Your Banner Ad

System Requirements For Windows 11

जैसा हमें पता है की Microsoft ने Windows 11 को 24 June 2021 को Launch किया है और ये भी कहा है की Windows 10 users को Windows 11 का Direct Update मिलेगा जिसकी मदद से उनके Computer में Windows 11 Run करने लगेगी। क्या आपको पता है की System Requirements For Windows 11 क्या है ? Windows 11 के लिए कुछ System Requirements है, अगर आपका Computer इन Requirements को पूरा करता है तो आप आसानी से Windows 11 को अपने Computer में Run करवा सकते है।

Microsoft का Windows Operating System बहुत ही Popular है और यह समय-समय पर अपने इस Operating System में Updates लाता रहा है। Windows 11 New Features भी कमाल के है जो इसको और बेहतर Opearting System बनाते है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की Windows 11 को इस्तेमाल करने के लिए आपके System की क्या-क्या Requirements होनी चाहिए। अगर आप जाना चाहते है की System Requirements For Windows 11 क्या है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Minimum System Requirements For Windows 11

यह पर मैंने Computer System की कुछ Configuration बताई है जो की Windows 11 को Run करने के लिए बहुत आवश्यक है। अगर आपका Computer/Laptop ये Configurations को पूरा करता है तो आप आपने Computer/Laptop में Windows 11 को आसानी से Run करवा सकते है। आइये देखते है Minimum System Requirements For Windows 11.

  • CPU: 1 Gigahertz (GHz) or faster with 2 or more cores on a compatible 64-bit processor or System on a Chip (SoC)
  • RAM: 4GB
  • Storage: 64GB or larger
  • System Firmware: UEFI, Secure Boot capable
  • TPM: Trusted Platform Module (TPM) version 2.0
  • Graphics Card: Compatible with DirectX 12 or later with WDDM 2.0 driver
  • Display: A greater than a 9-inch display of 720p or higher Resolution
  • Internet: Windows 11 Home edition requires internet connectivity
  • Microsoft account to complete device setup on first use.

कैसे पता करें की PC में Windows 11 के लिए TPM 2.0 है?

दोस्तों Windows 11 को रन करवाने के लिए आपके PC यानी की Personal Computer में TPM चिप को होना जरूरी है। यदि आपका कंप्यूटर TPM चिप से Enable नहीं तो फिर आप Windows 11 को अपने Computer में रन नहीं करवा सकते। अब आपके सामने ये सवाल उठता है की हम कैसे चेक करें की कंप्यूटर में TPM Chip है या नहीं। उसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि मैं यह पर कुछ Simple Steps बता रहा हु जिनकी मदद से आप आसानी से ये पता कर सकते है की आपके Computer में TPM Chip है या नहीं।

Step1. सबसे पहले “Windows+R” Key Press करें, इस से आपके स्क्रीन पर Run Windows Open हो जाएगी।

window + r

Step2. Run Windows में ‘tpm.msc’ टाइप करें और OK पर क्लिक करें या Enter दबाएं।

System Requirements For Windows 11

Step3. इसके बाद अपने TPM के Status को देखे, अगर Status में “TPM Ready For Use” है तो मतलब आपका कंप्यूटर में TPM Chip है और यदि Error लिखा मिलता है तो आपके कंप्यूटर में TPM चिप नहीं है।

tpm chip status

अब आपको ये जानने के लिए भी उत्सुकता होगी की TPM Chip क्या काम करती है। मैं आपको जानकारी के लिए जरूर बताना चाहूंगा की TPM Chip Software और Hardware दोनों का इस्तेमाल करती है ताकि वो Password औरEncryptions Keys को सुरक्षित रख सके। अगर आपके System में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी होती है तो TPM Chip उसको ठीक करने में मदद करती है। अगर हम सीधे तौर पर बात करें तो TPM Chip Windows Operating System को Secure रखता है और System के खिलाफ होने वाले हमलों से रक्षा करता है।

PC Health Check App

अगर आपके कंप्यूटर में TPM Chip के Status में Error आ रहा है तो हमारे पास एक और तरीका है जिसकी मदद से हम System Requirements For Windows 11 को पता कर सकते है। उसके लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना है और PC Health Check Application को अपने System में Install करना है। आइये जानते है की PC Health Check Application की मदद से हम कैसे System Requirements For Windows 11 को पता कर सकते है।

Step1. PC Health Check Application को अपने सिस्टम में Download करें, Open और Install करें।

Step2. Install करने के बाद PC Health Check Application को Open करें।

System Requirements For Windows 11

Step3. उसके बाद Check Now बटन पर Click करें

Step.4 थोड़े समय के बाद यह Application पुष्टि कर देगा की आपका System Windows 11 के लिए Compatible है या नहीं।

this pc can run windows 11

इस तरह से आप चेक कर सकते है की System Requirements For Windows 11 क्या है। अगर आप Windows 11 new Features के बारे में जानना कहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Windows 11 New Features

Conclusion (निष्कर्ष): दोस्तों इस बात में कोई संदेह नहीं है की Windows 11आने वाले समय में एक बेहतरीन Operating System होने वाला है। मैं आशा करता हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकरी जरूर पसंद आई होगी। यदि अब भी आपके मन में System Requirements For Windows 11 को लेकर कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *