Your Banner Ad

Paper Bag Business कैसे करें

Paper Bag Business – आज के समय में Plastic Bag की तुलना में Paper Bag ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है। Plastic Bag Environment-friendly नहीं है और इसलिए दुनिया भर में Plastic Bag के खिलाफ मुहीम चल रही है। बहुत से राज्यों में तो Plastic Bag के इस्तेमाल पर बैन लग चूका है और यह पुरे भारत में भी लगने की उम्मीद है। ऐसे में Plastic Bags की जगह पर Paper Bag का इस्तेमाल बढ़ रहा है और अधिकतर व्यापारी, दूकानदार, रेस्टोरेंट Paper Bag का इस्तेमाल कर रहे है । इसलिए अगर आप भी अपना खुद का बिज़नस शुरू करना चाहते है तो Paper Bag Business कैसे करें आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।

आज के इस लेख में हम बात करेंगे Paper Bag Business कैसे करें के बारे में। इस बिज़नस को कैसे शुरू किया जा सकता है, लागत कितनी आएगी, मुनाफा कितना होगा, ग्राहक कैसे लाये, इत्यादि से जुड़ी सारी जानकारी आपको यहाँ मिलने वाली है।

Paper Bag Business क्या है ?

Paper Bag यानी की एक ऐसा Carry Bag जिसको कागज़ से बनाया जाता है। आपने Retail Outlet से Shopping तो की ही होगी, वहां से जो भूरे रंग का Carry Bag मिलता है। ये Bag Craft Paper से बनाए जाते हैं और इनको Re-cycle भी किया जा सकता है। इसके अलावा Paper Bag अलग अलग Color और बनावट के भी हो सकते है जिनको अलग-अलग तरह के पेपर से बनाया जाता है। Paper Bag का इस्तेमाल आमतौर पर Packaging और Shopping Bag के रूप में किया जाता है। आज के समय में Paper Bag का इस्तेमाल खाने-पीने की चीजों से लेकर Medical Items तक के लिए होने लगा है। कुछ ही समय में Paper Bag पूरी तरह से Plastic Bag को Replace कर सकते है।

आज के समय भी बढ़ते हुए प्रदुषण को देखते हुए अधिकत्तर लोग Plastic Bag की बजाय Paper Bag का इस्तेमाल करना पसंद करते है। इसलिए आने वाले समय में Paper Bag Business भारत में बहुत बड़ा बिज़नेस बन सकता है।

Polythene Bags पर पाबंदी के बाद Paper Bag Business काफी तेजी से बढ़ा है। अगर Market के Data को उठाकर देखा जाएँ तो Craft Paper Business Market का मूल्य 2019 में अनुमानित रूप से 15.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर था और यह 2026 तक बढ़कर 18.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

Paper Bag Business कैसे शुरू करें

इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपके पास Invest करने के लिए पैसों का होना जरूरी है। अगर आप Paper Bag Business को छोटे स्तर पर शुरू करने चाहते है तो आपकी Investment कम होगी और अगर आप पुरे बिज़नस को Automate करना चाहते है तो फिर आपको 10-12 लाख रूपये Investment के लिए चाहिए।

Paper Bag paper rolls से बनाये जाते है जो आपको आसानी से Market में मिल जायंगे। इस बिज़नस को कैसे शुरू करना है हम उसको Step-by-step समझने की कोशिश करते है।

जगह – सबसे पहले आपको एक जगह चाहिए जहाँ पर आप अपना ये बिज़नस शुरू करना चाहते है। Location ऐसी चुने जहाँ से आपके माल को लाना और ले जाना आसन हो।

मशीन एवं उपकरण – Paper Bag को बनाने के लिए विशेष प्रकार की मशीनों का इस्तेमाल होता है। सभी मशीनों को Set करने में आपको 8-10 लाख रूपये खर्चने पड़ेंगे। एक मशीन से 3-4 तरह के Paper Bag बन सकते है तो शुरवात में आप एक मशीन से भी काम शुरू कर सकते है। बड़े आकर के Paper Bag बनाने के लिए अलग मशीन आती है जिसको लेने के लिए आपकी Investment ज्यादा लगेगी। इसलिए अपने बजट के अनुसार मशीनों को Set कर ले।

Raw Material – Paper Bag बनाने के लिए आपको Raw Material की जरूरत पड़ेगी जैसे Paper Roll (50-150 gsm) , Glue, Ink इत्यादि जो आपको Market से आसानी से मिल जाएगी। शुरुवात में आप थोडा Material ले सकते है। जैसे-जैसे आपके पास Paper Bags के Order आते रहेंगे वैसे-वैसे आप Raw Material के लिए Demand दे सकते है।

कर्मचारी – इस सारे काम को आप अकेले नहीं संभाल सकते तो आपको कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी जो मशीनों को Operate करने से लेकर माल Supply तक का काम करेंगे।

ये भी पढ़े – Small Business Ideas – कम लागत में ज्यादा मुनाफ़ा

Paper Bag Business के लिए Documents

अगर आप Paper Bag Business को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं, तो आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको केवल एक Trade License की जरूरत होगी जो आपको स्थानीय नगर निगम से मिल जायेगा। लेकिन बड़े स्तर पर बिज़नेस शुरु करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Company को Registrar od Companies (ROC) के साथ Register करना होगा। उसके बाद आपको स्थानीय नगर निगम से Trade License के लिए आवेदन करना होगा और साथ ही अपनी कंपनी को लघु उद्योग (SSI) के रूप में भी Register कराना होगा। उसके बाद आपको Paper Bag बनाने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का Certificate भी लेना होगा।

जब ये सारे Documents आपके पुरे हो जायेंगे तो आप बिज़नेस को बिना किसी दिक्कत के शुरू कर सकते है। इसके अलावा, दैनिक कार्यों के लिए आपको कुछ अन्य Documents की भी आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है – Current Account Number of Company, PAN Card, GST Number.

इस बिज़नस में मुनाफा कितना होगा

Paper Bag Business को शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी खासी Investment करनी पड़ती है। इसलिए सबको ये लगता है की इस बिज़नेस में लगाया हुआ पैसा वापिस कैसे आएगा और इस बिज़नेस में मुनाफा कितना होगा। किसी भी बिज़नेस का मुनाफा उसको चलाने वाले की Skill पर भी निर्भर करता है की वो कैसे बिज़नेस को Manage करता है। एक बिज़नेस में बहुत सारे पहलु होते है और हर एक पहलु से मुनाफे का सीधा सम्बन्ध होता है। इसलिए कितना मुनाफा आप इस बिज़नेस से कमा सकते है उसका सही से अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता।

अगर पहले से चल रहे बिज़नेस की बात करे जो इसी Market में काम कर रहे है वो 30% तक मुनाफा आसानी से कमा रहे है। मैं उन् बिज़नेस की बात कर रहा हु जो आज के समय में कामयाब है। शुरुवात में यह प्रतिशत कम भी हो सकता है जैसे की 10% तो इस बात से आपको घबराना नहीं है। शुरुवात में कम मुनाफा ही रखे ताकि आपके ग्राहक अधिक से अधिक बन जाए। धीरे धीरे आपके मुनाफे का प्रतिशत भी बढ़ जायेगा।

ये भी पढ़े – T-shirt Printing Business कैसे शुरू करें

Paper Bag Business को बड़ा बनाने के लिए Tips

बिज़नेस को चलाने के लिए आपको कई तरह की Skills सीखनी पड़ती है। आपको Marketing की समझ होनी चाहिए, आपको Sales की समझ होनी चाहिए, बिज़नेस को Grow करने के लिए Strategy कैसे बनाते है इत्यादि। अगर आप ऐसे काम करने में खुद सक्षम है तो आप खुद बिज़नेस को आगे लेकर जाने में कोशिश कर सकते है। यदि आपको ये चीजें समझ नहीं आती तो फिर आपको कोई Expert Hire करना पड़ेगा या आप किसी से सलाह ले सकते है। लेकिन हमने यहाँ पर कुछ Tips दिए है जो आपकी इस बिज़नेस को Grow करने में मदद कर सकते है –

  1. पेपर के बारे में अच्छे से समझे की पेपर किस -किस Quality के आते है। Paper Bag के अन्य Manufacturer के द्वारा बनाये गए Paper Bag को भी देखे और उनसे अच्छा बनाने की कोशिश करें। फिर उसी Price Point पर बेहतरीन Paper Bag देते है तो लोग आपका Paper Bag खरीदने में रूचि रखेंगे।
  2. आपके Paper Bag का Design भी बाकी से थोडा हटकर होना चाहिए, और समय समय पर अपने Paper Bag के Print Design में बदलाव करते रहे।
  3. अपनी Company की Marketing आप Online ( Social Media ) और Offline दोनों तरीको से कर सकते है। Local Market में जाकर भी अपने Paper Bag के बारे में बताये और ग्राहक बनाने की कोशिश करें।
  4. हर साइज़ के पेपर बैग बनाने की कोशिश करें ताकि आप Market की Demand को पूरा कर सकें।
  5. अलग -अलग ब्रांड से बात करे और उनके लिए Customize Paper Bag बनाने की सुविधा दे।
  6. इसके अलावा आप Gift Packing Paper , Gift Carry Bag इत्यादि बनाकर भी अपने Market Size को बढ़ा सकते है।
  7. e-commerce Companies जो दिन में लाखो Order को Pack करती है , उनके साथ भी आप सम्पर्क बना सकते है और अपने बिज़नेस का विस्तार कर सकते है।

ये भी पढ़े – Cold Storage Business – हर महीने ₹1- 2 लाख कमाएं

Conclusion

इस बात में कोई संदेह नहीं है की Paper Bag Business एक लाभदायक बिज़नेस है और इसमें इस्तेमाल होने वाला Raw Material भी eco-friendly है तो इसकी लोकप्रियता ज्यादा है। अगर आप एक Plan के साथ और Business Strategy को Follow करके इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप इसको थोड़े ही समय में एक बड़ा बिज़नेस बना सकते है। इस लेख के माध्यम से हमने सारी जरूरी जानकारी आपको देने की कोशिश की है। इस बिज़नेस को शुरू करके आप पैसे भी कमा सकते है और साथ साथ में एक अच्छे भविष्य में भी योगदान दे सकते हैं।

मैं उम्मीद करता हु की आपको Paper Bag Business के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसको शेयर करना ना भूले।

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *