Your Banner Ad

Google Pay से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी हिंदी में !

दोस्तों जब बात पैसे कमाने की आती है आज के Digital World में हमारे पास बहुत सारे तरीके है। क्या आपको पता है की Google Pay से भी हम पैसे कमा सकते है। आपको नहीं पता की Google Pay क्या है और Google Pay Se Paise Kaise Kamaye, अगर नहीं तो जुड़े रहिये हमारे इस Post से जो आपको Google Pay से रूबरू करवाने के साथ साथ आपको बताएगी की आप Google Pay से कैसे पैसे कमा सकते है।

आज के समय में हर काम Online हो जाता है चाहे वो बिजली का बिल भरना हो या कही दूर बैठे रिस्तेदार को पैसे भेजने हो और यह संभव हो पाया है UPI यानी की Unified Payment Interface के आने से। आपको ऐसे बहुत सारे Mobile Applications का नाम सुनने को मिल जायेगा जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे पैसों का लेनदेन कर सकते है और बहुत सारे काम कर सकते है जिनके लिए आपको बाहर जाना पड़ता था जैसे की Mobile Recharge, Electricity bill payment, Shopping, Money transfer इत्यादि। Google Pay भी उन Mobile Apps में से एक है और इस की मदद से भी हम Online Transactions कर सकते है।

दोस्तों Google Company को कौन नहीं जानता, यह दुनिया की जानी मानी कंपनियों में से एक है और Google Pay भी इसी कंपनी का Mobile application है। इसलिए जब बात किसी Mobile Application के द्वारा Online Transaction करने की आती है यो लोग भी Google Pay को सबसे Safe mobile application मानते है। Google Pay को काफी हद तक आसान बनाया गया है और लगभग सभी बैंक के खाता धारक इस Application को अपने Account के साथ जोड़ सकते है। google Pay के बारे में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी और साथ में ये भी बताया जायेगा की Google Pay Se Paise Kaise Kamaye, तो मेरे साथ इस पोस्ट तक अंत तक जुड़े रहिये। चलो शुरू करते है और जानते है ONLINE Money कमाने का एक नया तरीका।

Google Pay क्या है?

दोस्तों आपको पता है की Online Payment और UPI Payment का दौर चल रहा है तो इसमें Google कहा पीछे रहने वाला था। Google ने भी UPI Payment के लिए एक Mobile Application बनाया है जिसको Google Pay के नाम से जानते है । Google Pay के जरिये आप घर बैठे UPI Money Transfer कर सकते है।

जब से Google Pay की शुरुवात हुई है इसका संचालन NPCI के जरिए किया जाता है जो कि इंडिया के बैंकिंग सिस्टम को manage करने का काम करती है। Google Pay अपनी security फीचर के लिए जाना जाता है और लोग Google पर भरोसा भी करते है।

मुख्य बिंदुविवरण
Name of the AppGoogle Pay or GPay
Total Downloads500M+
Rating4.3 Star
Review8M+
Signup BonusFree ₹100 INR
Download LinkInstall Now
Payment MethodUPI, Bank Transfer

इस App के जरिये आप पूरी तरह से सुरक्षित Online Payment कर सकते है। Google Pay से हम बहुत सारे काम कर सकते है जिनक विवरण निचे दिया गया है :

  • Google Pay के जरिये किसी को भी online पैसे send या receive कर सकते हैं।
  • अगर आपको किसी से Payment लेना है तो आप उसके लिए request send कर सकते हैं जो एक रिमाइंडर की तरह भी काम करता है।
  • जब आप Google Pay की मदद से किसी को भी पैसे send करते है तो आपको Rewards भी मिलते है।
  • Google Pay में आपके द्वारा payment send या receive करने की सारी History Save रहती है और आप उसको कभी भी चेक कर सकते है।
  • Google Pay का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी दुकान, स्टोर या भी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए पेमेंट कर सकते है।
  • इस App की मदद से आप QR Code Scan करके भी आसानी से पेमेंट कर सकते है।
  • Google Pay के द्वारा आप electricity bill, mobile recharge, train ticket booking, flight ticket booking इत्यादि आसानी से कर सकते हैं।
  • इस App में आप अपनी मनपसंद भाषा का चयन कर सकते है।

Google Pay Account बनाने के लिए आवश्यक जानकारी

अगर आप भी Online Paymentट के लिए Google Pay App को इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Google Pay App को अपने Smart Phone में Install करना पड़ेगा। Google Pay पर Account बनाने और Online Payment करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। याद रखे की google Pay पर बिना Account बनाये आप Online Payment नहीं कर सकते और Account बनाने के लिए आपको जिन चीजों की आवश्यकता पड़ने वाली है उनका विवरण निचे दिया गया है।

  • अगर आप Google Pay के जरिये Online Payment करना चाहते है तो आपका Bank Account होना जरूरी है।
  • Bank Account से Registered Mobile Number आपके साथ होना चाहिए।
  • UPI Payment को सेट करने के लिए आपके पास ATM Card/Debit Card होना जरूरी है।

ऊपर दी गई चीजें आपके पास होने से आप आसानी से Google Pay पर Account बना सकते है और इस App को Online Payment Send या Receive करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। google Pay Account कैसे बनाते है उसका जिक्र भी हमने इस लेख में किया है। आइये जानते है Bank Details, Registered Mobile Number और Debit Card होने पर हम कैसे Google Pay Account बना सकते है।

Google Pay Account कैसे बनाए

दोस्तों इस लेख के जरिये हम जानने वाले है की Google Pay Se Paise Kaise Kamaye लेकिन Google Pay से पैसे कमाने के लिए हमे सबसे पहले Google Pay Account बनाना होगा उसके बाद ही हम पैसे कमाने के बारे में सोच सकते है। अगर आपको ये नहीं पता की Google Pay Account कैसे बनाया जाता है तो यहां पर मैं कुछ Simple Steps दे रहा हु जिनका अनुशरण करके आप आसानी से Google Pay Account बना सकते है।

1. Download Google Pay: Google Pay Application को Download करना बहुत ही आसान है। यदि आप Android User है तो अपने मोबाइल के Play Store में सर्च करे Google Pay। उसके बाद आपको Google Pay के Application को Install करना है। यदि iOS User है तो App Store से Google Pay को Install कर सकते है। अगर आप चाहे तो Google Play की Official Website पर जाकर भी Google Pay को Download And Install कर सकते है।

install google pay

2. Verify Your Mobile Number: Google Pay Install करने के बाद जब आप Google Pay को Open करते है तो आपको अपना Mobile Number Enter करना होता है यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की आप वही Mobile Number Enter करें जिस नंबर से आपका Bank Account Register है। Phone Number Enter करने के बाद Automatic ही Google Pay App आपकी Email id का पता लगा लेगा। इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करे, यह OTP के लिए पूछेगा जो की आपके Phone Number पर आ जायेगा । OTP को Enter करने के बाद Submit Button पर क्लिक करें ।

verify mobile number

3. Choose Screen Lock/PIN: जब Google Pay पर आपका Mobile Number Verify हो जाता है तो यह App आपसे Google Pay Account पर Screen Lock Choose करने के लिए पूछेगा या आप चाहे तो Google Pin भी बना सकते हैं। दोनों विकल्पों में से कोई एक विकल्प choose करके अपना Screen Lock/PIN सेट कर ले।

choose screen lock for google pay

इस प्रकार से आप Google Pay में अपना आकउंट बना सकते है। अकाउंट बनाने के बाद अब बारी आती है Google Pay से अपना Bank Account जोड़ने की। Google Pay से Bank Account जोड़ने के बाद ही आप Online Payment या UPI Payment कर सकते है ।

Bank Account को Google Pay से कैसे जोड़े

अगर आपको ये नहीं पता की Google Pay में अकाउंट कैसे जोड़ते है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्यूंकि यहां निचे मैंने आसान Steps में ये समझाने की कोशिश की है की आप Google Pay से अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़ सकते है। Google Pay से अपने बैंक अकाउंट से जोड़ने से पहले ये चेक करें की आपका Google Pay Application अपडेट है या नहीं। अगर अपडेट नहीं है तो सबसे पहले Google Pay App को अपडेट कर ले।

Step-1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay App को ओपन करें और Top Right Corner में प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अगर पहले से आपका गूगल पे पर कोई अकाउंट नहीं है तो आपको होम स्क्रीन पर Setting> Payment Method >> Add Bank Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

add bank account

Step-2: जैसे ही आपका प्रोफाइल ओपन हो जायेगा तो आपको Add Bank Account का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करे। अगर आप ने पहले से कोई बैंक अकाउंट Add कर रखा है और आप दूसरा बैंक अकाउंट को जोड़ना चाहते है तो बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

bank account add

Step-3: जब आप Add bank account option पर क्लिक करते हो तो आपको सारे बैंक की लिस्ट मिल जाएगी, आप जिस भी बैंक के अकाउंट को Add करना चाहते हैं उसके नाम पर पर क्लिक करें। अगर आपको अपने बैंक अकाउंट का नाम दिखाई नहीं दे रहा तो आप अपने बैंक को सर्च भी कर सकते है।

how to add bank details in google pay

Step-4: बैंक के नाम पर क्लिक करने के बाद आपको एक Pop-up दिखाई देगा जिसमे आपको Continue का बटन देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करें। ध्यान रहे की आपके बैंक अकाउंट से Linked मोबाइल नंबर सिम आपके मोबाइल में होनी चाहिए।

Step-5: इस तरीके से आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जायेगा, और उसके बाद आपको अपना UPI Number सेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स डालकर UPI Pin को सेट करें।

debit card details

Step-6: Verification के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालकर Verify कर लें इसके बाद अपना 4 Digit या 6 Digit का UPI PIN डालकर Confirm कर लें। इस प्रिक्रिया से आपका UPI Pin सेट हो जायेगा।

google pay add bank account

जब भी आप UPI के माध्यम से Payment करेंगे तो आपको अपना UPI PIN डालना पड़ेगा। याद रहे की UPI PIN केवल Payment भेजने के लिए डाला जाता है ना की पेमेंट को लेने के लिए।

Google Pay से पैसे कैसे कमाएं (Google Pay Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आप भी Google Pay से पैसा कमाना के बारे में सोच रहे है तो यह बहुत आसान प्रिक्रिया है और आप थोड़ी मेहनत करके ही Google Pay से पैसे कमा सकते है। Google Pay से आप सिर्फ दो तरीको से पैसे कमा सकते है जिनका विवरण निचे दिया गया है।

Cashback & Offers से पैसे कमाए

Google Pay की मदद से जब भी आप कोई Transaction करते है तो गूगल पाय आपको हर Transaction पर एक Cashback देता है। Cashback की कोई सीमा नहीं है यह आपको कितना भी मिल सकता है।

इसलिए Google Pay से पैसे कमाने के लिए आपको Daily Google Pay का इस्तेमाल करके Transactions करनी चाहिए। ऐसे करने से आपको Google Pay की तरफ से कैशबैक मिलेगा और आपकी Extra Income हो सकेगी। Google Pay पर समय-समय पर Offers भी आते रहते है, जिसमे आप 1 लाख रुपए तक का कैशबैक जीत सकते है।

Refer & Earn से पैसे कमाए

Google Pay से आप Refer & Earn Program यानी की आपको इस अप्प का लिंक अपने दोस्तो, परिवार और Social Media पर शेयर करना है।यदि आपके शेयर किये गए लिंक से कोई Google Pay को Install करके इस्तेमाल करता है तो Google Pay आपको इसके लिए पैसा देगा।

यह भी Google Pay से पैसे कमाने का आसान तरीका है। यह प्रिक्रिया एकदम आसान है, ज्यादा Refer मतलब ज्यादा Earning।

Google Pay Refer & Earn, एक आसान तरीका है जिसकी मदद से आप आसानी से Google Pay से पैसे कमा सकते है। लेकिंग अपने Referral कैसे बढ़ाये, उसके बारे में यहाँ पर मैं कुछ Tips दे रहा हु। अगर आप इन् Tips को Follow करेंगे तो आप अवश्य Google Pay Se Paise Kaise Kamaye में सफल हो जायेंगे।

  • Telegram Groups: आप Telegram की मदद से Google Pay से पैसा कमा सकते है। उसके लिए आपको Telegram को Install करना होगा, फिर Telegram में Account बनाने के बाद “Make Money” वाले Telegram Groups/Channel से जुड़ना होगा। उसके बाद आप अपना Referral Link उन् Groups में शेयर कर सकते है। जब भी कोई उस Link से Google Pay को Download करके 1st Payment करेगा तो उसका आपको कमीशन मिलेगा।
  • WhatsApp Groups: अगर आप WhatsApp से जुड़े है तो आप उन Groups में भी अपना Referral Link शेयर कर सकते है और अपनी Earning को बढ़ा सकते है।
  • Facebook Groups: अगर आप फेसबुक इस्तेमाल करते है और आपके बहुत सारे दोस्त है तो फिर आपका ये काम और भी आसान हो जायेगा। बस आपको अपना लिंक शेयर करना है और पैसे कमाने है।

Google Pay से Balance कैसे चेक करे?

अगर आप Google Pay से अपना Bank Account Balance Check करना चाहते है तो मैंने यहां पर आसान Steps बताये है जिनकी मदद से आप Google Pay में बैलेंस देखना सीख जायेंगे।

Step 01: सबसे पहले Google Pay App को Open कीजिये।

Step 02: Google Pay Open होने के बाद जैसे ही आप Scroll Down करते है तो आपको अंत में एक Check Account बैलेंस का विक्लप दिखाई देगा।

Step 03: अब Check Account Balance पर क्लिक करिए और अपना UPI PIN डालिये। उसके बाद तुरंत आपका Bank Account Balance आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Google Pay UPI Reset कैसे करे?

अगर आप अपनी Google Pay की UPI PIN को Reset करना चाहते है तो आप उसको भी आसानी से Reset कर सकते है। निचे दिए गए आसान Steps को Follow कीजिये।

Step 1: सबसे पहले अपना Google Pay Application को Open कीजिये।

Step 2: अभी अपने Profile पे क्लिक कीजिये, अगर आपको नहीं पता की आपका प्रोफाइल कौनसा है तो ऊपर Left में आपको आपका Photo दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

Step 3: Profile पे जाने के बाद Payment Method पर क्लिक करना है।

Step 4: उसके बाद आपको Forgotten UPI PIN का ऑप्शन दिखाई देगा।

Step 5: जैसे ही आप Forgotten UPI PIN पर क्लिक करते है तो आपसे आपके Debit Card के 6 Numbers और उसकी Expiry Date पूछी जाएगी, जिसे आपको डालना है।

Step 6: अब आपको जो नया UPI PIN डालना है, उसे डालिए और Submit कर दीजिये।

Step 7: सबमिट करने के बाद आपको एक OTP आयेगा उसे आपको डालना है. जैसे ही आप OTP डालकर Verify करेंगे तो आपको Screen पर “UPI PIN Reset Successfully” दिखाई देगा।

Google Pay से पैसे Transfer कैसे करे?

Google Pay की मदद से आप किसी को भी पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते है और यह उतना ही आसान है जैसे चाय बनाना। बस आपको कुछ आसान Steps को Follow करना है और कुछ ही सेकंड में आपका पैसा ट्रांसफर हो जायेगा।

Step 1: सबसे पहले अपना Google Pay Application पर क्लिक करें।

Step 2: जैसे ही आपका Application Open हो जाता है तो आपको New Payment का Option दिखाई देगा। अगर आपको पेमेंट करना है तो उस पर Click करें।

Step 3: अब आपको आपके Mobile के Contacts दिखाई देंगे , जिसको भी आप Money Transfer करना चाहते है उस Contact को Select करें। अगर Mobile Number आपके फोन में Save नहीं है, तो आपको Search Bar में उस नंबर को Searchकर सकते है।

Step 5: जैसे ही आप Contact Number या पर क्लिक करते है तो फिर आपको उतने पैसे (Money) डालने है जितने आप ट्रांसफर करना चाहते है।

Step 6: Amount डालने के बाद Pay Money पर क्लिक करें और अपना UPI PIN Enter करे और Submit कर दें। इस प्रकार से पैसा आसानी से ट्रांसफर हो जायेगा।

ये भी जरूर पढ़े:

निष्कर्ष:

दोस्तों एक बात हमेशा याद रखना की बिना मेहनत के कुछ हासिल नहीं होता। Google Pay से पैसा कमाना जितना आसान लगता है उसके लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी तभी आप Google Pay से जयादा पैसा कमा सकते है। मैं आशा करता हु आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी की Google Pay Se Paise Kaise Kamaye अच्छी लगी होगी और आप समझ गए होंगे की गूगल पाय से कैसे पैसा कमा सकते है। साथ की साथ हमने गूगल पाय एप्लीकेशन को कैसे इस्तेमाल करते है और इसके क्या फ़ायद है, वो सब भी जाना। अगर आपको यह लेख जानकारी से भरपूर लगा तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद !

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *