Best Photo Editing App for Android: आज के समय में Mobile Phone के Camera इतने अच्छे हो गए है की हर किसी को अपने Mobile Phone से Photo खींचना अच्छा लगता है। लेकिन बिना Editing के Photo फिर भी अधूरा सा लगता है। अगर आप एक Smartphone User है और अपने Photos को Mobile Phone से Edit करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है। आज के इस लेख में हम Android के लिए Best Photo Editing App के बारे में बात करेंगे।
एक समय था जब Photos को Edit करने के लिए बड़ी स्क्रीन और Adobe Photoshop जैसे सॉफ्टवेयर की जरूरत होती थी। लेकिन आज के समय में Mobile Phone के लिए इतने Applications आ गए है की आप चलते-फिरते भी अपने Mobile Phone से अपनी Photo को Edit कर सकते है। कमाल की बात तो ये है की इन् Apps की मदद से आप Advance Level की Photo Editing में इस्तेमाल होने वाले Tools जैसे की gradients, HSL Color Correction, Masking, Overlays, और Tone Curve Adjustment का भी इस्तेमाल कर सकते है।
10 Best Photo Editing App For Android
30 से भी ज्यादा Best Photo Editing App को इस्तेमाल करने के बाद मैंने आपके लिए 10 Best Photo Editing App For Android की List बनाई है। हर एक के Features के बारे में निचे Discuss किया गया है ताकि आप अपने Use के According App को चुन सके।
- Snapseed
- PicsArt
- Adobe Lightroom
- Canva
- Pixlr Ai Art Photo Editor
- Google Photos
- VSCO
- PhotoDirector
- Lensa
- Polarr
#1 Snapseed
अगर आप Photo Editing करने में Interested है तो Snapseed एक Best Photo Editing App है जिसको Google द्वारा Develop किया गया। इस App में आपको Advance features और 25 से ज्यादा Tools मिलते है जिनको आप Photo Editing के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। इसका User-interface इतना आसान है की आप पहली बार App को Use करेंगे तो भी आप Basic Editing कर पाएंगे। हर एक Tool और Option को इस तरह से Design किया गया है कि आप अपनी Photo को जल्दी और आसानी से Edit कर पाएंगे।
Snapseed के कुछ प्रमुख Tools इस प्रकार है –
- Tune Image –Brightness, Contrast, Saturation, और Highlights को Adjust करने के लिए इस Tool का इस्तेमाल होता है।
- Details – फोटो को Sharp बनाने के लिए यह Tool काम में आता है।
- Selective Adjustment – यह आपको Advance Editing का अनुभव देता है क्यूंकि यह आपको किसी एक हिस्से को Edit कर सकते है ।
- Healing Tool – इस Tool की मदद से आप अपनी फोटो से अनचाहे Objects को हटा सकते है।
- Double Exposure – Creative Photo Editing के लिए यह Tool काम में आता है।
- QR Code & Filters – इस App में आपको बहुत सारे Filters मिलते है जिनको आप अपने Photo पे Apply कर सकते है और अपने खुद के बनाये हुए Filters को Save भी कर सकते है जिनको Snapseed QR Code या Snapseed Presets के नाम से जाना जाता है।
Snapseed की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह Free है और इसमें आपको किसी प्रकार की कोई Advertisement भी देखने को नहीं मिलती। इसलिए यह App अन्य Photo Editing App for Android से अलग और बेहतर है।
हालांकि Snapseed एक शानदार App है, लेकिन इसमें Video Editing की सुविधा नहीं है। इसके अलावा, कुछ Advance Tools को समझने में आपको समय लग सकता है।
Also Read: 6 Best Video Editing Apps For YouTube
#2 PicsArt
अगर आप Social Media पर Content बनाते है तो PicsArt आपके फ़ोन में जरूर होना चाहिए। क्यूंकि यह App Photo और Video Editing के लिए एकदम बेहतरीन App है। इस App की मदद से न केवल Editing Tools बल्कि Collage Making, Animation और Drawing जैसे Tools का भी इस्तेमाल कर सकते है। अगर इसके User-interface की बात करें तो PicsArt का Interface सरल है। चाहे आप Beginner हो या Professional आप आसानी से इस App को इस्तेमाल कर सकते है। इस App में Tools Navigation को बहुत सरल बनाया गया है ताकि आप बिना दिक्कत के Editing कर सकें।
PicsArt में Editing और Creativity के लिए ढेर सारे Tools हैं जिनमे से कुछ इस प्रकार है –
- Photo Editing – Advanced Tools के साथ फोटो की Brightness, Saturation, और Contrast Adjust कर सकते हैं और Filters, Effects और Stickers की मदद से और भी Attractive बना सकते है।
- Video Editing – इस App में Trimming, Music Add करना और Transition Effects जैसे Features के साथ Video Editing कर सकते है।
- Collage Maker – इसमें आपको Collage बनाने के लिए अनेक Options दिए गए है, Photos को Customize करने के साथ साथ खूबसूरत Collage भी बना सकते हो।
- Drawing Tools – अगर आप अपने फोटो को Digital Painting और Sketching में बदलना चाहते है तो यह एक शानदार Tool है।
- AI Tools – इस App में आपको AI Tools भी दिए गए है जैसे Photo का Background Remove करना और AI द्वारा Generated Effects को Photo में Add करना।
वैसे तो आप PicsArt का इस्तेमाल Free में कर सकते है जो की Basic Editing के लिए पर्याप्त है लेकिन कुछ Advanced Features और Ads-free अनुभव के लिए आपको इसका Premium Subscription लेना पड़ता है।
अगर इस App की कमी के बारे में बात करें तो Free Version में बहुत सारे विज्ञापन आते हैं और Advanced Features और Tools को इस्तेमाल करने के लिए आपको Paid Version लेना पड़ता है ।
#3 Adobe Lightroom
अगर आप भी अपने Photos को Professional Touch देना चाहते हैं तो Adobe Lightroom आपके लिए Best Photo Editing App है। Adobe Lightroom भी Adobe के अन्य Products की तरह एक Best Photo Editing App है। यह App Advanced Features और High-quality Performance के लिए जाना जाता है और इसमें आप Editing के हर एक पहलु को Customise भी कर सकते है । Adobe Lightroom का User-interface एकदम बेहतरीन है लेकिन नए Users को इसके features समझने में थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन कमाल की बात ये है की अगर आप एक बार इसका इस्तेमाल करना सीख लेते है तो इस App से Professional Editing संभव है।
Adobe Lightroom के कुछ Features इस प्रकार हैं –
- Professional Editing Tools – इस App में आपको Brightness, Contrast, Shadows, और Color Tone को Adjust करने के लिए बेहतरीन Tools दिए गए है। आप अपने Photos में Clarity, Texture और डीहैज़ जैसे Features का इस्तेमाल करके उन्हें Professional Look दे सकते हैं।
- Presets और Filters – यह इस App का सबसे उपयोगी Feature है जो इसको बाकी App से अलग बनाता है और Photo Editing को काफी आसान कर देता है। इस App में आपको Ready-made की Library मिलती है , आप किसी भी Presets को Photo में आसानी से Apply कर सकते है और कुछ ही Seconds में अपना Photo Edit कर सकते है। अगर आपको Photo Editing की अच्छी जानकारी है तो आप अपने खुद खुद के Presets भी Create कर सकते हैं।
- Selective Editing – इस App में फोटो के किसी खास हिस्से को अलग से Edit करने के लिए Masking और Gradient Tools दिए गए है।
- AI-powered features – AI की मदद से भी आप इस App में Photo Editing कर सकते है जैसे Automatic Adjustment और Background Removal।
Adobe Lightroom Free और Premium Version दोनों में उपलब्ध है, Free Version Basic Editing के लिए काफी है लेकिन Advanced Tools, Cloud Storage और Presets के इस्तेमाल के लिए आपको Premium Version लेना पड़ता है।
यदि कोई Adobe Lightroom को शुरू में इस्तेमाल करता है तो यह उसके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है और Low-end Devices पर यह App थोड़ा Slow हो सकता है।
#4 Canva
Canva ने Photo Editing और Designing को काफी आसान बना दिया है और आज के समय में Graphic Designers भी इस App का इस्तेमाल करते है। अगर Photo Editing और Graphic Designing के लिए Best Application की बात करें तो उसमे Canva Number 1 पर आता है। लेकिन मैंने इसको 4 Number पर इसलिए रखा है क्यूंकि इसको मोबाइल में Use करने की बजाय Computer में इस्तेमाल करना ज्यादा आसान है। Canva का User-interface एकदम आसान है। कोई भी Beginner इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकता है और अपने फोटो को Edit कर सकता है।
Canva के कुछ features जी इसको एक बेहतरीन App बनाते है –
