Your Banner Ad

RO Water Plant Business – हर महीने ₹1 लाख कमाएं

RO Water Plant Business: आज हम बात करेंगे एक ऐसा Business Idea के बारे में जिसमे आपकी 5 रूपये की चीज 20 रूपये में बिकने वाली है। यानी की आपकी लागत सिर्फ 5 रूपये होगी और उस से 2 से 3 गुना मुनाफा कमा पाएंगे। अगर इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास Investment नहीं है तो Total Investment के 90% का आपको Loan भी आसानी से मिल जायेगा।

अगर आप भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है और लाखों में कमाना चाहते है तो आप एकदम सही वेबपेज पर आये है। इस लेख में हम आपको ना केवल Business Idea बताएंगे बल्कि पूरी जानकारी देंगे की कैसे आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है, ग्राहक कैसे ला सकते है और इस बिज़नेस को बड़ा कैसे बना सकते है।

RO Water Plant Business क्या है?

आज के समय में पीने का पानी एक बहुत बड़ी समस्या है और आसानी से साफ़ पानी नहीं मिल पाता। RO Water Plant Business भी स्वच्छ और शुद्ध पानी प्रदान करने का काम करता है। इस बिज़नेस में RO Filteration System लगाया जाता है जिसमे पानी को Filter करके स्टोर किया जाता है। RO Filteration Syatem में RO (Reverse Osmosis) तकनीक का उपयोग करके पानी से अशुद्धियां, कठोरता, बैक्टीरिया और अन्य हानिकारक तत्व को Filter किया जाता है। फिर साफ़ पानी को स्टोर करके बाजारों, घरों, ऑफिस, होटलों, और अन्य व्यावसायिक जगहों पर सप्लाई किया जाता है।

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पानी के बिना जीवन संभव नहीं है। इस दुनिया में हर किसी को पानी की जरूरत है और इसलिए पानी का बिज़नस हर रोज़ बढ़ रहा है। RO Water Plant Business कैसे शुरू कर सकते है और इसके लिए क्या-क्या उपकरण, लाइसेंस या परमिशन चाहिए, वो सारी जानकारी आपको यहाँ मिलने वाली है।

ये भी पढ़े – Cold Storage Business – हर महीने ₹1- 2 लाख कमाएं

RO Water Plant Business के लिए क्या चाहिए?

RO Water Plant Business शुरू करने के लिए आपको क्या चाहिए, उनका विवरण इस प्रकार है –

स्थान (Location): सबसे पहले आपको एक जगह की आवश्यकता होगी जहाँ पर आप RO Water Plant स्थापित करेंगे। शुरुवात में आप एक छोटी जगह लेकर भी इस बिज़नस को शुरू कर सकते है। यदि आपके पास Investment के लिए पर्याप्त पैसा है तो आप कम से कम 5000 लीटर Per Day की Capacity वाला Plant लगाएं।

मशीन एवं उपकरण : RO Water Plant Business को शुरू करने से पहले RO Filteration System, Bottle Packing Machine, Water Treatment उपकरण की आपको आवश्यकता पड़ने वाली है। इनको खरीदने के लिए आपको ₹1 लाख से 2 लाख Invest करने पड़ सकते है।

लाइसेंस और परमिट्स: RO Water Plant Business एक खाद्य बिज़नस के तहत आता है, इसलिए इसको शुरू करने से पहले आपको BIS (Bureau of Indian Standards) Certificate, FSSAI License और पानी का Test Certificate प्राप्त करना पड़ेगा। इन Documents के बिना आप RO Water Plant नहीं लगा सकते।

Water Bottles और Storage Tank – पानी को पैक करने और Supply करने के लिए आपको Water Bottles (20 Liter ) और Packing Water Bottles की जरूरत पड़ेगी, जिनको आप बाज़ार से आसानी से खरीद सकते है। अगर आप अपनी कम्पनी के नाम से पानी को बेचना चाहते है तो इसके लिए आपको Branding पर भी कुछ पैसे खर्चने पड़ सकते है।

कर्मचारी: इस बिज़नस के लिए आपको कर्मचारियों की आवश्यकता होगी, क्यूंकि आप अकेले इस पुरे काम को नहीं संभाल पाएंगे। हालांकि अधिकतर काम मशीनों के द्वारा किया जाता है लेकिन पानी की Packing और Supply के लिए आपको कर्मचारियों को रखना पड़ेगा।

RO Water Plant Business कैसे शुरू करें

अगर आप उपर दी गई जानकारी के अनुसार सभी चीजों को जुटा लेते हो RO Water Plant Business आसानी से शुरू किया जा सकता है। जिस जगह को आपने प्लांट स्थापित करने के लिए चुना है, वहां पर सभी मशीन और उपकरण को स्थापित करें। सभी मशीनों को चलने के लिए बिजली की जरूरत पड़ेगी तो इसके लिए आप इंतज़ाम कर ले। जब आपका Water Plant Set हो जायेगा तो फिर पानी को Filter करके Bottles में पैक कर ले। पानी की Supply करने के लिए आप 20 लीटर की Bottles का इस्तेमाल कर सकते है। इस तरह से आपका Product यानी की पानी Market में बेचने के लिए तैयार है।

अब बारी आती है ग्राहक लाने की, उसके लिए आसपास के Market, Office और दूकान वालों से सम्पर्क करें और उनको अपने RO Water Plant के बारे में बताएं। अक्सर दूकान वालो को पानी की जरूरत होती है क्यूंकि उनको भी पानी की जरूरत होती है और साथ में उस दुकान पर आने वाले Customer भी पानी पीते है। अगर आप 40-50 दुकानों को पानी बेचने में कामयाब हो जाते है तो आपका बिज़नस शुरू हो जायेगा।

पानी की जरूरत Hotels , या किसी Events में ज्यादा मात्र में होती है, इसलिए Hotels वालो से सम्पर्क बनाने की कोशिश करें। इस तरह से आप एक जगह पर ही एक साथ 40- 50 Bottles Supply कर पाएंगे। जैसे- जैसे आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ती जाएगी, वैसे वैसे आपका बिज़नस भी बड़ा होता जायेगा।

ये भी जानें – Small Business Ideas – कम लागत में ज्यादा मुनाफ़ा

लागत और मुनाफा कितना होगा

अगर लागत की बात करें तो शुरुवात में आपको ₹2-3 लाख Invest करने पड़ेंगे। मान लो की आप प्रतिदिन 200-300 Water Bottles (20 Liter) को बेचने में कामयाब होते है तो ₹20 के हिसाब से आपकी कमाई ₹4000-6000 हो सकती है। सारे खर्चे निकालने के बाद भी आपको हर महीने ₹2-3 का मुनाफा हो सकता है। यानी की आपकी लगाईं हुई रकम आप आसानी से 3-4 महीने में रिकवर कर सकते है। जैसे जैसे आपका मुनाफा बढता जाएगा वैसे वैसे आप अपने Plant की Capacity को बढ़ा सकते है और अधिक मुनाफा कमा सकते है।

Conclusion

दोस्तों पानी की जरूरत कभी भी खतम नहीं होने वाली है क्यूंकि पानी ही जीवन का आधार है। तो इस बात में कोई संदेह नहीं है की RO Water Plant Business कभी बंद हो सकता है। शुरुवात में आपको मेहनत करनी पड़ेगी और मार्केटिंग पर ध्यान देना पड़ेगा। अगर आप ग्राहक सेवा को बेहतरीन रखते हुए उच्च गुणवत्ता का पानी सप्लाई करते है तो RO Water Plant Business जल्दी ही बड़ा बन सकता है। शुरुवात में ज्यादा मुनाफा कमाने पर ध्यान ना दे और ग्राहकों को अपनी सेवा से खुश करें। मैं उम्मीद करता हु की आपको इस बिज़नस के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपका कोई दोस्त बिज़नस करने के बारे में सोच रहा है तो उसके साथ भी इस Business Idea को जरुर शेयर करें। धन्यवाद !

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *