Surveyheart Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में Technology बहुत आगे आ गयी है और उसने सभी पुरानी चीजों के मायने ही बदल दिए है। ऐसे ही अगर बात पैसे कमाने की आती है तो आज के Digital युग में, Internet ने कमाई के नए-नए साधन खोल दिए हैं। अगर आपको Computer के बारे में अच्छी जानकारी है और आप Internet का इस्तेमाल करना जानते है तो आपके पास Online पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प है। इनमें से एक है SurveyHeart, जिसके बारे में हम इस लेख के द्वारा Detail में बात करने वाले है।
चाहे आप एक Student, Freelancer, Housewife या Employement वाले हैं और पैसे कमाने के लिए अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो SurveyHeart आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। इस लेख में हम बात करेंगे कि SurveyHeart से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है।
SurveyHeart क्या है?
ये जानने से पहले की “Surveyheart Se Paise Kaise Kamaye” हमे ये पता होना चाहिए की आख़िरकार ये Surveyheart क्या है? SurveyHeart एक Online Platform है, जो आपको Survey बनाने, Share करने और उन्हें पूरा करके पैसे कमाने की सुविधा देता है। यानी की इस Platform की मदद से आप आसानी से Survey बना सकते है और फिर उसको लोगो के साथ Share करने से पैसे कमाने के विकल्प खुल जाते है। यह Platform खासतौर पर Student, Small Businessman और उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो Online Income के साधन तलाश रहे हैं। इस प्लेटफार्म से पैसे कमाने की पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है तो इसको अंत तक जरुर पढ़े।
SurveyHeart से पैसे कमाने के तरीके
वैसे तो SurveyHeart बनाने का मकसद था बिना किसी Efforts के Survey Create करना और उसको लोगो के साथ Share करना। लेकिन मजेदार बात ये है की आप Survey को बना कर के पैसे भी कमा सकते है। SurveyHeart से पैसे कमाने का सिर्फ एक तरीका नहीं है यहाँ पर मैंने सभी तरीको की जानकारी दी है ताकि आपको ये समझने में दिक्कत ना हो की “Surveyheart Se Paise Kaise Kamaye”.
Survey बनाना और Share करना
SurveyHeart से पैसे कमाने का सबसे बेहतर जरिया है Survey बनाकर उनको Share करना। Survey बनाने के लिए सबसे पहले आपको SurveyHeart की Website या Mobile App पर अपना Account/Profile बनाना पड़ेगा। Account बनाने के बाद आप आसानी से Survey Create कर पाएंगे। ये Survey किसी खास Topic, Business, या Product से जुड़े हुए हो सकते है।
SurveyHeart पर Survey कैसे बनाएं?
- सबसे पहले, SurveyHeart Website या Mobile App पर जाएं।
- अपने Email का इस्तेमाल करते हुए Website या Mobile App पर रजिस्टर करें।
- रजिस्टर करने के बाद आपका SurveyHeart पर Account बन जायेगा। जैसे ही आप Surveyheart में Login करोगे तो आपको Create Survey का Option दिखाई देगा, उस पर Click करें
- उसके बाद आपको Questions और Options को Fill करने का Space मिलेगा और ऐसे अपने Questionsको जोड़कर आप एक Survey Create कर सकते है।
- उसके बाद Created Survey को WhatsApp, Facebook, Instagram और अन्य Social Media Platform पर Share करें।
- जितने ज्यादा लोग आपके Survey में भाग लेंगे, उतने ही ज्यादा पैसे आप कमा सकते हैं।
Paid Surveys में Participate करें
ऐसा नहीं है की SurveyHeart पर आप केवल Survey बनाकर ही पैसे कमा सकते है बल्कि दूसरों के Survey को पूरा करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं। Paid Survey वो Survey होते है जिनको किसी और व्यक्ति या कंपनी के द्वारा बनाया जाता है। वो Data Collect करने के लिए ये Survey करती है। अगर आप उन Paid Survey को Complete करते है तो आपको उसके लिए पैसे मिलते है।
Paid Surveys से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले आपको SurveyHeart की Website पर Login करना है ।
- Login करने के बाद आपको Paid Surveys की List मिल जाएगी।
- Survey पूरा करने से पहले आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है ताकि ये पता लगाया जा सके की आप वो Survey करने के लिए उपयुक्त है या नहीं, उसके बाद Survey को पूरा करें।
- Survey पूरा करने के बाद आप के कमाए हुए पैसे आपके SurveyHeart Account में Add हो जाते है
SurveyHeart से पैसे कमाने का यह तरीका खासतौर पर Students और Part-time Workers के लिए फायदेमंद है।
Affiliate Marketing के जरिए कमाई
SurveyHeart से आप Affiliate Marketing के जरिये भी पैसे कमा सकते है यानी की आपको Surveyheart को Promote करना है। आपके किये गए Promotion से जितने भी लोग इस Platform से जुड़ते है, उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते है।
Affiliate Marketing- Surveyheart Se Paise Kaise Kamaye
- अपने Surveyheart Account में Login करें।
- उसके बाद अपने Profile Section में जाये और Refferal Link को तलाश करें।
- Refferal Link को Copy करें और इसको Share करें
- जब भी कोई New User आपके Link से SurveyHeart पर Join करेगा और Survey पूरा करेगा, तो आपको Commission मिलेगा।
Data Analysis Services के जरिए कमाई
अगर आपके पास Data Analysis की Skills हैं, तो आप SurveyHeart की मदद से अच्छा पैसा बना सकते है। आपको किसी भी Company या Product के लिए Survey करना है। मान लो की आप किसी Chocolate Company के लिए Survey करते है। आपने एक Survey Create किया जिसमे आप लोगो की Age, Gender के According ये पता लगा रहे हो को Chocolate किसको पसंद है। जब लोग उस Survey को Attempt करेंगे तो उनका Dataआपके पास आ जायेगा। फिर आप उस Data को Analysis करके वो Report उस Company को Submit करेंगे और बदले में मिलेंगे आपको पैसे।
याद रखना की Small Businesses और Startups आपके इस Skill के लिए आपको अच्छी खासी रकम दे सकते हैं।
SurveyHeart का इस्तेमाल करने के फायदे
Surveyheart को इस्तेमाल करना एकदम आसान है और आप आसानी से इसके इस्तेमाल से पैसे कमा सकते है। अगर आप Side Income के बारे में सोच रहे है तो SurveyHeart एकदम Best Option है और यहाँ पर मैंने बताया भी है की आपको Surveyheart क्यों इस्तेमाल करना चाहिए –
- Easy User Interface(UI): Surveyheart का Interface काफी आसान है और आपको इसे Use करते समय किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
- No Investment Required: SurveyHeart से पैसे कमाने के लिए किसी तरह की Investment करने की जरूरत नहीं है। आप अपने Email से Account बनाने के बाद ही कमाई करना शुरू कर सकते है।
- Freelance Facility: इस से पैसे कमाने के लिए कोई Time-boundation नहीं है, आप अपने Free Time में और अपने हिसाब से इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है ।
- Trusted And Secure: यह Platform पूरी तरह Secure है और आपकी Privacy का ध्यान रखता है।
SurveyHeart से पैसे निकालने का तरीका
SurveyHeart से Payout यानी की पैसे निकालने का तरीका बहुत आसन है। सबसे पहले, आपके SurveyHeart Account में Minimum Balance ($5 या ₹415) होना चाहिए। जैसे ही आपके Account में Minimum Balance होता है तो आप Payout के लिए Request कर सकते है। SurveyHeart से पैसे निकालने के लिए आप PayPal, UPI और Banl Transfer जैसे Options का इस्तेमाल कर सकते है। Payout Request करने के बाद पैसे आपके Bank Account में आने के लिए 1-3 Working Days का समय लग सकता है जिसको Payment Processing Time कहते है।
SurveyHeart से पैसे कमाने के टिप्स
SurveyHeart से पैसा कमाना आपके लिए दमदार जरिया बन सकता है और आप थोड़ी मेहनत से ही ज्यादा पैसा कमा सकते है। मैंने यहाँ पर कुछ Tips & Tricks दिए है जिनकी मदद से आपकी Earning Double हो सकती है –
- Survey को Attractive बनाएं: आपके सवाल लोगों को सहजता से समझ आने चाहिए और इसके लिए कोशिश करें की आपका Survey Attractive हो । Survey जितना समझने में आसन होगा, उतने ज्यादा लोग आपके Survey को Interest के साथ Attempt करेंगे।
- Social Media का इस्तेमाल करें: अपनेSurvey को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए Social Media का सही इस्तेमाल करें। क्यूंकि आज के समय में Social media एक ऐसा Tool है जो किसी भी चीज को रातों रात Viral कर सकता है
- Survey पूरा करने में समय दें: अपनी Income को बढानें के लिए अपने Survey बनाने के साथ साथ Paid Survey पर भी Foucs करें और ध्यान से सवालों के जवाब दें।
- Consistency बनाए रखें: रोजाना थोड़ा समय निकालें और Active रहें क्यूंकि Consistency से ही आप एक अच्छी खासी और Passive Income बना सकते है ।
SurveyHeart User का अनुभव
मेरा नाम गौरव है, मैं एक Student हूं और दिल्ली में रहता हूं। मैंने SurveyHeart को अपने खाली समय में इस्तेमाल करना शुरू किया। शुरुआत में, मैंने इसे सिर्फ मज़े के लिए इस्तेमाल किया था, लेकिन धीरे-धीरे मुझे इसमें पैसे कमाने का सही तरीका समझ आया। अब, मैं हर महीने ₹5000-₹7000 तक कमा रहा हूं। और मेरे अनिभव से मैं ये बता रहा हु की आप भी SurveyHeart App का इस्तेमाल करके पैसे कम सकते है।
मेरा सुझाव है कि आप भी इसे अपने Daily Routine में शामिल करें और अपने खाली समय का सदुपयोग करें।
Conclusion
SurveyHeart एक शानदार Platform है, जो आपको अपने खाली समय में पैसे कमाने का मौका देता है। इस बात में कोई सन्देह नही है की किसी काम को शुरू करते है तो शुरुवात में हमे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन जैसे ही हम उस काम को Interest के साथ करना सीख लेते है तो वो हमारे लिए बहुत आसन हो जाता है, जैसे की चाय का कप बनाने के सामान। शायद शुरुवात में SurveyHeart से पैसे कमाने के लिए भी आपका अनुभव ऐसा रहे लेकिन आपको हार नहीं माननी है।
तो देर किस बात की? आज ही SurveyHeart पर अपना Account बनाएं और पैसे कमाना शुरू करें!
मैं उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा दी गई जानकारी “Surveyheart Se Paise Kaise Kamaye” आपको पसंद आई होगी और आप समझ गये होंगे की तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद!