दोस्तों अगर आप Best Free Blogger Templates के लिए Internet पर घूम रहे है तो यह Webpage आपके लिए ऐसे है जैसे प्यासे को नल मिल गया हो। आप एक Beginner है और आपने अभी-अभी Blogging में कदम रखा है तो Blogger आपकी शुरुवात के लिए अच्छा माध्यम है। जैसा हम जानते है की Blogger फ्री है तो इसमें कुछ Limited design ही होते है। अब हमारे सामने ये चुनौती आती है की आखिरकार हमारे Blog को सुन्दर कैसे बनाया जाए। देखो भाई आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज मैं आपके लिए लाया हु Free Blogger Templates जो की बिलकुल फ्री है। साथ में आप इनका Demo भी देख सकते है, जो Template आपको पसंद आये उसको अपनी वेबसाइट पर Upload कर देना। अगर आपको ये भी नहीं पता की Blogger में Template को कैसे Upload करते है, उस पर भी मैंने एक पोस्ट लिखा है जिसका लिंक में आपको इस पोस्ट के अंत में दे दूंगा। बस आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पैर शेयर करना ना भूले।
7 Best Free Blogger Templates
अगर आपने ब्लॉग्गिंग की शुरुवात की है तो आपको प्रीमियम थीम लेने की कोई जरूरत नहीं है, शुरुवात के लिए आप ब्लॉगर की फ्री टेम्पलेट का इस्तेमाल कर सकते है जो की एक बेहतर विक्लप है। निचे मैंने कुछ best Free Blogger Templates दी है जो की अब तक की Free Blogger Templates है, जिनका इस्तेमाल बहुत सारे Bloggers करते है।
Supermag Blogger Template
दोस्त जब बात आती है Free Blogger Templates के इस्तेमाल करने की तो मेरी First Choice रहती है Supermag और इसका कारण है इसका Beautiful & Responsive Design। जब मैंने इस Template को Use किया तो इसके Design और Speed को देखकर मैं हैरान हो गया। और उसके बाद से जब भी Blogger पर Blog बनाने की बात आती है तो मैं इस Template का इस्तेमाल करता हूँ। Blogger पर बने अधिकतर ब्लॉग जो Free Blogger Templates का इस्तेमाल करते है यह उनमे से लगभग 80% मिल जाएगी। निचे मैंने इसका DEMO लिंक और DOWNLOAD लिंक दिया है। पहले आप इसका Demo देखना, Demo देखते ही आपको लगेगा की हाँ भाई इस Template में कुछ बात तो है।
Lite Spot Blogger Template
अगर आप अपने Blog को Magazine की तरह Design देना चाहते है तो Supermag के बाद Lite Spot Blogger Template आपके लिए अच्छा विक्लप है। यह भी एक शानदार Free Blogger Template है जो की बहुत Responsive होने के साथ साथ अच्छी Speed देती है। इस टेम्पलेट में आपको Various Short code देखने को मिलते है जो आपके Blog को Design करने में मददगार साबित होते है यानी की आपको ज्यादा प्रयास नहीं करना पड़ता। इसमें आपको Header को सेट करने के अच्छे विक्लप दिए गे है और आप इस Template को अपने हिसाब से काफी हद तक Customize कर सकते हो। अभी Download कीजिये।
Volta Blogger Template
Volta को एक न्यूनतम रूप वाली Best Free Blogger Template है जिसका Header और Menu एक लाइन में होने की वजह से Blog को एक सुन्दर डिज़ाइन देता है। इस Template के इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग का रंग भी बदल सकते है अपने ब्लॉग को अपने Logo के Color के साथ मिलाकर अपने Blog को एक Color Theme दे सकते है। अगर आप Micro niche में Blogging करना चाहते है तो यह आपके लिए एकदम उपयुक्त है। आप निचे दिए गए Download बटन से Direct Download कर सकते है।
SEO Pro Blogger Template
दोस्तों यह Template एकदम WordPress-Theme की तरह है जिसमे Minimalistic Header और जो आपके द्वारा Blog लिखे जाते है वो List के रूप में दिखाई देते है। यह Best Free Blogger Template है जो एकदम साधारण है, आपके Blog को अच्छी Speed प्रदान करवा सकती है। अगर हम बात करे इसकी Responsiveness की तो यह सभी प्रकार के Devices के अनुरूप अपने आप को Adjust कर लेती है। यह Template उन Blog के लिए एकदम उपयुक्त है जो Affiliate Marketing के सम्बन्ध में अपना Blog बनाना चाहते है। तो देर किस बात की है जल्दी से निचे दिए लिंक से Download कीजिये।
Reflex CS Blogger Template Free Download
अगर हम इस Template के Design को देखो तो इसका Header और Sidebar बहुत बढ़िया है जो आपके ब्लॉग को एकदम अलग ही Look दे सकता है। अगर आप इसके Sidebar में अपने ब्लॉग की Category दिखाना चाहे तो आप उनको Colorful अंदाज में दिखा सकते है जो की एकदम Eye-catching है। आप इसका Demo चेक कर सकते है क्यूंकि हर इंसान की पसंद अलग अलग होती है, अगर आपको पसंद आये तो निचे दिए गए लिंक से Download कर लेना।
Anartisis Blogger Template
अगर हम इस Template के डिज़ाइन की बात करें तो यह Magazine Style में है। अगर आपका ब्लॉग Education से सम्बंधित है तो आप इस Best Free Blogger Template का इस्तेमाल बिना सोचे समझे कर सकते है। इसके Header के निचे आप अपनी Post की Featured Image को Show कर सकते है जो की आपके Blog को सुन्दर बनती है। यह टेम्पलेट शिक्षकों, स्कूलों और जो अध्यापक ट्यूशन पढ़ता है उनके लिए एकदम सही है। इसका डिज़ाइन कैसा है और इसको किस तरह से आप इस्तेमाल कर सकते है उसका Idea आपको इसके Demo को देखने से लग जायेगा।
दोस्तों ये थी आज की Best Free Blogger Template जिनका इस्तेमाल आप अपने Blog के लिए कर सकते है। क्यूंकि आप Beginner है तो मैं आपको जरूर बताना चाहूंगा की, अगर आप चाहते है की आपका Blog जल्दी से Grow करें तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे की ब्लॉग का डिज़ाइन कैसा होना चाहिए, ब्लॉग की स्पीड कैसे Maintain कर के रखे, अपने पोस्ट को कैसे रैंक करवाए, SEO क्या है ? ऐसी बहुत साड़ी बातें है जिनका आपको पता होना चाहिए। अगर आप Blogging को अच्छे से सीखना चाहते है तो इस website पर मैंने blogging से related बहुत सारे Post लिखे है जिनको आप पढ़ सकते है।
अगर आपको ये नहीं पता की Blogger में Template को कैसे Upload करते है तो निचे दिए गए लिंक पर Click करें।
How To Install Template On Blogger?
आपको मेरा ये लेख कैसा ” Best Free Blogger Template” लगा कमेंट कटर के जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। अगर आपको ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप वो भी कमेंट के जरिये पूछ सकते है। धन्यवाद !