Your Banner Ad

Game Video कैसे बनाए ?

आजकल Video Gaming का Craze बहुत बढ़ गया है और हर एक युवा को Game खेलना पसंद है। आज के समय में Gaming सिर्फ मज्जे के लिए नहीं है आप Gaming से पैसे भी कमा सकते है। किसी भी Gamer को अपने बनाये गए Records या वो किस किस game Level को पार कर लेते है वो सब अपने दोस्तों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है। अगर आप भी अपना Gaming Experience को Video के जरिए Share करना चाहते हैं, तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि Game Video Kaise Banaye। क्यूंकि आप जो Game खेलते है उसकी Video बना कर आप उसको दुनिया के सामने Share भी कर सकते है और अपनी एक Community भी Build कर सकते है।

अगर आप गेम खेलते है और सोच रहे है की “Game Video Kaise Banaye” तो आप एक दम सही webpage पर आये है। इस लेख में हम आपको Game Setup कैसे लगाए, Game Video कैसे Record करें, Game Video को कैसे Edit करे से लेकर सारी जानकारी देने वाले है, उसके बाद आप ये भी सीखेंगे की Game Video बना कर पैसे कैसे कमाए।

#1 Gaming Setup तैयार करें

दोस्तों अगर आप Game Video बनाना चाह रहे है तो सबसे पहली जिसकी जरूरत पड़ने वाली है वो है आपका Gaming Setup। अगर आपके पास एक अच्छा Gaming Setup है तो फिर आपको Game Video बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसलिए Game Video Kaise Banaye उसकी शुरवात हम करते है एक Gaming Setup तैयार करके। Gaming Setup को तैयार करने के लिए आपको निचे लिखी हुई चीजे चाहिए :

  • Desk and Chair
  • Gaming Console या Gaming PC
  • Screen Recording Software या Open Broadcast Software
  • Microphone / Headphone with Mic
  • WebCam (Optional)

Desk and Chair: सबसे पहले आपके पास एक Desk और Chair का होना जरूरी है ताकि आप आसानी से अपना Game Setup लगा सके. Game खेलने के लिए आपको लम्बे समय तक Chair पर बैठा रहना पड़ सकता है तो इसलिए हमेशा एक अच्छी Quality की Chair में Invest करें।

Gaming Console या Gaming PC: Game Video बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा Gaming Console या PC होना जरूरी हो जाता है । इसलिए Gaming Console लेते समय इस बात का ध्यान रखे की क्या वो आपकी Gaming Needs को पूरा कर पायेगा या नहीं अगर आप Game PC पर खेलने का सोच रहे है तो फिर आपके पास High Performance वाला PC होना चाहिए ताकि Game खेलते समय और Recording करते समय किसी तरह का Lag या Issue न हो।

Screen Recording Software या Open Broadcast Software: Game को खेलते समय आपके PC या Screen की Recording करने के लिए आपके पास Screen Recording Software का होना जरूरी है Screen की Recording और Live Streaming के लिए मैंने यहाँ पर आपको best Options दिए है

  • OBS Studio: यह Free और Open-source Software है जो High Quality Game Recording और Live Streaming दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • NVIDIA Shadowplay: अगर आपके पास NVIDIA Graphics Card है, तो आप इस Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको Instant Video Recoding और Live Streaming का Option देता है और यह एक बेहतर विकल्प है ।

Microphone / Headphone with Mic: आपके पास एक अच्छी Quality का Microphone होना ज़रूरी है क्योंकि किसी भी वीडियो में आवाज़ जान डाल देती है। अगर आपकी Voice Clear और Quality से भरपूर होगी, तो आपकी Video की Quality भी जबरदस्त हो जाएगी। आप अपने Gameplay के साथ Voice-over Record कर सकते हैं जो आपके Video को और भी Engaging बनाता है।

WebCam (Optional): Webcam आपके के लिए Optional है , अगर आप Game Video में अपना चेहरा भी दिखाना चाहते है, तो आपको एक WebCam की जरूरत पड़ेगी।

game video kaise banaye
AI Generated: Gaming Setup

#2 Game and Software Install करें

जब आपका Game Setup तैयार हो जाता है, तो उसके बाद बारी आती है Game और जरूरी Software Install करने की। Game जो आप खेलना चाहते है सबसे पहले Games को अपने PC में Install करें। Game को PC में कैसे Install करते है, उसके लिए आपको YouTube पर बहुत सारी Video देखने को मिल जाएगी। उनका सहारा लेकर आप आसानी से अपने PC में गेम को Download करके Install कर सकते है।

Game Install करने के बाद आपको Screen Recording Software को Install करना है। मैंने आपको 2 Software के लिए विकल्प दिए है, या तो आप उनमे से कोई Software Install कर ले। उसके अलावा अगर आप Online Search करेंगे तो आपको अन्य Screen Recording Software भी देखने को मिल जायेंगे जैसे IceCream Screen Recorder, Camtasia इत्यादि।

जैसे ही आपका Software Install हो जाता है, उसके बाद आपको अपने Game Play को Record करने वाली Settings को Set करना है। इसमें आप Basically Resolution Setting, Frame Rate Settings को Set करते है।

Resolution Setting: आपको अपनी Recording की Resolution Set करनी होगी। यह हमेशा याद रखे की ज्यादा Resolution पर Video की Quality बेहतर होती है, जैसे कि 1080p या 4K। आप किस Setting पर अपना Game Play Record कर सकते है यह पूरी तरह से आपके PC की Specification पर भी निर्भर करता है।

Frame Rate: अगर आप चाहते है की आपका Game Play Smooth और बिना किसी Lag के Record हो तो आप अपनी Video को Frame Rate – 60 FPS (Frames Per Second) पर Record करें ।

Audio Setting: मैंने पहले भी आपको बताया था की अगर आप Game के साथ Voice-over करते है तो आपकी Video की Quality बेहतर हो जाएगी। इसलिए Microphone और System Audio की Settings को Adjust करें। Audio की Setting को Adjust करने के बाद Check करे की Game Sound और आपकी आवाज़ में Balance है या नहीं ।

Hot Keys: उसके बाद अपने काम को आसन करने के लिए Hot Keys Set कर ले यानी की Shortcut Keys Set कर ले ताकि आप एक Key से Recording को शुरू या रोक सके।

#3 Game खेलें और Record करें

अब आपका Game Setup, Game खेलने के लिए तैयार है अब आपको Game खेलना है और उसको Record करना है। सबसे पहले अपने Screen recording Software को On कर दे ताकि जब आप Game को शुरू करें तो वो Record होना शुरू हो जाए।

Game खेलते समय आपको ध्यान रखना है की आपका Game Smooth चल रहा है या नहीं। इसमें कोइ Lag Issue तो नहीं है। क्यूंकि अगर आपके Game में Lag Issue होगा तो फिर आपके द्वारा Record की जाने वाली Video में भी Same issue आएगा। अगर आपके सामने ऐसा कोई Issue आता है तो सबसे पहले उसको ठीक करें।

अगर आप Video record करने के साथ साथ Voice-over कर रहे है या आपने Game की Live Streaming चालू की है तो अपने Microphone को जरुर On करे। सभी Set हो जाने के बाद आप Sample के लिए एक छोटा Video Clip बना के देख सकते है, की क्या Video सही Quality के साथ Record हो रही है? क्या Game Sound के साथ आपकी Voice-over भी Record हो रही है?

अब आप पूरी तरह से ये जान चुके है की Game Video Kaise Banaye और अब आप Game Video बनाना सीख गए है तो उनको Edit करना भी सीख लीजिय, क्यूंकि बिना Edit के Video सही नहीं लगती। Video Editing की मदद से आप कुछ Extra Elements और Sound Effects डालकर आप अपनी Video को और भी Interesting बना सकते है।

#4 Video Editing कैसे करें

जब आपने Game Record कर लिया, तो अब आपको उसे Edit करना होगा ताकि वह और भी Attractive बने। Video Editing Beginners के लिए थोडा मुश्किल काम हो सकता है। लेकिन जब आप एक बार Video Editing सीख लेते है तो अपने आप Creativity बढ़ जाती है। Video Editing के लिए आपको कुछ Tools की जरूरत होती है यानी की Video Editing Software। मैंने यहाँ पर कुछ Video Editing Software Suggest किये है जो आज के जमाने के हिसाब से एकदम सही Options है –

  • Adobe Premiere Pro: यह एक Popular और Powerful Video Editing Software है, जो Gaming Video को Edit करने के लिए बेहतरीन है। इसमें Trimming, Transitions, और Animations के बहुत सारे विकल्प होते हैं।
  • CapCut: अगर आप iOS User है तो यह एक बहुत ही Useful और Easy Video Editor है, जिसे आप मोबाइल पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Software खासकर Social Media के लिए Video बनाने में मदद करता है।
  • Filmora: यह भी एक Popular Video Editing Software है, जिसमें आप Gameplay Video में Effects, Texts, Music और बहुत कुछ Add कर सकते हैं।

उपर दिए गए किसी भी Software को आप Video Editing के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको बता दू की इन Software के अलावा भी बहुत सारे Video Editing Software आज के समय में मौजूद है। शुरुवात में Basic Video Editing जैसे की Cuts/Trim कैसे लगाते है, Multiple Videos Clips को कैसे Merge करते है, Text कैसे Add करते है Video में Sound कैसे Add करते है ये सेख लेना जरूरी है। अगर आप Video Editing में इतना भी सीख लोगे तो आप आसानी से अपनी Game Video Edit कर सकेंगे जो कही भी Post करने के लायक होगी।

video edit kaise karen

#5 Video Share करें

अब जब आप यह जान गए है की Game Video Kaise Banaye, तो अब बारी आती है उसको Share करने की । अब हम बात करेंगे की कैसे आप अपनी Video अलग-अलग Platform पर शेयर कर सकते है :

YouTube: YouTube पर लोग Gaming Video को ढूंढते हैं और आप वहां से अच्छा Traffic पा सकते हैं। YouTube आज के समय में अगर हम बात करें तो सबसे ज्यफा Gameplay Video YouTube पर Share की जाती है, तो क्यूँ ना आप भी YouTube से शुरू करें। YouTube पर Video Upload यानी की शेयर Share करने के लिए आपको सबसे पहले एक YouTube Channel बनाना पड़ेगा। YouTube Channel कैसे बनाये और कैसे Video Upload करें ये सारी जानकारी मैंने एक Blog में लिखी हुई है तो आप निचे दिए गए Link से वो जानकारी हासिल कर सकते है।

YouTube Channel कैसे बनाये?

Instagram Reels: Instagram भी Video Share करने के लिए एक बेहतरीन Option है। Instagram पर आप अपने Long Video के अच्छे Parts को Hook के साथ Edit करके Upload करे ताकि आपकी Video का Engagement बढे। यह आपके Video को और अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा। Instagram की मदद से आप अपने YouTube Channel को भी Grow कर सकते है क्यूंकि आपकी Shorts Clip को देखकर User Full Video देखने के लिए आपके YouTube Channel पर आएगा।

Gaming Communities: आप अपने वीडियो को Gaming communities पर भी Shareर कर सकते हैं जैसे Reddit, Discord, Facebook Groups आदि, जहां लोग Gaming Videos को पसंद करते हैं।

#6 Game Video से पैसे कमाए

दोस्तों जब बात Game खेलकर पैसे कमाने की आती है तो मैं सबसे पहले ये बताऊंगा की पैसे कमाना इतना आसान नहीं है लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है की आप पैसे नहीं कमा सकते। बात चाहे Online Paise Kaise kamaye या Game Video बनाकर पैसे कैसे कमाए की हो, इन् दोनों में Common Factor काम करता है जो है Consistency, Patience and Hard Work, उसके बिना आप Online पैसे नहीं कमा सकते।

अगर आप Daily या Week में 2-3 बार Gameplay Video बनाते हो और Share करते हो तो हो सकता है शुरुवात में आपके Followers या Subscribers ना आये। लेकिन अगर आप मेहनत के साथ इस काम को करते रहोगे तो आपकी Fam Following जरुर बढ़ जाएगी और उसके बाद आप अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते है।

मैने यहाँ पर वो सभी Possible तरीके बताये है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है –

  • YouTube Partner Program
  • Google AdSense
  • Live Streaming
  • eSports Tournaments
  • Affiliate Marketing
  • Brand Promotions & Sponsorships
  • Paid Subscription Content

पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन शुरुवात में आपको मेहनत करनी पड़ेगी। जब आपकी Video को लोग देखेंगे तो आपके लिए पैसे कमाने के जरिये भी खुल जायेंगे।

Conclusion

तो दोस्तों यह था पूरा Process कि Game Video Kaise Banaye और उसे Social Media Platforms पर Promote कर सकते हैं। सबसे पहले हम Game Setup तैयार करते है फिर जरूरी टूल्यास एंड सॉफ्दटवेरTools and Software को अपने PC में Install करते है, Game Video Record करते है , उसके बाद Video को मजेदार बनाने के लिए उसकी Editing करते है और फिर बारी आती है Video के Promotion की । इसके अलावा, Practice और Patience से आप एक Successful YouTube Gaming Channel बना सकते है और पैसे कमा सकते है। ,

मैं उम्मीद करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर आप भी Game Video बनाकर पैसे कमाना चाहते है या फिर आपका कोई दोस्त ऐसा करना चाहता है तो यह लेख उसके साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद !

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *