Your Banner Ad

Burger Singh Franchise Cost In India

Burger Singh Franchise: भारत में Fast Food की Industry को अधिकत्तर विदेशी Brands जैसे की Burger King, McDonalds, KFC इत्यादि ने सांझा किया हुआ है। क्यूंकि लोगो को यही लगता था की केवल विदेशी Brand ही भारत में Fast Food का कामयाब बिज़नेस चला सकते है। लेकिन ऐसा नहीं है, Burger Singh ने इस Stereotype को तोड़ा है और आज के समय में Largest Made-In-India Burger Chain को Run कर रहा है।

वर्तमान में Burger Singh के 75+ शहरों में 175 से भी जयादा Outlets है। Burger Singh ने 2026 तक 1000 Outlets खोलने का Aim रखा हुआ है। अगर आप भी Burger Singh की Franchise लेना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम Burger Singh Franchise के बारे में पूर्ण रूप से जानेंगे की इसकी Cost क्या है , इसके Business Model क्या-क्या है , और इसके लिए आप कैसे Apply कर सकते है इत्यादि।

Burger Singh Franchise क्या है?

किसी Brand की Franchise का मतलब है कि एक Company अपने नाम, Product या Service को किसी दूसरे व्यक्ति या बिज़नेस को बेचने का अधिकार देती है। लेकिन इसके पीछे कुछ Terms and Conditions होती है जैसे की वह व्यक्ति या बिज़नेस उस कंपनी के Rules और Guidelines के हिसाब से काम कर सकता है।

जैसे, अगर आप Burger Singh Food Chain की Franchise लेते है, तो आप Burger Singh Brand के नाम का इस्तेमाल करके उनके Products बेच सकते हैं, लेकिन आपको उनकी Quality और Standards को Follow करना पड़ेगा। इसके लिए आपको कंपनी को एक Fixed Fees या आपके Profit का एक हिस्सा देना पड़ता है जिसको आमतौर पर Royality के नाम से जाना जाता है।

ये भी पढ़े – Paper Bag Business कैसे करें

Burger Singh Franchise Models and Cost

Burger Singh Franchise के चार Models है जिनका विवरण निचे दिया गया है –

Express Model – यह इस बिज़नेस का सबसे Lowest Model है। Express Model कम Space में लगने वाला Outlet है इसलिए इसकी कीमत भी कम है। इस मॉडल की कीमत 24 लाख रूपये से शुरू होती है।

Food Court Model – इस Model में आपका Outlet वहां रहता है जहाँ पर दूसरे Brands के Outlets भी रहते है और वो Space Dedicately Food Area होता है जहाँ पर लोग खाने के लिए आते है। इस Model की कीमत 39 लाख रूपये से शुरू होती है।

Dine-in Model – यह एक बड़े Space में लगने वाला Outlet है क्यूंकि इस Outlet का अपना Seeating Area होता है। इस Model की कीमत 50 लाख रूपये से शुरू होती है।

Drive-Thru Model – इस Model में ग्राहक अपनी गाड़ी में बैठे बैठे ही आपके Outlet तक पहुंच सकते है और आपके Product खरीद सकते है। यह आज के समय में सबसे Popular Model है क्यूंकि अधिकतर Brands के पास अपने Drive-thru Outlets है। इस Model की कीमत 70.5 लाख रूपये से शुरू होती है।

इस Franchise से कितना कमा सकते है

यह कहना मुश्किल होगा की आप Burger Singh Franchise से कितना कमा सकते हो। लेकिन यह एक Market Fit Product है तो आपकी Investment से आपको मुनाफा तो होगा। इसकी Franchise से कितना पैसा कमाया जा सकता है उसका अनुमान आप निचे दी गई टेबल से लगा सकते है।

ModelExpressFood CourtDine-inDrive-thru
Earn up to ₹1.3 लाख per Month₹1.6 लाख per Month ₹2.3 लाख per Month₹2.9 लाख per Month
Set up Cost Starting From₹21 लाख₹29 लाख₹40 लाख₹60.5 लाख
Franchise Fees₹3 लाख₹10 लाख₹10 लाख₹10 लाख
Annual Earning on Investment21%25%26%23%

Burger Singh Franchise के लिए कैसे Apply करें

अगर आप Burger Singh Franchise खरीदने में Interested है तो आप Burger Singh की Official Website पर जाकर इसके लिए Apply कर सकते है। यहाँ पर मैंने Simple Steps में आपको बताया है की कैसे आप Burger Singh Franchise के लिए Apply कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले Burger Singh Franchise की Official Website पर जाएँ या इस Link “Burger Singh Franchise” पर Click करें।

Step 2 – यहाँ पर आपको Burger Singh Franchise के बारे में जानकारी और एक Form दिखाई देगा। उस Form में पूछी गई जानकारी को सही से भरे। आपको जो जानकारी देनी है वो इस प्रकार है –

  • Name
  • Email
  • Mobile Number
  • Occupation
  • State
  • City
  • Pincode
  • Total Investment Budget
  • Any Prior Experience
  • Interested Model

Step 3 – सभी Details को सही से भरने का बाद Submit Button पर Click करें।

इस तरह से आपका Application Submit हो जायेगा और Burger Singh Franchise Agent आपसे बात करेगा। बाकी की जानकारी भी आपको Agent के द्वारा दे दी जाएगी।

अगर आप Burger Singh Franchise के बारे में और अधिक जाकारी चाहते है तो आप पर +91- 9029020888 भी कॉल कर सकते है और इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़े – RO Water Plant Business – हर महीने ₹1 लाख कमाएं

Burger Singh Franchise क्यों खरीदें?

  • Burger Singh आज के समय में एक जाना माना Brand बन गया है। इसके Product की Price Range ₹39 से ₹250 तक है। मतलब की यह Market की सभी Segment को Cover कर रहा है। अभी तक की 90% Franchisee इसकी Profitable है।
  • अगर आप इसकी Franchise लेते है तो ये आप पूरा Store Set up करके देते है। आपकी Franchise के लिए एक Manager होता है जो आपकी Franchise को Manage करने में आपकी मदद करता है।
  • Burger Singh के पास उनकी In-house Online Marketing एवं Offline Marketing की टीम है जो आपकी Franchise को Grow करने में और ग्राहक लाने में मदद करती है।
  • Burger Singh Team आपकी Franchise के Monthly Profit और Loss को Review करती है और कैसे इसको और अधिक बेहतर बनाया जा सकता है उसके लिए Plan तैयार करती है।
  • सभी Franchisee के लिए Raw Material भी ब्रांड के Warehouse से Supply होता है ताकि ब्रांड की Quality को बरकरार रखा जाए। इसलिए आपको Raw Material के लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं होती।
  • इसके अलावा अगर Franchise को Run करने में आपको कोई और समस्या आती है तो Burger Singh उसके लिए आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता है।
  • पहले साल के लिए आपको कोई Royality देने की जरूरत नहीं है। दूसरे साल से ही आपको Royality देनी है जो की 4 % है।

Conclusion

Burger Singh ने भारतीय Fast Food Industry में अपने “Made In India” Brand के ज़रिए काफी अच्छा नाम कमाया है। इसकी Franchise विभिन्न Models में उपलब्ध है। हर Model की Investment और Earning की संभावनाएँ अलग-अलग हैं, जिसे Investor अपने Budget और Location के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं। अगर आप एक सफल Business Model के साथ अपनी Fast Food Chain शुरू करना चाहते हैं, तो Burger Singh Franchise एक बेहतरीन अवसर हो सकता है।

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *