Your Banner Ad

Guru Trade 7 App से पैसे कैसे कमायें

About Guru Trade 7 App: आज के समय में Online पैसे कमाने के कई नए और अनोखे तरीके उभर कर आएं है। Trading भी आज के समय में पैसे कमाने का एक नया जरिया बन गया है और लोगों ने इसमें रूचि लेना शुरू कर दिया है। यदि आप भी Trading से Online Earning करने में रूचि रखते है तो आज हम आपको एक ऐसे App के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है। आज हम बात करेंगे Guru Trade 7 App के बारे में जिस से आप Share Market, Forex, Cryptocurrency, और अन्य Trading Options के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

Guru Trade 7 App Real है या Fake और आप इस App से पैसे कैसे कमा सकते है, कैसे इसको Download किया जाता है इसमें पैसे कैसे Add कर सकते है इत्यादि से जुडी सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है।

Guru Trade 7 App क्या है ?

Guru Trade 7 एक Trading App है जिसको अक्टूबर 2020 में लांच किया गया है। यह एक ऐसा Platform है जहाँ से आप Trading करके पैसे कमा सकते है। इस App की मदद से आप Share Market और Trading के साथ साथ Live Market Data पर भी नज़र रख सकते है।

इस App का Interface इतना आसान बनाया गया है की एक Beginner भी इसको आसानी से समझ सकता है और इस App में आपको Demo Trading का भी Option दिया है। यदि आप Trading करने से पहले इसको सीखना चाहते है तो आप इस App की मदद से Paper Trading भी कर सकते है।

Name of the AppGuru Trade 7
Use CasesOnline Trading
DeveloperGuruTrade7
CategoryFinance
LaunchOctober 2020
Device SupportAndroid, iOS
Customer Support 24*7 Customer Support
LanguageEnglish and Other Language Support
Rating3.9 Stars
Download10M+

इस App की प्रमुख खूबियां इस प्रकार है –

  • User-Interface: इसका Interface Modern होने के साथ साथ सहज है और इसको Users के अनुकूल बनाया गया है।
  • Variety : इस App की मदद से आप Share Market, Cryptocurrency, और Forex trading से पैसे कमा सकते है।
  • Real-time Data: इस App में आपको Live Price Charts और Analytics देखने को मिलते है ताकि आप Market पर नज़र रख सकें।
  • Demo Account: नए Users के लिए इसमें आपको Practice करने का भी विक्लप दिया है और आप उस से Trading करना सीख सकते है और ये भी समझ सकते है की यह App कैसे काम करता है।
  • Low Investment: इस App की सबसे बड़ी खूबी ये है की आप इसमें कम पैसे में ( 20 रूपये ) ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।

Guru Trade 7 App से पैसे कैसे कमायें

इस App से आप Trading करके पैसे कमा सकते है। इस App को इस्तेमाल करने से पहले आपको एक बात को हमेशा ध्यान रखना है की Trading से जुड़े सामान्य वित्तीय जोखिम इसमें भी लागू होते है। लेकिन इस App में आप Real Trading करने से पहले Demo Account को इस्तेमाल करें और इस App को समझे, Trading कैसे काम करती है वो समझे, उसके बाद ही Investment के बारे में सोचे। बिना सीखे और Market की जानकारी के बिना इस App से Loss होने के Chances ज्यादा है, इसलिए शुरुवात में कम पैसे Invest करें और उन्ही पैसों से Profit कमा के आगे बढे। इस App में आप 20 रूपये से Trading कर सकते है। यहाँ पर मैंने वो सभी तरीके दिए है जिनकी मदद से आप Guru Trade 7 App का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।

Share Market से पैसे कमाएं

इस Appका इस्तेमाल करके आप Share Market में अपने पैसे Invest कर सकते है। जब आप कम रेट पर किसी Share को खरीदते है और जब उस Share को Price बढ़ जाता है तो आप Share बेचकर पैसे कमा सकते है। मान लो की आपने किसी कंपनी के Share को 50 रूपये में ख़रीदा है और कुछ समय बाद वो बढ़कर 60 रूपये हो जाता है तो आप उसको बेच सकते है यानी की आपको 10 रूपये का Profit हुआ है।

Forex Trading

अगर आप Forex Trading के बारे में अच्छी जानकारी रखते है तो आप इस App की मदद से Forex Trading भी कर सकते है और पैसे कमा सकते है। Forex Trading का मतलब है Foreign Exchange Trading जिसमे अलग-अलग देशों की Currencies को खरीदा और बेचा जाता है। Forex Trading बाकी trading की तरह नहीं है, यह1 दिन में 24 घंटे और सप्ताह में 5 दिन खुली रहती है।

Cryptocurrency में निवेश

आज के समय में बिटकॉइन, एथेरियम जैसी Cryptocurrency काफी चर्चा में है और आप Cryptocurrency में Invest करके पैसे कमा सकते है। Cryptocurrency एक तरह से आपका Digital Assets होता है और आप इसके Price के According इसको खरीदते और बेचते है।

इन सबके अलावा आपको Guru Trade 7 App में ट्रेडिंग करने के लिए आपको Call और Put का Option मिलता है। अगर आपको ये लगता है की Price ऊपर जाएगा तो Call Option खरीदना है और जब नीचे आएगा, तो Put Option खरीदना है। इस तरह से अगर आपका अंदाजा सही हो जाता है तो आपको दो गुना पैसा मिलता है वरना आप पैसे हार जाते है।

ये भी पढ़े – Earn Money From Phone – 15 मिनट काम करें और कमाएं ₹500 रोजाना

Guru Trade 7 App Download और Install कैसे करें?

Guru Trade 7 App एक google Play store Verified है यानी की आप इसको Play store से आसानी से Download कर सकते है। अगर आपको Download करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप निचे दिए गए Steps को Follow कर सकते है –

  1. सबसे पहले Play Store App को अपने फ़ोन में Open करें।
  2. उसके बाद Guru Trade 7 App को Search करें। आप सर्च करते है तो आपको Screen पर सबसे ऊपर Guru Trade 7 App दिखाई देगा।
  3. अब आपको Install Button पर Click करना है। Install Button पर Click करने के बाद App की Downloading Start हो जाएगी और App Download होने के बाद Automatically आपके Phone में Install हो जायेगा।
  4. उसके बाद Open Button पर Click करें और Guru Trade 7 App को इस्तेमाल करें।

Guru Trade 7 App पर Account कैसे बनाए

अगर आप Trading की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको इस Guru Trade 7 App पर अपना Account बनाना पड़ेगा। आप आसानी से Guru Trade 7 App पर अपना अकाउंट बना सकते है। अगर आप ये नहीं जानते की इस App पर Account कैसे बनाया जाता है या आपको कोई दिक्कत आती है तो निचे दिए गए Steps को आप Follow कर सकते है-

  1. सबसे पहले Guru Trade 7 App को Open करें।
  2. उसके बाद आपको Right Side में एक “Me” का Option दिखाई देगा, उस पर Click करें।
  3. अब आपको Sign In Button पर Click करना है., फिर आपको Create real Money Account की Screen दिखाई देगी।
  4. उसके बाद Email Address और Password डालकर Login कर लेना है और इस तरह से आपका Guru Trade 7 App Account Create हो जायेगा।

Guru Trade 7 App में पैसे Deposit कैसे करें

अगर आपने Guru Trade 7 App पर Account बना लिया है और आप Real Money के साथ Trading करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस App में पैसे Deposit करने पड़ेंगे। पैसे Deposit करने के बाद ही आप Trading कर सकते है और Profit कमा सकते है। Guru Trade 7 App में पैसे Deposit करने के लिए आप निचे दिए गए आसान Steps को Follow कर सकते है।

  1. सबसे पहले Guru Trade 7 App को Open करें।
  2. उसके बाद Right Side में आपको Me का Option मिलेगा उस पर Tap करें।
  3. उसके बाद आपको Deposit का Option दिखाई देगा उसको Select करें।
  4. अब Amount को चुने या भरें जितनी आप इस App में Deposit करना चाहते है। Amount भरने के बाद Deposit Button पर Click करें।
  5. आप UPI के माध्यम से भी Payment कर सकते है , जैसे आपको सही लगे Transaction को Complete करें। Transaction Complete होने के बाद पैसे आपके Account में Deposit हो जायेंगे और अब आप Real Money के साथ Trading कर सकते है।
deposit money in guru trade 7 app

Guru Trade 7 App से पैसे Withdraw कैसे करें

Guru Trade 7 App से पैसे निकालने के लिए आपके Wallet में कम से कम ₹300 होने चाहिए , तभी आप पैसे Withdraw कर सकते है। Guru Trade 7 App से पैसे Withdraw करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें –

  1. सबसे पहले Guru Trade 7 App को Open करना है।
  2. उसके बाद ME वाले Option पर Click करें
  3. आपको अपने Profile में Withdraw का Option देखने को मिलेगा , उस पर Click करें।
  4. उसके बाद आपको कुछ Details भरनी है , उनको सही से भरें।
  5. अब आपको जितना पैसा Withdraw करना है वो Amount Enter करें।
  6. उसके बाद Send Request पर Click करें। कुछ दिनों में पैसा आपके Account में आ जायेगा।

Guru Trade 7 App Real or Fake

आज के समय में कई Trading App Market में है जिनको सिर्फ पैसे लूटने के लिए बनाया गया है। क्या Guru Trade 7 App Real है या Fake ये पता लगाने के लिए हमने इस App को इस्तेमाल किया है। यह App Play Store पर है यानी google Play Store के द्वारा Verified किया गया है, तो हम कह सकते है की यह App Real है।

अगर हम इसके Downloads की बात करें तो वो 10 मिलियन + Downloads है और अधिकतर Users ने इसके Positive Review दिए है। इसका मतलब की यह App 100% real है और इस से पैसे भी कमा सकते है।

इस बात में कोई संदेह नहीं है की Trading में आपको Financial Loss हो सकता है इसलिए बिना Trading की जानकारी के यह App इस्तेमाल करना आपको Financial Loss पहुंचा सकता है। इसलिए इसको अपने Risk पर इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़े: Cash Thug App Earn Money – पैसे कमाने का आसान तरीका

Conclusion

हमने जाना की Guru Trade 7 App Real है या Fake और आप ये भी समझ गए होंगे की इस App की मदद से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है। क्यूंकि Trading में सफल होने के लिए आपको Market के बारे में अच्छी जानकारी के साथ-साथ Market Trends पर भी नज़र रखनी पड़ती है। Trading में खरीददारी और बिक्री कब करनी है, ये समझना बहुत जरूरी है वरना आपको Trading में Loss होगा।

मैं आशा करता हु की आपको ये लेख अच्छा लगा होगा और अगर आपकी Trading में रूचि है तो आप इस App को जरूर इस्तेमाल करके देखंगे। तो मेरी सलाह यही है की पहले Demo Account का इस्तेमाल करे और अगर आपको ये लगे की आप पैसे कमा सकते है, तो ही इस Guru Trade 7 App को इस्तेमाल करने के बारे में सोचे।

नोट: Guru Trade 7 App में Trading से जुड़े सामान्य Financial Loss हो सकते है।

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *