Your Banner Ad

Photoshop से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपको भी Photo Editing & Graphics Designing का शौक है तो आप इसे अपना Online Income का Source भी बना सकते है। जानिये Photoshop Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी। आप अपनी Designing Skills की मदद से घर बैठे आसानी से पैसे भी कमा सकते है। वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने (Make Money Online) के बहुत सारे Source है। लेकिन उनके बारे में अच्छे से न पता होने के कारन हम जल्दी पैसे नहीं कमा पाते। इसलिए आज मै आपको बताऊंगी की Photo Editing & Graphics Designing से पैसे कैसे कमा सकते है। अगर आप भी Photoshop में Expert है और आप उससे Earning करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे की कैसे इन आसान तरीको से आप Photoshop से पैसे कमा सकते है।

Photoshop क्या है?

Adobe Photoshop एक Software है, जिससे आप किसी फोटो को Edit कर उसे आकर्षक बना सकते है। Photoshop की एक खास बात यह है की हम इसमें 3D डिज़ाइन, Unique Art Work , Banner, Graphics, ID Card, Web Design, Logo Design, जैसे बहुत से Advance Editing काम भी कर सकते है। इसका इस्तेमाल करके Web Designing, App Screen Design , और बहुत से जरुरी बैनर भी बनाए जा सकते है। अगर आप भी Photoshop के बारे में अच्छी Knowledge रखते है तो आप भी इससे पैसे कमा सकते है।

Photoshop से पैसा कैसे कमाए?

ये बात हम सब बहुत अच्छे से जानते है की हमे पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ऐसा बिलकुल भी नहीं है की हम सिर्फ मेंहनत करने से ही पैसा कमा सकते है। पैसा कमाने के लिए हमे मेंहनत के साथ साथ दिमाग की भी जरूरत होती है। क्योकि हम सब ने देखा ही होगा की एक मजदूर दिन भर काम करता है मेंहनत करता है तब भी सिर्फ कुछ ही पैसे कमा पाता है। वही ऑफिस में बैठा एक आदमी कम मेहनत से उनसे ज्यादा पैसे कमा लेता है। इसलिए हमे ये ध्यान रखना है की हम जो मेहनत कर रहे है वो सही जगह पर और सही तरीके से कर रहे है। इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की कैसे कम मेहनत से आसान तरीके से आप Photoshop Software का Use करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आज हम आपको केवल उन्ही Income Source के बारे में बताएंगे जो Trustable है।

1. Photoshop का Course बना कर बेच सकते है

अगर आपको लगता है की आप Photoshop में Expert है और आपको उसके बारे में सब पता है तो आप अपना कोई भी Photoshop का एक कोर्स बना सकते है। उसे किसी Blog या YouTube चैनल के जरिये बेच सकते है।
आप Photoshop को आसानी से सिख कर भी बहुत जल्दी अपना Course बना सकते है। आपने सोशल मीडिया Platforms पर देखा होगा की बहुत सारे लोग अपने Course बेच कर पैसा कमा रहे है। इस तरीके से आप कम मेहनत से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

2. Photoshop से आप Graphic Designing करके भी पैसे कमा सकते है

अगर आपको Graphic Designing की अच्छी नॉलेज है तो आप फोटोशॉप से बहुत अच्छे-अच्छे Graphic Design बना सकते है और उन्हें बहुत सारे Online Platforms पर बेच भी सकते है। आपने बहुत ऐसी वेबसाइट भी देखी होंगी जो Online Graphic Designing करवाती है। साथ में ये भी नोटिस किया होगा की कुछ वेबसाइट तो केवल अपने Graphic Designed Photo को Sell करके भी पैसे कमाती है। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है की आप कैसा भी डिज़ाइन बनाओगे और वो बिक जाएगा। इसलिए आपको अपनी सेल को बढ़ाने के लिए अच्छे और यूनिक इमेज बनाने होंगे, जिससे Client Impress हो और आपकी Image को खरीदने के लिए तैयार हो जाए।

3. Freelancing से भी कमा सकते है पैसे

Freelancing आज के समय में लगभग हर कोई करता है। कोई Part-time में तो कोई Full-time, क्योकि Freelancing Online Income का एक बहुत अच्छा Source बन गया है। लाखो लोग घर बैठे अलग-अलग तरीको से अपनी Skills के साथ Online Job या Service Provide कर रहे है। अगर आप भी Photo Editing, Banner, Adverts, Graphics Designing करना जानते है तो ये Skills आपको अच्छा पैसा दिला सकती है। आप भी Freelancer Platform पर अपना Account Create कर सकते है और घर बैठे बैठे अपने खली समय में एडिटिंग और डिजाइनिंग से पैसे कमा सकते है। Top Freelancing Sites जैसे Freelancer.com, Upwork.com, Truelancer.com, इन Websites से आप देश-विदेश के Customers से जुड़ सकते है और उनके साथ काम भी कर सकते है। जो आपको आपके काम के $5 से लेकर $25 तक per hour तक मिल सकते है। Freelancing की हेल्प से आप Extra Income का Source बना सकते है।

4. Offline Photoshop Studio बना सकते है

बहुत से ऐसे भी लोग होते है जिन्हे Photoshop Software के बारे में अच्छे से जानकारी होती है परन्तु Online Market के बारे में नहीं जानते। तो ऐसे में वो लोग एक शॉप खोलकर कुछ पैसे इन्वेस्ट करके Computer System, Printer, Camera खरीद कर अपना एक Offline Photoshop Studio खोल सकते है। क्योकि Photoshop Tool का Use जितना ऑनलाइन किया जाता है उतना ही ऑफलाइन भी किया जाता है। ऑफलाइन में आप किसी Party, Shop, Company आदि का Banner Design कर सकते है। अगर आपको लगता है की आप अच्छी फोटो क्लिक करते है तो Passport Size, Full Size Photo Edit कर सकते है। School, College, Company इन सभी के लिए ID & Visiting Card, Project चार्ट बना सकते है। इस तरह आप Offline Photoshop स्टूडियो से आप अपनी जॉब के साथ-साथ महीने का 40 से 50 हज़ार रुपये कमा सकते है।

Snapseed App से फोटो Edit कैसे करें

5. YouTube पर Photoshop के Tutorial Video बनाकर

अगर आपको Photoshop के बारे में पूरी जानकारी है और आप कैमरा को फेस कर सकते है तो आप अपना एक YouTube चैनल Create कर सकते है। उस चैनल पर आप Photoshop के Tutorial Video बनाकर दुसरो को सीखा सकते है। देखा जाए तो YouTube पर Photoshop की Tutorial Video बहुत मिल जाएंगी मगर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आपका कंटेंट अच्छा और दुसरो से बेहतर तो लोग उसे देखना जरूर पसंद करेंगे। जितना आप लोगो को वैल्यू देंगे लोग उसे उतना ज्यादा देखेंगे। आप अपने चैनल को Monetize करके भी पैसे earn कर सकते है।

6. Niche Blog बनाकर

अगर आप Photoshop की पूरी जानकारी रखते है तो आप एक Domain Buy कर सकते है। उस पर अपना Blog Create कर सकते है। Photoshop के बारे में आपको जितनी भी नॉलेज है आप उस पर एक कंटेंट लिख सकते है और अपनी नॉलेज को लोगो तक पहुंचा सकते है। बहुत से लोगो को वीडियो बनाना अच्छा नहीं लगता या कैमरा के सामने जाने में डर लगता है तो उनके लिए सबसे आसान तरीका है Blogging करना। आप अपने ब्लॉग को किसी भी Ad Network से Monetize करके भी आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।

F.A.Q : Photoshop Se Paise Kaise Kamaye

Q1. Photoshop क्या है ?

Ans- Adobe Photoshop एक Software है। जिससे आप किसी फोटो को एडिट कर सकते है। किसी भी प्रकार के Graphics Design कर सकते है।

Q2. Photoshop से पैसा कैसे कमाए?

Ans- अगर आप भी फोटोशॉप से पैसे कमाना चाहते है तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़े। आप उन सब तरीको को Follow करके Photoshop से पैसा कमा सकते है ।

Q3. YouTube पर Photoshop से पैसे कैसे कमाए ?

ANS- आप YouTube पर फोटोशॉप की Tutorial Video बना कर भी पैसे कमा सकते है। और अगर आप इसकी पूरी जानकारी चाहते है तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़े।

Q4. हम अपने Photoshop के Course को कहा बेच सकते है ?

ANS- हम अपने Photoshop के Course को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Sell कर सकते है जैसे YouTube , Instagram , Facebook आदि आप अपनी Website बना कर भी Photoshop Course को Sell कर सकते है।

Conclusion:

मै आशा करती हूँ कि ये लेख ” Photoshop Se Paise Kaise Kamaye ” आपके लिए Helpful साबित हुआ होगा। इसे पढ़ने के बाद आपको ये अच्छे से समझ आया होगा की हम Photoshop से पैसे कैसे कमा सकते है। वैसे तो Photoshop से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके है लेकिन ऊपर बताए गए इन तरीको से आप जल्दी और आसान तरीको से पैसे कमा सकते है। अगर आपको इस लेख से कुछ भी नया सिखने को मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ शेयर अवशय करे। धन्यवाद!

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 Comment

  1. sanket Gavhane says:

    sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.