Your Banner Ad

IMEI Number Check कैसे करे ?

IMEI Number Check कैसे करें / अगर आपका Mobile Phone चोरी हो जाए या खो जाए तो हमें क्या करना चाहिए / Mobile Phone Setting से कैसे IMEI Number Check करें / Google Account से IMEI Number पता कैसे करें ?

आज के समय में Smartphone बस एक Device ही नही रह गया है, यह आपकी सारी Personal Information, आपकी Memories और आपके दैनिक जीवन में काम आने वाले सारे Data को भी समेटे हुए है। इस बात में कोई संदेह नहीं है की Smartphone और Internet ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है। पहले की तरह अब आपको Money Transfer करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होती। आप अपने Smartphone से ही पैसों का लेन-देन कर सकते है। ऐसे बहुत सारे दैनिक जीवन के उदाहरण है जो इस को बात को साबित करते है की Smartphone हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Device बन गया है।

अगर आपका Smartphone गुम हो जाये या कोई उसको कोई चोरी कर ले तो आप क्या करोगे?

आपके Smartphone को सर्च करने के लिए या आपके Data की सुरक्षा के लिए या पहचान के लिए सबसे महत्वपूर्ण जानकारी IMEI Number है। यहाँ आपको पता चलेगा की कैसे आप अपने फ़ोन का IMEI Number Check कर सकेंगे और वे कौन से Steps है जिनसे आप अपने Smartphone को जल्दी से जल्दी खोज पायेंगे।

IMEI Number क्या है ?

IMEI यानी की International Mobile Equipment Identity Number एक Unique 15-Digit Code होता है जो हर Mobile Device को Assign किया जाता है। IMEI Number मोबाइल फोन और GSM डिवाइस की पहचान के लिए उपयोग किया जाता है या यु कह लीजिये यह एक तरह का Digital Fingerprint है। IMEI Number हर Device की पहचान करता है, ताकि जो Devices Registered है केवल उनको ही Network पर Service Provide करवाई जा सके। Police और Network Provider भी IMEI Number का इस्तेमाल आपके फ़ोन को चोरी या खो जाने पर Track करने के लिए इस्तेमाल करते है । IMEI Number की मदद से आपके Mobile Phone को Network पर Block भी किया जा सकता है ताकि उसका कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके।

अगर आपको अपने मोबाइल का IMEI Number Check करना है, तो यहाँ कुछ आसान तरीके दिए गए हैं:

IMEI Number Check करने के तरीके

अब हमको ये पता लग गया है की IMEI Number क्यों जरूरी है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है। अब हम बात करेंगे की कैसे हम IMEI Number को पता कर सकते है। यहाँ पर मैंने सभी possible steps दिए है जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने Smartphone का IMEI Number पता कर सकते है।

USSD Code Dial करके

सबसे पहला और आसन तरीका है USSD कोड डायल करके । निचे दिए गए Steps को Follow करके आप IMEI Number Check कर सकते है।

  • अपने फ़ोन के dialer App को open करें
  • उसके बाद *#06# डायल करें। (जैसा की स्क्रीनशॉट में दिख रहा है)
  • IMEI नंबर तुरंत आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
check imei number with ussd code

Phone Setting से IMEI Number कैसे पता करे

Smartphone की Setting की मदद से भी आप अपने Device के IMEI Number Check सकते है। हमने यहाँ पर Android User और iOS User दोनों के लिए आसन Steps बताये है और साथ में Screenshots भी दिए है।

Android Users के लिए:

  • सबसे पहले अपने Smartphone की Settings में जाए ।
  • और उसके बाद About Phone पर क्लिक करें
  • किसी किसी फ़ोन में आपको About Phone Menu में ही IMEI Number देखने को मिल जायेगा और अगर ना मिले तो फिर Status में IMEI Information Check करें।

iPhone (iOs) Users के लिए:

  • सबसे पहले अपने iPhone की Setting को Open करें।
  • उसके बाद General को चुने।
  • General Menu में About पर जाएं और IMEI Number Check करने के लिए नीचे Scroll करें।
check imei number in ios devices

Note: बहुत सारे ऐसे Smartphone होते है जिनकी Battery को Remove किया जा सकता है तो उस Caseमें IMEI Number Battery के नीचे या Back Cover के अंदर भी लिखा हो सकता है।

Phone Bill या Box पर

जब भी आप कोई नया Mobile Phone खरीदते है तो दूकानदार आपको Bill पर IMEi Number लिखकर देता है। इसलिए आप अपने Mobile Phone के Bill की मदद से भी अपने Device का IMEI Number जान सकते है। और इस बात में कोई संदेह नहीं है की Mobile Phone के Box पर IMEI Number लिखा होता है। यदि आपने अपने Mobile Phone के Box को संभालकर रखा है तो आप उस पर भी अपने Device का IMEI Number Check कर सकते है।

Google Account से IMEI Number Check

अगर आपका Device Android है और आपने अपने Mobile Phone को Google Account से Link किया है, तो आप अपने Google Account के जरिए भी IMEI Number देख सकते हैं। Google Account की मदद से IMEI Number Check करने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें।

