Your Banner Ad

HDR क्या है? इसका इस्तेमाल कब किया जाता है

अगर आपने कभी कैमरे को Use किया हो तो आपने HDR का नाम जरूर ही सुना होगा। आपने बहुत बार अपने मन में ये सवाल भी जरूर किया होगा की HDRक्या है (HDR Kya Hai), और ये किस काम आता है और इसे किस तरह इस्तेमाल कर सकते है, इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं , ऐसे और भी बहुत से सवाल होंगे। ऐसे सभी सवालो का जवाब अगर आप भी ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे की HDR क्या होता है इसका इस्तेमाल कब किया जाता है?

बहुत बार हम Internet पर Landscape की बहुत ही अच्छी फोटो देखते है, जो हमे देखते ही पसंद आ जाती है। क्योकि उस फोटो में सभी कलर उभर कर दिखते है, इस तरह की फोटो को HDR की हेल्प से लिया जाता है। HDR का इस्तेमाल आप कैमरे में फोटो लेते वक्त भी कर सकते है या फिर फोटो की Editing करते समय भी अपनी फोटो को HDR में चेंज कर सकते है।

HDR Kya Hai?

HDR का मतलब है High Dynamic Range, HDR एक फोटोग्राफी तकनीक होती है। HDR की सुविधा कैमरे और कुछ Smartphones में होती है जैसे iPhone. क्या आप जानते है की कैमरा में Exposure के अलग-अलग लेवल होते हैं, जैसे की 2.0 पॉजिटिव और 2.0 नेगेटिव। इसका मतलब प्रकाश और अंधेरे वाले क्षेत्रों में रंगों को बैलेंस करना होता है। उदाहरण के लिए, सूर्य की रोशनी में छाया।

HDR में अलग-अलग रेंज की सभी Image को जोड़कर एक इमेज बनाई जाती है। जिसमें एक फोटो High Exposure में होती है, दूसरी Low Exposure में और तीसरी Normal Exposure में होती है। इस तरह इन सभी फोटो को मिलाकर एक इमेज बनाए जाती है जिसे हम HDR Image कहते है।

HDR कैसे काम करता है?

HDR का Use हमे ज्यादा या कम लाइट में ही करना चाहिए। ऐसा बिलकुल भी नहीं है की हम HDR का Use केवल कैमरे से कर सकते है बल्कि हम अपने Android मोबाइल के कैमरे से HDR फोटो ले सकते है। लेकिन मोबाइल से फोटो लेते समय हमे ध्यान रखना चाहिए कि आपका मोबाइल बिलकुल भी ना हिले ।

अगर आप मोबाइल से Photogrpahy सीखना चाहते है तो निचे दिए लिंक से आप मोबाइल फोटोग्राफी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जान सकते है।

10 Mobile Photography Tips

कब कर सकते है HDR का इस्तेमाल

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया था की HDR को अच्छी और बढ़िया Quality की इमेज के लिए Design किया गया है। लेकिन HDR का इस्तेमाल किस जगह करना चाहिए और कब। कब हम HDR का इस्तेमाल करके अच्छी फोटो पा सकते है ? अगर आप भी HDR से अच्छी फोटो लेना चाहते है तो नीचे बताए गई सभी बातो को ध्यान से पढ़े और फोटोग्राफी करते समय ध्यान में रखे।

HDR का इस्तेमाल हमे बहुत ज्यादा लाइट या बहुत ज्यादा अँधेरे में करना चाहिए। अगर आपका फोटो कम या ज्यादा बैकलाइट की वजह से काला दिखे या उसके Colour Visible ना हो तो HDR से आप बेहतर फोटो क्लिक कर सकते है।

HDR के उपयोग से आप Landscape फोटो भी ले सकते है। क्योंकि लैंडस्केप इमेज में धरती और आकाश के बीच में बहुत ज्यादा Contrast होने की वजह से आम कैमरा अच्छी फोटो नहीं ले सकता, इसलिए आप HDR का इस्तेमाल कर सकते है।

उदहारण के लिए ,जब भी आप बहुत ज्यादा धूप में फोटो ले रहे है और चेहरे पर बहुत ज्यादा धूप आ रही है, तो आप उस समय अपने चेहरे की लाइट को कम करने के लिए HDR का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ज्यादा कंट्रास्ट के साथ भी natural और realistic फोटो लेने में मदद करता है।

HDR कितने प्रकार का होता है?

  • Ultra HD Premium
  • Dolby Vision
  • Display HDR
  • HDR10+

Ultra HD Premium

Home Entertainment की दुनिया ने दो प्रभावशाली वीडियो टेक्नोलॉजी है: Ultra HD Premium (जिसे 4K के रूप में भी जाना जाता है), और उच्च गतिशील रेंज (HDR)। Ultra HD Premium को Ultra High Definition Alliance (UHDA) से डेवेलप किया गया है, Ultra HD Premium HDR के रूप में चार गुना अधिक Resolution प्रदान करता है।

Dolby Vision

Dolby Vision को Dolby Laboratories टेक्नोलॉजी से डेवेलोप किया गया है। Dolby Vision एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो टेलीविजन, प्रोजेक्टर और स्ट्रीमिंग की फोटोज की क़्वालिटी को बढ़ाता है और दृश्य को ज्यादा natural और realistic दिखने में हेल्प करता है।

Display HDR

Display HDR एक ऐसा कार्यक्रम है जो Display की पहचान करने में हमारी सहायता करता है और सर्वश्रेष्ठ HDR का अनुभव प्रदान करता है। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो स्क्रीन पर रंगों और चमक की विस्तृत श्रृंखला को दिखाने की अनुमति देता है।

HDR10+

HDR10+ Dynamic Meta Data का उपयोग यह बताने के लिए करता है कि यह कितना Bright होना चाहिए, जिससे यह HDR10 की तुलना में ज्यादा एक्यूरेट हो। HDR10+ एक नया HDR का ही नया रूप है। जिसको HDR की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

HDR का इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए?

अगर आप भी अपने मोबाइल से अच्छी HDR फोटो लेना चाहते है तो नीचे बताए गई बातो पर ध्यान दे। हम आपको बताएंगे की कब हमे HDR का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और क्यों ?

अगर आप किसी हिलने वाली चीज की फोटो लेना चाहते है। जैसे चलती हुई ट्रैन की तो तब आप HDR का इस्तेमाल ना करे। क्योकि HDR से हमे 3 फोटो मिलती है जिस वजह से Moving Subject की फोटो लेते समय हमारी दूसरी फोटो फ्रेम से बाहर निकल जाएगी, जिसकी वजह हमे Shake हुई फोटो मिलेगी। इसलिए कभी भी मूविंग सब्जेक्ट की फोटो HDR से ना ले।

जिस जगह पर बहुत ज्यादा Contrast हो वहाँ पर भी आप HDR का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे आपकी फोटो और भी ज्यादा खराब हो सकती है। HDR का इस्तेमाल हम हर जगह पर नहीं कर सकते।

निष्कर्ष

हम आशा करते है की हमारा ये लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा और इसके बाद आप HDR kya hai, HDR के इस्तेमाल को अच्छे से समझ गए होंगे । अगर आपको इस लेख में कुछ नया सिखने को मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर जरूर करे। ऐसे ही जानकारी वाले लेख पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिये। धनयवाद!


Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *