आज के समय में वैसे तो बहुत सारे Business है जिनसे आप पैसे कमा सकते है। लेकिन कुछ Business ऐसे होते है जो कुछ महीने अच्छी कमाई देते है और बाद में कमाई कम हो जाती है, क्योकि वो Business कुछ महीने चलने वाले Business होते है। इसीलिए आज हर कोई ऐसा Business करना चाहते है जो 12 Mahine Chalne Wale Business हो, ताकि उस Business से साल भर कमाई कर सके। साल भर चलने वाले Business की खास बात यह है की उसमे ग्राहकी कम होने का खतरा नहीं होता। ऐसा Business करना तो सब चाहते है लेकिन ये समझ नहीं आता की कौन सा Business करे और कैसे। यदि आप भी ऐसे ही किसी Business की तलाश में है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज के इस लेख में मै आपको ऐसे ही Business के बारे बताउंगी। जिनकी सहायता से आप भी अपने लिए Best Business Idea चुन सकते है और साल भर कमाई कर सकते है। इसीलिए इस लेख को ध्यान से तथा अंत तक जरूर पढ़े।
12 महीने चलने वाले Business क्या है?
मै आपको बता दू की ऐसे बहुत सारे Business है जिनसे आप साल भर कमाई कर सकते है। बहुत से लोग ऐसे Business शुरू तो करते है, लेकिन उस Business को कामयाब नहीं बना पते। ऐसा इसीलिए होता है क्योकि लोग सोचते है की एक बार मेहनत करने के बाद वो साल भर आराम से कमाई कर सकते है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, अगर आपको साल भर कमाई करना चाहते है तो आपको साल भर मेहनत भी करनी होगी तभी आपका Business अच्छे से चल सकेगा।
वैसे मै आपको बता दू की Business दो तरह के होते है। पहला Service वाला होता है और दूसरा Manufacturing वाला। निचे बताए गए Business में से आप अपनी रुची के अनुसार कोई भी Business शुरू कर सकते है और साल भर पैसे कमा सकते है।
12 महीने चलने वाले Business के फायदे :
सदाबहार चलने वाले Business के निम्नलिखित फायदे होते है :
- 12 महीने चलने वाले Business में ग्राहकी कम होने का खतरा नहीं रहता।
- 12 महीने चलने वाले Business से आप साल भर कमाई कर सकते है।
- 12 महीने चलने वाले Business में आपको थोड़ी सी मेहनत और लागत की जरूरत होती है।
- ऐसे Business जब एक बार ट्रैक में आ जाते है तो उसके बाद आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती।
- ऐसे Business से आप हर महीने बीस से तीस हजार रुपए आसानी से कमा सकते है।
12 Mahine Chalne Wale Business
12 महीने चलने वाले Business | Business के लिए लागत | Business के लिए मुनाफ़ा |
बेकरी शॉप | 1-3 लाख | 30-40 हज़ार प्रति महीना |
किरयाना स्टोर | 1-2 लाख | 20-30 हज़ार प्रति महीना |
मोबाइल रिपेयरिंग | 70-80 हज़ार | 30-40 हज़ार प्रति महीना |
ब्यूटी पार्लर | 1-2 लाख | 30-40 हज़ार प्रति महीना |
मेडिकल शॉप | 3-5 लाख | 60-70 हज़ार प्रति महीना |
ट्यूशन क्लास | 10-20 हज़ार | 20-30 हज़ार प्रति महीना |
जिम या फिटनेस सेंटर | 2-5 लाख | 40-50 हज़ार प्रति महीना |
ट्रांसपोर्ट सर्विस | 20-30 लाख | 60-70 हज़ार प्रति महीना |
रेडीमेट कपडा बेचना | 2-3 लाख | 40-50 हज़ार प्रति महीना |
एफिलिएट मार्केटिंग | N/A | 20-30 हज़ार प्रति महीना (शुरुवात) |
फ्रीलांसिंग | N/A | 70-80 हज़ार प्रति महीना |
कंटेंट राइटर | N/A | 30-40 हज़ार प्रति महीना |
यूट्यूब से | N/A | N/A |
गाड़ी रिपेयरिंग | 40-50 हज़ार | 30-40 हज़ार प्रति महीना |
सोलर पैनल का बिज़नेस | 2-3 लाख | 30-40 हज़ार प्रति महीना |
12 महीने चलने वाले Trending Ideas
मै आपको कुछ ऐसे Business के बारे में बता रही हूँ, जो आज के समय में काफी ज्यादा Trend में है और जिन्हे करने से आप भी साल भर पैसे कमा सकते है। 12 महीने चलने वाले Trending Ideas निम्नलिखित है :
1. Bakery Shop
Bakery Shop में Biscuit, केक, पेस्ट्री, ब्रेड, कूकीज आदि मिलती है और आज के समय में बेकरी का सामान हम सब अपने दिनचर्या में इस्तेमाल करते है। इसीलिए आज बेकरी की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है और आज बेकरी की दुकान हर मार्किट में जरूर होती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है की अगर आपकी Market में पहले से बेकरी है तो आपकी बेकरी नहीं चलेगी। अगर आप अपने ग्राहकों की पसंद और उनके स्वाद को ध्यान में रखकर बेकरी का सामान बनाते है तो आपका Business बहुत जल्दी बहुत अच्छे से चलने लगेगा।
बेकरी के सामान की मांग साल भर रहती है जो कभी कम नहीं होती। यदि आपको भी Cooking का शौक है और आप ब्रेड और कूकीज अच्छा बनाते है तो आप भी इस Business को आसानी से शुरू कर सकते है। यदि आपको कुकिंग नहीं आती है तो आप किसी अच्छे कुक को भी रख सकते है। इस Business की सबसे बड़ी कमी यह है की आप बेकरी के सामान को ज्यादा समय तक स्टोर करके नहीं रख सकते। यदि आप भी इस Business को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो मै आपको बता दू की इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक लाख रुपए के निवेश की जरूरत होगी, जिसके बाद आप आसानी से हर महीने मुनाफा कमा सकते है।
Bakery Shop/Business कैसे करे?
2. Kiryana Store
जब भी 12 Mahine Chalne Wale Business के बारे में सोचा जाता है तो सबसे पहले दिमाग में किरयाने की दूकान का Idea आता है। ऐसा इसीलिए क्योकि किरयाने की दूकान में हमे वो सारा सामान मिल जाता है जिसकी जरूरत हर इंसान को खाने में और अन्य उपयोग में आती है। जैसे अनाज, मसाले, घी , टेल आदि। किसी किसी किरयाने की दूकान में तो आपको डेयरी के कुछ प्रोडक्ट्स भी मिल जाते हैं जैसे ब्रेड, कूकीज, बटर, पनीर, चीज़ (Cheese) आदि।
ये Business आपको 12 महीने मुनाफा दे सकता है। लेकिन इस बात का ध्यान रहे की आपके सामान के दाम बाजार की दुकानों के दाम से जायज रखे, ताकि ग्राहक बार बार आपके पास आए। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम एक से दो लाख का निवेश होना चाहिए। जिसके बाद आप आसानी से हर महीने 30000 से 45 हज़ार कमा सकते हैं।
3. Mobile Repairing
कोरोना काल के बाद आज सबके पास स्मार्टफोन हो गया है वो चाहे छोटा बच्चा हो या बड़ा। क्योकि आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है, चाहे फिर वो पढ़ाई हो या शॉपिंग। हम सब अच्छे से जानते है की मोबाइल है तो वो कभी ना कभी ख़राब भी होगा, जिसे ठीक करवाने के लिए आपको Technician के पास भी जाना होगा। इसीलिए ये Business बहुत ज्यादा Trend में है और इसके साथ साथ मुनाफे वाला भी है।
अगर आप भी ये Business शुरू करना चाहते है तो आप Mobile Repairing का काम Online और Offline दोनों की तरीको से सिख सकते है और साल भर कमाई कर सकते है। इस Business को शुरू करने के लिए आपको कम से कम तीस से चालीस हजार रुपए के निवेश की आवश्यकता होगी, जिसके बाद आप आसानी से हर महीने 25 से 30 हजार रूपये कमा सकते है।
4. Beauty Parlor
आज के समय में सब एक दूसरे से सूंदर दिखना चाहते है, जिसके लिए महिलाए Beauty Parlor जाती है और एक बार में ही हजारो पैसे खर्च कर देती है। इसीलिए ये Business आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस Business की खास बात यह है की यदि आपके पास निवेश करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो आप इस Business को घर बैठे भी शुरू कर सकते है। यदि आप अपने Business को बड़े स्तर पर करना चाहती है तो आप अपना अलग से ब्यूटी पारलर शुरू कर सकते है।
लेकिन ध्यान रहे की आपको इस Business को शुरू करने के लिए निवेश के साथ साथ बहुत सारे अनुभव की भी जरूरत पड़ती है। आप इस Business को 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक निवेश करके शुरू कर सकते है। जिसके बाद आप आसानी से हर महीने 30 से 40 हजार रुपए कमा सकते है। यदि आपके पास अच्छा अनुभव है तो आप इस Business से सदाबहार पैसे कमा सकते है।
5. Medical Shop
आज के इस आधुनिक युग ने हमे जितनी सुख सुविधाए दी है उसके साथ साथ तकनीकी हमे बहुत नुक्सान भी पहुंचा रही है। आप ये तो बहुत अच्छे से जानते है की आज कितनी सारी नई नई बीमारियों ने जन्म ले लिया है। ऐसे में Medical Shop शुरू करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन ऐसे Medical Shop शुरू करने के लिए आपके पास डिग्री और अनुभव होना चाहिए।
यदि आपके पास डिग्री और अनुभव दोनों है तो आप ये Business आसानी से शुरू कर सकते है और मुनाफा कमा सकते है। इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 50 हजार से 2.5 लाख रुपए का निवेश होना चाहिए। जिसके बाद आप हर महीने 30 से 60 हजार रूपयें कमा सकते है।
6. Tuition Class
आज के समय में सब लोग पढ़ाई को लेकर जागरूक हो गए है चाहे वो बच्चे हो या बुजुर्ग। उनको ये समझ में आ गया है की पढ़ाई से ही हम हमारा भविष्य सुधार सकते है। इसीलिए आज सभी माँ बाप अपने बच्चों को स्कूल के बाद Tuition पढ़ने के लिए भेजते है। Tuition Class की मांग साल भर रहती है। यदि आप भी किसी को पढ़ाने का हुनर रखते है तो आप भी ये Business शुरू कर सकते है। इस Business को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको केवल 10 से 20 हजार रूपयें के निवेश की आवश्यकता होगी। जिसके बाद आप आसानी से हर महीने 15 से 25 हजार रुपए कमा सकते है। आप चाहे तो ऑनलाइन Tuition Class भी शुरू कर सकते है।
7. Fitness Center or Gym
आज के समय में हर कोई खुद को फिट रखना चाहता है इसीलिए सभी चाहता है की कोई ऐसा हो जो बताए की कौन सी Exercise करनी चाहिए और क्या खाना चाहिए, जिनसे उनकी बॉडी बन सके और फिट रहे। ऐसे में लोग Gym का सहारा लेते है। इसीलिए इस Business की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इस Business को शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनों की और एक जगह की आवश्यकता होगी जहाँ पर आप अपना Gym शुरू कर सकते है। Gym शुरू करने के लिए आपको 1 से 5 लाख के निवेश की आवश्यकता होगी। जिसके बाद आप हर महीने 25 से 30 हजार रुपए कमा सकते है।
8. Transport Service
जब आप बाजार से भारी या ज्यादा सामान खरीदते है तो उसे ले जाने में बहुत कठिनाई आती है। या फिर कह सकते है की हमे कोई सामान ऐसी जगह पर डिलीवर करना है जहां पर आप नहीं जा सकते तो आपको ट्रांसपोर्ट कंपनियों की आवश्यकता होती है। इसीलिए ट्रांसपोर्ट कंपनियों की मांग बढ़ती जा रही है। आप तो जानते ही होंगे की ट्रांसपोर्ट का Business काफी पुराना और मुनाफे वाला है। ऐसे में आप भी अपनी Transport Firm शुरू कर सकते है। बस इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास सही Planning होनी चाहिए। Transport Firm को शुरू करने के लिए आपके पास बहुत ज्यादा निवेश होना चाहिए, जिसके बाद आप हर महीने बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
9. रेडीमेड कपडा बेचना
कपडे का Business एक ऐसा Business है जिसमे कभी कमी नहीं आ सकती और आज के समय में आधे से ज्यादा लोग रेडीमेड कपड़े पहनना पसंद करते है। क्योकि उन कपड़ो को आपको सिलवाने की जरूरत नहीं होती, जो आपका समय बचाता है। इसीलिए रेडीमेड कपड़ो की मांग समय के साथ साथ बढ़ती जा रही है। ऐसे में ये Business आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इस Business की ख़ास बात यह है की आप रेडीमेड कपड़ो को लम्बे समय तक स्टोर करके रख सकते है। रेडीमेड कपडे का Business शुरू करने के लिए आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते है और अपने निवेश के अनुसार पैसे कमा सकते है।
10. गाड़ी रिपेयरिंग
आज के समय में लगभग हर घर में गाडी देखने को मिल जाती है और ये बात तो आप भी जानते है की हमे गाडी की Repairing समय -समय पर करवानी पड़ती है। तब हमे गाडी Repairing करने वाले Mechanic की जरूरत पड़ती है। इतना ही नहीं गाडी ख़राब होने पर भी हम सब Mechanic के पास ही जाते है। इसीलिए यदि आपको भी गाड़ियों की अच्छी जानकारी है तो आप भी इस Business को शुरू कर सकते है और साल भर पैसे कमा सकते है। इस Business को शुरू करने के लिए आपको केवल गाडी ठीक करने वाले औजारों के साथ साथ अनुभव की आवश्यकता होती है। इस Business को आप 20 से 35 हजार के निवेश से शुरू कर सकते है। जिससे आप महीने का आसानी से 25 से 30 हजार रूपए कमा सकते है।
11. कस्टमाइज/ हैंडमेड गिफ्ट का बिज़नेस
आज के समय में सब एक दूसरे को Customize या हैंडमेड गिफ्ट देना चाहते है। Customize या हैंडमेड गिफ्ट का मतलब है अपने हिसाब से बनाया गया गिफ्ट। जैसे आप किसी ऐसे को चॉकलेट गिफ्ट करना चाहते है जिससे चॉकलेट बहुत ज्यादा पसंद है तो आप उस चॉकलेट को उसकी पसंद की चीजे डलवाकर बनवा सकते है या फिर किसी Plane T-shirt पर उनकी पसंद का प्रिंट बनवा सकते है उसे ही Customize या हैंडमेड गिफ्ट कहते है। ऐसे गिफ्ट सबको बहुत ज्यादा पसंद आते है। इसीलिए इस Business को शुरू करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। इस Business को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है और ज्यादा निवेश की भी आवश्यकता नहीं होती।
12. Solar Panel का Business
आप ये तो जानते ही होंगे की खनिज पदार्थों की लगातार कमी होती जा रही है जिसकी वजह से आने वाला समय पूरी तरह से सोलर ऊर्जा पर निर्भर करेगा। भारत की केंद्र और राज्य सरकार भी सोलर ऊर्जा पर काम कर रही है जिसकी वजह से सोलर ऊर्जा बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार ने कुछ राज्यों के इंडस्ट्रियल सेक्टर में Solar Plant को अनिवार्य कर दिया हैं। ऐसे में यदि आप Solar Plate के Product को बेचते है तो आपको इससे बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता है। इस Business को आप सरकार की सहायता सेर ज्यादा आसानी से शुरू कर सकते है। इस Business को शुरू करने के लिए आपको 10 लाख से ज्यादा के निवेश की आवश्यकता पड़ेगी। जिसके बाद आप हर महीने मुनाफा कमा सकते है।
13. Tiffin Service का Business
आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग है जो अपने घर से दूर रहते है, कोई पढ़ने के लिए तो कोई पैसे कमाने के लिए। ऐसे में वो सब बाहर का खाना खाकर थक जाते है और घर के खाने को याद करते है। क्योकि हमारे घर का खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। ऐसे में आप टिफ़िन सर्विस का Business शुरू कर सकते है और अगर आपके घर के पास कोई ऑफिस या स्कूल है तो आप वह पर भी Tiffin Service शुरू कर सकते है। इस Business की ख़ास बात यह है की आप इस Business को कम लागत में और घर बैठे ही शुरू कर सकते है। आप अपने Business को आगे बढ़ाने के लिए Tiffin Service का Business ऑनलाइन भी शुरू कर सकते है। Tiffin Service के Business को आप 30 से 40 हजार की लागत में शुरू कर सकते है और आसानी से हर महीने 20 से 30 हजार रूपए कमा सकते है।
14. Caffe का Business
आज के समय में हमे अपने आस पास बहुत सारे कैफे देखने को मिल जाएंगे। Caffe एक ऐसी जगह है जहा पर लोग शांति से बैठ कर खाते-पीते हैं। यदि आप केवल चाय, कॉफी से संबंधित Caffe खोलते है तो आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं होगी और आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। यदि आप अपने Caffe को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है जहा पर चाय, कॉफी और सभी प्रकार का नाश्ता हो तो आपको ज्यादा निवेश की जरूरत पड़ेगी। लेकिन इस Business को शुरू करते समय इस बात का ध्यान रहे की आप अपना कैफे किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर शुरू करे जहाँ से दिन भर में बहुत सारे लोग गुजरते हो। ऐसा करने से आप अपने Caffe को बहुत जल्दी अच्छा खासा मुनाफा कमाना शुरू कर देंगे। इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 1 से 1.5 लाख रूपयें का निवेश होना चाहिए। जिसके बाद आप हर महीने 45 से 60 हजार रूपयें कमा सकते है।
15. Hair Saloon का Business
आज के समय में आपको सोशल मीडिया पर आए दिन नए नए Hair Style देखने को मिल जाते है। जिन्हे देखकर लोग प्रेरित होते है और खुद भी वैसा ही Hair Style करने के बारे में सोचते है, उस समय सबसे पहले Hair Saloon याद आता है। Hair Saloon आपके बालो को मनचाहा लुक दे सकता है। इसीलिए Hair Saloon की मांग आज के समय में बढ़ गयी है। आप भी इस Business को शुरू कर सकते है और मुनाफा कमा सकते है, लेकिन उसके लिए आपके पास अनुभव होना चाहिए। इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 15 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक के निवेश की जरूरत पड़ेगी। जिसके बाद आप महीने का 30 से 40 हजार रूपए कमा सकते है।
16. Packaging करने का Business
आपने ये तो देखा ही होगा की आज Market में हर सामान हमे Packing के साथ मिलता है। Packaging का काम भी अनेक तरह का होता है जो अलग-अलग तरह के Product के लिए अलग-अलग प्रकार से होती है। यदि आप भी इस काम को शुरू करना चाहते है तो आप अपने आस पास की कंपनियों में जाकर Packaging का काम ढूंढ सकते है और इसी के साथ आप Packaging का काम Online भी प्राप्त कर सकते है। इस काम को शुरू करने के लिए आपको केवल कुछ Packaging Tools की आवश्यकता होगी। इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 50 हजार का निवेश होना चाहिए। जिसके बाद आप आसानी से 20 से 30 हजार रूपए हर महीने कमा सकते है। इस तरह ये Business आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
17. Laptop/Computer Repairing का Business
आज के समय में सब कुछ Online होता जा रहा है जिसकी वजह से सब लोग कम्प्यूटर और लैपटॉप की तरफ जा रहे है। इतना ही नहीं आज के समय में भी बहुत सारे ऐसे लोग है जो कम्प्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करते है, जो कभी ना कभी ख़राब भी होते है। यदि आप भी कंप्यूटर और लैपटॉप की अच्छी जानकारी रखते है तो आप भी ये Business शुरू कर सकते है और मुनाफा कमा सकते है। इस Business को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की भी जरूरत नहीं होती। क्यकि इसमें केवल आपको अनुभव के साथ एक सही जगह पर दूकान और औजारों की आवश्यकता होगी। इस Business को आप 15 से 25 हजार के निवेश से भी शुरू कर सकते है। जिसके बाद आप हर महीने 15 से 30 हजार रूपयें कमा सकते है।
18. Chocolate बनाने का Business
