List of Cyber Security Companies In India: आज के समय में जैसे जैसे तकनिकी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे Cyber की दुनिया में नए नए उपकरण आ रहे है। जिन्होंने हमारे काम करने और हमारे दिनचर्या के तरीको को बदल दिया और पहले से ज्यादा आसान भी बना दिया है। लेकिन इससे सुरक्षा हम सब के लिए चिंता का कारन बन गयी है क्योकि आज Cyber Crime बहुत बढ़ गए है। Hackers किसी भी उपकरण या नेटवर्क को नुक्सान पहुंचा सकते है। एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा की यदि Cyber Crime को अभी कम नहीं किया गया to ये 2025 तक इससे $ 10.5 ट्रिलियन का नुक्सान हो सकता है। इसीलिए इन्हे रोकने के लिए पूरी दुनिया में Cyber Security का होना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है।
भारत में भी ऐसी बहुत सारी Cyber Security Company है जो हमेशा आपकी सुरक्षा के लिए तैयार रहती है। यदि आप भी ऐसी कंपनियों के बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज के इस लेख में हम आपको List of Cyber Security Companies in India के बारे में बताएंगे। इसीलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
List of Cyber Security Companies In India
यहाँ पर मैंने कुछ कंपनियों के नाम दिए है जो भारत में काफी समय से अपनी सेवाएं दे रही है और उन्होंने अपने काम से खूब नाम कमाया है। ये Companies आपके Business या फिर Organization के लिए Cyber Security से जुडी सेवाएं प्रदान कर सकती है।
1. Cyber ops InfoSec LLP
Cyber Ops इंडिया की Best Cyber Security Companies में से एक है। जब Cyber Security की बात आती है, तो Cyber Ops भारत की सर्वश्रेष्ठ साइबर सुरक्षा कंपनी में से एक है। क्योकि ये अपने ग्राहकों को Cyber हमलो से बचाने के लिए समय समय पर आधुनिक उपकरण, तकनीकी उन्नति और कुशल Set-up लेकर आती है।
2. CyRAACS
CyRAACS यानि Cyber Risk Advisory and Consulting Services। ये कंपनी भारत की उन कंपनियों में से एक है। जो केवल साइबर सुरक्षा के लिए परामर्श और सलाह की सेवा प्रदान करते हैं। ये कंपनी केवल दो लोगो ने 2017 में शुरू की थी जो आज 60 से अधिक लोगो की टीम बन चुकी है और विभिन्न व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों के 150 से अधिक ग्राहकों के साथ जुड़ाव किया है।
3. ESec Forte Technologies
ESec Forte Technologies , international consulting and IT services के लिए CMMI level 3 वाली कंपनी में से एक है। जो हमे साइबर क्राइम से बचाने के लिए हमे बहुत सी सुविधाए प्रदान करते है। इनके पास infosec, forensic, malware, security audit, vulnerability management, penetration testing आदि की सभी सुविधाए है। इस कंपनी का Headquarter गुड़गाव में है।
4. Skylark Information Technologies Private Limited
Skylark Information Technologies Private Limited को सन 1993 में बनाया गत्य था और इसका Headquarter
चेन्नई में है। ये कंपनी 300 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है। ये अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर क्लाउड कस्टम-मेड सुरक्षा समाधान से लेकर डेटाबेस और एप्लिकेशन सुरक्षा प्रदान करती है।
5. Quick Heal Technologies Ltd
भारत में सॉफ्टवेयर सुरक्षा प्रदान करने वाली Best Companies में से एक है Quick Heal Technologies Ltd। इस कंपनी की स्थापना सन 1995 में हुई थी और इसका Headquarter पुणे में है। इसका मुख्य उदेशय है प्लेटफॉर्म और उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला में IT सुरक्षा के प्रबंधन को आसान बनाना और अपने ग्राहकों को सुरक्षित रखना।
6. TAC InfoSec Pvt Ltd
TAC InfoSec कंपनी की स्तापना सन 2016 में हुई और इसका Headquarter पंजाब के रूपनगर में है। इस कंपनी का उदेशय यह है की वो अपने ग्राहकों को साइबर क्राइम के खतरे से बचा सके। लेकिन ये कंपनी इस बात की पुष्टि नहीं करती की कैसे ये जोखिम को अधिक सफलतापूर्वक कम करने के लिए सीमित संसाधनों को कैसे तैनात करे।
7. AltenCalsoft Labs
इस कंपनी की स्थापना सन 2015 में हुई, जिसका Headquarter बैंगलोर में है। इस Company ने कॉर्पोरेट व्यवसाय को संभालने की कला में महारत हासिल की है। ये ग्राहकों को अधिक जानकर चुस्त और भविष्य की भविष्यवाणी करने में सक्षम बनाने में सहायता करता है की आपका व्यवसाय कैसा रहेगा।
8. Kratikal Tech Pvt Ltd
Kratikal Tech 2013 स्थापित हुई एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है। इसका Headquarter नोएडा, भारत में है। अब तक इस कंपनी ने 120 ग्राहकों को सेवा प्रदान की है। साइबर सुरक्षा फर्म अपने अत्याधुनिक सुरक्षा समाधानों के लिए प्रसिद्ध है।
9. Hicube Infosec Pvt. Ltd
Hicube Infosec के द्वारा भारत में अपने ग्राहकों को सबसे बड़ी सेवाएं प्रदान की गई हैं। ये कंपनी सुरक्षा और साइबर अपराध जांच के क्षेत्र में अपनी वैश्विक स्तर तक पहुंच गईं हैं। Information Security Training Courses इस कंपनी के द्वारा ही पेश किये जाते है।
10. AVG India
AVG भारत में बीस सालो से सुरक्षा के व्यवसाय में है और साइबर अपराधों से सफलतापूर्वक जूझ रहा है। ये कंपनी किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम का पता लगाने और उनकी रोकथाम की सुविधाए प्रदान करती है। जो हर जगह लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये भी जरूर पढ़े:
Frequently Asked Questions
Q1. दुनिया की सबसे बड़ी Cyber Security Company कौनसी है ?
Ans- दुनिया की सबसे बड़ी Cyber Security Company है Palo Alto Networks, जो की अमेरिका की एक कंपनी है।
Q2. ज्यादातर Hackers कौन सी भाषा का इस्तेमाल करते है ?
Ans- ज्यादातर Hackers Python भाषा का इस्तेमाल करते है और उसके बाद Java Script, PHP और SQL आदि का इस्तेमाल करते है।
Q3. सबसे ज्यादा Hackers किस देश में है ?
Ans- सबसे ज्यादा Hackers चीन में पाए जाते है। यह दुनिया में Hackers की सबसे बड़ी संख्या के लिए जाना जाता है।
इस लेख में आपने देखा List of Cyber Security Companies In India जो भारत की बेहतर कंपनियों में गिन्नी जाती है। अगर आपका कोई बिज़नेस है या फिर आप अपनी Organization के लिए Cyber Security को लेकर चिंतित है तो आप इन Companies से मदद ले सकते है। अगर आपको इस लेख में दी गई जाकारी पसंद आई तो इस लेख को शेयर करना ना भूले और Cyber Security से जुड़े और अधिक लेख पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहिये। धन्यवाद !