दोस्तों क्या आप जानते है की How To Remove Image Background? अगर नहीं जानते तो आज के लेख में मैं आपको बताने जा रहा हु एक AI यानी Artificial Intelligence based website के बारे में जिसकी मदद से आप कुछ ही Steps में किसी भी Image का Background आसानी से Remove कर सकते है। जब हम किसी Image का Background Remove करना सीख जाते है तो हम अपने Graphics को और अधिक सुन्दर बना सकते है। हालांकि ऐसे बहुत सारे Software है जैसे की Adobe Photoshop जिसकी मदद से हम Image का Background आसानी से Remove कर सकते है लेकिन आज मैं जो website आपको बताने वाला हु उसकी Help से आप Seconds के हिसाब से Image का background remove कर पाएंगे।
Remove Image Background से हमारा अभिप्राय है की निचे दी गई A Image को हमे B Image बनाना है। जैसे की जब हमें Passport Size के फोटो बनाने पड़ते है तो उनके पीछे का Background हम same रंग का रखते है। अगर हमने अपने मोबाइल फ़ोन से कोई Photo ली है जिसके Background अच्छा नहीं दिखाई देता है तो हम अपने फोटो के background को change कर सकते है। हम कैसे Image Background को Remove कर सकते है आइये देखते है इस पोस्ट में।
3 Simple Steps To Remove Image Background
दोस्तों यहाँ पर हम कुछ steps की बात करेंगे जिनकी मदद से आप कुछ ही seconds के अंदर किसी भी image का background remove करने में सक्षम हो जायेंगे । यह एकदम Free Website है और आप image background remove करने के बाद उसको download भी कर सकते है और वो भी एकदम फ्री। How To Remove Image Background? सवाल के जवाब के लिए नीचे दिए गए steps को follow कीजिये।
Step-1 Go To The Website remove.bg
सबसे पहले आपको अपने Browser में remove.bg को टाइप करना है तो आपके सामने यह website खुल जाएगी जो निचे दी गई image की तरह दिखेगी।
Step-2 Upload Image
जैसे ही आप website के homepage पर जायेंगे तो आपको एक Upload Image नाम का बटन नज़र आएगा। किसी भी Image को Upload करने के लिए आपको उस Button पर click करना है और पाने कंप्यूटर से वो इमेज ब्राउज करनी है जिसका आप background remove करना चाहते है। जिस image का background remove करना है उस पर क्लिक करे और Open Button पर क्लिक करे। आपका image upload हो जायेगा और 5 seconds के अंदर यह website उस इमेज का background remove कर देगी। Remove Image Background is easy.
Step 3- Download Background Removed Image
दोस्तों जैसा आपने देखा की जैसे ही आप image को upload करते है तो 5 seconds के अंदर यह website उसका background remove कर देती है। अब आप उस image को आसानी से download भी कर सकते है। Image को download करने के लिए Download Button पर click करे, आप देखेंगे की image आपको आपकी computer screen के left corner में download होती हुई नज़र आएगी।
दोस्तों यह website सचमुच बढ़िया है और आप इस website को Desktop और Smart Mobile Phone दोनों में इस्तेमाल कर सकते हो, यह अपना जादू दोनों में बराबर दिखती है। लेकिन आप एक बात को जरूर Notice करेंगे की जो image हम download करते है उसकी quality कुछ कम हो जाती है। हालांकि quality इतनी भी कम नहीं होती हम उसका इस्तेमाल कर सकते है। यदि आप चाहते है की आपको download की गई image की quality HD हो तो आप इसका Paid Plan खरीद सकते है जिसका price14 रूपये प्रति image है।
अगर आप Blogging की शुरुवात करना चाहते है तो blogger से शुरू कर सकते है जो की एक free platform है। निचे दिए गए लेख जरूर पढ़े:
दोस्तों मैं आशा करता हु की इस लेख को पढ़ने के बाद अभी आपको किसी Image का Background Remove करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। ऐसे ही और जानकारी वाले लेख के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट से। दोस्तों आपको आज का पोस्ट ” How To Remove Image Background” कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइये। अगर आपको image के background remove करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो वो भी आप निचे comment कर के पूछ सकते है।