दोस्तों, यदि आपके पास भी आयुष्मान कार्ड है और आप भी यह सोच रहे है की कैसे करे Ayushman Card Download और आपको इससे जुडी कोई जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की आप कितने आसान तरीको से अपने Ayushman Card Download कर सकते है। इसीलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े इसमें हमने आपको आसान Steps में बताया है की कैसे करे Ayushman Card Download .
यदि आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो आप ये जानते ही होंगे की आयुष्मान कार्ड भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाला एक कार्ड है। जिसकी सहायता से आप सालाना 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज करवा सकते है।
Highlights About Ayushman Card Download
Name of Service | Ayushman Card |
Topic | Kaise Kare Ayushman Card Download 2023 |
Type of Post | Govt. Scheme |
Apply Process | Online |
Benefits | आर्थिक रूप से कमजोर लोग |
Objective | गरीब और निसहाय लोगो का मुफ्त में इलाज |
Official Website | https://mera.pmjay.gov.in |
Ayushman Bharat योजना क्या है ?
आयुष्मान कार्ड भारत सरकार द्वारा चलाए गयी दूसरी Scheme की तरह ही है, जिसका उद्देश केवल गरीब और जरुरतमंद लोगो तक सहायता पहुंचना ही है। Ayushman Bharat योजना जिसका नाम बदलकर अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कर दिया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को इसका लाभ प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कोई आवेदन करने की जरूरत नहीं है क्योकि जो परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूचि में सम्मलित है वो परिवार चिकित्सा उपचार के लिए सूचीबद्व हस्पतालो में सालाना 5 लाख रुपए का इलाज बिल्कुल मुफ्त में करा सकते है और इस स्कीम का लाभ उठा सकते है।
Ayushman Card Download Required Document
Ayushman Card Download करने के लिए आपको केवल कुछ Document की आवश्यकता होती है जैसे-
- आवेदक के राज्य का नाम (Name of the State)
- आवेदक का मोबाइल नंबर ( Applicant Mobile Number)
- आवेदक का आधार कार्ड (Applicant Aadhar Number)
Ayushman Card Download कैसे करे
Ayushman Card Download करने का Process बहुत आसान है। इसे आप घर बैठे आसानी से Online Download कर सकते है। Ayushman Card Download करने के लिए आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ होना चाहिए। क्योकि इसे डाउनलोड करते समय आपके मोबाइल पर एक लिंक भेजा जाता है जिसकी सहायता से आप अपना Ayushman Card Download कर सकते है। यदि वह नंबर आपके पास नहीं है तो आप Ayushman Card Download नहीं कर पाएंगे। यदि आप निचे बताए गए Steps को Follow करते है तो आसानी से अपने मोबाइल से Ayushman Card Download कर सकते है।
- Ayushman Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile या Laptop में Browser पर bis.pmjay.gov.in को Search करना होगा।
- जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक पेज खुल जाता है। जहा पर Download Ayushman Card लिखा हुआ एक बॉक्स दिखाए देगा उस पर क्लिक करे।
- जिसके बाद आपको Aadhar का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- जिसके बाद आपके सामने एक पेज खुलता हैं जहा पर आपको Scheme लिखा हुआ एक लिंक दिखाए देता है। वहा पर आपको PMJAY Select करना होगा।
- ठीक उसके निचे आपको Select State लिखा हुआ एक लिंक होगा जहा पर आपको अपने राज्य का चयन करना है और वही आपको आधार कार्ड नंबर भी लिखना होगा।
- जैसे ही आप आधार नंबर लिखते है तो आपके उस नंबर पर OTP आता है जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है।
- उसके बाद आपको Verification के लिए OTP दर्ज करना होगा। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहा पर Download Card लिखा हुआ दिखेगा। यहाँ से आप अपने आयुष्मान कार्ड को PDF में डाउनलोड कर सकते है।
Mobile Number से Ayushman Card Download कैसे करे
Mobile Number से Ayushman Card Download करने के लिए आपको भारत के New Portal में खुद को KYC करके ID बनानी होती है। वैसे आयुष्मान कार्ड बनवाते समय ही ये ID बनवानी होती है, जिसकी सहायता से आप Ayushman Card Download कर सकते है।
- Ayushman Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile या Laptop में ब्राउज़र पर https://setu.pmjay.gov.in/setu/smile-tss को सर्च करना होगा।
- इसके बाद आयुष्मान कार्ड बनवाते समय आयुष्मान पोर्टल के लिए जो ID दिया गया था उससे Sign in करे।
- Sign in करने के बाद स्क्रीन पर बाई ओर Download Ayushman Card लिखा हुआ दिखाए देगा।
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहा पर आपको अपने राज्य को Select करना है और फिर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
- जिसके बाद आपके उस नंबर एक OTP आएगा जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है।
- उसके बाद आपको OTP डालकर Mobile Number Verify करना होगा। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- जहा पर Download Card लिखा हुआ दिखेगा। यहाँ से आप अपने आयुष्मान कार्ड को PDF में डाउनलोड कर सकते है।
Ayushman Card के लिए पात्रता कैसे चेक करे
यदि आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है तो उसके लिए पहले आपको अपनी पात्रता चेक करनी होती है। पात्रता चेक करने के लिए इन Steps को Follow करे –
- यदि आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको इनकी वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा। जिसके बाद आप उनकी Official Website के पेज पर पहुंच जाएंगे।
- स्क्रीन पर Login Page खुल जाता है, जहा पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और अंत में Captcha Code डालकर, निचे दिए गए Generate OTP पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया था उस पर एक SMS के जरिये 6 अंको का OTP आएगा। उसी OTP को आपने दिए गए Box में लिखना है।
- जिसके बाद आपको चेक करना है और वेबसाइट पर अपना नाम, पता, आधार नंबर, जैसी व्यक्तिगत Details को सजा करने के लिए सहमति देनी होगी और उसे सबमिट करना होगा।
- अब आपको स्क्रीन पर Options मिलेंगे, जहा पहले आपको अपने राज्य को चुनना है ।
- राज्य के नाम का चयन करने के बाद आपको Select Category वाले बॉक्स पर क्लिक करना है जहा पर आपको Search by Naam, Search by HHD Number, Search by Ration Card Number, Search by Aadhar Card Number, Search by MMJAA ID का Option मिल जाएगा।
- जहा पर आप इन सभी तरीको में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपनी पात्रता को चेक कर सकते है।
- Search by Naam की सहायता से आप अपना नाम जानना चाहते है तो उसके लिए आपको उस पर क्लिक करना होगा। जब जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे तो वह पर आपको आपका नाम, पिता का नाम, लिंग, उम्र, जिला पिनकोड जैसी जानकारी भरनी होगी।
- Search by HHD Number यह एक पारिवार नंबर है जो उन्ही लोगो के पास होता है। जिन लोगो का नाम सन 2011 के समाजिक , आर्थिक और जातिगत जनगणना में गरीब और जरुरतमंद लोगो में शामिल किया गया था। उसके बाद उन्हें 24 अंको का एक नंबर दिया जाता है। यदि आपके पास ये नंबर है तो आप इसकी सहायता से आसानी से अपना नाम चेक कर सकते है।
- यदि आप Search by Ration Card Number की सहायता से अपना नाम देखना चाहते है तो उसके लिए आपको अपना राशन कार्ड नंबर भरना होगा। जिसके बाद आप अपना नाम चेक कर सकते है।
- यदि आप Search by Aadhar Card Number पर क्लिक करते है तो आप अपने मोबाइल नंबर से भी नाम चेक कर सकते है। लेकिन आप उसी मोबाइल नंबर से अपना नाम चेक कर सकते है जो आपके आधार कार्ड से लिंक है।
इस तरह ऊपर दिए गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके आप अपना नाम चेक कर सकते है।
Helpline Number की सहायता से अपना नाम चेक करे
यदि आपको इन सब प्रिक्रिया के बाद भी अपना नाम चेक नहीं कर पा रहे है तो आप अपना नाम चेक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर की सहायता भी ले सकते है। भारत सरकार ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से संबंधित कोई कोई भी जानकारी या सहायता के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है जो 14555 है। इस नंबर पर आप किसी भी दिन और किसी भी समय कॉल कर सकते है और आयुष्मान से समबन्दित जानकारी प्राप्त कर सकते है। इतना ही नहीं इसकी सहायता से आप अपना नाम भी चेक कर सकते है।
Ayushman App की सहायता से अपना नाम चेक करे
वेबसाइट के अलावा आप अपना नाम भारत सर्कार द्वारा लांच की गई Ayushman Application की सहायता से भी कर सकते है। इस application का नाम Ayushman Bharat PM-JAY है। यह एप्लीकेशन आपको आसानी से प्ले स्टोर पर भी मिल जाएगी। आप इसे वहां पर आसानी से Install कर सकते है।
- Application Install होने के बाद वहां पर आपको चेक एलिजिबिलिटी पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपने राज्य का नाम Select करना है और ठीक उसके निचे आपको Category का ऑप्शन मिलेगा वहां पर Category को Select करना है।
- उसके बाद चुनी गई Category में आपको पूछी गई Details को भरना है। जिसके बाद आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते है।
Frequently Asked Questions About Ayushman Card Download
Q1. Ayushman Card Download कैसे करे ?
Ans- आप अपने आयुष्मान कार्ड को बहुत ही आसानी से केवल कुछ ही Steps की सहायता से ऑनलाइन Ayushman Card Download कर सकते है और अगर आप इसके बारे में गहराई से जानना चाहते है तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़े।
Q2. Ayushman Card Download करने की Official Website कौन सी है ?
Ans- Ayushman Card Download करने की Official Website है।https://bis.pmjay.gov.in/BIS/SELFPRINTCARD
Q3. Ayushman Card के फायदे क्या क्या है ?
Ans- Ayushman Card के तहत सरकार आपको 5 लाख तक का स्वास्थ बीमा देती है। जिससे आप सालाना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है।
Q4. मोबाइल से Ayushman Card Download कैसे करे ?
Ans- मोबाइल से Ayushman Card Download करने के लिए सबसे पहले आप पर जाए और Menu के विकल्प को चुने। जिसके बाद आपको Beneficiary Identical System पर क्लिक करे और Download Ayushman पर क्लिक करके अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
Conclusion
आज के इस लेख में हमने जाना की Ayushman Card Download कैसे करे , Ayushman Card के लिए पात्रता कैसे चेक करे और इससे समबन्दित जानकारी प्राप्त की। हम आशा करते है की आपके लिए आज का ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद रहा होगा। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो कृपा इसे अपने ऐसे दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करे जिनके लिए ये जानकारी सहायक हो। ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे। धन्यवाद्!