्ट मिलते है और इस ऑप्शन से आप अपनी फोटो में लाइट और डार्क मोड दोनों ही लगा सकते है और फोटो के बैकग्राउंड को हाईड कर सकते है।
Tools – ये ऑप्शन इस एप्प का सबसे अच्छा और बेह्तरीन टूल है इसकी हेल्प से हम फोटो को क्रॉप करने से लेकर फोटो में लाइट, इफेक्ट्स आदि लगा सकते है इसमें हमे आपको 28 से ज्यादा टूल्स मिलते है।
Export – इससे आप Edit की गयी फोटो को save और share कर सकते है इसमे JPG में भी Export कर सकते है।
How To Remove Image Background?
Snapseed App में Styles
Snapseed में 13 तरह के अलग-अलग Filters पाए जाते हैं जिसमें Black And White से लेकर Lens Blur Editing भी शामिल हैं। Snapseed App में जो Effects और Filters आपको देखने को मिलते है उनके नाम निचे दिए गए है।
- Portrait
- Smooth
- Pop
- Accentuate
- Faded Glow
- Morning
- Bright
- Fine Art
- Push
- Structure
- Silhouette
Snapseed App के Tools
Snapseed App में निम्नलिखित Tools दिए गए है जिनकी सहायता से हम Photo Edit कर सकते है :-
Tune Image: इसमें आप फोटो की Brightness और Contrast जैसी Basic Editing कर सकते है जिससे आप अपनी फोटो में एक्स्ट्रा चमक ला सकते है। फोटो में अलग से लाइट लेन के लिए आपको बस Tune Image वाले Option पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप लाइट को अपने हिसाब से सेट कर सकते है।
Details: Details को हम Tune Image का ही एक अलग रूप कह सकते है क्योकि यह भी Tune Image की तरह ही काम करता है। इसमें भी आप फोटो की Brightness और Light को अपने हिसाब से Adjust कर सकते है और अपनी फोटो को अच्छा बना सकते है।
Curves: ये टूल Snapseed App का सबसे अच्छा और लोकप्रिय टूल्स है जिसके इस्तेमाल से हम अपने हिसाब से Brightness तो सेट कर ही सकते है और साथ में अपनी फोटो में अलग-अलग Effects भी ऐड कर सकते है। इस टूल का यूज करके हम अपनी फोटो को और भी बेहतर तरीके से Edit कर सकते है।
White Balance: इस टूल की सहायता से हम अपनी फोटो में कोई भी कलर Add कर उसे अच्छा बना सकते है।
Crop: इस टूल की सहायता से हम अपनी फोटो को जितना चाहे उतना Crop कर सकते है। इस टूल का ज्यादातर उपयोग हम सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड करने के लिए करते है। क्योकि सोशल मीडिया पर एक निश्चित अनुपात में ही फोटो को अपलोड किया जाता है। जैसे इंस्टाग्राम में 1:1 अनुपात में फोटो को अपलोडकर सकते है और इस अनुपात से ज्यादा होने पर इमेज अच्छे से नहीं दिखती।
Rotate: बहुत बार फोटो क्लिक करते समय हम फोटो को उल्टा खींच देते है जो दिखने में अच्छा नहीं लगता। उस फोटो को सीधा करने के लिए भी Snapseed में एक टूल है ”Rotate” जिसकी हेल्प से हम फोटो को सीधा कर सकते है।
Perspective: इस टूल की मदद से आप फोटो को किसी भी Direction में Tilt या Rotate कर सकते है।
Expand: इस ऑप्शन की मदद से आप अपने फोटो को Expand कर सकते है और उसके साइज को उसके Actual साइज से बड़ा भी बना सकते है।
Brush: Snapseed App में एक ब्रश भी दिया जाता है, इस ब्रश का इस्तेमाल हम अपनी फोटो को क्लीन करने के लिए कर सकते है। इसके इस्तेमाल के बाद हमारी फोटो पर एक अलग Shine आ जाती है जो फोटो को और भी खास बना देती है।
Healing: इस टूल की सहायता से हम किसी भी फोटो के पीछे की साइड को रिमूव कर सकते है।
HDR-Scape: HDR-scape एक ऐसे टूल का नाम है जो प्रकृति और लोगों के शॉट्स के साथ सबसे अच्छा काम करता है और ये टूल आपकी फोटो पर तुरंत प्रभाव डालता है
Glamour Glow: हम अपनी फोटो में चमक लाने के लिए इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है।
Tonal Contrast: इस टूल्स का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को ओर भी बेहतर Edit कर सकते है।
Drama: यह टूल भी Glamour Glow की तरह ही काम करता है लेकिन इस टूल की एक खास बात है की इसकी सहायता से हम अपनी फोटो में Dark Mode भी लगा सकते है।
Lens Blur: इसकी मदद से आप फोटो के किसी भी एरिया या फिर Background को Blur कर सकते है।
Double Exposure: अगर आप एक Photo के ऊपर कोई दूसरी Photo को Overlap करना चाहते है तो आपको Double Exposure का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
Text: अपनी फोटो में Text Add करने के लिए आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है।
Frames: इस टूल का काम इसके नाम से ही समझ आता है। अगर आप अपनी फोटो में कोई फ्रेम ऐड करना चाहते है तो आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है और अपनी फोटो को फ्रेम के साथ एक अलग लुक दे सकते है।
निष्कर्ष
वैसे तो आपको Photo Edit करने के लिए बहुत सारे Application देखने को मिल जाएंगे लेकिन Snapseed App एकदम फ्री और आसान है। अगर आप इस App को पहली बार भी इस्तेमाल करोगे तो आप इसको आसानी से समझ जाओगे i.e. Snapseed App Se Photo Kaise Edit Kare। हम आशा करते है की ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमद साबित हुआ होगा।और इसे पढ़ने के बाद आप Snapseed App में फोटो एडिट कर पाएंगे। अगर आपको हमारे इस लेख से कुछ नया सिखने को मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर जरूर करे। धन्यवाद!
मेरी फोटो एडिट करना है