आज के समय में चॉकलेट की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गईं है क्योकि चॉकलेट को आज लगभग हर कोई पसंद करता है। इतना ही नहीं आज चॉकलेट ने मिठाई की जगह ले ली है। क्योकि जब भी मिठाइयों का नाम आता है तो चॉकलेट को भी याद किया जाता है। यदि आप भी चॉकलेट बनाना जानते है तो आप भी इस Business को शुरू कर सकते है और नए नए तरह की चॉकलेट बनाकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। इस Business को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 20 हजार के निवेश की जरूरत होगी और अगर आप अपने Business को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है तो आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता होगी। जिसके बाद आप अपने निवेश के हिसाब से हर महीने पैसे कमा सकते है।
19. Yoga Classes का Business
आज की इस भागमभाग की जीवनशैली और बढ़ते प्रदूषण से मानव बहुत अधिक प्रभावित हो रहा है। आज के समय में सभी लोगो को अपने स्वास्थ्य और फिटनेस की चिंता सताती रहती है। इसी वजह से आज लोग योग को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए है और अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए Yoga Centre जाते है। जिस वजह से इस Business की मांग बढ़ती जा रही है।
यदि आपको भी योग की अच्छी जानकारी है तो आप भी इस Business को शुरू करके साल भर पैसे कमा सकते है और इतना ही नहीं आप इस Business को ऑनलाइन भी शुरू कर सकते है। इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 10 हजार का निवेश होना चाहिए, जिसके बाद आप हर महीने 20 से 25 हजार रूपए कमा सकते है। इस बात का ध्यान जरूर रखे की आप यह Business किसी गांव में शुरू ना करे क्योकि अब अभी ज्यादातर गांव के ज्यादातर लोग योग को लेकर जागरूक नहीं है।
20. आटा चक्की का Business
यदि आप गांव में कोई Business शुरू करना चाहते है तो ये Business आपके लिए बिलकुल सही है। क्योकि गांव में ये Business साल भर चलता है। ऐसा नहीं है की शहर में ये Business नहीं है, लेकिन शहर में ज्यादातर लोग पैकेट वाला आटा खरीदते है। इसीलिए गांव में इस Business की मांग ज्यादा देखने को मिलती है। यदि आप अपने घर पर आटा चक्की ला सकते है और आटा पीस सकते है तो आप ये Business आसानी से शुरू कर सकते है। इसी के साथ आप मसाले पीस कर भी अपने Business को आगे बढ़ा सकते है। इस Business को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 50 हजार से 3 लाख की आवश्यकता होगी। जिसके बाद आप हर महीने 25000 से 60000 रूपए कमा सकते है।
21. सिलाई का Business
सिलाई का Business बेहद फायदे वाला Business है , क्योकि मनुष्य के लिए कपड़े बहुत ज्यादा जरूरी होते है। इसीलिए इस Business की मांग कभी कम नहीं हो सकती। लेकिन आपको समय के साथ नए तरह के कपड़े बनाने सीखते रहने होंगे, तभी आप अपने Business को अच्छी तरह से चला सकते है। यदि आप भी सिलाई जानते है तो आप भी इस Business को शुरू कर सकते है और साल भर पैसे कमा सकते है। इस Business की ख़ास बात यह है की इस Business को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है और इतना ही नहीं आप घर पर सिलाई सेन्टर भी शुरू कर सकते है। इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास 15 से 20 हजार का निवेश होना चाहिए। जिसके बाद आप घर बैठे हर महीने 10 से 15 हजार रुपया कमा सकते है।
अधिक मुनाफे वाले Business
इस लेख में अब तक आपने जाना की कौन कौन से और कैसे आप Trading Business कर सकते है। अब मैं आपको ऐसे Business के बारे में बताऊँगी की ऐसे कौन से Business है जिनसे आप साल भर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।
22. Property Dealer का Business
आपने कभी ना कभी अपनी कोई जमीन या घर दलाल की सहायता से जरूर लिया होगा या कभी सुना होगा की उस Property Dealer ने मेरी जमीन खरीदने या बेचने में सहायता की है। एक प्रॉपर्टी डीलर वो होता है जो जमीन के खरीदार और बेचने वाले के बीच सौदा कराता है और उस सौदे पर 4 से 10% का मुनाफा कमाता है। उदहारण के लिए जैसे कोई एक करोड़ की Property है तो Property Dealer आसानी से उस पर 4 से 10 लाख रूपए कमा लेता है। एक Property Dealer बनने के लिए आपको जमीन के बारे पता होना चाहिए और अनुभव होना चाहिए। इस Business को शुरू करने के लिए केवल आपके पास अनुभव होना चाहिए। जिससे आप हर Property पर अच्छी कमाई कर सकते है।
23. Electric Station का Business
आज के समय में Electric Vehicle का इस्तेमाल होना शुरू हो गया है। जिसका इस्तेमाल समय के साथ साथ बढ़ता ही जा रहा है। अधिकतर लोग Electric Vehicle को पसंद भी कर रहे है, जिस वजह से इस Business की मांग भी बढ़ रही है। इसीलिए Electric Station का Business आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि इस Business को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश की आवश्यकता होगी। इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 10 से 20 लाख के निवेश की आवश्यकता होगी। जिसके बाद आप हर महीने 60 हजार रूपए तक आसानी से कमा सकते है।
24. शराब के ठेके का Business
इस Business के बारे में आप सब अच्छे से जानते होंगे की इस Business की मांग शहर और गांव दोनों में ही बहुत ज्यादा होती है। ये एक ऐसा Business है जो कभी भी नहीं रुकता और साल भर चलता है। इस Business से आप बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। लेकिन इस Business को करने के लिए आपको बहुत सारी सावधानियां भी रखनी पड़ती है। इसी के साथ साथ इस Business को शुरू करने के लिए आपको सरकार की आज्ञा भी लेनी पड़ती है। इस Business को शुरू करने के लिए आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते है और उससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।
25. Restaurant शुरू करने का Business
आज के समय में Restaurant का Business आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योकि आज के समय में Online Food Delivery की मांग बढ़ती जा रही है। अगर आप भी Restaurant शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो मैं आपको बता दू की इस Business से आप काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। लेकिन इस Business को शुरू करने के आपके पास एक अच्छी जगह और बहुत ज्यादा निवेश की जरूरत पड़ेगी। आप अपने Business को बढ़ाने के लिए अपने Business को ऑनलाइन भी शुरू कर सकते है और साल भर कमाई कर सकते है ।
26. Event Management का Business
भारत एक सांस्कृतिक देश है जहाँ पर बहुत सारे त्यौहार मनाए जाते है। आज के समय में शहर में लगभग हर इंसान अपना Event जैसे शादी, पार्टी, जन्मदिन या अन्य तरह के फंक्शन के लिए Event Organiser की सहायता लेता है। ताकि फिजूल खर्चे से बच सके और कम पैसो में शानदार Decoration कर सके। अगर आप इस Business को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो ध्यान रहे की आप ये Business शहर में ही शुरू करे, क्योकि गांव में अभी लोग इसे लेकर ज्यादा जागरूक नहीं है। आप चाहे तो Event Management Office खोल सकते है और उसमे मैनेजर रख सकते है या फिर खुद ही Event Manager बनकर इवेंट खर्चे के साथ अपना प्रोफिट कमा सकते हैं। इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास कम से 50 हजार रूपए का निवेश होना चाहिए। जिसके बाद आप हर Event पर 20 से 30 हजार रूपए कमा सकते है।
27. नमकीन या आचार पापड़ का Business
नमकीन या आचार पापड़ का Business एक ऐसा Business है जिसकी मांग साल भर रहती है और कभी ख़तम नहीं होती। खासकर जब बात भारत देश की तो भारत में हर दूसरे घर मर आचार और नमकीन का इस्तेमाल रोजाना किया जाता है। आमतौर पर हर इंसान को ये सामन घर पर बनाना अच्छा नहीं लगता, इसीलिए वे या तो बहार से बनवाता है या दुकान से खरीदता है। इस Business को शुरू करने के लिए आपको केवल एक जगह और कच्चे माल की आवश्यकता होती है। इसीलिए इस Business में आपको ज्यादा निवेश की भी आवश्यकता नहीं होती। आप अपने Business को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन Business भी शुरू कर सकते है। यदि आपको आचार और पापड़ बनाने आते है तो ये Business आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और आप इससे साल भर मुनाफा कमा सकते है।
28. Mineral Water का Business
आज के समय में ऐसे बहुत से देश है जहाँ पर पानी की कमी पाए जाती है। जिससे Business के नए अवसर पैदा हो गए है। सिर्फ इतना ही नहीं किसी शादी, पार्टी, समारोह आदि में इसके व्यापक उपयोग के कारण बोतल वाले मिनरल वाटर की मांग बढ़ती जा रही है। इसीलिए मिनरल वाटर का प्लांट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन मिनरल वाटर के निर्माण के समय ध्यान रहे की इसे हाइजीनिक तरीके से बनाया जाए। ये Business 2022 में विशेष रूप से पानी की कमी वाले देशो में शुरू होने वाले सबसे फायदेमंद Business में से एक है। आप भी इस Business को शुरू कर मुनाफा कमा सकते है।
29. मसाले बनाने का Business
मसाले का इस्तेमाल हर घर में अलग अलग तरीको से किया जाता है। मसालों की मांग हर मौसम में बनी रहती है। इतना ही नहीं विदेशो में घर के बने हुए मसालों की मांग बहुत ज्यादा होती है। यदि आप इस Business को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो ये Business आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस Business को आप ऑनलाइन भी कर सकते है। मसाले बनाने के लिए आपको केवल एक मिक्सर और मसाले के कच्चे माल की आवश्यकता होगी। इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक के निवेश की आवश्यकता होगी। जिसके बाद आप हर महीने 40 हजार रूपए तक कमा सकते है।
30. Furniture का Business
आज के समय में ज्यादातर सभी लोग अपने घर के पेंट और डिज़ाइन के हिसाब से ही Furniture बनवाते है। Furniture के सामन में कुर्सी, मेज, सोफे आदि आते है। यदि आप भी लकड़ियों से अलग अलग सामान बनाना जानते है तो आप भी ये Business शुरू कर सकते है और मुनाफा कमा सकते है। इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 1.5 से 5 लाख रूपयें के निवेश की आवश्यकता होगी। जिसके बाद आप हर महीने 70 हजार रूपयें तक कमा सकते है।
31. Dairy Farm का Business
यदि आप भी ऐसा Business शुरू करना चाहते है जिसकी मांग कभी ख़तम ना हो तो ऐसे में आप Dairy Farm का Business शुरू कर सकते है। Dairy फार्म में आप दूध से बने अनेक तरह के प्रोडक्ट बेच सकते है, जिसका इस्तेमाल हर घर में रोजाना किया जाता है जैसे दूध, पनीर, दही, घी, छाछ, मक्खन, आइस्क्रिम, मावा आदि। इस Business को आप केवल 70 से 80 हजर की लागत में ही शुरू कर सकते है और महीने का आसानी से 20 से 30 हजार रूपए कमा सकते है।
32. खाद्य तेल का Business
खाद्य तेल का इस्तेमाल हर घर में रोजाना किया जाता है, इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल बड़े बड़े होटल, ढाबो, ठेले आदि पर भी खाना बनाने के लिए किया जाता है। इसीलिए इस Business की मांग साल भर बनी रहती है। आप भी इस Business को शुरू कर सकते है, लेकिन इस Business के लिए आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता पड़ेगी। इस Business की मांग शादी और त्यहारो के मौके पर और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 2 से 5 लाख रूपयें तक का निवेश होना चाहिए। जिसके बाद आप हर महीने 30 से 60 हजार रूपयें तक कमा सकते है।
33. Passenger Bus का Business
आप तो जानते ही है की हर इंसान अपनी गाडी नहीं ले सकता, ऐसे में उन्हें पैसंजर बस से सफर करना पड़ता है। आज के समय में भी पैसंजर बस की मांग बहुत ज्यादा है। इसीलिए अगर आप भी ये Business शुरू करना चाहते है तो आपको इस Business के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। क्योकि आप अकेले पूरी बस को नहीं संभाल सकते। इस Business को शुरू करने के लिए कम से कम 60 से 80 लाख रूपयें की आवश्यकता होगी और यदि आपके पास इतना निवेश नहीं है तो आप किसी और की बस को किराये पर भी चला सकते है।
34. Paper Bag का Business
जैसे जैसे पॉलिथीन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे हमारा पर्यावरण भी दूषित होता जा रहा है। इसीलिए पर्यावरण को देखते हुए राज्य सरकार पॉलिथीन को बैन कर रही है। जिसके बाद पॉलिथीन के स्थान पर Paper Bag का इस्तेमाल किया जाएगा। ये Business आने वाले समय में आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इस Business को शुरू करने के लिए आपको 1 से 2 लाख के निवेश की आवश्यकता होगी। जिसके बाद आप हर महीने 30 से 40 हजार रूपए कमा सकते है।
12 महीने चलने वाले Online Business
35. Blogging का Business
Blogging में आप अपनी वेबसाइट पर आप ब्लॉग पोस्ट करते है। Blogging शुरू करने से पहले आपको Blog और Blogger के बारे में पता होना चाहिए। जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते है तो वह पर बहुत सारी वेबसाइट दिखाई देती है और उनमे जो लेख लिखा हुआ होता है वो Blog होता है। उस Blog को लिखने वाला Blogger होता है। यदि आप भी किसी टॉपिक के बारे में पूरी पूरी जानकारी रखते है और उसे लिख सकते है तो आप भी Blogging शुरू कर सकते है। इस Business में आपको थोड़ी मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होगी। जिसके बाद अपने ज्ञान से घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते है।
36. Freelancing का Business
आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीका है Freelancing। Freelancing के Business को कोई भी शुरू कर सकता है चाहे वो कोई बच्चा हो बुजुर्ग। Freelancing करने के लिए आपको किसी भी तरह के निवेश की आवश्यकता नहीं होती। इसके लिए आपके पास केवल Skill होनी चाहिए। यदि आपके पास कोई Skill है जैसे कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, विडियों या फोटो एडिटिंग आदि तो आप Freelancing करके आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है। अगर आप इस बारे में नहीं जानते है तो आप YouTube से भी जान सकते है और कोई Skill सिख सकते है।
37. YouTube से
आज के समय में ज्यादातर लोग वीडियो कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते है। इसीलिए लोग घंटो घंटो YouTube पर बिताते है। इसकी सहायता से आप कहीं से भी किसी भी चीज के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है। आपने ऐसे लोगो के बारे में तो सुना ही होगा जो YouTube से घर बैठे लाखो रूपए कमा रहे है। यदि आप भी किसी चीज के बारे में अच्छी नॉलेज रखते है और कैमरे को Face कर सकते है तो आप भी YouTube पर अपना चैनल बनाकर उस पर अपनी Upload सकते है और लाखो रूपए कमा सकते है। YouTube से आप और भी तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे Affiliate Marketing, Sponsorship, Google AdSense आदि से भी पैसे कमा सकते है।
38. Affiliate Marketing का Business
Affiliate Marketing का मतलब है आप अपनी वेबसाइट या YouTube चैनल पर कोई लिंक लगते है और उस लिंक पर क्लिक करके यदि कोई इंसान कोई सामान खरीदता है तो उसका तय किया गया कमिशन आपको मिलता है। इसके लिए आपके पास पहले से ही ट्रैफिक होना चाहिए। Affiliate Marketing पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। आप एफिलिएट से हर महीने अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है, मतलब लाखों रूपयें कमा सकते हैं। यदि आप इसके बारे ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते है तो आप गूगल या YouTube की सहायता ले सकते है।
39. Photo Sell करके
यदि आपको फोटोग्राफी करना पसंद है और आप Unique और अच्छी फोटो क्लिक करते है, तो आप अपनी फोटो को ऑनलाइन भी बेच सकते है। आज के समय में ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी। जैसे shutterstock.com, Gettyimages.in, Alamy.com, Dreamstime.com, Istockphoto.com आदि। इन वेबसाइट पर अपनी फोटो बेच कर आप अच्छे पैसे कमा सकते है। लेकिन ध्यान रहे की आपकी फोटो की क़्वालिटी अच्छी हो तभी आपकी फोटो अचे पैसो में बिक सकती है।
40. Emitra का Business
Emitra राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना का नाम है। इसका इस्तेमाल शुरुआती दिनों में बहुत कम किया जाता था, लेकिन समय के साथ साथ इसका इस्तेमाल बढ़ता चला गया। Emitra की सहायता से आप कई सरकारी कार्य ऑनलाइन करा सकते हैं जैसे योजना में आवेदन करना, बैंक से सम्बंधित कार्य, बिल भरना, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना, अलग अलग योजनाओ की जानकारी प्राप्त करना, भामाशाह कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन आदि से जुड़े काम किये जाते है। और ये काम करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। आज राजस्थान में 40 हजार Emitra है।
Frequently Asked Questions (F.A.Q)
Q1. गांव में सबसे ज्याद चलने वाले Business कौन कौन से है ?
Ans- गांव में सबसे ज्याद चलने वाले Business निम्नलिखित है। जैसे – किरयाने की दूकान, ठेका, कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लाई, मिनी तेल मिल, गाडी रिपयेरिंग, लेबर कांट्रेक्टर, टेंट हाउस इत्यादि.
Q2. कम लागत में कौन कौन से Business शुरू कर सकते है ?
Ans- कम लागत में आप निम्नलखित Business शुरू कर सकते है जैसे आचार पापड़ का बिज़नेस, टिफ़िन सर्विस का Business, सिलाई का Business आदि।
Q3. 12 महीने चलने वाले Best Future Business Ideas कौन कौन से है ?
Ans- 12 महीने चलने वाले Best Future Business Ideas निम्नलिखित है। जैसे- 3-D Printing, Event Management , Solar Panel, Electric Station आदि।
Conclusion
इस लेख में मैंने आपको 12 Mahine Chalne Wale Business के बारे में बताया है जो सदाबहार चलने वाले Business है। इस लेख में आपको कम लागत, ज्यादा लागत और ज्यादा मुनाफे, Online Business Ideas के बारे में बताया है। मैं आशा करती हु की आपको ये लेख समझ में आया होगा और यदि आपको इस लेख से कुछ भी नया सिखने को मिला हो तो इसे अपने ऐसे दोस्तों, परिवार और पड़ोसियों के साथ जरूर शेयर करे जो Business शुरू करने के बारे में सोच रहे है। धन्यवाद!