  • सबसे पहले FInd Device App को Open करें।
  • Open करने के बाद अपने Google Account को चुने, जिस Account से आपने अपने Device को Link किया है।
  • उसके बाद आपको अपने Linked Devices की List मिल जायेगी।
  • जिस Device का आपको IMEI Number Check करना है उस पर Click करे।
  • फिर आपको IMEI Number के साथ आपके Device की अन्य Information आपको Screen पर दिखाई देगी।
check imei number using google account

Carrier Service Provider से

अगर आपको अपने Mobile Phone का IMEI Number उपर दिए गए तरीकों से नहीं मिल रहा है, तो आप अपने Carrier Service Provider यानी की जिसका आप Sim Card इस्तेमाल कर रहे है उनसे भी बात करके आप अपने Device का IMEi Number पता कर सकते हैं। यहाँ Process थोडा सा पेचीदा या फिर Time Consuming हो सकता है लेकिन आपके पास अब यही Option रहता है।

अपने Carrier Service Provider के Customer Service Number पर Call करें। यह नंबर आपको उनकी Official Website पर मिल सकता है। जब आप Customer care Service से बात करते है तो वो आपसे आपकी Identity को Verify करने के लिए कुछ जानकारी ले सकते है जैसे की आपका नाम, Registered Mobile Number, Address या कोई अन्य Identity Proof जैसे कि Aadhar Card या PAN Card etc

जैसे ही आपकी हो जाएगी तो Customer Care Executive आपको IMEI नंबर प्रदान करेंगे या आपको इसे प्राप्त करने के लिए किसी अन्य Process के बारे में बतायेंगे । आपको SMS के माध्यम से भी IMEI Number भेज सकते हैं।

Mobile Phone चोरी होने पर क्या करें?

इतना तो हम समझ ही गए है की Mobile Phone चोरी होने या गुम होने के Case में सिर्फ IMEI Number ही एक ऐसा रास्ता है जिस की मदद से आपके Device को Track किया जा सकता है। यदि आपका Mobile Phone चोरी हो जाता है या खो जाता है तो निचे दिए Process को आप Follow करके अपने Device को वापिस पा सकते है या अपने Device को Block करके Personal Data का गलत इस्तेमाल होने से बचा सकते है।

FIR दर्ज करें: सबसे पहले, नजदीकी Police Station में जाकर अपने Mobile Phone की चोरी की Report दर्ज करें और FIR की Copy लेना ना भूले। Police आपके Mobile Phone को Track करने की कोशिश करेगी और अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो आपको आपका Mobile pHone वापिस मिल सकता है।

अपने Network Provider से Contact करें: अपने ने Network Provider (जैसे JIO, AIRTEL OR VI) को Inform करें और उन्हें अपना IMEI Number दें ताकि वे आपके फोन को ब्लॉक कर सकें। इससे आपका फोन उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

Device Tracking Apps का उपयोग करें: यदि आपने पहले से Mobile Tracking Apps (जैसे कि Find My Device या Find My iPhone) Install कर रखा है, तो अपने फोन को Track करने का प्रयास करें।

अपने Data की सुरक्षा करें: अपने Online Accounts (जैसे कि Google, Apple) में Login करके अपने Mobile Phone का Data मिटा दें। इसके लिए अपने Account को किसी Laptop या Computer से ओपन कर Account Setting में जाये। आपको वहां Data को Delete करने के Option मिल जायेंगे। अपने सभी Password बदलें और Banking Apps को तुरंत Block करें।

SIM Card को Block करें: अपने Network Provider से Contact करके अपने SIM Card को Block करें और नया सिम कार्ड जारी करवाएं।

Also Read:

भविष्य के लिए सुरक्षा उपाय

Mobile phone चोरी हो जाना या गुम हो जाना एक घटना है और यह किसी के साथ भी हो सकती है इसलिए हमेशा अपने Device की सुरक्षा को हमे हलके में नहीं लेना चाहिए यदि आपका Mobile Phone चोरी हो जाता है तो आपको काफी नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए निचे दी गई बातों को हमेशा ध्यान में रखे।

  • Backup लें: नियमित रूप से अपने Mobile Phone के Data Backup लेना ना भूले ताकि अगर आपका Mobile Phone चोरी हो जाए तो आपको Data का नुक्सान ना उठाना पड़े।
  • Tracking Apps: अपने फोन में Tracking Apps Install करें और अपने Device को Register करना ना भूलें ।
  • Password Protection: अपने Mobile Phone को मजबूत Password, Pin या Biometric Security के साथ Secure रखें।

इन कदमों का पालन करके, आप अपने चोरी हुए फोन की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और संभावित नुकसान को कम कर सकते हैं। हमेशा सतर्क रहें और अपने Device की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

Conclusion

IMEI नंबर पता करना एक जरूरी काम है, खास तौर पर अगर आप अपने फोन को खो देते हैं या चोरी हो जाता है। ऊपर दिए गए तरीके आपको अपने Mobile Phone का IMEI नंबर जानने में मदद करेंगे। हमेशा ध्यान रखें, IMEI Number को किसी के साथ शेयर न करें, क्योंकि इसका दुरुपयोग हो सकता है। मैं आशा करता हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, अगर यह लेख आपको जाकारी से भरपूर लगा तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ! धन्यवाद !

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *