Successful YouTuber Kaise Bane – आज के समय में online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन YouTube उनमे से काफी आसान लगता है। YouTube पर बस आपको Video Upload करनी है और आप पैसे कमा सकते है। YouTube से महीने के लाखो रूपये कमाए जा सकते है और कमाने वाले तो करोड़ रूपये भी YouTube से कमा रहे है। यह सुनने में जितना अच्छा लग रहा है लेकिन इसके पीछे सचाई कुछ और ही है। एक सर्वे के मुताबिक़ YouTube से केवल 1-2 % लोग ही पैसे कमा पा रहे है। क्यूंकि अधिकत्तर लोग अपने चैनल को Monetize होने से पहले अपने हाथ खड़े कर देते है और विडियो बनाना और Upload करना बंद कर देते है। अगर आप भी एक YouTube बनने का सपना देखते है, एक Successful YouTuber बनने का तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस लेख में हम बात करेंगे Successful YouTuber Kaise Bane और कैसे आपको Consistency के साथ काम करना है ताकि आपका चैनल जल्दी से जल्दी Monetize हो सके। सबसे पहले आपको एक YouTube Channel बनाना है, यदि आपको ये नहीं पता की एक YouTube Channel कैसे बनता है तो आप निचे दिए गए Link से ये सीख सकते है।
YouTube पर काम करने से पहले इन 3 चीजों के बारे में जानिये
दोस्तों YouTube पर कामयाब होना कोई हफ्तों का काम नहीं है, इसके लिए आपको थोड़ी तो मेहनत करनी पड़ेगी। अगर आपके Content की Quality सही है और लोग उसको देखना पसंद करते है तो आप आसानी से YouTube पर Grow कर सकते है। इसलिए हमेशा अपने Content को बेहतर बनाने की सोचो और साथ साथ ये भी Research करों की लोग क्या देखना पसंद कर रहे है। अगर आप Trending Topics पर विडियो बनाते है तो आपके कामयाब होने के Chance थोड़े बढ़ जाते है। लेकिन आज के इस लेख में मैं आपको वो 3 Secret बताने वाला हूँ जो आपकी Successful YouTuber Kaise bane में मदद कर सकते है। अगर आपने एक आपने एक YouTube Channel बना लिया है तो उस पर काम शुरू करने से पहले इन् 3 चीजों के बारे में जानना बहुत जरूरी है –
1# आपके पास कितना समय है
सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है की आपके पास कितना समय है, आप इसको Full-time दे सकते हो या Part-time आप इसको करना चाहते हो। यह सोचने में छोटी बात लगती है लेकिन इसके पीछे एक बहुत बड़ा सच छुपा है। एक बात को हमेशा ध्यान रखना की YouTube पर Consistency बहुत बड़ा Factor है को आपकी एक कामयाब YouTuber बनने में मदद कर सकता है। Consistency से मेरा मतलब है की आप Week में कितनी Video Upload कर रहे हो। क्या आप हर Week उतनी ही Video Upload करते हो?
अब हम इस बात को समझते है की आपके लिए ये समझना क्यूँ जरूरी है की आपके पास YouTube को देने के लिए कितना समय है। मान लो की आपके पास इतना समय है की आप 1 Week में 4 विडियो बना सकते है तो आपको एक Week में सिर्फ 2 ही विडियो Upload करनी है। ऐसा मैं इस लिए कह रहा हु की अगर कभी आपके पास कोई काम आ गया या आप किसी कारण से एक Week विडियो नहीं बना पाए तो आपके पास Upload करने के लिए हमेशा Content रहेगा और इस से आपकी Consistency Disturb नहीं होगी। Successful YouTuber Kaise Bane तो इसका जवाब है की आप Consistency से काम करके YouTube पे Successful हो सकते हो।
#2 अपने Interest के हिसाब से Niche चुने
दूसरी चीज जो आपको ध्यान रखनी है वो है अपने Interest के हिसाब से अपना Niche चुने . Niche यानी की जिस Topic पे आप Video बनाने वाले है। अगर आप एक Specific Topic के Related Video बनाते है जिसमें आपका Interest है तो उसके बहुत सारे फायदें आपको मिलेंगे। आपको कभी भी ये नहीं लगेगा की आपके पास विडियो बनाने के लिए Topics नहीं है। क्यूंकि जब हमे किसी टॉपिक के बारे में Interest होता है तो हम उस पर घंटों तक बात कर सकते है। जैसे मुझे Technology से Related Topics में Interest है तो मैं इस से Related Topics पर ही Blogs लिखता हूँ । इस से मेरे पास ना Topics की कमी रहती और ना ही लिखते समय ज्यादा सोचने की जरूरत होती की क्या लिखूं कैसे लिखूं। ठीक उसी तरह भी Video Content बनाने के लिए अपने Interest वाले Topics पर ही ध्यान दे और उस से Related, Consistency के साथ YouTube पर Video Upload करें। Specific Topic पर अगर आप विडियो Upload करते है तो आपके YouTube Video के चलने के Chance बढ़ जाते है।
इसके अलावा आपको ये भी ध्यान रखना है की आपके YouTube Channel को लेकर आपका Motive पैसे कमाने का है या अपने Subscribers बढानें का। आप पैसे कमाने के लिए विडियो बना रहे है तो ऐसे Topics पर विडियो बनाये जिनके Keyword का CPC (Cost per Click) High है, ताकि आपको कम Views के लिए ज्यादा पैसे मिल सके। और अगर आप Audience बढ़ाना चाहते है तो फिर आप अपने Interest के Niche में Videos बना सकते है।
अगर आपने ये देसिड़े कर लिया की आप किस निचे में वीडियोस बनाने वाले है तो फिर आप १०-१२ महीने के लिए भूल जाओ की आपको किसी और निचे के बारे में सोचना है . अगर आप एक ही निचे में बेक तो बेक वीडियोस बनोगे तो फिर आपको सक्सेसफुल यौतुबेर बनने से कोई नहीं रोक सकता .
Also Read: How To Remove Image Background?
#3 अपने Audience को जूठे वादे ना करें
यह सबसे Important Tip है क्यूंकि इसकी वजह से बहुत सारे YouTubers का Downfall हुआ है। अगर आप अपने Subscribers को जूठे वादे करते है तो आपके Subscribers को आपके Haters बनने में देर नहीं लगेगी। अगर आप अपने Audience को गुमराह करते है या फायदे के लिए गलत चीज को Promote करते है या फिर Views पाने के लिए गलत जानकारी देते है तो समझ लेना की आप कभी भी Successful YouTuber नहीं बन सकते। अगर आप ऐसा करते है तो आपके शुरू में तो काफी Views आयेंगे, हो सकता है आप कुछ पैसे भी कमा ले लेकिन यह ज्यादा दिन तक नहीं चल पायेगा। इसलिए अपने Audience के साथ Loyal रहे और Authentic एवं relevant जानकारी ही अपने Audience को दे ताकि उनको कुछ value मिल सके।
Conclusion: Successful YouTuber Kaise Bane
अगर आप एक सफल YouTuber बनना चाहते हैं, तो आपको धैर्य, मेहनत, और सही Plan के साथ काम करना होगा। Consistency बनाए रखना, अपने रुचि के अनुसार सही Niche चुनना, और अपने Audience के साथ ईमानदारी से पेश आना, “Successful YouTuber Kaise Bane” के मुख्य कारण हैं। किसी भी तरह के जूठे वादों और गलत जानकारी से बचें, क्योंकि यह लंबे समय में आपके चैनल को नुकसान पहुंचा सकता है।
याद रखें, YouTube पर सफलता कोई रातों-रात नहीं मिलती। यह एक प्रयास है, जिसमें आपको Quality Content पर ध्कयान देना होगा। सही दिशा में काम करते हुए, आप न केवल अपने चैनल को Monetize कर पाएंगे, बल्कि एक ऐसा ब्रांड भी बना सकेंगे, जिस पर आपके दर्शक भरोसा करें। मैं उम्मीद करता हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकरी पसंद आई होगी। इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें जो YouTuber बनने का सपना देखते है।