दोस्तों Apple एक बहुत ही प्रसिद्ध और जाना माना ब्रांड है और इसके द्वारा बनाया जाने वाला Mobile Phone – iPhone के नाम से जाना जाता है। ऐसी बहुत सारी खासियत है जो iphone को एक बेहतर Smartphone बनाती है। और यही वजह है की पिछले कुछ सालो में Apple Company के iPhone की Sale कई गुना बढ़ गई है। आज के डिजिटल युग में किसी भी चीज का Duplicate बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। इसलिए iPhone खरीदते समय असली और नकली में अंतर जानना ज़रूरी है। ऐसे में सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है कि आप iPhone के serial Number का इस्तेमाल करें। क्या आप जानते है की Check iPhone from Serial Number कैसे काम करता है ?
इस लेख में हम जानेंगे कि Serial Number क्या है, इसका उपयोग कैसे होता है, और iPhone की Authenticity यानी असलियत की जांच करने के लिए हम Serial Number का सहारा कैसे ले सकते है।
Serial Number क्या होता है?
Serial Number एक Alphanumeric Code होता है जो किसी Product या Device को विशेष रूप से पहचानने के लिए दिया जाता है। किसी भी या Device का उसको बनाने वाली Company या जो Company उस Product को Sale कर रही है उसके द्वारा दिया जाता है। Serial Number से उस Product की पहचान के साथ साथ हम ये पता लगा सकते है की इसका Model क्या है इसको कब बेचा गया और इसकी Warranty कितनी शेष है इत्यादि।
इसलिए Serial Number iPhone के लिए भी एक Unique identifier है। iphone का Serial Number एक Alphanumeric Code है, जो हर Device के लिए अलग होता है। इसके ज़रिए Apple Company आपको iPhone के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी देता है जैसे कि Model, Manufacture Date, Warranty Status, और इसको कहाँ से ख़रीदा गया है इत्यादि।
Iphone इतना Popular क्यों है ?
अगर हम Globally बात करें तो iPhone अकेला 27% Smartphone की Marjet Sahre का हिस्सा है। साल 2022 में Apple Company ने 200 Million iPhone Sale किये थे और ये Numbers हर साल Grow कर रहे है। iPhone की Popularity के कई कारण है जो की इस प्रकार है :
- Brand Value: Apple एक popular Brand है और यह Mobile Phone के अलावा अन्य Products भी बनाता है जो काफी Premium Quality की Category में आते है इसलिए iPhone को लेना एक Status Symbol माना जाता है।
- iPhone Design: iPjone का Design Attractive होने के साथ साथ Modern और Unique होता है जो लोगों को पसंद आता है।
- User Interface (UI): iPhone अपने Smartphone में अपना खुद का Operating Syatem इस्तेमाल करता है जिसको iOS के नाम से जाना जाता है। iOS का User Interface (UI) काफी आसान और सरल है, जिसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Performance: iPhone की Performance को कोई अन्य Smartphone टक्कर नही दे सकता और वास्तव में इस फ़ोन की Performance बाकी Smartphone की तुलना में बेहतरीन है।
- Camera Quality: iphone के कैमरा की Quality काफी अच्छी होती है जिसकी मदद से अच्छी Photos और Videos बना सकते हैं।
- Privacy & Security: Apple अपनी Privacy Policy के लिए जाना जाता है, जो User को Safe & Secure महसूस करवाती है।
- Resale Value: iPhone की Resale Value भी काफी अच्छी है यानी की जब भी आप अपने पुराने iPhone को बेचने के लिए जाते है तो आपको उसकी अच्छी खासी रकम मिल जाती है। यहाँ तक की आप अपने पुराने iPhone को नये iPhone में Upgrade करना चाहते है तो भी आपको अच्छी Exchange Value मिलती है।
Check iPhone from Serial Number – Simple Steps
अगर आपको अपने iPhone के Serial Number का नहीं पता है तो आप उसको आसानी से पता कर सकते है। Check iPhone from Serial Number के कई तरीके हैं जिनको मैंने निचे विस्तार से बताया है और साथ में Screenshots भी दिए ताकि आपको समझने में कोई दिक्कत ना हो:
Iphone की जाकर: यह iPhone के Serial Number को पता करने का सबसे आसन तरीका है जिस से आप आसानी से Serial Number जान सकते है –
iPhone की Setting में जाए और उसके बाद General Menu पर Click करें। General Menu में आपको About में जाना है, यहाँ आपको आपके iPhone का Serial Number देखने को मिल जाएगा।
Steps: Settings > General > About
Back of iPhone: यह सिर्फ उन लोगो के लिए है जिनके पास पुराने मॉडल के है क्यूंकि पुराने iPhones में serial number back side पर print होता था, लेकिन अब इसे settings में ही देखा जा सकता है।
Apple ID Account Page से: अगर आपके पास आपका iPhone नहीं है लेकिन आप उसका Serial Number जानना चाहते हैं, तो आप अपने Apple ID Account Page पर भी इसे देख सकते हैं।
Serial Number से iPhone की असलियत कैसे चेक करें?
अगर आपने iPhone लिया है या आप एक New iPhone या Second-hand iPhone लेने के बारे में सोच रहे है तो आप आसानी से iPhone की Authenticity Verify कर सकते है। iPhone एक महंगा फ़ोन है और उसको खरीदते समय हर किसी को ये लगता है की क्या iPhone Original है या नहीं ? आपको बता दे की इसके लिए कुछ Official Tools और Websites हैं जिनकी मदद से iPhone की authenticity का पता लगा सकते है।
Check Coverage Website of Apple
Apple की Official Website पर एक tool है जहां आप अपने या किसी भी i{hone का Serial Number डालकर Details देख सकते हैं:
Steps to Check Apple Coverage:
Step1: सबसे पहले Apple की Check Coverage वेबसाइट पर जाएं या दिए गये Link पर Click करें : Check iPhone from Serial Number
Step2: जिस iPhone के बारे में Details Check करनी है उसका Serial Number डालें और उसके बाद सही से Security Code भरें।
Step3: Security Code भरने के बाद “Submit” पर Click करें।
जैसे ही आप Submit Button पर Click करते है तो यहाँ पर आपको अनेक चीज़ों की पुष्टि मिल जाएगी –
- Warranty Status: यहां से आप जान सकते हैं कि आपके iPhone पर warranty valid है या नहीं।
- Purchase Date Validation: इससे confirm होता है कि iPhone genuine है या नहीं, क्योंकि Apple की website पर असली iPhone की details ही show होती हैं।
Third-Party Tools का उपयोग करें
कई third-party websites और tools भी Check iPhone from Serial Number का option देते हैं। परंतु ध्यान रहे कि Apple की website सबसे authentic होती है और third-party tools पर पूरी तरह भरोसा न करें। इसलिए जब Apple ने Official Web Tool दे रखा है तो मुझे नहीं लगता की आपको किसी Third-party Tool की जरूरत होनी चाहिए ।
Serial Number से iPhone की Country of Origin कैसे पता करें?
क्या आपको पता है की आप Serial Number से iPhone की Country of Origin का पता कर सकते है? Serial Number के शुरुआती Characters से आप जान सकते हैं कि iPhone कौन से देश में बनाया गया है या किस Country का Model है या यह Model किस Country में Sell के लिए है । इससे ये Confirm हो जाता है कि आपका iPhone Authorized Region से आया है तो एक तरह से Device की Authenticity भी Verify हो जाती है।
Example: यदि Serial Number के पहले दो Characters “HN” हैं, तो इसका मतलब है कि ये device भारत (India) में Sell के लिए है।
अगर आप Serial number से iPhone की Country of Origin पता करना चाहते है तो निचे दिए गये Link से आप हर एक Country के लिए Code देख सकते है।
Check iPhone Country of Origin
Tips To Identify Fake iPhone
दोस्तों ऐसा नहीं है की आप iPhone असली है या नकली इसकी पहचान सिर्फ उसके Serial Number से कर सकते है, कुछ अन्य संकेत भी हैं जिनसे आप पता लगा सकते है की iPhone Fake है या Genuine है। iPhone एक Premium Mobile Phone की Category में आता है और Premium Phone को अलग से ही पहचाना जा सकता है। ऐसा भी बिलकुल नहीं है की Premium चीजो की Copy नहीं बनाई जा सकती लेकिन Premium चीज अपने आप में Premium दिखती है। यहाँ कुछ और तरीके है जिस से पता लगा सकते है की iPhone Fake है –
Physical Inspection: iPhone की Finishing बहुत शानदार होती है और साथ में ही Apple logo की Quality भी कई बार असली और नकली iPhone में अंतर बताती है।
Check IMEI Number: अक्सर यह देखा गया है की iPhone का IMEI number भी Unique होता है और इसे IMEI.info पर check किया जा सकता है। इस तरह से IMEI Number की मदद से भी हम iPhone के असली या नकली होने का पता लगा सकते है
Software Experience: नकली iPhones में iOS के बजाय Android system होता है जिसे iOS जैसा दिखाने के लिए customize किया गया होता है। इसलिए आप Settings में जाकर Software Version Check कर सकते है और Fake iPhone का पता लगा सकते है।
Fake iPhone होने पर क्या करें?
अगर Serial Number या ऊपर बताए गए तरीकों से आपको ये Confirm हो जाता है कि आपका iPhone असली नहीं है, तो आपको तुरंत Seller से Contact करना चाहिए। Seller को Contact करने के बाद उसको Issue बताये और Refund के लिये मांग करे। Refund की मांग करने पर Seller आपसे कुछ Information जैसे की Bill, Transaction Details etc की मांग कर सकता है तो इसलिए उसको भी संभाल के रखे।
अगर Seller आपका Refund या फिर iPhone की Replacement के लिए मना करता है तो फिर आप Consumer Court में Report कर सकते है। इसके अलावा आप Social media पर भी उसके बारे में Post कर सकते है और लोगो को बोले की इसको ज्यादा से ज्यादा Share करें। ऐसा करने से आपकी बात शायद सही जगह पहुच जाए और साथ ही साथ लोग भी Aware होंगे और ऐसे Fraud से बच सकेंगे।
Conclusion
मैं उम्मीद करता हु की इस पोस्ट को पढने के बाद आप समझ गये होंगे की Serial Number के ज़रिए iPhone की Authenticity का पता करना बहुत ही आसान तरीका है। अगर आप iPhone खरीद रहे हैं, तो serial number चेक करना न भूलें। अगर आप Online खरीद रहे है तो Verified Platform या Seller से ही ख़रीदे ताकि Fake iPhone मिलने के Chance Negligible हो।
याद रखें: iPhone एक महंगा फ़ोन है या यु कह लीजिये की एक महंगी Investment है, इसलिए iPhone की Authenticity पर पूरा ध्यान दें। Check iPhone from Serial Number के लिए मैं आपको Apple की Official Websites और Tools का उपयोग करने की सलाह दूंगा ।
अगर आपको ये जानकारी मददगार लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले , धन्यवाद !