- Templates की बड़ी Library – Canva में टेम्पलेट्स की एक बहुत बड़ी Library है जिसकी मदद से Canva में सोशल मीडिया Post, Logo, Poster, Banner, Cards, और Presentation को भी Design कर सकते है।
- Photo Editing – Canva में Basic photo Editing Tools जैसे Brightness, Saturation, और Filters दिए गए है और आप AI Tools जैसे Background Removal, AI Fill, Object removal जैसे Tools का भी इस्तेमाल कर सकते है।
- Elements: इस App में आपको दुनियभर के Elements जैसे की Stickers, Icons, और Shapes मिल जाती है जो आपके Editing Skill को और बेहतर और आसान बना देती है।
- Text और Font Options: इस App में आपको बहुत सारे Fonts और Text Effects देखने को मिलते है, अगर आपको अपने फोटो पे कुछ Text लिखना है तो आप उसको बेहतरीन तरीके से लिख सकते है।
- Video Editing – इस App में Video Trimming, Text Add करना और Animation जैसे Features है जिस की मदद से आप Basic Video Editing कर सकते है।
Canva Free Version और Paid version दोनों में आता है। अगर आप Basic Photo Editing और Designing का काम करना चाहते है तो वो आप Free वाले Plan के साथ भी कर सकते है लेकिन Advanced Features जैसे Unlimited Templates, Brand Kit, Background Removal जैसे Features केवल Premium Version में उपलब्ध हैं।
#5 Pixlr Ai Art Photo Editor
अगर आप अपने Photos को Creative और Artistic Look देना चाहते हैं तो Pixlr AI Art Photo Editor एक Best Photo Editing App है। अगर आपको अपने Photos को सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद है और आप चाहते है की आपके फोटो कमाल के दिखे तो आपको इस App का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। Pixlr का User-interface एकदम आसान है और Tools में Navigate करना भी इतना सरल है की एक Beginner भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। इसके AI-powered tools Photo Editing के मुश्किल काम जैसे Image का Background Remove करना जैसे कामों को आसान बनाते है।
Pixlr AI Art Photo Editor के प्रमुख Features –
- Ai Tools – AI tools की मदद से आप अपने Photo को इस App की मदद से Art Styles जैसे Pencil Sketch, Oil Painting, और Watercolours में Convert कर सकते हैं।
- Photo Editing – इस App की मदद से Basic Photo Editing जैसे Brightness, Contrast, Saturation Adjust करने से लेकर Advanced Photo Editing जैसे Healing, Retouching, Rotation, Detailed Editing कर सकते है।
- Filters और Effects – इस App में आपको Trendy Filters और Effects मिलते है जिनको आप कुछ Click में अपने Photo पर Apply कर सकते है।
- AI Background Removal – अगर आपको किसी Photo के Background को Remove करना है तो आप इसमें दिए गए AI Tool से तुरंत हटा सकते है।
- Text और Overlay – यह App आपको अलग- अलग Font और Styles में Text Add करने की सुविधा देता है और साथ में आप Overlay और Stickers की मदद से भी अपने फोटो को Edit कर सकते है।
- Collage Maker – इस App में आपको Collage बनाने के Collage Maker Feature दिया गया है जो आपके Photos को सुन्दर Collage में बदल देता है ।
इस App का भी Free और Premium Version है। Basic Photo Editing के लिए Free Version का इस्तेमाल हो सकता है लेकिन Advanc4ed Features के लिए आपको Premium Version लेना पड़ेगा। Premium Version के साथ आप Edit किये हुए Photo को HD Quality में Download कर सकते है।
ये भी पढ़े – 10 Mobile Photography Tips जो आपको Professional Photographer बना देगी
#6 Google Photos
Google Photos एक ऐसा App है जो आपकी Photos और Videos को Store करने के साथ साथ उन्हें Organise और Share करने की सुविधा भी प्रदान करता है। Google Photos की मदद से आप आसानी से अपनी Photos Browse, Organise और Search कर सकते है। इसकी AI powered Search सुविधा Photos को नाम, स्थान, या यहां तक कि किसी Object के आधार पर ढूंढने में मदद करती है।
Google Photos में Editing Tools:
Google Photos में basic Photo Editing जैसे brightness, contrast, और Saturation Adjust करने के लिए tools दिए गए है और साथ में आप Preset Filters और Effects की मदद से भी अपने Photo Edit कर सकते है।
Photo Edit करने की बजाय यह App Photo को Store करने और उनको Organise करने में ज्यादा इस्तेमाल होता है। यह आपके Photos का Collage बनाकर भी देता है जिसको आप Save कर सकते है।
Google Photos का Free Version आपकी Basic जरूरतों को पूरा कर सकता है लेकिन उसमे आपको Limited Storage मिलता है। Unlimited Cloud Storage के लिए आपको Google Photos का Subscription लेना पड़ता है ।अगर आप अपने Photos को Store और एक बेहतरीन तरीके से Manage करना चाहते है तो Google Photos एक Perfect App है।
#7 VSCO
अगर आप अपने Photos को को Aesthetic और Unique Look देना चाहते हैं तो VSCO एक बेहतरीन फोटो और वीडियो Editing App है। VSCO (Visual Supply Company) App न केवल Editing Tools और Filters के लिए जाना जाता है बल्कि यह Social Platform के रूप में भी काम करता है। आप अपने द्वारा Edit किये गए Photos और अपनी Creativity को आप दुनियाभर में Share भी कर सकते है। VSCO का Interface Minimal और Sleek है, जो बेहद आकर्षक होने के साथ साथ आसान भी है।
VSCO App के प्रमुख Features इस प्रकार है –
- Advanced photo Editing Tools – इस App में Brightness, Contrast, Tint, और Sharpness जैसे Basic Adjustment Tools के साथ आपको Advanced Photo Editing के लिए Grain, Highlights, Shadow और White Balance को Adjust करने के लिए भी Options दिए गए है।
- Filters – VSCO App में आपको Unique और Professional-quality Filters मिलते है ताकि आप अपने फोटो को एक अलग Mood और Aesthetic look दे सके।
- Video Editing – इस App की मदद से आप Video Editing भी कर सकते है जिसके लिए सारे Basic tools इस App में दिए गए है।
- DSLR-style RAW Editing – यह App Raw Files को Support करता है जो DSLR से खीचीं जाती है, तो एक Professional Photographer भी इस App को फोटो Edit करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
- Social Platform – अगर आप अपनी Photos और Creativity को दुनियाभर में शेयर करना चाहते है तो वो काम भी आप इस App से कर सकते है।
VSCO के Free Version में आपको बस Basic Tools और कुछ Filters मिलते है, इसलिए Advanced features और Tools के इस्तेमाल के लिए आपको Premium Subscription लेना पड़ता है जिस से आपको 200+ Filters, Video Editing, और Exclusive Advanced Tools का Access मिलता है।
#8 PhotoDirector
PhotoDirector एक all-in-one और Best Photo Editing App है, जिसमे Professional और Creative Features दिए गए है। इस App में Advanced Features और AI powered tools है जो Photos को Professional Look देते है। PhotoDirector का User-interface सहज और इसमें navigation आसान है, जिससे Beginners भी आसानी से Photo Editing कर सकते हैं।
PhotoDirector के प्रमुख Features इस प्रकार है –
- AI-powered Tools – यह App आपको AI Tools की मदद से Sky Replacement, Object Removal, Face Shaper जैसे काम करने की सुविधा देता है।
- Animation और Live Effects – इस App में आप अपनी Photos में Moving Effects और Animation Add कर सकते है जो आपके फोटो को Dynamic Look देती है।
- Filters और Presets – इस App में आपको बेहतरीन Filters मिलते है जो जो Color Grading को आसान बनाते है।
- Advanced photo Editing – इस App की मदद से Advanced Photo Editing संभव है क्यूंकि इसमें Brightness, Contrast, और Saturation Adjust करने से लेकर Highlights, Shadows, Background Blur, Background Replacement, Double Exposure और Image Blading जैसे Options दिए गए है।
- Collage Maker और Templates – इस App में आपको Collage बनाने के लिए Templates दी गई है जो आपके Collage Making Process को आसान बना देती है।
PhotoDirector का free Version Basic Editing और कुछ AI Tools के साथ आता है लेकिन Premium Version में आपको Advanced Tools, High-quality Resolution Export और Animation Features का Access मिलता है।
#9 Lensa
Lensa एक AI-pwered Best Photo Editing App है जो Portrait Photo Editing के लिए Best Photo Editing App है। Lensa की मदद से आप फोटोज़ को रिटच कर सकते है बल्कि उन्हें Creative और Professional Look भी दे सकते है। Lensa का Interface user-friendly है और इसके AI System से आप फोटो को आसानी से Edit कर सकते है।
Lensa के प्रमुख Features इस प्रकार है –
- AI-powered Portrait Editing – यह इस App को बाकी App से अलग बनता है। इसमें आप एक Click में चेहरे को Retouch कर सकते है और साथ में Skin Smoothening, Blemish Removal, और Skin Tone सुधार सकते है।
- Background Replacement और Blur Features – इस App की मदद से आप Photos को Creative Touch देने के लिए Background को पूरी तरह बदल सकते है।
- आंखों और बालों की Editing – इस App में आप Realistic तरीके से आंखों का रंग और बालों की Tone भी बदल सकते है और यह Feature बालों के Structure को Natural Look देता है।
- Filters और Effects – इससे App में आपको Trendy और Artistic Filters मिलते है जिनको आप अपनी फोटो में Apply करके उनकी Color Grading को ठीक कर सकते है या अपने mood के according color दे सकते है।
- Detailed Editing – अगर आप अपने फोटो में Details और Texture को Highlight करना चाहते है तो इसमें आपको Sharpening Tool और Precision Tool मिलता है जिस से आप Highlights और Shadows को Control कर सकते है।
Lensa का Free Version Basic Editing के लिए उपयोगी है लेकिन AI अवतार Generation, Advanced background Editing और Professional-quality retouching Tools का Access आपको तभी मिलता है जब आप इसका Premium Version लेते है।
#10 Polarr
अगर आप अपने Photo को कुछ Click में Professional Look देना चाहते है तो Polarr App Best Photo Editing App है जो आपकी मदद कर सकता है क्यूंकि इसके लिए आपको Polarr QR Code मिल जाते है जिनको आप अपने Photo पे Apply करके Photo Edit कर सकते है। ये QR Code एक तरह से Filter जैसा काम करते है जिनको Professional Photo Editors के द्वारा बनाया जाता है। Polarr App का Interface Modern होने के साथ साथ आसान भी है।
Polarr App के प्रमुख Features इस प्रकार है –
- Advanced Editing Tools – इस App में Photo Editing के लिए सभी Advanced tools जैसे की Hue के लिए Detailed Control, Tone Curves, Highlights, Shadows और Color Balance को Adjust करने के लिए Precision Tool दिया गया है।
- Custom Filters – इसमें आप अपने खुद के Filters बना सकते है और उनको QR Code के रूप में Save कर सकते है, अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है।
- AI Powered features – इसमें AI-powered Tools की मदद से आप Auto Editing, Object Detection, Face Retouching और Skin Tone में सुधार कर सकते है।
- Layers और Masking – इसमें आप अलग अलग Layers पे काम कर सकते है जो Professional Photo Editing के लिए बहुत जरूरी है।
- Cross Platform Support- Polarr App को मोबाइल, टैबलेट, और Desktop पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
Polarr का Free Version Basic Editing Tools और कुछ Filters के साथ आता है लेकिन Premium Version में आपको Advanced features, Custom Filter Creation, और Exclusive AI Tools का Access मिलता है।
Final Words
इस लेख में हमने 10 Best Photo Editing App के बारे में बात की और ये जाना की किस App के क्या Features है। हर एक App के अपने फायदे और कमियां है। इनमे से अधिकतर App को आप सही तरह से तभी इस्तेमाल कर सकते है jअब आप Premium Subscription लेते है। लेकिन Basic Photo Editing के लिए आप इनमे से किसी भी App को इस्तेमाल कर सकते है। मैं अपने Photo को Edit करने के लिए Snapseed और PicsArt का इस्तेमाल करता हु। अगर मुझे Graphic Design से Related कोई भी काम करना हो तो मेरे लिए Canva से बेहतर कोई App नहीं है। आप भी अपने Use Case के According App चुन सकते है और Photo Editing के लिए इस्तेमाल कर सकते है। मैं आशा करता हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद !