Your Banner Ad

Windows 11 New Features In Hindi

दोस्तों जो Windows Desktop, Laptop इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है उनके लिए एक अच्छी खबर है की Microsoft ने Windows 11 को Launch कर दिया है और वो भी बहुत सारे New Features के साथ। आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Windows 11 New Features In Hindi, तो हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक बने रहिये।

Windows 11 में आपको New Start Menu देखने को मिलता है जो की एक Minimal Design है। इसके साथ ही Windows 11 में Snap Layout Feature दिया है जिसकी मदद से आप एक साथ Multiple Apps पर काम कर सकते है।

Windows11 में आपको News, Microsoft Team Integration और Windows Store के लिए नए Widget भी दिए हैं। सबसे मज़ेदार बात तो यह है की अब आप Windows 11 में Android Apps भी चला सकते है। Windows 11 को बनाते समय Gamers की जरूरतों का भी ख्याल रखा गया है, इसमें Auto HDR दिया गया है जो Visuals को बेहतर बनाएगा। चलिए जानते है Windows 11 के New Features के बारे में।

Windows 11 Launch Date & Price

दोस्तों Microsoft ने ये घोषणा की थी की Windows 10 उनका last Version होगा और समय-समय पर उसके Updates आते रहेंगे लेकिन 24 जून को Microsoft ने “व्हाट्स नेक्स्ट फॉर विंडोज” Event Organise किया और उसमे बताया की Microsoft Windows 11 लेकर आ रहा है यही और वो भी नए Features के साथ और यह साल 2021 के अंत तक Market में Available होगी।

जो Windows 10 Genuine को उसे कर रहे है उनको Microsoft की तरफ से Update मिलेगा यानी की उनको Windows 11 अलग से खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी।Windows 11 शुरुवाती निर्माण में लीक हो गया और उसके UI यानी की User Interface के Photos इंटरनेट पर वायरल हो गए थे। हालांकि आप Windows Insider Build के लिए Sign Up करके Windows 11 को Use कर सकते है लेकिन Microsoft Windows 11 को मार्किट में 2021 के अंत तक उपलब्ध करवाएगा। Windows 11 में क्या नए Updates है और किन-किन Features को Add किया है, वो सब हम इस लेख में बताने वाले है।

अगर हम Windows 11 के Price की बात करें तो अभी तक Windows 11 के लिए कोई Price फिक्स नहीं किया गया है और जैसा हमने आपको बताया है की Windows 10 Genuine को Use करने वाले को Microsoft की तरफ से Update दिया जायेगा जिसकी वजह से उनका Windows 10, Windows 11 में Convert हो जायेगा वो भी बिना किसी पेमेंट के। यानी की Microsoft ने Windows 11 को Free of Cost रखने का निर्णय लिया है।

Windows 11 New Feature: Its Design

दोस्तों Windows 11 का जो डिज़ाइन है वो बहुत ही Attractive बनाया गया है और साथ साथ User-friendly भी है। Windows 10 में जो Start Button होता था उसको Center में रखा गया है जो की एक अलग सा Look प्रदान करता है। इस Start Button के ऊपर Click करने के बाद आप हाल की Files, Documents और Apps देख सकते है।

पहले Start Button में बहुत सारे menu होते थे लकिन अब आपको चुनिंदा applications का ग्रिड देखने को मिलता है और एक Button मिलता है “All Applications” जिस से आप अपने सभी Software या Applications को देख सकते है। इसके अलावा जो Apps के icon का Design है उनके Corner को Round बनाया गया है जो एकदम नया लुक देते है।

Taskbar को भी एकदम सुव्यवस्थित बनाया है। इसके अलावा आपको Windows 11 में बहुत सारे Color देखने को मिलते है और एक dark Mode भी दिया गया है जो की एक Windows 11 New feature है।

Snap Layout: Windows 11 New Feature

विंडोज 11 में अब Snap Layout की सुविधा को दिया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से एक ही समय में कई Applications का इस्तेमाल कर सकते है। इस Feature की मदद से आप 3 Applications को एक साथ या तीन कॉलम में या चार ग्रिड में हो सकते हैं, और इस तरह आपके पास कुल 4 स्क्रीन को एक साथ देखने के विकल्प हैं।

यह फीचर्स Windows में पहले भी होता था लेकिन इसको और बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। यह फीचर डेवलपर, प्रोग्रामर के लिए सबसे उपयोगी है और इसकी बहुत सराहना की गई है। Docking System के Point से देखे तो यह Feature बहुत ही उपयोगी है।

Windows 11 Widgets

Windows 11 में आपको बहुत सारे Widgets देखने को मिलेंगे जो की Microsoft Edge और AI द्वारा Powered किये गए है। इन Widget की मदद से आप अपनी एक नज़र में कैलेंडर, मौसम, समाचार, To-do List, Photos और बहुत कुछ देख सकते हैं।

Widgets को इसलिए बनाया गया है की वो आपको एक नज़र में जानकरी प्रदान कर सके और मज़्ज़े की बात तो यह है की आप उनको Personalised कर सकते है और वैसे ही अपने Desktop पे दिखा सकते है जैसा आप उनको देखना चाहते है।

Better Touch & Pen Support

Windows 11 में इनपुट के लिए बहुत सारे तरीके शामिल है जैसे की Text Input, Voice Input और Touch Input. Windows 11 में Icon और बाकी चीजों में काफी Space है की हम आसानी से Touch Input के माध्यम से सही चीज को Click यानी की tap कर सकते है। इसके साथ ही Windows 11 में On Screen keyboard भी मिलता है जो की काफी अनुकूल है। Touch Pen की मदद से Windows 11 में आपको पहले से बेहतर Experience देखने को मिलता है।

Windows 11 में Text Input के साथ साथ आपको Voice Input की भी सुविधा मिलती है यानी की आप बोलकर भी Windows 11 में जो Open करना चाहे, वो Open कर सकते है जो की user के काम को काफी हद्द तक आसान बना देती है।

Windows 11 New Desktops

Windows 11 में आपको अपने Desktop को अलग-अलग लुक देने का Option भी है क्यूंकि आप उसको अलग अलग Wallpapers से Personalised कर सकते है। आप चाहे तो आप अपने Desktop को स्कूल, घर या फिर गेमिंग Desktop जैसी Feel दे सकते है। Windows 11 में आपको अलग-अलग Theme देखने को मिलती है जो आपके Desktop को अलग अलग Look देने में मदद करती है।

Windows Store & Android Apps In Windows 11

Windows 11 में आपको Microsoft Store देखने को मिलेगा जो की पहले से बेहतर और फ़ास्ट होगा, जिसमे आपको Apps को ढूंढने में आसानी होगी। लेकिन जो Windows 11 new features in Hindi सबको ज्यादा पसदं आ रहा है वो है की आप Windows 11 में Direct Android Apps का इस्तेमाल कर सकेंगे ।

Microsoft ने बताया की आपको Microsoft Store में ही Android Apps देखने को मिलेंगे और आप उनको Amazon App स्टोर की मदद से डाउनलोड कर पाएंगे। यह Process थोड़ा सुनने में जटिल लग रहा है लेकिन Microsoft ने वादा किया है की वो इसको आने वाले समय में और अधिक सुगम बना देगा।

Windows 11 Feature: Auto HDR & DirectStorage

दोस्तों Gaming के लिए Windows शुरू से ही Best Operating System रहा है और ऐसा तो हो नहीं सकता की Windows 11 में गेमिंग को नकार दिया जाए। गेमिंग के हिसाब से Windows 11 में भी एक बहुत बड़ा हिस्सा रखा गया है। gaming Experience में सुधार करने के लिए Microsoft ने Windows 11 में कुछ नए features शामिल किये है।

विशेष रूप से, Auto HDR Windows 11 में आ रहा है, जो गेमिंग की Quality को बेहतर बनाता है और साथ ही Contrast और Color में बेहतर आउटपुट लेकर आता है जिस से Picture Quality और निखर कर आती है। इसके साथ ही Windows 11 एक Direct Storage API भी जोड़ता है जिस से गेम के लोड समय में काफी सुधार देखने को मिलेगा।

Windows 11 New Features In HIndi Teams Integration

दोस्तों Microsoft ने MS Teams को Windows 11 के साथ Integrate किया है जिसकी मदद से आप अपनी टीम के साथ Video Call के साथ साथ Voice और Chat से भी जुड़ सकते है और यह Windows , Android और IOS पर काम करेगा क्यूंकि आप इसको Web Link के जरिये इस्तेमाल कर पाएंगे और Windows 11 में आपको सीधे Taskbar से भी इसको शुरू करने की सुविधा दी गई है।

ये थे Windows 11 New features in hindi जो की Windows 11 को Windows 10 की तुलना में काफी बेहतर बनाते है। अगर आप Windows 10 का इस्तेमाल कर रहे है और आपका Operating System genuine है तो आपको Microsoft की तरफ से इस साल के यानी की 2021 के अंत तक update मिल सकता है। उस Update के बाद आप Windows 11 को अपने Computer में बिना किसी Cost के Use कर पाएंगे।

आपका Computer/Laptop Windows 11 को Support करने के लिए सक्षम है या नहीं उसके लिए निचे दिए गए लिंक से चेक करें की Windows 11 के लिए आपके Computer/Laptop की क्या Configuration होनी चाहिए।

Conclusion (निष्कर्ष): आज के इस लेख में मैंने आपको Windows 11 New Features In Hindi के बारे में बताया। Windows Microsoft द्वारा बनाया गया Operating System (OS) है जो की दुनिया भर में पॉपुलर है। और समय समय पर Microsoft ने अपने Windows के अलग अलग Version को लांच किया है। अगर आज की बात करे तो Windows 11 माइक्रोसॉफ्ट की Latest widows है। अगर आपको Windows 11 के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट के द्वारा पूछ सकते है। धन्यवाद !

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *