Snapseed QR Code: आज के समय में सभी को अपनी Photo Social Media पर Post करना अच्छा लगता है। अगर आप भी अपनी फोटो को Edit करके Social Media पर Post करना चाहते हैं लेकिन ये नहीं पता कि Photo Edit कैसे की जाती है।Snapseed Application एक लोकप्रिय और Free App है जिसमें आप अपना Photo Edit कर सकते हैं। Snapseed App से Photo कैसे Edit करें इस पर मैंने एक पूरी Guide लिखी है जिसे आप पढ़ सकते हैं। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको एक बहुत ही आसान तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसान से Snapseed App की मदद से Photo Edit कर सकते हैं। ये तरीका है, Snapseed QR Code से Photo Editing, जिसका इस्तेमाल बहुत सारे Social Media Influencers भी करते है।
वैसे तो Snapseed Application में बहुत सारे Tools एवं Features दिए गए हैं जिनकी मदद से आप Photo Edit कर सकते हैं। कई बार इन Features को Beginners के लिए इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तो इस Case में काम आता है Snapseed QR Code, सच में ये तरीका बहुत आसान है। आपको Photo Upload करना है और QR Code को Scan करना है, बस हो गया आपका Photo Edit। इस लेख में आपको Snapseed QR Code से फोटो Edit कैसे करें और साथ में हमने Snapseed QR Code भी दिए है जिनको आप Download करके इस्तेमाल कर सकते है।
Snapseed QR Code क्या है?
Snapseed QR Code एक तरह से Preset का काम करता है यानि कि Snapseed Tools का इस्तेमाल करके Photo में क्या Color Grading रखना है, Brightness, Contrast, Overlay, Saturation, Healing, Retouching इत्यादि को ध्यान में रख के बनाया जाता है। इन Preset या Snapseed QR Code को Professional द्वारा बनाया जाता है जिनको Photo Editing की अच्छी समझ होती है। अगर आप Snapseed QR Code से Photo Edit करते हैं तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होती, बस कुछ Click करके आप अपना Photo Edit कर सकते हैं। इस लेख में हमने आपको सिखाया है कि आप कैसे Snapseed QR Code Photo पे Apply कर सकते हैं और साथ में हमने ये भी बताया है कि ये Snapseed QR Code आप कैसे बना सकते हैं।
Photo Editing के लिए Snapseed QR Code
अगर आप भी अपने Photos को Edit करके Professional Look देना चाहते है तो निचे दिए गए Snapseed QR Code की मदद से आप वो कुछ ही Seconds में कर सकते है। निचे दिए गए QR code को आप अपने Mobile Phone में Download कर के भी रख सकते है।
Snapseed QR Code को Download करने के लिए Download Button पर Click करें। जैसे ही आप Download Button पर Click करते है तो QR Code एक नए Tab में Open हो जायेगा। फिर Photo पर Right Click करे, Save Image As.. के Option को Select करके Image को अपने Mobile Phone में Save करके रख सकते है।
Snapseed QR Code को कैसे इस्तेमाल करें?
Photo Editing के लिए Snapseed QR Code को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आप बस कुछ Steps में ही ऊपर दिए गए QR Code का उपयोग करके अपने फोटो को Professional Editing का Look दे सकते हैं। ये आप कैसे करेंगे उसको समझने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें –
Step 1- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Snapseed App को Install करें। अगर आप Android User हैं तो आप Play Store से या अगर आप iOS User हैं तो App Store से Snapseed App को Install कर सकते हैं।
Step 2 – जैसे ही आप App Open करते हैं तो आपको Screen पर एक Plus (+) का Sign दिखेगा, ये Plus का Sign आपको तब दिखता है जब आप इस App का इस्तेमाल पहली बार करते हैं। दूसरे समय Open Button पर Click करें और उस Photo को Select करें जिसे आप Edit करना चाहते हैं।
Step 3- जैसे ही photo Snapseed App में आ जाती है उसके बाद Right Corner के Top में, Stack Flow Button पर Click करें जो आपको (i) Button के साथ मिलेगा।
Step 4- उसके बाद आखिरी विकल्प जो आपको QR Look के नाम से मिलेगा, उस पर Click करें, उसके बाद Scan QR Look पर Click करें।
Step 5- जैसे ही आप QR Code को Scan करते हैं तो वो Preset Automatically आपकी Photo पर Apply हो जाता है और आपकी Photo Edit हो जाती है।
Also Read: 6 Best Video Editing Apps For YouTube
Snapseed QR Code कैसे बनायें ?
अगर आपको Photo Editing में Interest है तो आप भी अपने खुद के Snapseed QR Code बना सकते है और उनको अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते है। Snapseed QR Code बनाने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें –
Step 1- सबसे पहले Snapseed App को Open करें। उस Photo को Select करें, जिस Photo को आप Snapseed के Tools की मदद से Edit करने वाले है।
Step 2 – Snapseed के Tool Option की मदद से Photo को Edit करें। उसके लिए आप Tune Image, Details, Curves, White Balance, Brush, Healing, Glamour Glow, Contrast इत्यादि जैसे Options का इस्तेमाल कर सकते है।
Step 3 – जब आप अपनी Editing से Satisfy हो जाएँ तो उसके बाद Stack Button पर Click करें। उसके बाद QR Look को चुने। उसके बाद Create QR Look पर Click करें।
Step 4 – इस तरह से आपका Snapseed QR Code बन जायेगा। Share करने के लिए Share Button पर Click करें और आप इसे Download भी कर सकते है।
F.A.Q. – Snapseed QR Code
Q1. Snapseed QR Code का मतलब क्या है?
Ans- Snapseed QR Code एक Advance Tool है, जो Photo Editing को आसान बनाता है। इसमें पहले से Save की गई Editing Settings होती हैं, जिन्हें बस एक QR Code Scan करके किसी भी Photo पर लागू किया जा सकता है।
Q 2. क्या Snapseed QR Code से हर तरह की Photo Edit की जा सकती है?
हां, Snapseed QR Code से हर तरह की फोटो Photo को Edit किया जा सकता है। आप इसका इस्तेमाल Brightness, Contrast, Color Tone, और अन्य Editing Parameters को जल्दी से Apply करने के लिए कर सकते हैं। हालांकि, किसी – किसी Photo को Manual Editing की भी जरूरत पड़ सकती है।
Q 3. क्या Snapseed QR Code फ्री है?
Ans – हां, Snapseed QR Code का इस्तेमाल आप एकदम Free में कर सकते है। आप इसे Snapseed App में उपलब्ध Tools का Use करके QR Code बना सकते है और Download भी कर सकते हैं।