Your Banner Ad

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए ?

जब हम Instagram Reels देखते है तो कई बार हमारे दिमाग में ये सवाल आता की लोग Instagram Reels से पैसे कैसे कमाते है। “Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye” इस सवाल का जवाब बहुत सारे लोग चाहते है। इस लेख में हम आपके इन्ही सवालो के जवाब के लिए कुछ ऐसे तरीको के बारे में बात करेंगे जिसे इस्तेमाल करके आप भी Reels से पैसे Earn करना सिख जाओगे।

Instagram पर आप Tik-Tok या दूसरे Short Video Platform की तरह यहां पर भी आप वीडियो upload कर सकते हैं। यहां पर खास बात यह है की Instagram आज के समय में Video Creators को ज्यादा Reach दे रहा है। अगर आप भी एक Video Creator है या फिर Online पैसे कमाने के लिए वीडियो का सहारा लेना चाहते है तो आप भी Instagram Reels से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

क्या आप जानते है की हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने वाले लोगो से ज्यादा लोग आज के समय में Blogging या YouTube Channel के मदद से पैसे कमा रहे है। पर कुछ ऐसे लोग भी है जो काफी टाइम से Blogging या यूट्यूब पर काम तो कर रहे है पर उनसे ज्यादा पैसे नहीं कमा पा रहे। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो आप Instagram Reels की मदद से पैसे कमा सकते है। हम आपको Lipsync Video बनाने की सलाह बिलकुल भी नहीं देंगे। क्योकि ये बहुत आम हो गया है और हर दूसरा आदमी इसे कर रहा है।

अगर आप भी बहुत कम समय में अपने Instagram के Followers को बढ़ाना चाहते है तो आपको कुछ ऐसी वीडियो बनानी होंगी जो थोड़ी Unique और अलग हो, मतलब जिन Videos को ज्यादा लोग ना बना रहे हो। Instagram का कोई भी Monetization Partner प्रोग्राम नहीं होता मगर फिर भी कुछ 7-8 ऐसे तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप और हम आसानी से पैसे कमा सकते है। अगर आप भी Instagram Reels की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आज हम आपको इस लेख में विस्तार से बताएंगे की आप कैसे Instagram Reels से लाखो पैसे कमा सकते है।

Reels Video कैसे बनाए ?

आप सब ये बात तो बहुत अच्छे से जानते ही होंगे की अगर हमे अपना Instagram Page जल्दी Grow करना है तो उसके लिए हमे हर रोज कम से कम एक रील जरूर Upload करनी होगी। जिससे लोग हमारी Videos से जुड़े रहे और उन्हें हर रोज कुछ नया देखने को मिले। पर बात यहाँ पर आकर रुक जाती है की किस तरह की Videos को लोग ज्यादा पसंद करेंगे , और कम से कम समय में Page Grow कैसे करे?

Instagram पर आपने बहुत सारे ऐसे पेज तो जरूर देखे होंगे जो Regular Videos अपलोड कर रहे है परन्तु फिर भी उनका पेज Grow नहीं कर रहा या फिर ये कहे की ना तो उनके Followers बढ़ रहे है और ना ही Reels पर Views और Likes आ रहे है। इसका मतलब यह है की वो Reels बनाने में कुछ गलतियां करते है जिसके वजह से उनका Page Grow नहीं कर पाता। आप ऐसी गलतियां ना करे, इस वजह से हम आपके लिए ये लेख लेकर आए है।

हम आपको यहाँ पर 2 ऐसे steps के बारे में बताएंगे जिसके बाद आपकी गलती करने की सारी संभावनाए खत्म हो जाएंगी।

अपनी Niche तय करे

अगर आप भी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काम करना शुरू कर रहे है जैसे Blogging, YouTube Channel या Instagram Reels। तो सबसे पहले आपको ये तय करना होगा की आप किस Niche पर काम करेंगे। उसी तरह Instagram Reels बनाने से पहले भी आपको ये Decide कर लेना है की आप किस Topic से Related Videos बनाओगे।

Niche Decide करना एक सबसे महत्वपुर्ण काम है और बहुत सारे लोग यही पर गलती कर देते है। बिना कोई Niche Decide किए अपने पेज पर अलग अलग Topic से Related Videos डालना शुरू कर देते है। जिस वजह से उन्हें उनकी वीडियो का अच्छा Response नहीं मिल पाता और Reach भी नहीं मिल पाती। उनके ऐसा करने से होता ये है की उनकी कुछ Videos पर तो अच्छे Views आ जाते है पर कुछ Videos पर ना के बराबर Views आते है।

अगर आप भी ये गलती करने से बचना चाहते है तो आप सबसे पहले अपना Niche Decide करे। उस Niche के बारे में आपको अच्छी नॉलेज होनी चाहिए ताकि आप आसानी से Videos बना सके, इससे आपके Users Active रहेंगे। Niche Decide करने के बाद उसके Logo को भी उसकी Niche के हिसाब से ही बनाए जो दिखने में अच्छा और आकर्षक हो।

हम आपको कुछ Topics के बारे में बता रहे है जिनकी मदद से आप अपना Instagram Page शुरू कर सकते है और उस पर Reels बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

  • Education
  • Health
  • Gadget Review
  • Technology
  • entertainment
  • Education
  • Health
  • Gadget Review
  • Technology
  • entertainment

अगर आप इन Topics के अलावा भी आप कोई अलग Topic के बारे में जानकारी रखते है तो उस पर भी Reels बना सकते है।

50+ Reels Ideas को ढूंढे

Instagram Reels की Niche Decide कर लेने के बाद दूसरा बड़ा काम होता है उस Niche से Related 50+ Ideas को ढूंढ़ना और उन्हें लिख लेना ताकि जब भी आप Videos बनाओ तो आपको पहले से ही ये पता हो की आपको किस Idea/Topic पर वीडियो बनानी है। ऐसा करने से आप अपने पास बहुत सारा Content जमा हो जाएगा, जो आगे चलकर वीडियो बनाने में आपकी सहायता करेगा।

साथ में आपको ये भी ध्यान रखना होगा की बहुत सारे ऐसे Topics होते है जिन पर हम 10 या 15 से ज्यादा वीडियो नहीं बना पाते। तो हमे उस Niche पर इंस्टाग्राम पेज नहीं बनाना चाहिए। इसलिए हमेशा इस बात की कोशिश कीजिये की आप पहले ही 50+Ideas लिख ले ताकि बार बार Topic ढूंढ़ने में आपको कोई दिक़्क़त न हो और आप Regular उन्ही Topics पर वीडियो बना सके। अगर आपको आपके Niche के हिसाब से Idea नहीं मिल रहे है तो आप Google की Help भी ले सकते है। Google पे आपको हर Niche से Related बहुत सारे Topics मिल जाएंगे, जिस पर आप आसानी से वीडियो बना सकते है।

Video को Record और Edit करने के बाद Upload करने से पहले Hastag का इस्तेमाल जरूर करे। ऐसा करने से देखना आपकी Videos कितनी जल्दी Grow करती है। Hastag इस्तेमाल करने से आपकी वीडियो के वायरल होने के Chance और भी बढ़ जाते है और साथ ही में Reach भी थोड़ी बढ़ जाती है। इन दो steps को Follow करके आप बहुत सारी गलतिया करने से बच सकते है। आगे पढ़िए: Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Reels से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके

हम उम्मीद करते है कि अब तक हमने आपको जो जानकारी दी है वो आपको अच्छे से समझ आई हो। हमने आपको Niche Decide करने से लेकर Instagram Reels Video Viral कैसे करे या Instagram Reels Videos पर Views कैसे बढ़वाए इन सब के बारे में पूरी जानकारी दी है। अब हम आपको Instagram Reels से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाले है जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

1. Affiliate Marketing करके

Affiliate Marketing एक ऐसा Platform है जहा पर हम अपने Product या Services के Link को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे YouTube, Blog, Instagram Reels या YouTube Shorts पर साझा कर सकते है, उससे पैसे कमा सकते है। Affiliate Marketing में पैसे कमाने के लिए हमारे पास Targeted Audience का होना बहुत ज्यादा जरूरी है। उसके बाद हमे अपने Product का Promotion करना होगा जिससे देखकर Audience हमसे जुड़ सके और फिर हमे उस Product का Link लगाना होगा। जिससे Audience आपके दिए गए Link से कोई भी चीज खरीदती है तो उस सामान का कुछ Commission आपको मिलता है।

अगर आपके Followers बढ़ जाते है तो आप अपनी रील से उस Product को Promote कर सकते है और उस प्रोडक्ट का Affiliate Link अपने Bio में या Caption में डाल सकते है। जिसको भी वो Product खरीदना होगा वो आपके दिए हुए Affiliate Link पर क्लिक करके उस Product को खरीद लेगा और आपको आसानी से कमीशन आपके Affiliate Program के Dashboard में जुड़ जाएगा। बस इतनी आसानी से आप अपनी Reels से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।

2. Refer and Earn:

इससे आप बहुत आसानी से बिना कुछ ज्यादा काम किये आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है। उसके लिए आपको बहुत ज्यादा Fan Following कि भी जरूरत नहीं है। आप कम Followers होते हुए भी इसकी Help से अच्छा पैसा कमा सकते है। इससे पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी सी Application को ढूंढ़ना होगा और उस पर एक वीडियो बनाकर उस Application का Refer लिंक अपने Bio में शेयर कर दे। उसके बाद आपके लिंक से जाकर जो कोई भी उस Application को Download करेगा उसका कमीशन आपको और Application Download करने वाले को मिलेगा। ऐसा करके बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे है और आप भी आसानी से कमा सकते है।

3. अपने Course को बेचकर :

आज के समय में सब कुछ Online हो गया, ज्यादातर सभी काम हर कोई Online ही कर रहा है। हम Online कुकिंग , स्टडी, या और कोई भी Skill हो, उसे हम Online घर बैठे आसानी से सीख सकते है। आज Online हमे paid और free दोनों ही कोर्स बड़ी आसानी से मिल जाते है। तो ठीक उसी तरह आपने भी अपनी किसी Skill पे काम करके कोई भी Course बनाया है तो उसे बड़े ही आराम से किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम ,फेसबुक आदि पे Sell कर सकते है।

ऐसे भी बहुत से लोग आपको मिल जाएंगे जो अपने Course को FB Ads या Instagram Ads की मदद से Sell करते है। अगर आप भी बिना ad लगाए और Invest किए अपने Course को Sell करना चाहते है तो सबसे पहले इंस्टाग्राम पर Course से Related Niche का Instagram पेज बना लीजिये और जैसे ही उस पेज पर आपके Followers बढ़ जाए तब वहां पर अपने कोर्स के बारे में बताकर उसे बेच सकते है।

4. Sponsorships:

आज के समय में जो इंस्टाग्राम पर Reels बना रहे है उनमे से ज्यादातर लोग Sponsorships से पैसे कमाती है। जिनके भी Instagram Page पर Active Followers होते है उनके लिए कोई भी एजेंसी अपना brand को उन्हें फ्री में देती है। और फिर अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए वीडियो बनाने के लिए कहती है। उस वीडियो की प्रमोशन के लिए उन्हें पैसे भी दिए जाते है। उन्हें उस वीडियो बनाने के पैसे उनकी Audience को देखकर दिए जाते है। अगर आपके पास ज्यादा Audience है तो ज्यादा पैसे और अगर कम है तो कम पैसे। ऐसा करके भी आप आसानी से अपनी Reels की मदद से पैसा कमा सकते है।

5. Paid Stories or Paid Post:

अगर आपने हाल ही अपना इंस्टाग्राम पेज बनाया है और वो अभी Growकर ही रहा है तो आपने बहुत बार नोटिस किया होगा की आपके पास कुछ मैसेज आये होंगे जिसमे लिखा होगा की आप मेरे Instagram Page के बारे में अपनी Insta Story में या फिर अपनी Instagram Post में Add कर दीजिये। ऐसा करने के लिए आपको पैसे दिए जाते है। ऐसा अक्सर वो लोग करते है जिन्होंने नया नया इंस्टाग्राम पेज बनाया होता है और आपके Instagram Post में आपने Instagram Page को Add करवाके वो अपनी Audience को बढ़ाते है। ऐसा करवाने से उन्हें रिजल्ट भी मिलता है और उनकी Instantly Audience बढ़ भी जाती है। अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो आप भी पैसे कमा सकते है। आप एक पोस्ट या स्टोरी के दीखाने के 500 से 3000 रूपए भी चार्ज कर सकते है।

Also Read:

Frequently Asked Question ( F.A.Q ):

Q1. Reels Video कैसे बनाए ?

Ans- अगर आप ये जानना चाहते है कि Reels Video कैसे बनाए तो आपको ऊपर दिए लेख को अच्छे से पड़ना होगा।

Q2. Paid Stories क्या होती है?

Ans- Paid Stories वो होती है जिन Stories को Publish करने के लिए हम किसी दूसरे Instagram user को पैसे देते है।

Q3. हम अपने Course को कहा पर बेच सकते है ?

Ans- हम अपने Course को किसी भी Social media Platform पर बेच सकते है जैसे Instagram, Facebook ,You Tube etc

Conclusion :

हम आशा करते है की आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा और ये भी उम्मीद करते है की आपको ये समझ आ गया होगा की Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye अगर हमारा ये लेख आपके लिए थोड़ा सा भी फायदेमंद साबित हुआ हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ शेयर जरूर करे। अगर आपके पास Instagram Reels से पैसे कमाने का कोई और सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है। धन्यवाद!

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *