Your Banner Ad

Online पैसे कैसे कमाए (25+ Best Ways)

आज के इस आधुनिक युग में हर इंसान Internet से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है और अपनी जरूरतों को पूरा करना चाहता है। क्योकि Internet एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा से लाखो करोड़ो पैसे कमाए जा सकते है। आपने ऐसे लोगो के बारे में सुना भी होगा जो Internet से घर बैठे लाखो रुपए कमा रहे है। जैसे Bhuvan Bam, Amit Bandana, Carry Minati आदि। क्या आप भी जानना चाहते है की Online Paise Kaise Kamaye तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज के इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे की कैसे आप घर बैठे आसानी से Online पैसे कमा सकते है।

Online पैसे कमाने की सबसे खास बात यह है की आप ये काम अपनी जॉब के साथ यानि की पार्ट टाइम में भी कर सकते है। इस काम को करने की कोई भी Age Limit नहीं होती। कोई भी Online पैसे कमा सकता है चाहे वो कोई 13 साल का बच्चा हो या 40 साल की कोई हाउसवाइफ। इस काम को आप किसी भी उम्र में शुरू कर सकते है बस उसके लिए आपके पास कोई टैलेंट या स्किल होनी चाहिए। अगर आपके पास कोई कला है तो आप आसानी से Online पैसे कमा सकते है।

दुनिया में वैसे तो पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे जॉब करना, दूकान करना, खुद का बिज़नेस करना या फिर Online पैसे कमाना आदि। आप ये तो जानते ही होंगे की आप Online पैसे कमा सकते है, लेकिन कहा से और कैसे ये शायद आप नहीं जानते। अगर आप भी ये जानना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से तथा अंत तक जरूर पढ़े।

Online Paise Kaise Kamaye?

आज Internet ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। आज Internet की सहायता से आप कही भी बैठे किसी भी चीज के बारे में जान सकते है और इतना ही नहीं Internet ने हमारे काम करने के तरीको को भी बदल दिया है। आज आप आसानी से घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते है। Internet की दुनिया बहुत बड़ी है। इसमें पैंसे कमाना आसान और मुश्किल दोनों ही है।

लेकिन आज के इस लेख में मैं आपको Internet से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीको के बारे में बताउंगी। जिसे जानने के बाद आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है। जिसके बाद मैं आपको ऐसे पैसे कमाने के तरीके भी बताउंगी जिस काम को आप बिना निवेश किये भी पैसे कमा सकते है। जैसे Blogging, YouTube, Affiliate Marketing आदि। आपको Online पैसे कमाने के लिए केवल थोड़ी मेंहनत करनी होगी और साथ में थोड़ा धैर्य भी रखना होगा।

Online पैसे कमाने के लिए महत्वपूर्ण चीजे

अगर आप Online पैसे कमाना चाहते है तो आपको इन महत्वपूर्ण चीजों की आवश्यकता होगी। जैसे –

  • सबसे पहले आपके पास एक अच्छा Network Connection होना चाहिए। जैसे 4G/5G स्पीड का इंटरनेट।
  • आपके पास Online काम करने के लिए एक Smartphone, Laptop या कंप्यूटर भी होना चाहिए।
  • सबसे जरूरी Online पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई स्किल होनी चाहिए।

Online पैसे कमाने के तरीके

आज के समय में Offline में जैसे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके पाए जाते है। ठीक उसी तरह Online पैसे कमाने के भी बहुत सारे तरीके होते है। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको आसान और बेहतरीन तरीके बताएंगे जिन्हे जानने के बाद आप घर बैठे आसानी से लाखो रुपए कमा सकते है।

1. Blogging से

Blogging Online पैसे कमाने का या Online करियर बनाने का सबसे आसान तरीका है। Blogging के लिए हमे सबसे पहले आपको Niche Decide करनी होती है और बाद में Domain और Hosting खरीदनी होती है। जिसके बाद आप अपने Niche से संबंदित आर्टिकल लिखकर अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर सकते है। यदि आप भी किसी ऐसी Niche के बारे में जानते है जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो तो आप भी Blogging शुरू कर सकते है। Blogging से आप बिलकुल फ्री में पैसे कमा सकते है। लेकिन शुरुआत में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी और थोड़ा धैर्य भी रखना होगा। Blogging से भी आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है। जैसे –

  • Google AdSense से
  • Sponsorship से
  • Affiliate Marketing
  • Digital Marketing
  • Online Selling
  • Guest Posting
  • Premium Membership etc

2. YouTube चैनल बनाकर

आज के समय में हर इंसान Video Content को ज्यादा पसंद करता है। इसिलए आज YouTube सोशल मीडिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला App बन गया है। अगर आप भी किसी टॉपिक के बारे में अच्छी नॉलेज रखते है तो आप भी अपना एक YouTube चैनल बना सकते है। उस पर अपने Topic से Related वीडियो बनाकर Upload कर सकते है। YouTube चैनल से आप घर बैठे आसानी से लाखो रुपए कमा सकते है। ऐसा नहीं है की आप अपने चैनल से केवल वीडियो बनाकर ही पैसे कमा सकते है बल्कि YouTube चैनल से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके है। जैसे –

  • Affiliate Marketing
  • Sponsorship से
  • Google AdSense
  • Super Chat & Super Stickers से etc

YouTube Channel कैसे बनाये?

YouTube से पैसे कैसे कमाए?

3. Content Writing करके

अगर आपकी Typing Speed ज्यादा है और आप अच्छा लिखना जानते है तो आप Content Writing को अपना करियर बना सकते है। Content Writing करके भी आप लाखो रुपए कमा सकते है। Content Writing का मतलब होता है किसी टॉपिक या Content के बारे लिखना। इसके बदले में आपको पैसे मिलते है। Content Writing से आप और भी बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है। जैसे –

  • Guest Post Writing
  • Blogging
  • Script Writing

4. Freelancing से

ऑनलाइन पैसे कामने के लिए Freelancing एक बहुत अच्छा तरीका है। Freelancing का मतलब है की आप Freelancer बनकर अपनी Skill को बेचना । आप Freelancing को अपना करियर बना सकते है और लाखो रुपए कमा सकते है। Freelancing में आप बिल्कुल फ्री होकर काम करते है और इस काम में आप खुद अपने मालिक होते है। Freelancing में बहुत सारे काम किये जाते है जैसे – Web Designing, Media & Architecture, Content Writer, Data Entry, Translation, Editing आदि। लेकिन ये सब काम करने के लिए आपके पास Skill होनी चाहिए। Freelancing का काम ढूंढ़ने के लिए आपको बहुत सारी Best Freelancing वेबसाइट मिल जाएंगी। जहा से आप आसानी से अपनी Skill के हिसाब से काम कर सकते है। Freelancing वेबसाइट निम्नलिखित है :

  • Freelancer.com
  • Upwork.com
  • Fiverr.com
  • 99 Designs
  • Just Remote
  • FlexJobs
  • HubStaff Talent

5. Affiliate Marketing करके

Online पैसे कमाने का एक आसान और जबरदस्त तरीका Affiliate Marketing है। Affiliate Marketing का मतलब होता है किसी ब्रांड या कंपनी के प्रोडक्ट्स को Promote करके sell करना। जिसके बदले में आपको Fix Commission मिलता है। लेकिन Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास Traffic होना चाहिए। यदि आपका कोई ब्लॉग है या फिर आप कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस्तेमाल करती है जैसे YouTube, Instagram , Facebook , आदि से भी आप Affiliate Marketing कर सकते है। इसके लिए आपको Affiliate link या code दिया जाता है अगर कोई व्यक्ति उस लिंक से कोई सामान खरीदता है तो आपको कमिशन मिलता हैऔर इस तरह आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है।

Best Affiliate Program In India

  • Amazon
  • Flipkart
  • vCommission
  • Hosting
  • Make My Trip
  • Cuelinks

6. Sell Your Art

यदि आपको Art एंड Design करना अच्छा लगता है तो आप भी अपनी इस Art की सहायता से पैसे कमा सकते है। वो भी घर बैठे । आप अपनी Art को किसी प्रोडक्ट पर बना सकते है और उसे Online बेच सकते है। इसके लिए आपको अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने Artकी मार्केटिंग करनी होगी, जिससे लोगो को उसके बारे में पता चल सके। ऐसा करके आप अपनी Art से हर महीने लाखो रुपए भी कमा सकते है। ऐसी वेबसाइट जहा पर आप अपनी Art को Sell कर सकते है। वो निम्नलिखित है :

  • Zazzle
  • Big Cartel
  • Redbubble
  • Art Web
  • Teespring
  • TurboSquid
  • Society6
  • Design Cuts
  • INPRNT
  • Design By Humans
  • Artist Shops
  • Creative Market
  • Etsy etc

7. Online Coaching से

क्या आप जानते है की आप अपनी नॉलेज का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते है। अगर आप भी ऐसे ही किसी काम की तलाश में है तो हम आपको बता दे की Online Coaching उसके लिए बेस्ट है। मान लीजिये की आपको खाना बनाना बहुत अच्छा आता है तो आप उसकी Online Classes शुरू कर सकते है या फिर अपना एक कोर्स बनाकर भी बेच सकते है। Online Coaching के लिए आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जैसे -YouTube, Udemy, Doubtnut आदि। इसके अलावा अगर आपके पास किसी और चीज से संबंधित नॉलेज है जैसे ट्रेवल से संबंधित, पढ़ाई से संबंधित या फिर फिटनेस से संबंधित तो आप उसका कोर्स बनाकर भी बेच सकते है या फिर ऑनलाइन टूशन देना भी शुरू कर सकते है।

8. Graphics Designing से

Graphics Designing करना एक कला होती है। जिसमे Graphic Designer Card, Template, ग्राफिक नॉवेल, Web Icon, Font, Emoji, Sticker, प्रिंट करने योग्य Wall Art, Logo, प्रिंट करने योग्य पार्टी डेकोरेशन, GIF या एनिमेशन, E-book Template आदि बनाते हैं। यदि आप भी क्रिएटिव है और नए नए तरीके के डिज़ाइन बनाना जानते है तो आप भी Graphic Designer बन सकते है और लाखो रुपए कमा सकते है। क्योकि Graphic Designer की मांग आज के समय में बहुत ज्यादा है। Graphics Designing से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से पैसे कमा सकते है। आप Graphics Designing को अपना करियर भी बना सकते है।

9. Digital Marketing से

आज के समय में सब कुछ Digital हो गया है और आने वाले समय में भी सभी काम Digitally ही किये जाएंगे। Digital Market का अर्थ है Market का Digital हो जाना। पहले हमे छोटे से छोटा सामान लेन के लिए Market जाना पड़ता था किंन्तु आज वो सामान हमे आसानी से Online मिल जाता है, जिसे हम आसानी से आर्डर कर सकते है और अपने घर मंगा सकते है। इसी तरह आप भी अपने बिज़नेस को Online ले जा सकते है और अपने बिज़नेस को बढ़ाकर पैसे कमा सकते है।

Digital Marketing के भी अनेक प्रकार होते है जैसे –

  • YouTube channel
  • Apps Marketing
  • Social Media
  • Email Marketing
  • Affiliate Marketing
  • PPC Marketing etc

10. Dropshipping से

Dropshipping एक रिटेल बिज़नेस है जिसमे आप बिना सामन को ख़रीदे उसे ग्राहक को मुनाफे में बेच सकते हैं। इसमें ना तो सामन आपका होता है और ना ही आपकी डिलीवरी से जुड़ा हुआ होता है। मान लीजिये की जब कोई भी ग्राहक Drop Shipping कंपनी को प्रोडक्ट का आर्डर देता है तो वो आर्डर कंपनी सीधा रिटेलर को भेज देती है और रिटेलर उस सामन को कस्टमर तक पहुंचाता है। जिसके बदले में Drop Shipping कंपनी को कुछ कमिशन मिलता है। अगर आपको Drop Shipping के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करनी है तो आप उसे फ्री में YouTube से सिख सकते है।

11. Online प्रोडक्ट Sell करके

आज के समय में लगभग सभी बिज़नेस Online हो रहे है। और Online ही अपने Products भी बेच रहे है। यदि आपके पास भी आपका कोई प्रोडक्ट है तो आप भी उसे आसानी से Online बेच सकते है और पैसे कमा सकते है। अगर आपकी कोई वेबसाइट है या YouTube Channel है तो उन पे लिंक लगाकर आप अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते है। यदि आपके पास कोई चैनल या ब्लॉग नहीं है तो Amazon या Flipkart जैसी वेबसाइट पर भी अपना प्रोडक्ट बेच सकते है। यह आपके लिए Online पैसे कमाने का एक तरीका साबित हो सकता है।

12. Reselling Business करके

Reselling Business के लिए आपके पास आपके सोशल मीडिया पर अच्छा खासा ट्रैफिक होना चाहिए। Reselling का मतलब है किसी कंपनी के प्रोडक्ट को किसी के पास शेयर करके बेचना होता है। जब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते है तो वो आपको उसका कुछ कमिशन देते है। और इसकी खास बात यह है की आपको इसमें निवेश करने की भी कोई आवश्यकता नहीं होती। सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रही Reselling कंपनी निम्नलिखित है : Meesho, Shop101, Glowroad etc

13. Online Paid Survey करके

अगर आप भी Online पैसे कमाना कहते है तो Online Paid Survey करके पैसा कमा सकते है। आज के समय में सभी बिज़नेस Online हो गए है। जिस वजह से हर कंपनी Online Survey करवाती है। जिससे वो ग्राहक की पसंद के बारे में जान पाते है और वैसा ही प्रोडक्ट Launch करके पैसे कमाते है। इसीलिए Online Survey कमापनियों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी हो गए है। और कम्पनिया किसी वेबसाइट या App को Survey का टास्क देती है। आप भी उस टास्क को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते है। उस सर्वे में आपको कुछ सवालो के जवाब देने होते है। जिसके बाद आपको पैसे मिलते है। Online Survey के लिए बेस्ट वेबसाइट है। Swagbucks और Taskbucks ।

14. Data Entry से

Data Entry का काम करने के लिए आपके पास अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। और इसके साथ में आपको सॉफ्टवयेर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। Data Entry का काम बहुत ज्यादा आसान होता है। Data Entry के काम में आपको फिजिकल डाटा को सॉफ्टवेयर की सहायता से digitally Save करना होता है। इस काम को करने के लिए आपको MS Word, MS Excel, Notepad, WordPad जैसे सॉफ्टवेयर का ज्ञान होना चाहिए। लेकिन इस काम के लिए आपको धैर्य की जरूरत होती है। Data Entry का काम आपको Facebook Group, Freelancing Websites, Telegram Group, LinkedIn आदि पर मिल जाएगा। अगर आपको भी सॉफ्टवेयर की अच्छी नॉलेज है तो आप आसानी से घर बैठ कर Data Entry के काम से अच्छी कमाई कर सकते है।

15. Mobile से

आज के समय में लगभग सबके पास स्मार्टफोन है। लेकिन क्या आप जानते है की आप अपने फ़ोन से घर बैठे दस हजार से दस लाख रूपए तक कमा सकते है। आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे Money Earning App, Refer and Earn Apps, Online Survey app, Fantasy Gaming App, Trading App, Money earning Game Apps, Task Giving Apps से। ऐसे आप अपने Smartphone से घर बैठे बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

10 Mobile Photography Tips

16. Online Fantasy Game खेलकर

आपने ऐसे GAMES APP के बारे में तो सुना ही होगा गेम खेलकर आप पैसे कमा सकते है।जैसे Dream11 एक Fantasy Game App है जिसमे आप एक बार में ही लाखो रुपया कमा सकते है। Fantasy Game App में हम आने वाले मैच के बारे में अनुमान लगते है और अपनी टीम बनाते है। अगर हमारा अनुमान सही निकलता है तो हम पैसे जीत जाते है। लेकिन याद रहे की आप जिस भी गेम के बारे में अनुमान लगा रहे हो , उसकी आपको पूर्ण जानकारी हो। तभी आप एक अच्छी टीम बना पाओगे और ये अनुमान लगा पाओगे की कौन सा खिलाडी कैसा खेलेगा। Fantasy Game ,में टीम बनाने के लिए आपको एंट्री फीस देनी होती है। जिसके बाद आप पैसे कमा सकते है।

17. URL Shortener से

ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आप किसी भी बड़े URL की लम्बाई को छोटा कर सकते है। URL Shortener आपकी वेबसाइट को मोनेटाइज करने में सहायता करता है ताकि आप पैसे कमा सके। इसके लिए आपको सबसे पहले URL Shortener की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा। जिसके बाद आपको जिस भी वेबसाइट के URL को छोटा करना है उसे URL Shortener से जोड़ना है। इसके बाद अगर कोई भी यूजर उस लिंक पर URL करता है तो वह आपकी वेबसाइट पर पहोचने से पहले URL Shortener के द्वारा दिखाए गयी Ads पर जाता है। जिसके बदले में URL Shortener आपको पैसे देता है।

URL Shortener वेबसाइट:

  • Stdurl.com
  • Ouo.io
  • Shrinkearn
  • Clkim.com
  • Shorte.st etc

18. Trading से

यदि आप बहुत कम समय में ज्यादा पैसे कमाना चाहते तो आपके लिए ये आईडिया बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। क्योकि Trading भी शेयर्स मार्किट की तरह ही होती है। परन्तु ट्रेडिंग में आप शेयर मार्किट से ज्यादा जल्दी पैसे कमा सकते है। Trading करने के लिए आपको पहले कुछ इन्वेस्ट करना होता है। उसके बाद ही आप पैसे कमा सकते है। ट्रेडिंग करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। लेकिन उसके लिए आपको उनके ग्राफ्स की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप YouTube की भी सहायता ले सकते है और Trading सिख सकते है। जिसके बाद आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

19. Video Editing करके

अगर आप Online करियर बनाना चाहते है तो आप Video Editing को अपना करियर चुन सकते हैं। क्योकि आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग है जो YouTube पर वीडियो बना रहे या Instagram Reels बना रहे है। उन सबको Video Editor की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी Video Editing करना जानते है तो आप फ्रीलांसर बनकर भी पैसे कमा सकते है। क्योकि आज के समय में फ्रीलांसर की डिमांड बहुत ज्यादा है। इस वजह से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

20. Share Marketing से

Share Marketing के बारे में तो आपने सुना ही होगा। ये एक बहुत बड़ी मार्किट है जिसमे छोटी से लेकर बड़ी बड़ी कंपनियों के शेयर्स ख़रीदे और बेचे जाते है। यह मार्किट जल्दी पैसा कमाने के लिए बिल्कुल सही है, लेकिन इसमें रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है। Share Market में हम किसी कंपनी के शेयर्स खरीदते है और उसके पार्टनर बन जाते है जिसके बाद फिर जैसे जैसे उस कंपनी को फायदा होगा आपको भी फायदा होगा , लेकिन जब वो कंपनी घाटे में जाएगी आपका भी घाटा होगा। इसीलिए इस मार्किट को रिस्की कहा जाता है। अगर आप भी Share Market में पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो एक बार अच्छे से Analyse जरूर कर ले।

21. Social Media Influencer बनकर

Social Media Influencer वो होता है जिसे लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते है वो भी मिलियंस में। आपने सोशल मीडिया पर ऐसे अकाउंट तो देखे ही होंगे जिन पर मिलियंस में फोलोवर होते है। वही Influencer कहलाते है। आप भी सोशल मीडिया Influencer बन सकते है। जिसके बाद आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे Affiliate Marketing, Paid Promotion/ Sponsorship, Collaboration द्वारा, खुद के प्रोडक्ट बेचकर आदि।

22. Photo Sell करके

अगर आप भी फोटो क्लिक करने का शोक रखते है तो आप भी अपनी फोटोज को Online बेच सकते हो पैसे कमा सकते हो। लेकिन इस बात का ध्यान रहे की आपकी फोटो यूनिक और साथ में अच्छी क़्वालिटी की भी हो। तभी आप अपनी फोटो को बेच सकते है।आप अपनी एक फोटो से $50-$500 तक कमा सकते है। आप अपनी फोटो को बेचने के लिए दूसरी website पर उनका विज्ञापन भी दे सकते है। आज आपको बहुत सी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जो आपको आपकी फोटो के डॉलर्स में पैसे देती है। जैसे Shutterstock, Gettyimages आदि।

23. Consultant बनकर

Consultant बन का मतलब है किसी को किसी टॉपिक से सम्भंधित सलाह देना। अगर आप भी किसी टॉपिक के बारे में अच्छी नॉलेज रखते है तो आप भी Consultant बन सकते है और अपने ज्ञान से पैसे कमा सकते है। आज के समय में बहुत से लोगो को Consultant की जरूरत होती है जो उन्हें बता सके की उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। आप भी लोगो को सलाह दे सकते है। इसके अलावा आप अपनी नॉलेज को और ज्यादा बढ़ाकर कोई और क्रिएटिव आईडिया भी ढूंढ सकते है। आप एक फ्रीलांसर भी बन सकते है। और फ्रीलांसिंग वेबसाइट या LinkedIn जैसे प्लेटफार्म से अपने लिए काम भी ढूंढ सकते है।

24. Podcast करके

Podcast का प्लेटफार्म भारत के लिए अभी नया है। लेकिन पैसे कामने के लिए यह एक बेहतरीन तरीका है। आप खुद का भी पॉडकास्ट चैनल बना सकते है। जिसके लिए आपको कुछ एडिटर्स और स्पीकर्स की जरूरत पड़ेगी। आप अगर चाहे तो अपने पॉडकास्ट चैनल को यूट्यूब या फिर इंस्टाग्राम पर भी Upload कर सकते है और अपने फोल्लोवेर्स बड़ा सकते है।इसमें आपको ऑडियो और वीडियो की Broadcasting करनी होती है।इसका मतलब यह पर आपको फिटनेस , टूर एंड ट्रेवल , फाइनेंस , बिज़नेस आदि से जुडी हुई जानकारिया ऑडियो और वीडियो के द्वारा दी जाती है। बहुत बार Podcast में दुसरो के इंटरव्यू भी लिए जाते है। जब आपका Podcast चैनल फेमस हो जाएगा तो आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है। जैसे Affiliate Marketing, Paid Promotion, E-book Sell, Sponsorship, Course Sell, Crowd funding, Own Product Sell, Paid Subscription आदि से।

25. PTC Sites से

PTC Sites का मतलब होता है Paid to Click । इस वेबसाइट से आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है। इसमें आपको केवल वेबसाइट पर आना है और उसमे लगे Ads को दस से तीस सेकंड के लिए देखना है। आपको उस Ads को समझने की भी कोई जरूरत नहीं है। PTC वेबसाइट से आप महीने के चार से दस हजार तक पैसे कमा सकते है और इसकी खास बात यह की आप इसे अपने खाली समय में भी इस्तेमाल कर सकते है। आपको इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए किसी निवेश की भी जरूरत नहीं होती। इसीलिए ये आईडिया आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

26. Refer and Earn से

अगर आप भी ऐसे काम की तलाश में है जिसे आप खाली समय में कर सके तो ये आईडिया आपके लिए बेस्ट है। क्योकि Refer and Earn से पैसे कमाना बहुत ज्यादा आसान है और इससे आप अपने खाली समय में भी पैसे कमा सकती है। अगर आपका कोई youtube चैनल है या फिर सोशल मीडिया पर कोई भी अकाउंट है तो उस पर आप Refer का लिंक लगा सकते है और पैसे कमा सकते है। आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे अप्प और वेबसाइट मिल जाएंगी। जिनके Refer से आप पैसे कमा सकते है। जैसे Paytm Money, Upstox, ySense, PhonePe, Amazon Pay, Credit Mantri, Groww आदि।

27. Social Media से

आज के समय में सभी का ज्यादातर समय Social Media पर ही गुजरता है। और आज अनेक प्रकार के Social Media प्लेटफार्म आ गए है जिनसे हम पैसे कमा सकते है। जैसे youtube , facebook , instagram , telegram आदि। आज बहुत सारे लोग सोशल मीडिया से लाखो रुपए कमा रहे है। लेकिन उसके लिए आपके पास मिलियंस में फोल्लोवेर होने चाहिए। आपके जितने ज्यादा फोल्लोवेर होंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाओगे। सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है -Sponsorship, Product promotion, Affiliate Marketing, Digital Marketing आदि। इन सब की सहायता से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

28. Sponsorship से

Sponsorship का मतलब होता है किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या Services का प्रचार करना। यहां पर आपको आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर उन प्रोडक्ट्स का प्रचार करना होता है। उदहारण के लिए जैसे मान लीजिये की आप सोशल मीडिया Influencer है और आपके पास बहुत सारा ट्रैफिक है। तो कंपनी आपको उनके प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए कहती है। तो उसके बदले कंपनी आपको पैसे देती है। उसे ही Sponsorship कहा जाता है। यदि आप भी एक Influencer है तो आप भी Sponsorship से पैसे कमा सकते है।

ये भी जरूर पढ़े:

Conclusion

इस लेख में हमने आपको Online Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया है और मै आशा करती हूँ की आपको इस लेख से समझ आ गया होगा की Online पैसे कैसे कमाते है और अगर आपको हमारे इस लेख से कुछ भी नया सिखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों, रिस्तेदारो, और पड़ोसियों के साथ शेयर जरूर करे। अगर इस लेख को पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल है या फिर आप इससे जुड़ा कोई सुझाव देना चाहे तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। धन्यवाद!

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *