Mobile Game Kaise Banaye: आज हम आपको इस लेख विस्तार से बताएंगे की कैसे आप Mobile Game बना सकते है। अगर आप भी अपना एक Game Create करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। हम आशा करते है की आपको इस लेख की सहायता से आपके सभी सवालो के जवाब मिल जाएंगे। वैसे देखा जाए तो Game बनाने के लिए हमे बहुत सारी चीजों के बारे में जानकारी होना जरूरी है, जैसे Programming & Designing etc. लेकिन अगर ध्यान से देखा जाए तो आज के समय में ऐसी बहुत सी Software & Website है। जो हमे एक ऐसा प्लेटफार्म प्रोवाइड करवाती है। जिनकी सहायता से हम बहुत ही आसान तरीके से खुद ही अपना गेम बना सकते है, वो भी बिना किसी दिक़्क़त के।
क्या आपको पता है की आप मोबाइल गेम बनाकर और मोबाइल गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है। आप अपने मोबाइल में गेम खेलकर रोज़ाना के 200 से 300 रुपये बहुत आसानी से कमा सकते हो। प्लेस्टोर पर ऐसे कई पैसा कमाने वाले गेम मौजूद हैं जिनपर फ्री में गेम खेलकर पैसा कमाया जा सकता है। अगर आपको मोबाइल में गेम खेलना पसंद है तो फ्री फायर तो अपने ज़रूर ही खेला होगा। क्या आपको पता है की कुछ एसे तरीक़े भी मौजूद हैं जिनसे फ्री फायर में फ्री में डायमंड लिए जा सकते हैं।
आज हम आपको जिस Software Website के बारे में बताने जा रहे है, उसकी सहायता से आप कोई भी Game जैसे की Computer Game, Android Game या iOS Game बना सकते है। हम यहाँ पर आपको Without Coding Mobile Game Development करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिसके बाद आप खुद सिर्फ कुछ Internet Tools का इस्तेमाल करके PUBG, GTA5 जैसे बड़े Game तो नहीं लेकिन अच्छा सा Game बनाकर उसे Google Play Store पर भी Publish कर सकते है। अगर आप भी Game बनाना सीखना चाहते है तो यह लेख ध्यान से और अंत तक जरूर पढ़े।
Sploder : अपना खुद का गेम बनाएं
Sploder एक ऐसा Platform है जहा पर आप आसानी से और फ्री में अपना खुद का Game Create कर सकते है। Sploder एक Website, एक Android App (Sploder App) और एक iOS App भी है। Sploder App इस्तेमाल करने की एक सबसे खास बात यह है की आप बिना कोड़िंग के भी आसानी से Game Develop कर सकते है। इस App में आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर दोनों में ही गेम बना सकते है। बस आपको आपका Design Select करना है और उसके बाद Game Level, आपका Game Automatic Create कर देगा।
Mobile Game Kaise Banaye? उसके लिए कोई एडवांस Tool तो नहीं है। अगर आप इन सवालो का जवाब जानना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े। हम आपको बता दे की एक Game बनाने के लिए यह Platform Best है। क्योकि यहाँ से आप Game बनाने के सभी Concept जैसे Game Level कैसे Set करे, Path कैसे सेट करते है, इस app पर अपना वेबसाइट कैसे बनाये? को आसानी से समझ सकते है।
Mobile Game कैसे बनाये?
अगर आप फ़ोन में कोई Game बनाना चाहते है तो हम आपको बता दे की उसके लिए आपको Sploder Android App डाउनलोड करना होगा जो की Sploder का Android Purchase है। इसी वजह से आप इसे फ्री में इस्तेमाल नहीं कर सकते। अगर आप अपने फ़ोन से Game बनाना चाहते है तो आपको उसके लिए पहले कुछ इन्वेस्ट करना होगा। इसलिए आज हम आपको इस वेबसाइट से Computer पर Game बनाने के बारे में बताएंगे, जिससे आप बिल्कुल फ्री में Game बना पाएंगे। Sploder Website से आप चार तरह के Game Develop कर सकते है।
Game बनाने के लिए आपको कुछ Steps Follow करने होंगे। जिसके बाद आप बड़ी आसानी से Game Development Dashboard में जाकर Game बना सकते है और फिर बाद में उसे Share भी कर सकते है।
Android Mobile Game Kaise Banaye:
Step-1: सबसे पहले आप Sploder की Website पर जाए। उसके बाद उसे खोले और दिए गए Signup Link पर क्लिक करे। फिर वहां पर आपको आपका Username, Password & Email दर्ज करना होगा और आपका Account Register हो जाएगा।
Step-2: Account Register करने के बाद आप Home Page पर जाए और वह पर आपको “Make your Own Game” का Option मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
Step-3: यहां पे Select करने के बाद आप किस तरह का Game बनाना चाहते है उसे भी Select कर सकते है। जैसे Adventure, Classic,. etc जिस प्रकार का Game बनाना चाहते है उस पर क्लिक करे।
Step-4: ऐसा करने के बाद आप Game बनाने के लिए Required Flash Player Plugin को Download या Install करे। उसके बाद फिर आपको आपका Computer Restart करना है और Sploader Website पर जाकर स्टेप 3 को फॉलो करना है।
Step-5: इतना करने के बाद बस आपको Drag & Drop करके अपना Game बना लेना है। जिसे आप Sploder पर Play करने के साथ-साथ share भी कर सकता है।
Coding करके Android Mobile App को Develop करे:
Game कैसे बनाया जाता है इस सवाल का जवाब तो आपको ऊपर मिल गया होगा की कैसे बिना Coding के भी हम Game कैसे बना सकते है। लेकिन लेकिन जब बड़े-बड़े Game की बात आती है, जैसे PUBG Mobile Game तब हम ऐसे Games को बिना Coding के नहीं बना सकते। अगर आप भी Android Mobile Platform के लिए Game या कोई App बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको Programming Language यानि की Coding को सीखना होगा। Google Android SDK जैसे Tool का इस्तेमाल करके ही आपको Game बनाना होगा।
Mobile Game बनाकर पैसे कैसे कमाए?
जब आप शुरुआत में गेम बनाना सीखेंगे तो आप अपने लिए Android या iOS गेम बनाएगे। लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही आप Game Development में Expert बन जाओगे। तब आपको इस चीज की जरूरत पड़ेगी की अब आप कैसे अपने गेम से पैसे कमा सकते है। इंडिया में सबसे ज्यादा Android स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए हम सब ये जानना चाहते है की कैसे Android Game बनाकर हम पैसे कमा सकते है? यह बात हर कोई जानता है की एंड्राइड मोबाइल के लिए मिलने वाले सभी गेम्स Play Store पर Publish किये जाते है। ठीक उसी तरह आप भी अपना गेम Play Store पर पब्लिश कर सकते है। Play Store पर हमे अपना गेम पब्लिश करने से पहले Play Store अकाउंट खरीदना होगा। जिसके लिए आपको शुरुआत में $25 Pay करने होंगे और फिर आप Play Store पर अपना Game App Publish कर सकते है।
गेम बना कर आप आसानी से 2 तरीको की मदद से पैसे कमा सकते है जिनका विवरण निचे दिया गया है।
1. AdMob:
जब आपका गेम Play Store पर पब्लिश हो जाएगा और लोग आपके गेम को डाउनलोड करना शुरू कर देंगे तो आप कुछ समय बाद गूगल के App Publisher Advertising Program यानी की AdMob के लिए Eligible हो जायेंगे। जिसके बाद आप Ads Approval के लिए भी Apply कर सकते है। जैसे ही आपके गेम पर AdMob Approved हो जायेगा वैसे ही आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी। जिन लोगो ने आपके गेम को डाउनलोड किया है उन्हें कुछ Advertisement दिखाए देंगी जिसके बदले में Google आपको पैसे देगा। जिसे आप हर महीने अपने Bank Account में भेज सकते है।
2. Purchase:
आप अपने Game में बहुत सारे प्रीमियम फीचर बना सकते है और उन्हें Paid कर सकते है। जिसके इस्तेमाल के लिए आप Users से पैसे ले सकते है। जैसा की आपने दूसरे Game में देखा ही होगा की किस तरह एक लेवल या मौजूद दूसरी चीज़े इस्तेमाल करने के पैसे लेते है। वैसे ही जब आप Game बनाए तो अपने गेम में ऐसे ही प्रीमियम फीचर जरूर बनाए जिससे आपके बनाए हुए गेम को जब भी कोई डाउनलोड करके खोले तो उसको कुछ प्रीमियम फीचर इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़े। ऐसा करके आप अपने Game से अच्छे पैसे काम सकते है।
अगर आप Android Phone Game, Mobile App खुद से बिना कोडिंग के Android या Computer पर बनाना चाहते है तो आपके यह सबसे Best Trick है सपलोडर। लेकिन स्पेल्डर से आप बड़े-बड़े गेम नहीं बना सकते जैसे की PUBG. स्पेल्डर से आप केवल Basic Level के गेम ही बना सकते है। इससे बनाए गए गेम्स को Download या कही पर Install नहीं कर सकते। इससे बस आप Sploder Platform पर ही Game Play कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते है।
अगर आपको गेम खेलना भी पसंद है तो आप कम पैसे में अपने टीवी में 1000+ Classic and Retro Games का आनंद उठा सकते है। निचे दिए गए Links से आप Gaming Console खरीद सकते है और उसको आसानी से अपने टेलीविज़न से जोड़कर गेम खेल सकते है।
ये भी पढ़े:
Conclusion :
हम आशा करते है की हमारा यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा। आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा की Mobile Game Kaise Banaye और कैसे पैसे कमा सकते है। हम यह भी उम्मीद करते है की आपको आपके सभी सवाल जैसे Sploder से Mobile Game कैसे बनाये और पैसे कमाए? इन सबका जवाब मिल गया होगा। अगर आपने इस लेख से कुछ भी नया सीखा है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट भी कर सकते है। धन्यवाद
Earning application banana chahte Hain
Go go Dino
Game banani hai
Yes mujhe game banani hai