अगर आपने अभी-अभी इंटरनेट का इस्तेमाल करना शुरू किया है या फिर एक नया Smartphone लिया है तो आपको Gmail Account या Email ID की जरूरत पड़ने वाली है। यदि आप Android Phone इस्तेमाल कर रहे है तो Google Play Store से किसी भी Application को Download करने के लिए आपको Gmail Account की आवश्यकता पड़ने वाली है। क्या आपको पता है की Email Id Kaise Banaye? Email ID तो आप किसी दूसरी Email Service Provider जैसे की yahoo.com या hotmail.com से भी बना सकते है लेकिन Gmail Google की Service है जो ज्यादा Popular होने के साथ साथ आपको अच्छे Features भी देती है।
अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो आपके पास एक Gmail ID जरूर होनी चाहिए। क्या आपको पता है की Gmail Account or Email ID क्या है? और Gmail Account कैसे बनाये ? यदि नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े और ये जाने की आख़िरकार Email ID बनती कैसे है और इसका इस्तेमाल कहाँ होता है?
Email ID क्या है?
Email ID के बारे में जानने से पहले हमे ये पता होना चाहिए की Email क्या है। Email का मतलब Electronic Mail से है जो इंटरनेट की मदद से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में सूचनाओं का आदान प्रदान करता है। एक Email के माध्यम से एक User दूसरे User को Text, Image, Audio, Video, File भेज सकता है। इंटरनेट पर बहुत सारी Email Service Provide Companies है लेकिन Gmailएक बहुत Famous Email Service provider है जो की Google के द्वारा बनाई गई है। अगर आप Gmail पर अपने आपको पंजीकृत करते है तो Gmail आपको एक Unique ID देता है जिसको आपकी Email ID कहा जायेगा।
यदि उदाहरण के तौर पर देखे तो मैंने अपने ब्लॉग के लिए भी एक Gmail ID बनाई है जो की techcoolgofficial@gmail.com है।
आपको इस Email में 3 अलग-अलग भाग दिखाई देंगे जो की इस प्रकार है:-
- Username: techcoolgofficial
- Domain: gmail.com
- Symbol:@
Username: यह सबके लिए यूनिक होता है और यही आपका Username या यु कह लीजिये Email ID होती है क्यूंकि Symbol और Domain Name आपको हर किसी की ID में देखने को मिल जायेगा। यदि आप Gmail पर लॉगिन करते है तो आप अपनी पूरी Email ID डालने की बजाये सिर्फ Username भी भर सकते है क्यूंकि यह सबके लिए Unique है।
Domain Name: यह आपकी Email Service provider Company और आपके Email Server को दर्शाता है जिसका इस्तेमाल आप Email भेजने के लिए कर रहे हो। @ Symbol के बाद के Text को Domain Name कहते है।
Symbol (@): यह Symbol Username और Domain Name को अलग करता है।
Gmail Account Or Email ID बनाने के लिए क्या चाहिए
अगर आप Gmail Account or Email ID बनाने के बारे में सोच रहे है तो आज के समय में यह कोई मुश्किल काम नहीं है। आप अपने Smartphone या Computer से आसानी से अपने लिए एक Email ID बना सकते है जो आपको बहुत काम आने वाली है। Email ID बनाने के लिए आपको निचे दी गई बुनियादी चीजों की आवश्यता है :-
- स्मार्टफोन या कंप्यूटर
- इंटरनेट कनेक्शन
- थोड़ी बहुत डिजिटल नॉलेज ( नहीं भी है तो चलेगा क्यूंकि आप इस लेख को पढ़कर आसानी से Email ID बनाना सीख जाओगे। )
Email ID Kaise Banaye?
अभी आप ये सीखने वाले है की Email ID Kaise Banaye? और उसके क्या फायदे है। Email ID को बनाना एकदम आसान काम है और अगर आपको थोड़ी सी भी तकनिकी जानकारी नहीं है तो आप निचे दिए गए Steps को Follow करके आसानी से अपनी Gmail Account or Email ID बना सकते है। यहाँ पर हमने कोशिश की है आपको हर एक Step को Screenshot की मदद से बताया जाए ताकि आपको किसी प्रकार का कोई शंका ना रहे। आइये सीखते है Email ID Kaise Banaye?
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को Open करे। मैं यहाँ पर Google Chrome Browser का इस्तेमाल कर रहा हु।
Step 2: Chrome Browser को Open करने के बाद Gmail टाइप करे और Search करे या आप Direct Address Bar में https://www.gmail.com पर Visit करे। यह Gmail की Official Website है जहाँ से आप अपना नया अकाउंट बना सकते है और अगर आपके पास पहले से कोई Gmail Account है तो Login कर सकते हो।
Step 3: जैसे ही Gmail का Home Page Open होता हो तो आपको एक Sign In Page दिखता है और वही आपको Create Account लिंक देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करें। जैसे ही आप Create Account पर क्लिक करते है तो आपको 3 विक्लप दिखाई देंगे।
- For My Personal Use
- For My Child
- For Work Or My Business
इन विक्लप में से पहले वाला विक्लप ” For My Personal Use ” को चुन ले यदि आप अपने Personal इस्तेमाल के लिए Email बना रहे हो तो।
Step 4: जैस एही आप For My Personal Use पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Form Open हो जायेगा। इस Form में अपना First Name और आपका Last Name भरे और उसके बाद अपना Username चुने जो एकदम यूनिक हो। अगर आप यूनिक नाम नहीं चुन पा रहे हो यह आपको कुछ Username Suggest भी करेगा उनमे से कोई एक Username चुन ले। अब आपको अपना Password दो बार भरने के बाद Next Button पर क्लिक कर दे।
Step 5: इसके बाद आपको अपना Mobile Number, Recovery Email यदि आपके पास Available है, अपना Date Of Birth और Gender भरने के बाद फिर Next Button पर क्लिक करे ।
Step 6: Next Button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ गूगल की नियम और शर्ते होती है जिनको आपको Accept करना पड़ता है। उनको Accept करने के बाद अपने मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से Verify कर दे। Verification के बाद आपका Gmail Account बन जायेगा और आप इसको इस्तेमाल कर सकते है।
Email ID का इस्तेमाल
Email ID सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए सबसे सुरक्षित माध्यम है और इसमें आपका डाटा 99.9% तक सुरक्षित रहता है। Email ID बातचीत और डाटा शेयर शेयर करने के अलावा बहुत सारे उपयोग है जिनका विवरण निचे दिया गया है।
- अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको किसी Form या Admission लेते समय Email ID की आवश्कयता होती है। यदि आप किसी Job के लिए Apply करते है तो भी आपके लिए Email ID जरूरी हो जाती है क्यूनि उस जॉब से जुड़ी Information आपको Email से मिलती है।
- बिज़नेस के लिए भी आपको Email ID की जरूरत होती है क्यूंकि इसके बिना आपका बिज़नेस नहीं चल पायेगा।
- Email ID का इस्तेमाल आप अपने Personal इस्तेमाल के लिए भी कर सकते है।
- स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अध्यापक बच्चों के अभिभावकों को सूचना प्रदान करने के लिए ईमेल का इस्तेमाल करते हैं।
- आज के समय में Email Marketing हर एक Business के लिए जरूरी है क्यूंकि कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए Email का इस्तेमाल करती है।
- अगर आप किसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाते है या लॉगिन करते है तो आपको Email ID की आवश्यकता होती है।
- अगर आप एक Android Phone User है और आप Google Play Store से Application Download करना चाहते है तो भी आपको Email ID से Login करना पड़ता है।
Email ID के फायदे
Email ID के कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –
- Email ID की मदद से हम आसानी से से एक दूसरे से बात कर सकते है और अपनी सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते है और यह इसी काम की लिए बनाया गया है।
- पहले समय में जब चिठ्ठी से बातचीत करते थे तो जवाब आने में बहुत समय लग जाता था लेकिन Email के आने से तुरंत जवाब मिलता है और हम लाइव बातचीत भी कर सकते है।
- Email भेजने के लिए आप किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है क्यूंकि आप इसको किसी भी समय भेज सकते है।
- Email एक तरह से आपके डाटा को सुरक्षित रखता है और ना आपके किसी प्रकार के डाटा के खोने का डर है। आपके मेल की कॉपी हमेशा मेल सर्वर पर सुरक्षित रहती है।
- एक ईमेल भेजने का खर्चा एक खत लिखने से भी कम है ।
- आप Email के द्वारा सिर्फ Text में ही नहीं बल्कि Image, Video या कोई File भी भेज सकते है।
- Email एक सुरक्षित और विश्वसनीय साधन हैं क्यूंकि यह सिर्फ भेजने वाले और जिसके पास भेजा जाता है उसके बीच में रहता है।
ये भी जरूर पढ़े:
Email ID के नुक्सान
जैसा हम सब पता है की एक सिक्के के दो पहलु होते है ठीक उसी प्रकार Email ID के फायदे होने के साथ साथ कुछ नुकसान भी है जिनका विवरण निचे दिया गया है :
- बिना इंटरनेट के हम Email ID को इस्तेमाल नहीं कर सकते यानी की Email Service का लाभ लेने के लिए हमे इंटरनेट की जरूरत होती है।
- Email ID को इस्तेमाल करना एकदम आसान है लेकिन फिर भी आपके पास थोड़ी बहुत टेक्निकल जानकारी होनी आवश्यक है।
- Email ID के माधयम से हैकर आपको Spam Male या Phishing Link भेजकर नुकसान पहुंचा सकते है इसलिए Email ID के इस्तेमाल के लिए आपको थोड़ी बहुत Cyber Security के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
- Email ID के माध्यम से आप एक निश्चित साइज की फाइल को भेज सकते है और बड़े साइज की फाइल को भेजने के लिए आपको फिर दूसरी सर्विस का इस्तेमाल करना पड़ता है।
Frequently Asked Questions
Q.1 Email Full Form क्या है?
Email Full Form- Electronic Mail है।
Q.2 Email के आविष्कारक कौन थे?
Email के आविष्कारक Ray Tomlinson थे जिन्होंने 1971 Email का अविष्कार किया था ।
Q.3 प्रमुख Email Service Provider कौन है?
Gmail, Yahoo, Outlook, Rediffmail etc
आज के इस लेख में हमने जाना की Gmail Account Or Email ID Kaise Banaye? और इसके इस्तेमाल के क्या फायदे एवं नुकसान है । मैं आशा करता हु आपको यहाँ दी गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको ये लगता है की ये जानकारी वाला लेख था तो इसको शेयर करना ना भूले। ऐसे ही तकनिकी से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहिये। धन्यवाद !