EPF Balance Check – Employees Provident Fund (EPF) भारत में सबसे महत्वपूर्ण Retirement Savings Scheme में से एक है, जो Employees Provident Fund Organization (EPFO) द्वारा Manage की जाती है। यह योजना कर्मचारियों को Financial Security प्रदान करने के लिए बनाई गई है और इसमें Employers और Employees दोनों का योगदान होता है।
EPF Balance Check करने के लिए Universal Account Number (UAN) सबसे आसान तरीका है, लेकिन कई लोगों के पास UAN नहीं होता या उन्होंने इसे Activate नहीं किया होता। ऐसे में, EPFO ने कुछ अन्य सुविधाएं भी दी हैं, जिनकी मदद से आप बिना UAN के भी अपना EPF Balance Check कर सकते हैं।
2025 में, भारत में 6 करोड़ से अधिक कर्मचारी EPF योजना के तहत Cover हैं, लेकिन अभी भी कई लोगों को अपनी PF Contribution की सटीक जानकारी नहीं होती। इस लेख में हम आपको 4 आसान और भरोसेमंद तरीके बता रहे हैं, जिससे आप बिना UAN के भी अपना EPF Balance Check कर सकते हैं।
EPF Balance Check करना क्यों ज़रूरी है?
सभी कर्मचारियों को समय- समय पर अपना EPF Balance Check करना चाहिए जिनसे उनको Employer Contribution की Confirmation, Financial Planning में मदद और समय से गलतियों में सुधार किया जा सके। आइये इसको अच्छे से समझते है –
- Employer Contribution की Confirmation – हर महीने आपका Employer PF में योगदान करता है। इसे Track करना जरूरी है ताकि यह Ensure हो सके कि आपका Employer सही समय पर आपका हिस्सा जमा कर रहा है।
- Financial Planning में मदद – अगर आप भविष्य में EPF से Loan लेना चाहते हैं या Retirement Planning कर रहे हैं, तो EPF Balance Check करना बेहद महत्वपूर्ण है।
- गलतियों को समय पर सुधारना – कई बार गलतियों की वजह से आपका EPF Balance गलत दर्ज हो सकता है। समय पर EPF Balance Check करके आप इसमें सुधार कर सकते हैं।
4 तरीकों से EPF Balance Check करें ?
अगर आपके पास UAN नहीं है, तो भी आप EPF Balance Check कर सकते हैं। आइये जानते है कैसे ?
SMS के जरिए EPF Balance Check करें
SMS के जरिये EPF Balance Check करने के लिए अपने Registered Mobile Number से 7738299899 पर SMS भेजें।
Format: EPFOHO UAN [Language Code]
Example: EPFOHO UAN ENG (इंग्लिश में जानकारी के लिए)
कुछ सेकंड में आपको एक SMS मिलेगा, जिसमें आपका Latest PF Balance Details होगा।
Advantages: यह EPF Balance Check करने का Quick और Easy तरीका है और आपको Instant Balance Update मिल जाता है।
Disadvantages: अगर आपका Mobile Number EPFO में Registered नहीं है तो फिर आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते और UAN Link किए बिना हो सकता है की आपको सीमित Details ही मिल पायें ।
Note: कई EPF Members को जानकारी नहीं होती कि EPFO समय-समय पर SMS Service Numbers (7738299899) को Update कर सकता है। इसलिए सही नंबर की जानकारी के लिए हमेशा EPFO की Official Website पर जाकर Number को Confirm करें।
Missed Call देकर EPF Balance Check करें
अपने Registered Mobile Number से 9966044425 पर एक Missed Call दें। Call अपने आप Disconnect हो जाएगी और आपको SMS के माध्यम से PF Balance की जानकारी मिल जाएगी।
Advantages: इस सुविधा का लाभ आप बिना Internet क उठा सकते है और यह 100% Free Service है।
Disadvantages: इस सुविधा को लेने के लिए भी आपका Mobile Number EPFO में Registered होना जरूरी है। यदि आपका नंबर Employer ने Update नहीं किया है, तो आपको SMS नहीं मिलेगा और आप नहीं कर पाएंगे ।
Tip: यदि UAN के बिना EPF Balance Check करना चाहते है तो आपका Mobile Number EPFO में Registered होना चाहिए तो पहले अपने Employer से इसे Update करवाएं।
UMANG App के जरिए EPF Balance Check करें
UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) भारत सरकार द्वारा Launch किया गया एक Multi-Service App है, जिससे आप EPFO समेत कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
UMANG App के जरिए EPF Balance Check करने के लिए निचे दिए गये Steps Follow करें –
- अपने Smartphone में Play Store/App Store से UMANG App Download करें।
- App को Open करने के बाद Services Tab पर Click करें।
- अब Search Option की मदद से EPFO Search करें तो आपको EPFO Service दिख जाएगी, उस पर जाएं।
- यहाँ पर आपको View Passbook, Raise Claim, Track Claim जैसे Options दिखाई देंगे।
- EPF Balance Check करने के लिए View Passbook के Option को चुने।
अगर आपने इस UMANG App में Register करके Login किया है तो आपके PF Account की Details आपकी Screen पर आ जाएगी अन्यथा Login करने के बाद ऊपर वाले Steps को दोहरायें )
Advantages: यह Secure और Official तरीका है जिसकी मदद सेआप EPFO से जुड़े अन्य कार्य भी कर सकते हैं, जैसे PF Withdrawal, Nomination Update, Claim Raise, Track Claim आदि।
Disadvantages: इसके लिए आपको Smartphone और Internet Connection जरूरी है और App को समय-समय पर Update करना पड़ता है।
Update: UMANG App अब Aadhaar से Link किए गए Mobile पर OTP Verification को अनिवार्य कर रहा है, जिससे सुरक्षा बढ़ गई है। यानी की आपके Aadhaar से Link Mobile के OTP के बिना आप इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकते।
EPFO की Official Website से EPF Balance Check करें
आप EPFO की Official Website से EPF Balance Check कर सकते है, बस निचे दिए गए आसान Steps को Follow करें –
- EPFO की Official Website @ https://www.epfindia.gov.in/ पर जाएं।
- “Services” Menu >> “For Employees” Section में जाएं।
- “Member Passbook” Option चुनें।
- मांगी गई जानकारी को सही से भरें।
- आपकी PF Passbook Screen पर दिख जाएगी, जिसे आप Download भी कर सकते हैं
Advantages: इस तरीके से आप अपने PF की Detailed Information हासिल कर सकते है और यह Secure और Authentic तरीका है।
Disadvantages: इस सुविधा के लिए Internet और सही विवरण की जरूरत होती है। Website कभी-कभी Slow या Down हो सकती है। जिसके लिए मेरी ये सलाह है की आप EPF Balance Check सुबह 8 AM से पहले या देर रात 10 PM के बाद Try करें, जब Server Load कम हो।
ये भी पढ़े –
Conclusion
EPF Balance Check करना Financial Security और Accurate Contributions Confirm करने के लिए बेहद जरूरी है। अगर आपके पास UAN नहीं है, तो ऊपर बताए गए चार तरीकों से आप आसानी से अपना EPF Balance Check कर सकते हैं।
मैं उम्मीद करता हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकरी पसंद आई होगी। जानकारी को अपने सहकर्मियों और जानने वालों के साथ Share करें ताकि वे भी अपने PF Balance की जांच कर सकें और अपने Retirement Fund की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।