Your Banner Ad

10 Mobile Photography Tips जो आपको Professional Photographer बना देगी

मोबाइल फोटोग्राफी के इस दौर में मोबाइल से फोटोग्राफी आज हर कोई करता है। सब अपने स्मार्टफोन से अच्छी से अच्छी फोटो लेना चाहता है। समय के साथ साथ फ़ोन के कैमरे भी बेहतर होते जा रहे है। जिसके बाद हर कोई फोटोग्राफी कर सकता है, लेकिन फ़ोन से फोटोग्राफी करना इतना भी आसान नहीं जितना हमे लगता है। क्योंकि अच्छी फोटो लेने के लिए केवल अच्छा फ़ोन या कैमरा होना जरूरी नहीं है बल्कि अच्छी फोटोग्राफी के लिए कुछ Basic Skills का होना भी जरूरी है।

क्या आप भी अपने स्मार्टफोन से बेहतरीन फोटो खींचना चाहते है ताकि जब भी आप अपनी फोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करें तो उस पर ढेरों लाइक्स और कमैंट्स आएं? तो आप बिलकुल सही जगह पर है हम आपको इस लेख में अच्छी फोटोग्राफी की कुछ बेसिक स्किल्स के बारे में बताएंगे जो आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफर बना देगी। इन 10 मोबाइल फोटोग्राफी टिप्स को ध्यान में रखकर आप भी फोटोग्राफी में प्रोफेशनल बन सकते है

Table of Contents

10 बेस्ट मोबाइल फोटोग्राफी टिप्स जो सबको पता होने चाहिए

1. मोबाइल फ़ोन को सही से पकड़ना सीखें

अब आप सोच रहे होंगे कि भला यह भी कोई Best Mobile Photography Tips हुई, मोबाइल फ़ोन भला किसको पकड़ना नहीं आता, लेकिन हम आपको बता दे की जब हम अच्छी फोटोग्राफी करना सीखते है तो अपने मोबाइल को सही ढंग से नहीं पकड़ते जिस वजह से मोबाइल फ़ोन Shake होने की वजह से Blur Image देता है। Phone Shake यानी मोबाइल के हिलने डुलने से हमारी फोटो Clear नहीं आ पाती।

इसलिए ऐसी स्थिति में मूवमेंट के दौरान फ़ोन शेक होने से बचाने के लिए अपने फ़ोन को ठीक से पकड़ना बहुत ज्यादा जरुरीं हो जाता है। वैसे तो हम ये सब धीरे-धीरे टाइम के साथ सिख जाते है। अगर हम फोटो खींचने से पहले आप अपने फ़ोन को अच्छे से Hold नहीं करते है तो इससे आपकी Image Quality भी Low हो सकती है।

इसलिए अच्छी इमेज के लिए फ़ोन को अच्छे से पकड़ना भी बहुत जरूरी हो जाता है। हमारा हाथ हिलने की वजह से हमारी फोटो खराब ना हो इसलिए हम Tripod का उपयोग भी कर सकते है। आप बाजार में उपलब्ध बहुत बड़े बड़े और भारी Tripod लेने की बजाए हल्के Selfie Stick भी ले सकते है, उनका उपयोग बेहतर ढंग से किया जा सकता है।

10 Best Camera Tripod Under ₹2000

10 Best Selfie Stick Under ₹500

2. फोटो लेने से पहले अपने कैमरा के लेंस को साफ़ करें

यह थोड़ा अजीब लग सकता है की ये कैसी Mobile Photography Tips है, पर हम आपको बता दे की ये टिप्स आपको एक अच्छा फोटोग्राफर बनने में सहायता करेगी। हम सब जानते है की मोबाइल फ़ोन अक्सर हमारी पॉकेट या हमारे हाथो में ही रहता है, जिससे लेंस पर धूल, मिटटी या हमारे ही Fingerprints आ जाते है। जिससे हमारी फोटो की Quality भी खराब हो सकती है।

इसलिए फोटो लेने से पहले हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि Camera Lens साफ हो, उस पर किसी भी तरह के Fingerprints या धूल ना हो। ऐसी छोटी छोटी बातो को ध्यान में रखकर ही हम अच्छी फोटोग्राफी कर सकते है।

3. शार्प फोटो पाने के लिए टैप टू फोकस का इस्तेमाल करें

क्या आप जानते है कि लेंस को साफ करने के बाद भी उतनी अच्छी और शार्प इमेज क्यों नहीं आई ? इसकी वजह यह है कि मोबाइल में एक Auto Focus System होता है। जब भी हम कोई फोटो खींचते है तो कैमरा अपने आप ही फोकस को सेट कर देता है जिस वजह से जिस भाग को आप Focus करना चाह रहे हो वह Automatic Focus में नहीं आ पाता। इसलिए आपको इमेज में जिस भी भाग पर Focus करना हो तब वहा पर फोटो लेते समय एक बार स्क्रीन पर टैप करे।

जैसे ही आप स्क्रीन पर टैप करोगे वहा पर एक चौकोर बॉक्स (Square Box) या फिर एक गोला (Circle) जैसा आ जाएगा जो आपको ये बताने में सहायता करेगा कि आप किस स्थान पर फोकस कर रहे है। और बस फोटो क्लिक करने के लिए बटन दबा दें , इसके बाद आपको बिलकुल वैसी फोटो मिलेगी जैसी आप क्लिक करना चाहते है, एकदम क्लियर और शार्प।

best mobile photography tips tap to focus
Tap To Focus

जैसे ऊपर दिखाया गया है Tap-to-focus को इस्तेमाल करके कैसे इमेज में सारा फोकस गुलाब के फूल (Rose) पर दिया गए है और उसके सामने आने वाली पत्तिया थोड़ी सी ब्लर हो गई है।

4. अगर आपके मोबाइल में HDR का Option है तो उसको जरूर इस्तेमाल करें

फोटो खींचते समय आपने यह तो नोटिस किया ही होगा कि जब भी हम सूर्य की रोशनी में या बहुत अधिक अँधेरे में फोटो लेते है तो कैमरे का एक्सपोजर सही से नहीं आ पाता। यह इसलिए होता है क्योकि एक मोबाइल फोन का कैमरा पूरी तरह से उजाले और अंधेरे के बीच का अंतर समझ नहीं पाता और इसीलिए HDR Mode का इस्तेमाल किया जाता है।

HDR का मतलब होता है हाई डायनेमिक रेंज (High Dynamic Range), इसकी सहायता से हम Camera Shadow और Highlight के बीच का अंतर बहुत अच्छे से समझ सकते है। कोई ऐसा सीन जिसमें बहुत अधिक Contrast है उस Scene में भी HDR की सहायता से हम बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते है और अपनी फोटोग्राफी को और भी बेहतर बना सकते है।

5. बैकग्राउंड ब्लर करने के लिए मोबाइल फोटोग्राफी में Portrait Mode का इस्तेमाल करें

क्या आपको पता है की वह कौन सी चीज है जो एक आम फोटो को प्रोफेशनल फोटो से अलग बनाती है ? एक प्रोफेशनल फोटो में आपने ये जरूर नोटिस किया होगा की उन फोटो के पीछे का एरिया पूरा धुंधला होता है जो दिखने में बहुत अच्छा और प्रोफ़ेशनल लगता है। उस धुंधले एरिया को Background Blur कहा जाता है।

अगर आपने कभी DSLR Camera का इस्तेमाल किया है तो आप यह अच्छे से जानते होंगे की फ़ोन में भी एक ऐसा ही फीचर होता है। जिससे हम अपनी फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते है, जिसे Portrait Mode कहा जाता है। Portrait Mode में Images का Background Blur हो जाता है जो किसी सॉफ्टवेयर की हेल्प से किया जाता है।

Background Blur की हेल्प से हम अच्छी और बेहतरीन फोटो ले सकते है जो बिलकुल प्रोफ़ेशनल फोटो जैसी लगेगी। इसलिए जब भी आप किसी की भी फोटो क्लिक करे तो हमेशा Portrait Mode का उपयोग जरूर करें। जिसके बाद आपकी फोटो भी किसी प्रोफेशनल से कम नहीं लगेगी।

How To Remove Image Background?

6. बेहतरीन फोटो के लिए स्मार्टफोन कैमरे के एक्स्पोज़र स्लाइडर का उपयोग करें

अगर आपको फोटोग्राफी की अच्छी नॉलेज है तो आप ये तो जानते ही होंगे की फोटोग्राफी में एक्सपोजर का बहुत अधिक महत्व है। क्योकि अगर अगर आपकी फोटो ओवर एक्सपोज्ड या फिर अंडर एक्सपोज्ड है तो फिर वह देखने में बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती। अक्सर फोटो लेते समय हमारे फ़ोन की स्क्रीन या तो बहुत ज्यादा ब्राइट हो जाती है या फिर बिलकुल ही अँधेरा सा छा जाता है जो हमारी फोटो को खराब कर देता है।

इसी को Control करने के लिए हम अपने मोबाइल कैमरे में दिए हुए एक्स्पोज़र स्लाइडर का इस्तेमाल करते है जो हमारी पिक्चर क़्वालिटी को बढ़ाने में सहायता करता है। अपनी स्क्रीन की Brightness Control करने के लिए एक बार कैमरे की स्क्रीन पर टैप करें। जिससे एक स्लाइडर जैसा दिखेगा और जैसे ही आप उस स्लाइडर को ऊपर करेंगे वैसे ही आपका एक्स्पोज़र बढ़ता जायेगा और अगर आप उसे नीचे करते हैं तो फिर आपका एक्स्पोज़र घटता जाएगा।

exposure feature
Exposure Feature

इसकी सहायता से हम किसी भी सीन में Lighting के हिसाब से आप अपना Exposure Set कर सकते है। हम यह भी कह सकते है की अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिए एक्सपोजर की नॉलेज होना बहुत ज्यादा जरूरी है

7. बर्स्ट मोड का इस्तेमाल करके एक्शन शॉट को सही से शूट करे

समय के साथ साथ हमारे स्मार्टफोन के कैमरे की क़्वालिटी और फीचर पहले से काफी बेहतर हो गए है जिनका इस्तेमाल अधिकतर लोग कर ही नहीं पाते। क्योकि उन्हें या तो उन फीचर्स की अच्छी नॉलेज नहीं होती या फिर उसके इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं जानते।

कई बार हमने यह देखा है की जब हम चलती ट्रैन या भागते हुए बच्चे की फोटो लेते है तो वह ब्लर हो जाती है या फिर Out of Focus हो जाती है। ऐसे सीन को सही ढंग से शूट करने के लिए तेज शटर गति की आवश्यकता होती है जिसे मोबाइल कैमरे का ऑटो मोड नहीं कर सकता। उसके लिए हम अपने कैमरे में दिए हुए Brust Mode का उपयोग कर सकते है।

जिसकी सहायता से कैमरा बहुत ही कम समय में एक ही सीन के बहुत सारे फोटो क्लिक कर लेगा और आप उन फोटोज में से एक परफेक्ट फोटो चुन सकते है।इस तरह आप किसी भी Action Scene को बिना किसी Problem के शूट कर सकते है। Brust Mode एक ऐसा फीचर है जो आपको एक Professional Photographer बनने में सहायता करेगा।

8. मोबाइल कैमरे में दिए गए सभी लेंसों का उपयोग कर पा सकते है सुंदर फ़ोटोज़ ।

क्या आप जानते है की आपके फ़ोन में कितने लेंस है और उनको किस तरह इस्तेमाल कर सकते है? आज के समय में हमारे Smartphones में 3 से 4 लेंस होते है और उन सभी लेंस का अलग अलग इस्तेमाल भी होता है। हमे एक अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिए एक लेंस की नॉलेज होना बहुत ज्यादा जरूरी है। अधिकतर mid-range फोन में एक Ultra-wide angle और Macro Lens दिए होते हैं जिनकी सहायता से हम शानदार फोटोग्राफी कर सकते है।

उदाहरण के लिए जब भी आपको कोई ग्रुप फोटो ले रहे है तो फिर हमे ultra-wide लेंस का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर हमे किसी छोटी चीज को बहुत पास से फोकस करना हो तो उस समय हमे Macro Lens का उपयोग करना चाहिए। ऐसी ही छोटी छोटी Best Mobile Photography Tips को ध्यान में रखकर ही आप एक अच्छे प्रोफ़ेशनल फोटोग्राफर बन सकते है

9. मोबाइल का केवल कैमरा एंगल बदलकर कर भी ले सकते हैं शानदार फोटोग्राफ्स

हम अक्सर सारी Photos एक ही एंगल से लेते है और हम अपने आंख के लेवल पर ही फोटोज लेना ज्यादा पसंद करते है। जिससे तक़रीबन सारी की सारी फोटोज एक जैसी ही लगती है। कई बार फोटो लेते समय जब आप तनिक अपना कैमरा एंगल बदल देते है तो फोटो का पूरा prospective ही बदल जाता है जिसके बाद फोटो और भी अच्छा दिखता है।

उदाहरण के लिए जब हम किसी फूल (Flower) की फोटो ऊपर से लेते हैं तो बैकग्राउंड में मिटटी और गमला आ जाता जो दिखने में बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता। अगर हम ऊपर की बजाए वही फोटो साइड से और थोड़ा झुक कर ले तो उस फोटो के बैकग्राउंड में आसमान आ जाता है जो उस फोटो को बिलकुल ही अलग बना देता है। जिससे वह एक अलग ही प्रभाव छोड़ देगा और बिल्कुल प्रोफेशनल फोटो जैसा लगेगा।

इसलिए हमेशा फोटो लेते समय यह ध्यान रखना चाहिए, की एक फोटो को हमे अलग अलग एंगल से देखना चाहिए, कि किस एंगल में फोटो ज्यादा अच्छा आ रहा है। ये करने से आपकी photogrpahy Skills और भी बेहतर हो जाएंगी।

10. अपनी फोटो एडिटिंग स्किल्स पर भी ध्यान दे

केवल अच्छी फोटो क्लिक करने से आप अच्छे फोटोग्राफर नहीं बन जाओगे, उसके लिए आपको Photo Editing करनी भी आनी चाहिए। जिससे आप अपनी खींची हुई फोटो को Edit करके और भी बेहतर बना सकते है। बहुत बार कैमरे में Perfect Photo आना मुश्किल हो जाता है इसलिए हमे Basic Photo Editing कि जरूरत पड़ती है।

अगर आपको Advance Editing करनी आती है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं आती तो भी आपको Basic Photo Editing जरूर सिख लेनी चाहिए। फोटो एडिटिंग के लिए आज बहुत सारे Free Applications जैसे Snapseed आसानी से मिल जाते है। जिसकी सहायता से आप फोटो में Background Change, Colour Correction, Brightness Level या अपनी फोटो से Object Remove भी कर सकते है। एडिटिंग करने से हमारी फोटो और भी शानदार और बेहतरीन बन जाती है।

Snapseed App से फोटो एडिट कैसे करें

10 Best Mobile Apps For Photo Editing

और अंत में

हम आशा करते है कि हमारे लेख से आपको फोटोग्राफी सिखने मे काफी सहायता मिली होगी। हम सब जानते है कि मोबाइल फोटोग्राफी उतनी भी आसान नहीं है जितनी दिखती है पर आप ऊपर बताए गए टिप्स के उपयोग से और प्रैक्टिस से आप भी शानदार फोटो खींच सकते हैं।

ये Mobile Photography Tips जो हमने आपके साथ शेयर कि है वो काफी Basic Tips है और इनके लिए आपको Advance photogrpahy जानने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन आप इन Tipsको अच्छे से सीखकर प्रैक्टिस कि तो आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन सकते है।

अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुडी नवीनतम जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिये। धन्यवाद !

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *