Your Banner Ad

Student पैसे कैसे कमाए?

हम सब के लिए ही हमारी Student लाइफ बहुत मायने रखती है। जिसमें कुछ Student सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान देते है ताकि वो बाद में एक अच्छी नौकरी कर सके और पैसे कमा सके। वहीं दूसरी और कुछ ऐसे Student भी होते है जो केवल मजे करते है। जब हम स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे होते हैं तो हमारे घर वाले हमे Limited ही Pocket Money देते है। उस समय यह विचार आता है की काश मै भी पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमा पाता जिससे अपनी स्कूल लाइफ में ज्यादा मजे करता। अगर आप भी जानना छाते है की Student Paise Kaise Kamaye तो इस लेख में मेरे साथ बने रहिये।

अगर आप अब भी Student है और पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आज के इस लेख में मै आपको बताउंगी की कैसे आप Student लाइफ में पैसे कमा सकते है ? इस लेख में मैंने आपको Student लाइफ में Online और Offline दोनों ही तरीके से कमाने के बारे में बताया है। अगर आप Online तरीके से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास स्मार्ट फोन, लेपटॉप और इंटरनेट क्नेक्शन होना बहुत ज्यादा जरूरी है।

इसके अलावा ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए धैर्य का होना भी जरूरी है। क्योंकि ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको शुरूआती समय में काफी समय लग सकता है लेकिन बाद में आप लाखों रूपये हर महीने आराम से कमा सकते है। आपने YouTube पर देखा ही होगा की कैसे बहुत सारे Student पढाई के साथ – साथ लाखों रुपया महीने का कमा रहें हैं। अगर आप भी पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से तथा अंत तक जरूर पढ़े।

Table of Contents

Student Online और Offline पैसे कैसे कमाए:

Student लाइफ हमारी जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योकि तभी हमे ये सोचना होता की हमे आगे क्या करना है या क्या बनना है। आपने बहुत से ऐसे Student को भी देखा होगा जो उस चीज के लिए तैयारी पहले ही शुरू कर देते है जो वह बनना चाहते है। तो कुछ ऐसे भी Student होते है जो अपनी स्टूडेंट लाइफ में ही पैसे कमाना शुरू कर देते है। आज की इस ऑनलाइन दुनिया में कोई भी आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकता है। इसीलिए Student भी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट-टाइम पैसे कमा सकता है।

जैसा की हमने ऊपर पढ़ा की एक Student अपनी पढ़ाई के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से पैसे कमा सकता है। लेकिन सवाल ये आता है की Student पैसे कैसे कमाए? क्योकि उस टाइम Pocket Money भी ज्यादा नहीं मिलती और काम करने के लिए ज्यादा समय भी नहीं मिलता। आपके इन्ही सब सवालो को ध्यान में रखकर ही हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन Ideas लेकर आए है। इसके अलाव कुछ आइडिया Work From Home for Students वाले भी है। तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Work From Home for Students के लिए आइडियाज निम्नलिखित हैं-

Work From Home for StudentsMonthly IncomeWork Hour
1. Online Tutor15000-80000 रूपयें4-6 hrs
2. Telegram App10000-45000 रूपयें2 hrs
3. Share Market10000-60000 रूपयेंAs Your Wish
4. T-Shirt Design1000-20000 रूपयें5 hrs
5. Blogging10000-45000 रूपयें4-6 hrs
6. Affiliate Marketing 10000-60000 रूपयें4-6 hrs
7. LIC Agent10000-15000 रूपयें4-6 hrs
8. Masai School30000-40000 रूपयें6 hrs
9. Call Center5000-1000 रूपयें5 Hours

Student Online पैसे कैसे कमाए ?

आज के ज़माने में इंटनेट एक बहुत विस्तृत दुनिया है, जहा पर पढ़ाई से लेकर पैसे कमाने तक के लिए नए-नए तरीके मिल जाएंगे। ऐसे में Student के लिए पैसे कमाना और भी आसान हो गया है। अगर आपको इंटरनेट की अच्छी नॉलेज है तो आप घर बैठे पढ़ाई के साथ साथ लाखो पैसे कमा सकते है। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको इंटरनेट पे बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की कैसे आप बेहतरीन तरीको से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास Investment कम है और उससे आप बहुत ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो ऑनलाइन पैसे कमाना आपके लिए बेस्ट है। लेकिन हम आपको बता दे की ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी और उसके साथ में सबर भी रखना होगा। क्योकि ऑनलाइन पैसे कमाने में समय लगता है परन्तु बाद में आप महीने के लाखो भी कमा सकते है। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पहले आपको खुद से काम सीखना होगा और उसके बाद आपको कुछ महीने या कुछ साल भी लग सकते है।

लेकिन अगर आप बिना रुके लगातार काम करते रहे तो आप पैसे जरूर कमाएंगे। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन, लेपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और धैर्य की जरूरत होगी। Student लाइफ में ऑनलाइन पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके है :

Ways to Earn Money OnlineMonthly IncomeWork Hour
1. Online Tutor15000-80000 रूपयें4-6 hrs
2. Blogging10000-45000 रूपयें4-6 hrs
3. Freelancing15000 से 35000 रूपयें+3 hrs
4. Affiliate Marketing20,000 से 80,000 रूपयें+2-3 hrs
5. Amazon15000 से 90000 रूपयें+As Desired
6. Consultant10000 से 25000 रूपयें+2 hrs
7. Social Media Manager15000 से 35000 रूपयें+As Desired
8. YouTube12000 से 80000 रूपयें+4 hrs
9. Web Designer15000 से 35000 रूपयें+4-6 hrs
10. Paid Review6000 से 12000 रूपयें+3-4 hrs
11. Mobile Apps 15000 से 25000 रूपयें+2-5 hrs
12. Content Writing10000 से 20000 रूपयें+4 hrs
13. Online Ads6000 से 15000 रूपयें+4 hrs
14. Digital Marketing15000 से 55000 रूपयें+As Desired
15. Fantasy Game15000 से 35000 रूपयें+4-6 hrs
16. Refer and Earn 5000 से 15000 रूपयें+1 hrs
17. Data Entry10000 से 35000 रूपयें+3-4 hrs
18. Sponsership5000 से 15000 रूपयें+1 hrs
19. Resume Writer5000 से 10000 रूपयें+As Desired
20. Transcriptionist5000 से 15000 रूपयें+2-5 hrs

पैसे कमाने वाले App से Student पैसे कमाए:

आज के आधुनिक युग में बहुत सारे ऐसे App आ गए है जिनसे हम सब घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। जैसे MPL, Winzo, Dream11, Upstox, Meesho, PhonePe, Google Pay इत्यादि। कोरोना के बाद आज हर स्टूडेंट के पास फ़ोन की सुविधा हो गई है और वह उससे पैसे कमाने की इच्छा भी रखता है। तो हम आपको बता दे की आपके फ़ोन में बहुत सारे ऐसे App है जिनसे आप पैसे कमा सकते है। आपने ऐसे App के बारे में सुना होगा लेकिन इनकी जानकारी ना होने के कारण आप पैसे नहीं कमा पाते। तो आज हम आपके लिए ऐसे App की सूची लेकर आए है जिनसे आप पैसे कमा सकते है :

Money Making AppsDaily IncomeWork HourDownload Link
1. Groww App500-700+2-3hrsDownload
2. SwagBucks App400-600+3hrsDownload
3. RozDhan App 100-300+2hrsDownload
4. Meesho App500-1000+1hrsDownload
5. CoinSwitch App400-600+2-3hrsDownload
6. WinZo App100-300+4 hrsDownload
7. Upstox App500-1000+1hrsDownload
8. Fie Win App500-600+3hrsDownload
9. True Balance100-200+2-3hrsDownload
10. Dream 11500-1000+1hrsDownload
11. Paytm300 – 500+1hrsDownload
12. Google Task Mate200-400+2-3hrsDownload
13. MPL1000- 1300+1hrsDownload
14. DainikBhaskar100-150+1hrsDownload
15. Rummy Circle1000-1600+2hrsDownload
16. Google Pay500-600+2hrsDownload
17. SkillClash200-400+2-4hrsDownload

Part Time काम करके Student Paise Kaise Kamaye?

अगर आपके पास आपकी पढ़ाई करने के बाद कुछ समय खाली बचता है तो आप उसमे पार्ट टाइम जॉब करके भी पैसे कमा सकते है। हम आपको पार्ट टाइम जॉब करने के कुछ आईडिया बताएंगे। आप उनमे से किसी को भी चुन सकते है और पार्ट टाइम जॉब शुरू करके पैसे कमा सकते है :

1. Tuition पढ़ा कर

अगर कोई Student पढ़ाई में अच्छा है तो उस स्टूडेंट के लिए Tuition पढ़ाकर पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। आप अपने से कम क्लास के छात्रों को Tuition पढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकता है। क्योकि अभी आप एक स्टूडेंट है और आपको अभी आपको पिछली क्लास की किताबो की अच्छी नॉलेज होती है। यह बात हम सब जानते है की आज के समय में Tuition की फीस कितनी ज्यादा होती है। अगर आप Tuition पढ़ाना चाहते है तो आप बच्चो से कम से कम 500 रूपये एक महीने की फीस ले सकते है। अगर आप कम से कम 10 बच्चों को 2 घंटे भी Tuition पढ़ाते हैं तो आप आसानी से 5000 रूपये हर महीने कमा सकते हैं।

2. Food Delivery Boy बनकर

आप Part Time Delivery Boy का काम करके भी पैसे कमा सकते है। लेकिन उसके लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन और एक बाइक का होना बहुत जरूरी होता है। आज के समय में लगभग हर शहर में E –Commerce वेबसाइट के Product की Delivery होती है। आपके एरिया में भी Amazon, Flipkart, Zomato, Swiggy आदि कंपनी की Service जरुर Available होगी। E –Commerce वाली कंपनियों को अधिक से अधिक Delivery Boy की जरुरत होती है। आप Part Time Delivery Boy के लिए किसी भी E –Commerce कंपनी में इंटरव्यू दे सकते है और Delivery Boy का काम शुरू कर सकते है। E –Commerce कंपनी अपनी हर डिलीवरी पे कम से कम 20 से 30 रूपयें देता है। इस तरह आप महीने में 5000 से 10000 रूपयें कमा सकते है।

3. Computer Center में पढ़ा कर

अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज है तो आप किसी भी कंप्यूटर सेंटर में बच्चो को कंप्यूटर सीखा सकते है और पैसे कमा सकते है। आज के समय में लगभग एक छोटे और बड़े शहरों में कंप्यूटर सेंटर खुल गए है। आप किसी भी कंप्यूटर सेंटर पे जाकर इंटरव्यू दे सकते है। कंप्यूटर सेंटर में आपको पुरे दिन में केवल 2 से 3 घंटे पढ़ाना होता है और आप महीने के 4 से 5 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं। अगर आपके आस पास भी कोई कंप्यूटर सेंटर है तो आप पढ़ाई के साथ आसानी से पैसे कमा सकते है।

4. Tourist Guide बनकर

अगर आप किसी ऐसे दर्शनीय स्थल के आस-पास रहते है जहा हर रोज बहुत सारे Tourist आते है तो आप वहां घूमने के लिए आए हुए टूरिस्ट को गाइड कर सकते है जिसके हमे अच्छे खासे पैसे मिलते और मजा भी आता है। इस तरह आप टूरिस्ट गाइड का काम कर सकते है। ऐसा बिलकुल भी नहीं है की टूरिस्ट गाइड कोई भी बन सकता है क्योकि टूरिस्ट गाइड बनने के लिए आपके पास कुछ स्किल्स होनी चाहिए । जैसे

  • आपको एक से ज्यादा LANGUAGES का ज्ञान होना चाहिए क्योकि हर टूरिस्ट हमारी भाषा नहीं समझ सकता।
  • आपके पास लोगो से बात करने के लिए अच्छी Communication Skill होनी चाहिए।
  • आपको उस Tourist जगह की पूरी जानकारी होनी चाहिए और इतिहास के रोचक तथ्यों के बारे में भी पता होना चाहिए।
  • आप इस काम को करने से महीने के लगभग 15000 से लेकर 50000 तक कमा सकते है।

5. T-Shirt Design करके

आज के समय में लड़के और लड़कियां दोनों ही T-Shirt पहनना पसंद करते है। आज आप अपनी पसंद का डिज़ाइन अपनी T-Shirt पर बनवा सकते है। इसीलिए आज अपनी मनपसंद की प्रिटिंग किए हुए T-Shirt की काफी ज्यादा मांग है। आपको भी ऐसी T-Shirt बहुत पसंद होंगी जिसमे आपके पसंद का प्रिंट किया हुआ होता और कभी ना कभी आपने भी अपनी T-Shirt को प्रिंट कराया होगा। जिसमे आपका पसंदीदा फोटो या नाम लिखा हुआ होगा। आपको T-Shirt को प्रिंट करने वाली मशीन बाजार में आसानी से 15 हजार से 1 लाख रूपयें में मिल जाएगी। उसकी सहायता से आप अपने घर से ही बिज़नेस शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है। इस बिज़नेस से आप महीने के 10000-20000 रूपयें कमा सकते है।

6. Part Time Call Center में काम करके

अगर आप किसी ऐसे एरिया में रहते है जहा पे आपके पास कोई Call Center है तो आप Customer Care Call Center की जॉब बड़ी आसानी से कर सकते है। आज के समय में लगभग हर बड़ी बड़ी कंपनियों में कस्टमर की कॉल उठाने के लिए अलग से एक Call Center जरूर बनाया जाता है। तो आप किसी कंपनी में भी Call Center की जॉब कर सकते है। इस जॉब में आपको ज्यादा काम भी नहीं करना पड़ता बस कॉल उठाना है और अपने कस्टमर की पूरी बात को ध्यान से सुनना है और उसके बाद आपको उनकी समस्या का हल बताना होगा। इतना ही नहीं अगर आप हल के बारे में नहीं जानते तो कस्टमर की कॉल को होल्ड करके हल भी ढूंढ़ना होगा। आप इस काम को 4 से 5 घंटे काम करके आसानी से महीने में 5 से 10 हजार रूपये कमा सकते है।

7. Part Time Data Entry का काम करके

Data Entry Job से एक स्टूडेंट आसानी से पैसे कमा सकता है। अगर आप अपने आस पास थोड़ा बहुत सर्च करेंगे तो आपको बहुत आसानी से Data Entry Job मिल जायेगी। अगर आप भी पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाना चाहते है तो ये जॉब आपके लिए बेस्ट है क्योकि इस काम में समय की कोई पाबंदी नहीं है। जब भी आपके पास खाली समय हो आप अपना काम पूरा कर सकते है। Data Entry के काम को करने के लिए आपको कुछ फाइल दी जाती है जिनमे आपको कुछ आसान काम ही करने होते है। और जब आप अपना काम पूरा कर लेते है तो आपको भी पैसे दे दिए जाते है।

8. LIC Agent बनकर Student Paise Kaise Kamaye

आज के समय में बहुत सारी इंश्योरेंस कंपनी आ गयी है क्योकि आज के समय में हर दूसरा इंसान इंश्योरेंस लेता है। आने वाले समय में बीमारियां बढ़ती जा रही है और कोई नहीं जानता की कब कौन सी नयी बीमारी आ जाए। आज टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बढ़ रही है जिससे हमारी प्रकृति को काफी नुक्सान हो रहा है। ऐसे में आप लोगो को इंश्योरेंस के फायदे बताकर उन्हे इंश्योरेंस पॉलिसी बेच सकते है। आज के समय में बहुत सारे लोग LIC Agent बनकर पार्ट टाइम जॉब कर रहे है और पैसे भी कमा रहे है। बहुत सी कम्पनिया LIC Agent की तलाश कर रहे है जो उनके इंश्योरेंस को बेच सके। आप जितने इंश्योरेंस बेचते है आपको उस हिसाब से सैलेरी भी दी जाती है तो आप LIC Agent बनकर 5000 से 10000 तक कमा सकते है।

9. Masai School Join करके

एक ऐसा स्टूडेंट जो पढ़ाई के साथ पैसे कमाना चाहता है उसके लिए Masai School एक बहुत ही शानदार मौका है। Masai School में आपको कोडिंग के बारे में सिखाया जाता है और जब आप कोडिंग के बारे में सब कुछ सिख जाते है तो बाद में आप वही पर इंटरनशिप से भी पैसे कमा सकते है। इस स्कूल में आपको कोडिंग के साथ साथ टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी ज्ञान देते है। और इतना ही नहीं आपको पैसे कमाने का मौका भी दिया जाता है। जब आपकी पढ़ाई पूरी हो जाती है तो बड़ी बड़ी कम्पनिया आपको आपकी स्किल्स के आधार पे हायर कर लेती है। अगर आप गरीब है और आपके पास फीस भरने के लिए पैसे नहीं है तो आप फ्री में भी पढ़ाई कर सकते है और सालाना 5 लाख रूपयें तक भी कमा सकते है। इस स्कूल का सबसे बड़ा फायदा यह है की जब तक आप बड़े होते है तब तक आप बहुत अच्छा पैसा कमाना शुरू कर देंगे। इस जॉब में आपको महीने का 30000 से 40000 तक मिलते है।

10. Computer Center खोल कर

आप यह बात अच्छे से जानते है की आने वाला समय कंपट्यूर का ही होगा। क्योकि आज के समय में सभी काम कंप्यूटर से किए जाते है। अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज है और अच्छा बजट है तो आप अपना कंप्यूटर सेंटर खोल सकते है और उसमे बच्चो को कंप्यूटर सीखा सकते है। आज हर डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन ही अपलोड किया जाता है और सभी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन ही सेफ रहते है। आज government और प्राइवेट सैक्टर के सभी काम ऑनलाइन हो रहे है। भविष्य में कंप्यूटर सिखना बेहद जरूरी हो जाएगा। इसीलिए हर कोई कंप्यूटर सीखना चाहता है। अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप अपने घर पे भी कंप्यूटर सेंटर खोल सकते है।

11. Share Market में निवेश करके

अगर आप भी चाहते है की आपके पास Pocket Money के अलावा भी पैसे हो तो आप Share Market में निवेश कर सकते है। उसके लिए आप Technical Analysis और Fundamental Analysis का कोर्स कर सकते है। आपका कोर्स Complete होने के बाद आप आपको शेयर मार्किट में आसानी से निवेश कर सकते है। Invest करने के लिए आप अपनी Pocket Money को इस्तेमाल कर सकते है। इससे आप कम उम्र में ही शेयर मार्किट का ज्ञान ले सकते है।

ध्यान रहे की आप शुरू में आप छोटे अमाउंट से ही शेयर मार्किट को शुरू करे। समय के साथ साथ जैसे ही आपको शेयर मार्किट की अच्छी नॉलेज हो जाने के बाद आप बड़ा अमाउंट भी इन्वेस्ट कर सकते है और बड़े शेयर्स खरीद सकते है। आज के समय में आपको बहुत सारे इन्वेस्टमेंट Apps मिल जाएंगे। जिसकी सहायता से आप Trading शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है। इसमें आप महीने का 10000 से 60000 तक भी कमा सकते है।

12. Mobile Recharge और Repairing का काम करके

आज के समय में हर घर में सभी के पास अलग अलग Smartphones जरूर होते है। क्योकि आज सभी काम स्मार्टफोन से किया जाता है चाहे वो पढ़ाई का हो या कमाई, सभी काम के लिए स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हर महीने स्मार्टफोन का रिचार्ज भी करवाया जाता है और ख़राब होने पर रिपेयरिंग के लिए भी दिया जाता है। इसीलिए आप भी ऑनलाइन या ऑफलाइन मोबाइल रिपेयरिंग व रिचार्ज का काम बहुत आसानी से सिख सकते है। उसके बाद आप बहुत कम पैसो में रिपेयरिंग का सामान ला सकते है और अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। आपको रिचार्ज करने के लिए केवल सिम, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। जिसके बाद आप ये काम शुरू करके पैसे कमा सकते है। इस बिज़नेस से आप महीने का 10000-13000 रूपयें तक आसानी से घर बैठे कमा सकते है।

13. Telegram App से Student पैसे कमाए

यह तो आप जानते ही होंगे की Telegram App एक Sharing App है जहां पे आप आसानी से बहुत सारे लोगो का ग्रुप बना सकते है और उस ग्रुप में आप टेक्स्ट, विडियों, मूवी, लिंक, ऑडियों डॉक्यूमेंट कुछ भी बड़ी आसानी से शेयर कर सकते है। Telegram App की इस खास बात की वजह से बहुत से लोग पैसा कमा रहे है। आप भी Telegram App पे अपना Account बना सकते है और हजारो का ग्रुप बनाकर उससे पैसे कमा सकते है। Telegram App से आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, डिजीटल मार्केटिंग, खुद के बिजनेस को प्रमोट करना, टेलीग्राम अकाउंट को सेल करना आदि। इस काम से आप आसानी से घर बैठे महीने का 10000-45000 रूपयें कमा सकते है।

Student के लिए Online पैसे कमाने के कुछ तरीके:

14. Online Tutor से

अगर आप किसी क्षैत्र के बारे में अच्छी नॉलेज रखते है जैसे विडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, सिंगिंग, फोटोग्राफी आदि तो आप अपने ज्ञान से भी पैसे कमा सकते है। आपको बस इतना करना है की आपको जिस क्षैत्र की अच्छी नॉलेज है उसका एक विडीयों का कोर्स बनाना है और उसके बाद अपने इस कोर्स को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम अदि पर भी सेल कर सकते है और Online Tutor से बहुत सारे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप YouTube से भी Live Online क्लास भी ले सकते है और इस तरह आप Online Tutor से पैसे कमा सकते है। इस काम के करने के आप महीने का 15000-80000 रूपयें कमा सकते है।

15. Freelancing से

अगर आपके पास भी कोई Skill है तो आप अपनी Skill की सहायता से भी पैसे कमा सकते है। क्या आप जानते है की Freelancing किसे कहते और Freelancer कौन होता है? तो हम आपको बता दे की जब आप अपनी Skill से कोई काम करते है और उसके बदले पैसे लेते हो तो उसे Freelancing कहते है। जो व्यक्ति बिना किसी कंपनी की सहायता से फ्री होकर अपनी Skill को बेचकर पैसे कमाता है उसे Freelancer कहते है। Skill का मतलब फोटो या विडियों एडिटिंग, Data Entry, Content Writing, SEO Consultant, Adviser, Logo maker आदि।

Freelancing करने के लिए आपको Freelancing वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर अपनी Skill को Add करना होगा। अब आपकी Skill से जुड़े जितने भी काम आते जाएंगे वो सब आपको Dashboard में Show होंगे। आप उन कामो के लिए Apply कर सकते है। Freelancing Website में आपको अपनी Profile को Professional बनाना पड़ता है। Freelancer बनकर आप अपनी मर्जी से और फ्री होकर काम कर सकते है।

16. Blogging करके

Blogging से पैसे कैसे कमाए इससे पहले आपको यह पता होना चाहिए की Blogging किसे कहते है और Blogger कौन होता है ? हम आपको बता दे की जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते है तो आपके सामने कुछ रिजल्ट निकल कर आते है जिसमे आपके सवालो के जवाब होते है और उन्हें लिखने वाला ही Blogger होता है। अपने ज्ञान को लिखकर लोगो तक पहुंचने के काम को Blogging कहते है। अगर आप भी किसी भी चीज के बारे में अच्छी नॉलेज रखते है जैसे फैशन, मेकअप, ट्रैवेलिंग आदि तो आप अपने उसी ज्ञान का इस्तेमाल करके ब्लॉग लिख सकते है और पैसे कमा सकते है।

Blogging के लिए सबसे पहले आपको कोई Domain खरीदना होगा और Hosting। इतना करने के बाद आप अपने Blog को नाम दे सकते है और आर्टिकल लख सकते है। जिसकी सहयता से आप पैसे कमा सकते है। आज के समय में लोग Blogging को पार्ट टाइम नहीं बल्कि फुल टाइम करके लाखो पैसे कमा रहे है।

17. YouTube Channel बनाकर

आज के समय में लोग Videos देखना ज्यादा पसंद करते है इसीलिए लोग YouTube पर घंटो घंटो बिता देते है। अगर आपके पास भी कुछ Talent है तो आप अपने Talent/Knowledge की सहायता से YouTube पे Video बनाकर पैसे कमा सकते है। आपने बहुत सारे ऐसे YouTuber तो देखे ही होंगे जिन्होंने अपने YouTube करियर को बेहतर बनाने के लिए पढाई तक छोड़ दी थी। हम आपको पढ़ाई छोड़ने की सलाह बिलकुल भी नहीं देंगे, पर आप अपना एक YouTube Channel बनाकर उस पर अपने Interest से जुडी हुई वीडियो बना सकते है। या फिर जिस Topic में आपको अच्छा Knowledge है उससे Related Video भी अपने Channel में Upload कर सकते हैं।

YouTube Channel कैसे बनाये?

YouTube से पैसे कैसे कमाए?

जैसे ही आपके Subscriber बढ़ जाते हैं तो आप YouTube के जरिए कमाई कर सकते हैं। लेकिन आपको उसके लिए1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time चाहिए होगा। आप इससे महीने का 12000 से 90000 रूपये तक कमा सकते है।

18. Affiliate Marketing करके

क्या आप जानते है की Affiliate मार्केटिंग क्या होती है? अगर नहीं तो हम आपको बता दे की Affiliate Marketing एक ऐसी Marketing होती है जहां पे हम दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक लगाकर उसे प्रमोट करते है। जब कोई इस लिंक पे क्लिक करके कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।

यह कमीशन 10 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक भी हो सकता है। Affiliate Marketing के लिए आपके पास पहले से ही Users होने चाहिए तभी आप लिंक लगा सकते है। Affiliate Marketing करने के लिए आपको उस कंपनी का Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा। वहां से वो आपको अपना Affiliate Link देंगे और फिर उस लिंक को आपको अपने किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे लगाना होगा। जैसे किसी Blog, YouTube , Facebook ,Instagram आदि पर आप लिंक लगा सकते है। इस तरीके आप महीने का 15000 से 70000 रूपये कमा सकते है।

19. Social Media से

आज के समय में लगभग हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। इसीलिए सोशल मीडिया एक बहुत Powerful Platform बन गया है क्योकि आप सोशल मीडिया से घर बैठे पूरी दुनियाभर की खबरे ले सकते है , पढ़ाई कर सकते है और सबसे बड़ी बात की कमाई भी कर सकते है।

सोशल मीडिया में बहुत सारे अलग अलग प्लेटफार्म होता है जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp, Telegram, LinkedIn आदि। आप इन में से किसी भी प्लेटफार्म से आसानी से पैसे कमा सकते है। Social Media से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके भी है जैसे Affiliate Marketing, Digital Marketing, Sponsorship, own business promote आदि। इससे आप महीने में 10000 से 1 लाख रूपये से भी ज्यादा कमा सकते है।

20. Mobile Apps से

क्या आप जानते है की आपके स्मार्टफोन में ऐसे बहुत सारे Apps है जिनकी सहायता से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। उन Apps को आप गूगल प्लेस्टोर या दूसरे किसी प्लेटफार्म से आसानी से डाउनलोड कर सकते है और पैसे कमा सकते है। ऐसे मोबाइल Apps में आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की भी कोई जरूरत नहीं होती। हमने आपको इस लेख में ऊपर ऐसे बहुत सारे Apps के बारे में बताया है जिनसे आप पैसे कमा सकते है जैसे Meesho, PhonePe, Amazon Pay, Google Mate, MPL, Winzo, Dream11 आदि। इनसे आप महीने में 10000 से 25000 रूपये तक कमा सकते है।

Google Pay से पैसे कैसे कमाएं

21. Fantasy Game खेलकर

जब आप किसी को कोई मैच खेलते हुए देखते है जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि तब हम उस गेम को देखते है तो बहुत बार अनुमान लगाते है की ऐसा होगा और वो बहुत बार सच भी हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है या आप उस मैच की जानकारी रखते है तो आप भी पैसे कमा सकते है। जैसे जब वास्तविक क्रिकेट का मैच होगा तब मैच से पहले हम Fantasy Game App पर अनुमान से अपनी टीम बनाते है। जब असली मैच होता है तब अगर हमारे लगाए गए अनुमान सही हो जाते है तो हम पैसे जीत सकते है। परन्तु ऐसे गेम्स के लिए हमारे पास कुछ निवेश होना चाहिए। ऐसे Fantasy गेम खेलकर आप 10000 से 80000 रूपये तक कमा सकते है। परन्तु ये गेम हम तभी खेल सकते है जब कोई वास्तविक गेम होता है।

22. Refer and Earn से

अगर आपके पास भी पैसे कमाने के लिए कोई निवेश नहीं है तो आप Refer & Earn प्रोग्राम से फ्री में पैसे कमा सकते है। आज के समय में आपको इंटरनेट पे बहुत सारे Apps मिल जाएंगे, जिनमें Refer & Earn का प्रोग्राम होता है। आप सभी को वो App रेफेर करना है और जितने लोग उसे डाउनलोड करेंगे उस हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे। इस तरह आप ऐप रेफर करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। आपको ऑनलाइन बहुत सारे Apps मिल जाएंगे जैसे Upstox, PhonePe, AmazonPe, Groww, MPL, Winzo आदि। आप इससे बहुत जल्दी और आसानी से पैसे कमा सकते है। इससे आप महीने के कम से कम 5000 से 15000 रूपये तक कमा सकते है।

23. Online Photo Sell करके

आपने बहुत से ऐसे स्टूडेंट तो देखे ही होंगे जिन्हे फोटो खींचने का बहुत ज्यादा शौक होता है। अगर आपको भी फोटोग्राफी का शौक है तो आप भी क्रिएटिव फोटो खींच सकते है और उन फोटो को ऑनलाइन या ऑफलाइन बेचकर पैसे कमा सकते है। आज आपको इंटरनेट पे बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जो आपके फोटो को खरीदने के लिए तैयार हो जाएंगी। अगर आपकी फोटो दुसरो से कुछ Unique है तो आप उस फोटो को ज्यादा पैसो में भी बेच सकते है। आप अपनी फोटो को डॉलर्स में भी बेच सकते है। हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहे है जिनकी सहायता से आप अपनी फोटो को बेच सकते है और पैसे कमा सकते है। इससे आप महीने में कम से कम 12000 से 25000 रूपये तक कमा सकते है

  • Getty Images
  • Istock
  • Stocksy
  • shutterstock etc

24. Online Survey App/Website से

आज के समय में सभी कम्पनिया ऑनलाइन Grow कर रही है। लेकिन किसी भी बिज़नेस को ग्रो करने के लिए हमे इस बात का पता होना चाहिए की Customer किस चीज की मांग कर रहे है। अगर आप यह बात जान ले तो आप कस्टमर के अनुसार प्रोडक्ट को बनाकर मार्केट में काफी ट्रेंड में बेच सकते है। इसीलिए आज लगभग सभी कम्पनिया कस्टमर की जरूरत और रिव्यू को जानने के लिए अनेक वेबसाइट या ऐप के जरिए ऑनलाइन सर्वे कराती है। इसके लिए आपको केवल कुछ आसान सवालो के जवाब देने होते है जिसके बदले में वो आपको पैसे देते है। जो भी स्टूडेंट ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है उसके लिए यह तरीका Best है। इस तरीके से आप घर बैठे आसानी से 6000 से 15000 रूपये तक कमा सकते है।

25. Consultant करके

अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं है और आप किसी क्षैत्र में विस्तृत जानकारी रखते है तो आपके लिए Consultant एक बहुत अच्छा आइडिया है। इसमें आपको केवल लोगो को Consultant बनकर उस क्षैत्र में जानकारी देनी होगी जैसे Fitness, योगा, मार्केटिंग आदि। अगर आपको इस बारे में कोई नॉलेज नहीं है तो ऑनलाइन किसी भी क्षैत्र में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है और फिर Consultant बन सकते है। इस काम से आप महीने में 10000 से 20000 रूपये तक कमा सकते है।

26. Amazon से

एक स्टूडेंट जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है उसके लिए Amazon एक बहुत अच्छा प्लेटफोर्म है। जहां पे आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे, जैसे Amazon App को रेफर करके, बहुत सारे कैशबैक प्राप्त करके, Amazon Association के Affiliate Program को जॉइन करके। अगर आपका खुद का कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे भी आसानी से Amazon पे बेच सकते है। इस तरह आप बहुत आसानी से घर बैठे अपनी पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमा सकते है। इससे आप महीने के 10000 से लेकर 50000 रूपये तक कमा सकते है।

Frequently Asked Questions (F.A.Q.)

Q1. मोबाइल फ़ोन से पैसे कैसे कमाए ?

Ans- आज के समय में मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाने के बहुत सरे तरीके आ गए है जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकते है जैसे Online Photo sell करके, Reselling Business, Instagram Reel Making, Telegram Channel, Online Survey, Facebook Group आदि तरीको से आप पैसे कमा सकते है।

Q2. Student ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

Ans- Student ऑनलाइन पैसे कई तरीको से कमा सकता है जैसे Blog बनाकर, YouTube Channel बनाकर, Affiliate Marketing के द्वारा, Freelancing करके, मोबाइल एप्लीकेशन से। अगर आप इस बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़े।

Q3. Masai School क्या है ?

ANS- Masai School एक ऐसा स्कूल होता है जहा पर बच्चो को कोड़िंग सिखाई जाती है और इसके साथ साथ टेक्नोलॉजी से संबंधित ज्ञान दिया जाता है। इतना ही नहीं पढ़ाई पूरी होने के बाद वही पे आपको इंटर्नशिप भी मिल जाती है, जिसके बाद बड़ी बड़ी कम्पनिया आपको हायर कर लेती है।

Q4. हर रोज घर बैठे 2000 रूपए कैसे कमाए ?

Ans- आज के इस युग में पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आप थोड़ी मेहनत करते है तो आप आसानी से दिन के 2000 रूपए कमा सकते है । आप Blog शुरू करके, Freelancing, YouTube से, Online Survey करके आदि करके आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है।

Q5. 18 साल से कम उम्र के बच्चे पैसे कैसे कमाए?

Ans- आप 18 साल से कम उम्र यानि 12 से ऊपर उम्र के बच्चे बिलकुल पैसा कमा सकते है। आज के समय में सोशल मीडिया पे बहुत सरे ऐसे प्लेटफार्म है जिनसे आप कम उम्र में ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते है वो भी अपनी पढ़ाई के साथ साथ। जैसे Blogging करके, Google AdSense, YouTube Channel, Affiliate Marketing, Content Writing, Freelancing, E-book Writing, OLX Selling आदि से आप भी पैसे कमा सकते है।

Conclusion:

हम आशा करते है की हमारे इस लेख से आपको आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होंगे जैसे Student Paise Kaise Kamaye? ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके, अगर आपको हमारे इस लेख से कुछ भी नया सिखने को मिला हो तो इसे आप अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ जरूर शेयर करे। अगर इस लेख से संबंधित कोई भी सलाह देना चाहते है या कोई सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे। धन्यवाद!

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *