Your Banner Ad

Cold Storage Business – हर महीने ₹1- 2 लाख कमाएं

Cold Storage Business- दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा Business Idea लेकर आयें है जिसको अभी तक बहुत कम लोग जानते है। इस बिज़नस को आप कम निवेश करके शुरू कर सकते है और बम्पर मुनाफा कमा सकते है। इस बिज़नस में ना तो आपको अपना कोई Product बनाना है और ना ही कोई सामान खरीद कर बेचना है। इसमें आपको सिर्फ किसानों और व्यापारियों की मदद करनी है और बदले में आप लाखों में कमा सकते है।

हम बात कर रहे है Cold Storage Business के बारे में। यह सुनने में थोड़ा अजीब लग हो रहा होगा लेकिन ये सच है की आप इस बिज़नस को शुरू करके आसानी से पैसे कमा सकते है। यह बिज़नस कैसे शुरू करना है और इसको शुरू करने की क्या प्रक्रिया होगी, बुनियादी जरूरतें क्या है, वो सब हमने इस लेख में पूर्ण रूप से बताया है।

Cold Storage Business क्या है ?

Cold Storage Business कैसे शुरू करना है? ये जानने से पहले हमे पता होना चाहिए की आखिरकार ये बिज़नस होता क्या है ? कोल्ड स्टोरेज एक तरह का भंडारण स्थल होता है जिसमे तापमान को नियंत्रित करके रखा जाता है। इस भंडारण में फल, सब्जियां, डेरी उत्पाद, मांस इत्यादि को रखा जाता है ताकि वो खराब ना हो सके।

हर साल हमारे देश में लाखों टन खाने की सामग्री खराब हो जाती है और रिसर्च से ये पाया गया है की उसके खराब होने की वजह है सही तरीके से स्टोर ना करना। Cold Storage Business इस समस्यां का समाधान देता है ताकि खाने की चीजों को सुरक्षित रखा जा सकें। इस बिज़नस में आपको सिर्फ दूसरों के सामन को अपने कोल्ड स्टोरेज में रखना है और बदले में आपको पैसे मिलेंगे। मैं उम्मीद करता हु की आप इस बिज़नस के बारे में समझ गये है तो चलिए जानते है इसको शुरू कैसे किया जाएँ?

ये भी पढ़े – Small Business Ideas – कम लागत में ज्यादा मुनाफ़ा

बड़े निवेश के बिना कैसे शुरू करें

जब भी किसी नए बिज़नेस को शुरू करने की बात आती है तो उसके लिए आपको पहले Investment करना पड़ता है। अगर आपके पास Investment कम है तो तब भी आप Cold Storage बिज़नेस को शुरू कर सकते है। इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा Space की जरूरत नहीं है, आप चाहे तो इसको एक कमरे से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को कम पैसे Invest करके शुरू किया जा सकता है और धीरे – धीरे आप इस बिज़नेस को बड़ा बना सकते है और लाखों में कमा सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको यहाँ पूर्ण जानकारी मिलने वाली है, बस निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

#1 स्थान का चुनाव करें

Cold Storage Business को शुरू करने से पहले आपको एक Location को ढूंढना है जहाँ आसपास व्यापारी, किसान, सब्जी मंडी इत्यादि हो। क्यूंकि ऐसी Location पर ही आपके बिज़नेस के बढ़ने के आसार ज्यादा होते है। शुरुवात में आप एक छोटी जगह ले सकते है और अपना काम शुरू कर सकते है।

#2 Fridge और Cooling Unit Setup

उसके बाद आपको कुछ मशीन और उपकरण जैसे की Cooling Unit, Insulated Boxes, Fridge इत्यादि खरीदने पड़ेंगे। आप अपने Area के अनुसार ये चीजे खरीदें ताकि वो आपके Space में फिट हो सके। उसके बाद उन उपकरणों का इस्तेमाल करना सीख ले ताकि आप अपने Cooling Storage को खुद से Maintain कर पाएं। ये Cooling Unit आपको ₹30,000 से ₹50,000 के बीच में मिल जायेंगे। शुरुवात में ज्यादा Invest ना करे, धीरे धीरे अपने बिज़नेस को बढ़ाएं।

#3. लाइसेंस और परमिट

Cooling Storage Business शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी लाइसेंस और परमिट की आवश्यकता होगी, जैसे कि FSSAI लाइसेंस (खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता)। तो बिना लाइसेंस के बिज़नेस शुरू ना करें ताकि आपको बाद में किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े। Cold Storage को चलाने के लिए आपको बिजली कनेक्शन की जरूरत होगी तो उसको भी बिजली विभाग से बात करके लगवा ले। इसके अलावा, आपको अपना Cold Storage स्थापित करने के लिए नगर निगम से स्थानीय अनुमति भी लेनी होगी।

#4. Investment और सरकारी मदद

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपकी अच्छी खासी Investment लग सकती है , जो की ₹50,000 से ₹1 लाख तक हो सकती है। अगर आपके पास इतनी रकम नहीं है तो आप इस बिजनेस के लिए सरकार से भी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (NHB) और NABARD जैसी संस्थाएं कोल्ड स्टोरेज सेटअप में मदद करती है, तो इसलिए सरकारी योजनाओं के तहत Financial सहायता का भी आप लाभ उठा सकते है।

#5 ग्राहक लाएं और मार्केटिंग करें

Cold Storage को Setup करने के बाद बारी आती है ग्राहक लाने की। शुरुवात में आपको आसपास के छोटे किसान और व्यापारियों या फिर बड़े फल या सब्जी के विक्रेताओं से सम्पर्क करना होगा ताकि आप उनका सामान अपने Cold Storage में रख सकें। धीरे – धीरे आपका ये Network Strong बन जायेगा और फिर आपके पास खुद से ग्राहक आने लग जायेंगे। जैसे जैसे आपके पास ग्राहकों की संख्या बढ़ती है तो वैसे ही फिर आपको और Cold Storage स्थापित करने पड़ेंगे और आपका बिज़नेस धीरे -धीरे बड़ा बन जायेगा।

एक Storage Unit से कितना कमा सकते है?

इस बात में कोई संदेह नहीं है की आप शुरुवात में कम ही मुनाफा कमा पाएंगे। लेकिन जैसे ही आपके पास ग्राहक आयेंगे और आपका Cold Storage Fully Functional हो जायेगा तो आप आसानी से हर महीने ₹1 लाख से ₹2 लाख तक का मुनाफा कमा सकते है। जैसे जैसे आपका बिज़नस बड़ा होता जायेगा वैसे – वैसे आपकी कमाई भी बढती जायेगी। इसलिए अपने Cold Storage Business को कामयाब बनाने के लिए मेहनत करें और ग्राहकों को गुणवता वाली सेवाएँ प्रदान करें।

ये भी पढ़े – T-shirt Printing Business कैसे शुरू करें

Conclusion

दोस्तों, Cold Storage Business एक ऐसा बिज़नेस है जहां कम निवेश के साथ आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस से आप किसानों व व्यापारियों की मदद सकते हैं। यह न केवल आपको मुनाफा कमा के देगा बल्कि देश में खाद्य पदार्थों की बर्बादी को भी रोकने में योगदान देगा।

इस बिज़नेस को शुरू करने की पूरी जानकारी आपको ऊपर मिल गयी है, की शुरुआत के लिए सही स्थान का चयन, आवश्यक उपकरणों का सेटअप, लाइसेंस और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना इत्यादि। साथ ही, गुणवत्ता वाली सेवाओं और नेटवर्किंग के माध्यम से ग्राहकों का विश्वास जीतकर आप अपने बिज़नेस को तेजी से बड़ा बना सकते हैं।

मैं उम्मीद करता हु की आपको Cold Storage Business की जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपको इस बिज़नेस के बारे में और कुछ जानना है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद !

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *