Your Banner Ad

Meesho Delivery Partner – कमायें महीने के ₹1 लाख

Meesho Delivery Partner – क्या आपने कभी ये सोचा है की बिना पैसे के भी कोई बिज़नस हो सकता है? लेकिन ये तो आपने जरुर सुना होगा की बड़ा बिज़नस करने के लिए अच्छी खासी रकम की जरूरत होती है। लेकिन आप इस बात को गलत साबित कर सकते हो और बिना पैसे लगाये बिज़नस शुरू कर सकते हो। जी हाँ , आपने सही पढ़ा है, एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसके आप Delivery Partner बन कर खुद का बिज़नस बना सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

आज के इस लेख में हम बात करेंगे Meesho Delivery Partner कैसे बने और इस कंपनी के लिए Delivery Partner बनकर कैसे पैसे कमायें। बिना पैसे के मुनाफे वाला बिज़नस करने की पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलने वाली है।

Meesho क्या है ?

Meesho एक e-Commerce Platform है जिसमे Sellers अपने Products को List करते है और Customer Online Order करके यहाँ से सामान खरीद सकते है।

Meesho की शुरुवात 2015 में एक re-selling Business Model पे हुई थी जहाँ पर कोई भी सामान खरीदकर दूसरों को बेच सकता था लेकिन अब यह पूरी तरह से e-Commerce Platform बन गया है। आप यहाँ पर सेलर बन के अपना सामान बेच सकते है और पैसे कमा सकते है।

आज के समय में Meesho एक बहुत बड़ी कंपनी है और इस पर रोजाना 10 लाख + Orders आते है। तो आप समझ सकते है की इस Company के Logistics Partner बनने से कितना फायदा हो सकता है।

Meesho शुरुवात में Third-party के साथ अपने Parcel Deliver करने के काम करती थी। लेकिन अब Meesho ने अपनी खुद की Logistics Company शुरू कर दी है और आप इस कंपनी के Logistics Partner बनकर अपना खुद का बिज़नस बना सकते है और महीने के ₹1 लाख तक कमा सकते हो।

Also Read: Small Business Ideas – कम लागत में ज्यादा मुनाफ़ा

Meesho Delivery Partner कैसे बने?

अगर आप भी Meesho के Delivery Partner बन कर पैसे कमाना चाहते है तो निचे दिए गए Steps को Follow करें।

सबसे पहले Meesho की Logistic Compnay Valmo की Official Website पर जाएँ। उसके बाद About Link पर क्लिक करें। यहाँ पर आपको 5 अलग-अलग Category मिलेगी जिनके साथ यह कंपनी काम करती है – जैसे की Valmo Airhub, Valmo Captains, Valmo Pilots, Valmo Base, Valmo Handlers.

उसके बाद Home पर Click करें। यहाँ Home Page पर आपको “Join us as delivery executive” और “Partner with us as a delivery partner” विकल्प दिखाई देंगे। आप दोनों तरीको से पैसे कमा सकते है। आप इनमे से जिस भी तरीके से अपना काम शुरू करना चाहते है उसके निचे दिए गए “Join us Now” Button पर Click करें।

meesho delivery partner valmo

उसके बाद जैसे ही आप Join us Now बटन पर Click करते है तो एक Pop-up Form Screen पर दिखाई देता है, जिसमे निम्नलिखित जानकारी आपको देनी है।

  • Name
  • Phone Number
  • Pin Code
  • City
  • State
  • Message

इस Form को पूछी गई सही जानकारी के साथ भर दे और Submit Button पर Click करें।

इस तरह से आपका Data Valmo Company के पास पहुच जायेगा और उसके बाद Valmo Company के Executive आपसे बात करेंगे और बाकी जानकारी देंगे।

Meesho Delivery Partner बनने के फायदे

इस बात में कोई संदेह नहीं है की Meesho Delivery Partner बनकर आप महीने के ₹1 लाख तक कमा सकते है। इसके साथ साथ Meesho Delivery Partner बनने के और भी फायदे है।

Valmo के साथ Delivery Partner बनकर आप Part-time या Full-time अपनी सुविधा के अनुसार काम करने के लिए समय तय कर सकते हो। इस काम से आप Steady Income कमा सकते हो क्यूंकि हर Delivery पर आपकी निश्चित कमाई होगी। इसके लिए आपको किसी तरह के Experience की जरूरत नहीं है, बस Basic Training होती है जो आपको Free में Provide की जाती है।

अगर Delivery के समय भी आपको कोई दिक्कत आती है तो आपको Customer Support भी मिलती है। इसके अलावा Meesho समय पर अपने Delivery Partner को Payout करने का विकल्प देता है।

T-shirt Printing Business कैसे शुरू करें

Conclusion

अगर आप बिना Investment के अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो Meesho आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यदि आप एक Student हो , Part-time या Full-time नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह काम आपके लिए एकदम सही है। अगर आप एक छोटे व्यापारी है तो आप Meesho App पर Seller बन सकते है और अपने सामान बेचकर भी पैसे कमा सकते है।

मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको बिना Investment के बिज़नस शुरू करने के बारे में जानकारी मिली होगी। इसको शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *