Online Shopping Safety Tips: आज के इस आधुनिक युग में सब कुछ Online हो गया है। पहले आपको छोटे से छोटा सामान लेने के लिए Market जाना पड़ता था , किन्तु आज के समय में आप घर बैठे अपने सामान को Order कर सकते है और वो सामान आपके लिए घर पर ही आ जाएगा। Online Shopping ने हमारे जीवन को बहुत सरल और आसान बना दिया है। Online Shopping जितनी आसान है उतनी ही Risky भी है। क्योकि जब आप कोई सामन Order करते है तो आपकी सारी डिटेल्स मांगी जाती है जो आपके लिए खतरे से भरा हो सकता है।
Online Shopping से होने वाली धोखाधड़ी हर साल बढ़ती ही जा रही है। जबकि Hackers और धोखेबाज धोखाधड़ी के नए नए तरीके अपना रहे है। फिर भी आज बहुत से ऐसे ऑनलाइन खरीददार है जो सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग के नियमो से अनजान है। जिन्हे जानने के बाद वो धोखाधड़ी से बच सकते है। एक ऑनलाइन स्टोर को ना केवल ग्राहक की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए बल्कि उन्हें एक उपभोक्ता के रूप में अपनी जानकारी भी सुरक्षित रखनी चाहिए।
FTC (US Federal Trade Commission) की रिपोर्ट के अनुसार 2019 की तुलना में ऑनलाइन धोखाधड़ी 1.8 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2020 में 2.2 मिलियन हो गयी। अगर आप भी Online Shopping Safety Tips के बारे में जानना चाहते है और Online धोखाधड़ी से बचना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की कैसे आप Online Shopping के नियमो का पालन करके Online धोखाधड़ी से बच सकते है। इसीलिए इस लेख को आप अंत तक तथा ध्यान से पढ़े।
Online Shopping Safety Tips
Online Shopping करते समय हमे निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना चाहिए :
1. HTTPS Websites से शॉपिंग करे
आप Online Shopping करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की उस वेबसाइट के URL में HTTPS का इस्तेमाल है या नहीं। HTTPS खरीददारी बैंकिंग के कार्य जैसे Online गतिविधियों को सुरक्षित करने के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। HTTPS को पूरी तरह से सुरक्षित नहीं कह सकते। लेकिन यदि Admin आपके डाटा को सुरक्षित करने के लिए HTTPS को लागु करने की समस्या से गुजरता है तो Admin ने आपकी सुरक्षा के लिए कम से कम एक ठोस कदम तो उठाया ही होगा।
http://www.onlineshopping.com (Unsafe URL)
https://www.onlineshopping.com (Safe URL)
इसीलिए आप URL में HTTPS का इस्तेमाल अवशय ध्यान से देखे। इसे जांचना भी बहुत ज्यादा आसान है की वेबसाइट में HTTPS का इस्तेमाल किया गया है या नहीं। उसके लिए आपको केवल एक बार वेबसाइट के URL को देखना है उसमे आपको HTTPS के बारे में पता चल जाएगा।
2. Official Website\App से Shopping करे
आपने अक्सर E-commerce Website के अलावा भी आपको फेसबुक , इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Shopping के कुछ विकल्प देखे होंगे, जो बहुत ज्यादा आकर्षक होते है। जैसे कम दाम में अच्छा सामान या कम दाम में ज्यादा सामान। ऐसे Apps से Shopping करने से पहले इस बात की जांच अवशय कर ले की वो वेबसाइट या Ad Fraud नहीं है। जिससे आपकी Bank Details या Address भी लीक हो सकता है जो आपके लिए बिलकुल भी सेफ नहीं है।
उदहारण के लिए जैसे मान लीजिये की आप Nike के जूते खरीद रहे है और वो आपको असली भी लग रहे है। लेकिन फिर आपको ध्यान से देखने के बाद पता चलता है की ये Nike com नहीं बल्कि nyki.com है और आपके साथ फ्रॉड हो रहा है। इसीलिए आप Shopping करते समय ध्यान रखे की आप किसी Official Website\App से ही Shopping करे।
3. URL Shorteners से सावधान
आज के समय में बहुत सारी Websites अपने लम्बे URL को छोटा बनाते है, जिससे URL पहले से कम भद्दा दीखता है। इसीलिए आज सभी को URL shorteners बहुत ज्यादा पसंद है। यदि आप इस बात को जानना चाहते है की URL Shorteners का उपयोग Scammer द्वारा किया गया है या नहीं।
उसके लिए आपको ये देखना होगा की जब आप किसी Ad को एक से ज्यादा बार URL Shorteners में देखते है तो आप अपने Address Bar का इस्तेमाल करके ब्रांड की वेबसाइट पर नेविगेट करने के बारे में सोच सकते है। यदि आपको उस साइट पर वही डील मिलती है तो आप सेफ है। वरना आप समझ जाइए की URL Shorteners का इस्तेमाल Scammer द्वारा किया जा रहा है। इसीलिए हमेशा URL Shorteners पर क्लिक करते समय इन बातो का ध्यान जरूर रखे।
4. Cash On Delivery चुने
Online Shopping में Fraud से बचने का सबसे अच्छा तरीका है COD यानि की Cash on Delivery। जब आप Online Shopping करते समय Cash on Delivery को चुनते है तो इसमें सामान पहले आपके पास आता है और उसके बाद ही आपको उस सामान के पैसे देने होते है। इसीलिए इस तरीके को Online Shopping Safety Tips के लिए सबसे Best माना जाता है। आप भी इसका इस्तेमाल करके Fraud से बच सकते है। यदि आप किसी Website से Shopping कर रहे हो और आपको COD का विक्लप ना मिले तो आपके साथ Fraud होने के Chances बढ़ जाते है।
5. Email Links को Avoid करे
आपके Credit Card की जानकारी प्राप्त करने के लिए Scammer ने एक नई तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है जिसे हम सब Phishing के नाम से जानते है। इसमें Scammer बड़ी होशियारी से एक Email Link तैयार करता है जिस पर क्लिक करने से किसी को भी हैक किया जा सकता है। हैकिंग के लिए ये तरीका बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। इन Email Link में स्कैमर आपको ऐसे ऐसे ऑफर और डिस्काउंट देता है जिसे ठुकराना आपके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। वो किसी नकली URL का भी इस्तेमाल करते है जिससे आप Order पेज पर चले जाते है। अगर आप ये जानना चाहते है की वो फ्रॉड है या नहीं आपको उसके लिए इन बातो का ध्यान रखना होगा।
- आपका Order हो जाने के बाद या करते समय कोई भी Official Website आपसे Order से अलावा कोई सवाल नहीं पूछेगी और ना ही आपसे और कोई जानकारी लेगी। लेकिन अगर Email आपसे कोई पासवर्ड पूछता है या ऐसी कोई जानकारी पूछता है जो साइट के पास पहले से है तो आप समझ जाइये की वो एक फ्रॉड है।
- Phishing Emails में दो सबसे ज्यादा प्रतिरूपित साइटें हैं पहला PayPal और दूसरा eBay। लेकिन इनके अलावा भी बहुत सी और है। कोई भी अपना नाम “Paypal.com” or “eBay,” कर सकता है। लेकिन इन कंपनियों का केवल एक ही कर्मचारी @paypal.com या @ebay.com पर समाप्त होने वाले Email Id का इस्तेमाल कर सकता है। इसीलिए किसी भी Email पर भरोसा करने से पहले Email Id की बारीकी से जांच कर ले।
6. Public Wi-Fi से Shopping ना करे
Public Wi-Fi Scammer और Hackers के काम को और भी आसान बना देते है। क्योकि Public Wi-Fi में खराब सुरक्षा होती है और कमजोर Connection की वजह से Scammer इसे आसानी से हैक कर सकता है। Public कंप्यूटर भी सेफ नहीं होते। इसीलिए जहा तक संभव है आप Online Shopping के लिए Public Wi-Fi या कंप्यूटर का इस्तेमाल कभी ना करे । लेकिन अगर फिर भी आप Public Wi-Fi का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप VPN का इस्तेमाल जरूर करे। Encrypted Connection इस बात का ध्यान रखेगा की जब आप ख़रीदे दबाएंगे तो ये आपकी ऑनलाइन बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को सुरक्षित रखेगा।
7. ATM Card की Details Save ना करें
अक्सर Online Shopping करते समय User अपने ATM Card की डिटेल सेव कर देता है ताकि उसे Details बार बार ना भरनी पड़े और बाद में आसानी से Shopping कर सके। लेकिन आप ऐसा करने की गलती कभी भी ना करे। ये आप पर भरी पड़ सकता है। बेहतर यही होगा की जब आप Online पेमेंट करते है तो Save Card Details को कभी ना चुने हमेशा उस पर आने वाले नो पर ही क्लिक करे और फिर अपनी पेमेंट करे। ऐसा करने से आपका बैंक अकाउंट बिल्क़ुल सुरक्षित रहेगा।
8. Password Security: Online Shopping Safety Tips
आपके Password Security आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योकि अगर आपके Password पर अच्छी security नहीं है तो उसे कोई भी Hack कर सकता है। आप जब अलग अलग Online Shop के लिए अलग अलग पासवर्ड बनाते है तो अक्सर आप अपने Password Security को नजरअंदाज कर देते है। यदि आप बहुत सारी शॉपिंग करते है तो हर साइट के लिए अलग और सुरक्षित पासवर्ड बनाए। हम जानते है की अलग अलग Password लम्बे समय तक याद रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन उसके लिए आप Password Managers जैसे टूल की सहायता ले सकते है।
9. Using a Virtual Credit Card
एक Virtual Credit Card बिल्क़ुल डिजिटल क्रेडिट कार्ड के जैसा ही होता है। लेकिन इसे आप केवल Online Shopping के लिए ही इस्तेमाल कर सकते है। Virtual Credit Card को आपको अपने वास्तविक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से जोड़ना होता है। जिसके बाद आप अपनी वास्तविक क्रेडिट कार्ड की बिना जानकारी दिए Online Shopping कर सकते है। हम आपको बता दे की आप अपने Virtual Credit Card को एक निश्चित राशि तक ही इस्तेमाल कर सकते है और एक निश्चित समय के बाद बंद करने के लिये भी सेट कर सकते है। जिसके बाद आपका Virtual Credit Card अपने आप बंद हो जाएगा। Virtual Credit Card का इस्तेमाल करके आप Online Shopping Fraud से बच सकते है।
10. अपने Browser को Update करे
ये बात तो आप जानते ही होंगे की आपका Browser ही आपको एक Online Shop से दूसरी Online Shop पर लेकर जाता है। Browser आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसीलिए अपनी सुरक्षा के लिए अपने Browser को Update and Upgrade जरूर रखे। आप अपने Browser को update रखकर Online फ्रॉड से बच सकते है क्योकि Hackers के पास बहुत सी ऐसी विधियां हैं जिनसे वो आपके Browser से जानकारी निकाल सकता है।
ये भी जरूर पढ़े:
Conclusion
मै आशा करती हूँ की आपको इस लेख में दी गई सभी Online Shopping Safety Tips समझ में आई होंगी और ये भी उम्मीद करती हूँ की इन्हे पढ़ने के बाद आप हमेशा इन टिप्स को फॉलो करेंगे और ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से हो रहे फ्रॉड से बचेंगे। अगर आपने इस लेख कुछ भी नया सीखा है तो इसे अपने ऐसे दोस्तों , रिस्तेदारो और अपने पड़ोसियों के साथ शेयर करे जो Online Shopping करते है ताकि वो भी Fraud से बच सके। धन्यवाद!